1345+ Appreciation Shayari In Hindi | Motivational Shayari in Hindi

Appreciation Shayari In Hindi , Motivational Shayari in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: October 4, 2023 Post Updated at: September 12, 2024

Appreciation Shayari In Hindi : जब पढ़ते-पढ़ते राते छोटी लगे, तो समझ लेना जीत का जुनून, सर पर सवार है ! हमको मिटा सके ये जमाने में दम नहीं, हमसे जमाना खुद है जमाने से हम नहीं !

उसने सारी कुदरत को बुलाया होगा,फिर उसमें ममता का अक्स समाया हुआ,कोशिश होगी परियों को जमीन पर लाने की,तब जाके खुदा ने बहनों को बनाया होगा।

दिमाग में चल रहा नृत्य विचारों का दिल भटक रहा यहाँ #बंजारों सा

क्यूँ डरें जिन्दगी में क्या होगा, कुछ न होगा तो तजरबा होगा !

#आज भी तुम करती हो नृत्य# मेरे मन की भीगी सड़कों पर जहाँ से कोई #गुजरता नहीं अब

उसूलों पे जहाँ आँच आये वहां टकराना जरूरी है, जो जिन्दा हों तो फिर जिन्दा नजर आना जरूरी है !

प्रशंसा को वीरता केकार्यों की सुगंध ही समझिये.सुकरात

प्रशंसा अच्छे गुणों की छाया हैऔर गुणों की छाया के अनुसारयोग्यता साबित करती है.बेकन

हम सदैव उनको प्रेम करते हैजो हमारी प्रशंसा करते हैं,हम सदैव उन्हें प्रेम नहीं करतेजिनकी हम प्रशंसा करते हैं।रोश फूको

अपनी प्रशंसा सुनकरहम इतने मतवाले हो जाते हैफिर हममें विवेक की शक्ति भीलुप्त हो जाती है. बड़े-से-बड़ामहात्मा भी अपनी प्रशंसासुनकर फूल उठता है.प्रेमचंद

आपको मेरी नजर से, नजर ना लगेकोई पराया भी अच्छा इस कदर ना लगेआपको देखा है हमेशा उस नजर सेजिस नजर से आपको, हमारी नजर ना लगे

🥀 परवाना पेशोपेश में🥀 है जाए तो 😍किस तरफ, रौशन शमा के💥 रूबरू चेहरा है आप का।

ख्वाबों में आने वाले तेरा शुक्रिया, दिल को बहलाने वाले तेरा शुक्रिया, कौन करता है इस ज़माने में किसी से दोस्ती इतनी हमें दोस्त कहने वाले तेरा शुक्रिया.

इन आंखों ने भी बड़ी अजीब सी हसरत पाल ली है, हर रोज करना है इसे दीदार तेरा, जिद ये ठान ली है।

ऑफिस से आने के बाद तुम्हारे चेहरे की एक मुस्कान मेरे सारे आलस को दूर कर देती हैं। मुझे बड़ी खुशी है कि तुम मेरी wife हो।

सच्चा नेतृत्व दूसरों का सफलता के लिए मार्गदर्शन करना है, ये सुनिश्चित करें के हर कोई अपना सर्वश्रेष्ठ काम कर रहा है|

आम लोगों को ये बताना के श्रेष्ठ लोगों का काम कैसे किया जाता है, Leadership कहलाता है।

प्रशंसा की तेज लहरों के बीच सेउसे निकाल पाना आसान नहीं,जो आपको भुलावे में नही रखता,बल्कि आपके आत्मविश्वास को बढ़ाता है.आचार्य मृत्युंजय

खुदा ने मेरे महबूब को संगमरमर की मूरत सा बनाया है, खूबसूरत तो बहुत हैं वो मगर दिल पत्थर का बनाया है।

वो आइना भी क्या दे पाएगा आपके हुस्न की गवाही, हमारी नजरों से पूछो, जो देखते ही आप पर मर मिटे हैं।

ढाया ❣️है खुदा ने ज़ुल्म हम😍 दोनों पर, तुम्हें हुस्न देकर 💜मुझे इश्क़ देकर।

मेरे हमदम तुम्हें बड़ी फुर्सत में बनाया है, जुल्फें ये तुम्हारी बादल की याद दिला दें, नज़र भर देख लो जो किसी को, नेक दिल इंसान की भी नियत बिगड़ जाए

चांद को भी शर्म आ जाए सामने उसके इतनी वो खूबसूरत हैं,दिल है उसका कोमल और शर्मो हया की वो मूरत हैं।

मैं मुसाफिर कर रहा हूँ मेहनत दिन रात बैठ कर, आएगी मंज़िल मेरे पास एक दिन खुद बखुद चल कर.

धीरज रखना वो कड़ी मेहनत है जो आप तब करते हैं जब आप अपने किये हुए कठिन परिश्रम से थक जाते हैं।

” जिंदगी को समझना हैतो पीछे देखोऔर जीना है तो आगे। “

हो जाऊ कितनी बार नाराज!!चाहे कितनी बार कर लू तुमसे लड़ाई!!बस एक ही बात कहना चाहता हु मेरे भाई!!तुमसे अच्छा कोई हो नहीं सकता धन्यवाद मेरे भाई!!

एक मुस्कुराहट ही तो चाहते है तुम्हारे लबों पर, यकीन मानो और कोई लालच नहीं तुम्हारी तारीफ करने की

बारिश की बूंद की तरह है मेरी बहना,जो खुद बिखर कर घर को सजाती है,वो आती है तो घर में नए रंग भर जाती है,और मेरे दिल को खुशियों से भर जाती है।

लाजमी है महफिलों मे बवाल होना…!!एक तो “हुस्न कयामत” उपर से “होंठो का लाल” होना

यही दुआ करते है खुदा से आपकी ज़िन्दगी में कभी कोई ग़म ना हो जन्मदिन पर मिले हज़ारों दुआये चाहे उनमें शामिल हम ना हो

सुना है तुम गणित में बहुत तेज हो. आओ ना जरा मेरे इंतजार का हिसाब कर दो.

क्या तुम स्वयं अपनी प्रशंसा कर सकते हो?यदि हाँ, तो फिर कोई कितनी भी तुम्हारी निंदा करे,तुम्हारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता.वेदान्त तीर्थ

हमेशा मेरे पक्ष में रहने और हर कदम पर मेरे फैसलों का समर्थन करने के लिए धन्यवाद। तुम्हारे बिना मेरा जीवन अधूरा होता।

कड़ी मेहनत का रंग ही ऐसा आता है, इतिहास रचना मेहनतियों के लिए बड़ी बात नहीं।

मेरे कलम शब्दों में कहां बांध पाएंगे उसकी खूबसूरती को, जब भी पन्नों पर स्याही बिखरती है उसका नाम ही लिख पाते हैं।

अपनी नजरों के असर से वो अंजान हैं, जो मरने वाले को भी जीने की चाह सिखा देती है।

तुम्हारे प्यार से बंधी हैमेरे जीवन की डोरी,सदा मेरा साथ निभानाकहीं छोड़ कर ना चले जाना ऐ छोरी।Thank You Wife for Everything!

मत समझना हम बस कहने को हैं तुम्हारे आजमा के देख लो जान जाओगे मेरी जान हम तो हैं बस तुम्हारे हैं

शादी के दिन आपकी मेहमान नवाजी करके हमें बड़ा मजा आया। आप यूं ही हमारी खुशियों में शामिल होते रहना। आपको हमारी शादी में पधारने के लिए शुक्रिया।

दिलों में विश्वास पैदा करता है, हम सुब में कुछ आस पैदा करता है… मिटटी की बात तो अलग है, इश्वर तो पत्थरों में भी घास पैदा करता है||

एक बार वचनबद्ध होने के बाद, आपको वहाँ पहुँचने के लिए अनुशासन और कड़ी मेहनत की ज़रूरत होती है।

हर एक पुत्र अपने माता पिता का ऋणी होता हे!!उन्हें धन्यवाद नहीं बोल सकते तो!!जरुरत पड़ने पर उनके साथ तो रह सकते हे!!

मुझे बड़ी खुशी है कि मेरी शादी में अपने करीबी लोगों के साथ शादी का जश्न मनाने के लिए आप भी साथ थे। आपको शादी में आने के लिए धन्यवाद।

पानी में तस्वीर बना सकते हो तुम कलाम को शमशेर बना सकते हो तुम कायर हैं जो तकदीर पे रोते हैं जैसी चाहो वैसी तकदीर बना सकते हो तुम

“पंख ही काफ़ी नहीं हैं आसमानों के लिए, हौसला भी चाहिए ऊंची उड़ानो के लिए।”

बहनों ने जब फरिश्ता मांगा होगा, ईश्वर ने उसे भाई का हाथ थमाया होगा। मेरे फरिश्ते को मैं थैंक यू मैसेज लिख रही हूँ आज।

बेहतर से बेहतर कि तलाश करो, मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो, टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से, टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो !

आज बादलों ने फिर साजिश की जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की अगर फलक को जिद है बिजलियाँ गिराने की तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियाँ बसाने की

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है

उपहारों की कहाँ जरूरत होती है जन्मदिन पर हर किसी को!!सभी के बधाई संदेश आ जाएँ, यही कहाँ रहमत से कम होता है!!

तुम्हारी इस अदा का क्या जवाब दू, अपने दोस्त को क्या उपहार दू, कोई अच्छा सा फूल होता तो माली से मँगवाता, जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दू

"अपने माँ बाप से कभी खगड़ा मत करना,जो अपने माँ-बाप का दिल दुखाते हैं वो कभी भी कामयाब नहीं होते।"

मेरे सिर का ताज हो बहना तुम,यूं ही खुश रहना हरदम तुम,गर आए जिंदगी में कोई गम,तो मुझसे कहना तुम।

उसके यूं शर्माने की अदा दिल में बस जाती है, चांद की तरह मेरी पहुंच से दूर है वो फिर भी दिल ने उसे पाने की जिद लगा रखी है।

मुझे लगता है कि आप मुझे अपने आप से बेहतर जानते हैं!!आपका उपहार वास्तव में वही था जो मैं चाहता था!!हालांकि मुझे नहीं पता था कि मैं यह चाहता था!!

इश्क़ का अपना गुरूर, हुस्न की अपनी अदा, उन से आया ना गया हम से भुला ना गया

ढाया है खुदा ने ज़ुल्म हम दोनों पर, तुम्हें हुस्न देकर मुझे इश्क़ देकर

आप जब तक रहेंगे 👀 आंखों में नजारा 🖼️ बनकर ,रोज आएंगे मेरी दुनिया 🌏 में उजाला बनकर 💡… ।। 😇

जब जब तुम सामने आये होमत पूछो कैसे संभाला हैं खुद को पर अब लगता हैं सब्र और किया जा नहीं सकता

उन्होनें कहा,,, तुम्हारी आंखें बहुत खूबसूरत हैं …मने भी कह दिया,,,तुम्हारे ख़्वाब जो देखती हैं !!

चल यार एक नई शुरुआत करते है, जो उम्मीद जमाने से की थी, वो अब खुद से करते है !

पहली मुलाकात थी और हम दोनों ही बेबस थे, वो अपनी जुल्फें न संभाल पाए और हम खुद को……!!!

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है, सूरज ने गगन से सलाम भेजा है, मुबारक हो आपको नया जन्मदिन, तहे-दिल  से हमने ये पैगाम भेजा है…

कसा हुआ तीर हुस्न का ज़रा संभल के रहियेगानजर नजर को मारेगी तो कातिल हमें न कहियेगा

सुबह का मतलब मेरे लिए सूरज का निकलना नहीं,तेरी मुस्कराहट से दिन शुरू होता है मेरा

ठहर सके जो लबों पे हमारे,हँसी के सिवा है मजाल किसकी।

कल रात भर चांद के सामने हमने अपने महबूब की तारीफें की, आज रात वो भी चिढ़ कर बादलों में छिपा बैठा है।

बहक जाती है शराब भी, जब महकता है तेरा “शबाब”, उफ्फ़…! तेरे गुलाबी होंठ हैं या तेरे होंठों जैसा गुलाब…!!

बस थोड़े ही तो बर्बाद हुए…कुछ तेरे साथ में, कुछ देर बाद हुए…,,

हम गिरेंगे फिर उठेगेज़िन्दगी अपनी युही ही जारी रहेगीतुम नफरत कर लो बेइंतहाहमारी मोहब्बत तुम्हारी नफरत पर भारी रहेगी

योजनाएं केवल अच्छे इरादे हैं जब तक की उन्हें तुरंत कड़ी मेहनत में ना बदला जाये .

मैं पागल बनकर हंस देता हुजब वो मुझे पागल कहती हैंआज सोचा पूछ लू क्यों कहती हैं पागलतुमसा कोई पागल नहीं देखाबस इतना कहती हैं

Recent Posts