2081+ Apno Ke Liye Shayari In Hindi | अपनों के लिये शायरी और स्टेटस

Apno Ke Liye Shayari In Hindi , अपनों के लिये शायरी और स्टेटस
Author: Quotes And Status Post Published at: August 8, 2023 Post Updated at: October 9, 2023

Apno Ke Liye Shayari In Hindi : चेहरे पर हंसी और आँखों में नमी शायद किसी अपने की याद आ गयी फिर। कुछ ख़मियाँ है शायद मुझमे तभी कोई अपना अब मुझे याद नहीं करता।

“ फिसल रहीं है सारीखुशियाँ पलकों से भिगकर,हर अपना बिछड़ रहा हैमुझसे एक एक कर…..!!!

अपनों की सोची कभी अपनी नहीं सोची मैंने, दुसरो की खुशियों की तलाश में खुशियां अपनी नहीं खोजी मैंने।

◆ जमीन जल चुकी है, आसमान बाकी है सूखे कुँए तुम्हारा इम्तिहान बाकी है… वक्त पर बरष देता ए मेघ अगर, किसी का घर गिरवीं है…. किसी का लगान बाकी है।

वक्त नूर को बेनूर कर देता है,छोटे से जख्म को नासूर कर देता है,कोन चाहता अपनी मोहब्बत से दूर रहना,लेकिन वक्त सबको मजबूर कर देता है.

जिस फूल की परवरिश हम नेअपनी मोहब्बत से की,जब वो खुशबु के काबिल हुआतो औरो के लिए महकने लगा.।

वो आजकल हमसे दुरी रखते हैंमोहब्बत कम ज्यादा नफ़रत रखते हैंउनकी खुशी का एहसास है मुझे आजकलक्योकि वो अब हमें अपने दिल के बाहर रखते हैं।

तुमसे भी तो गलतियां हो सकती है ना हर बार मुझपे इलज़ाम ज़रूरी है क्या

“ आखिर क्यों बनाया मुझे ए बनाने वाले,बहुत दर्द देते हैं ये जमाने वाले,मैंने आग के उजाले में कुछ चेहरे देखे,मेरे अपने ही थे मेरे घर को जलाने वाले….!!!

करने हैं तेरे दिल पर एक बार दस्तख़त ताकि ख़ुदा से कह सकू तू मेरे नाम है..

घटिया लोगो की पहचान नहीं करनी पड़ती वक्त,आने पर वो खुद अपनी पहचान बता देते है।

अपनों के क़रीब रहकर मुश्किलें भी आसान हो जाती है।

जरूरते पूरी होती नहीं ख्वाहिशों की भीड़ है,अमीर समझेंगे नहीं, यह एक गरीब की पीर है.

हर कोई साथ हो ये जरुरी नही होता, जगह तो दिल मे बनाई जाती है, पास होकर भी दोस्ती इतनी अटूट नही होती, जितनी की दूर रहकर निभाई जाती है…

उन्हें जन्नत में भी सुकून नहीं मिलता जो किसी के इश्क़ में मारे जाते हैं

इंसान की #अच्छाई पर सब🤨 खामोश रहते हैं 🤢चर्चा अगर उसकी🤨 बुराई पर हो, #तो गूॅगे भी बोल पङते हैं

अपनी मोहब्बत की बस इतनी कहानी है,डूबी हुई कस्ती और ठहरा हुआ पानी है.

कभी कभी जिंदगी में ये भी होता है कि कोई अपना भी अपना नहीं होता ! sab matlabi hote hai

अच्छा हुआ बड़ा जल्दी बदल गए तुम वरना मेरी उम्मीद बढ़ती ही जा रही थी

मेरी रूह मेरी कब्र पर आकर कहती है जिसके लिए तू मर गया वो अब औरों पे मरती है

वो भी जाने क्या दौर था मेरी तू तेरी मोहब्बत कोई और था

माना के मुमकिन नहीं तेरा मेराहो जाना पर सूना है इसदुनिया में चमत्कार बहुत होते है

हर कहानी पर तेरा नाम लिखने वाले थे हम..पर एक आंधी ऐसी आई के कहानी ही बदल दिए तुम.

जान चूका हूँ मैं काफी दुनिया के बारे में, अब ख्वाहिश मेरी खुद को जान्ने की है।

सबकुछ करो बुरा भला कहलोथप्पड़ मारलो, मगर याद रखोदोराहे पर लाकर किसी का साथ मतछोड़ो इंसान जीते जी मर जाता है

गलत लोग सभी की जिंदगी में आते हैं,लेकिन सीख हमेशा सही ही दे जाते हैं।

समझाते हैं लोग तुम्हें भूल जाऊ मैं उन्हें क्या पता तेरे गम जीने की वजह है मेरे

जब भी उनकी याद आती है,दिल टूट जाता है,और रोने को दिल चाहता है.

मुहब्बत खुलेआम नहीं की जाती हुजूरइश्क की तो तासीर ही चोरी छुपे है

“इंतजार मत करो जितना तुम सोचते हो जिंदगी उससे कहीं ज्यादा तेजी से भाग रही है।”

मतलबी लोग…कुछ लोगों का तो अंदाज हीनिराला होता है…जब उन्हें कोई काम पड़ता हैतभी उन्हें हमारी याद आती है!!

कभी-कभी इंसान इतनाअकेला होता हैकी वो बस अपने आँसूओं को हीअपना सहारा समझता है!!

उधर से इधर तक अधर तक हो तुम मगर हिज्र के अब सफर पर हो तुम

आज खुद को मैं देख कर हैरान हो गया मैं रिश्ते बचाकर भी बदनाम हो गया मेरे अपने छीन लिए अब खुश होगा खुदा मैं खुद ज़ख्म औरों का इलाज हो गया

अगर पसंद नहीं मेरा साथ तो दूर हो जाओ यूँ रोज़ रोज़ कोई नया बहाना मत बनाओ

किसी के दूर चले जाने से मोहब्बत कम नहीं होती दिल में भी वही रहता है और मोहब्बत में भी वही।

मैं चेहरा देखकर बता देता हूँ फितरत लोगों की परेशानी ये है की लोगों के पास चेहरे बहुत है।

बिन बात के ही रूठने की आदत है,किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,आप खुश रहें, मेरा क्या है,मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है.

दिलों के जज्बात कोअब कोई कहा समझता है!…धोखे का प्यार हैऔर दिल एक खिलौना है!…

● उम्र थका नहीं सकती  टोकर गिरा नहीं सकती, अगर जितने की ज़िद हो तो  परिस्थितियां भी हरा नहीं सकती।

प्यार की कमी को पहचानते है हम, दुनिया के गमों को भी जानते है हम, आप जैसे दोस्त का सहारा है, तभी तो आज भी हँसकर जीना जानते है हम…

स्वार्थी लोग अपना काम निकलवाने के लिएकिसी को भी अपना कह देते हैं…मतलब निकल जाने के बादवो आपके सामने तक नहीं आते!!

“ लकड़ी के मकानों में चिरागों को न रखिये,अपने भी यहाँ आग बुझाने नहीं आते…!!

● बदला लेने की नहीं बदलाव लाने की सोच रखिये, दो पल के गुस्से से प्यार भरा रिश्ता बिखर जाता है, होश जब तक आता है तब तक वक्त निकल जाता है…..

चाँद से जब मुलाकात होती है, आपके बारे मे उनसे कुछ बात होती है, वो कहते है मेरे पास खुबसूरत सितारा है, हम कहते है उससे भी दिलकश दोस्त हमारा है…

मेरी निगाहो मे देखके कह देकी हम तेरे काबिल नहीक़सम है तेरी चलती साँसों कीतेरी दुनिया ही छोड़ देंगे ।

हो सके तो दोस्ती कर लेना,पर दिल किसी से कभी न लगाना..Ho sake toh dosti kar lena,Par dil kisi se kabhi na lagana…

जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर..

मेरे अकेले रहने की एक वजह ये भी है,कि मुझे झूठे और धोखेबाज लोगों से रिश्ता तोड़ने में देर नहीं लगती।

अब शिकवा करें भी तो करें किससे,क्योंकि ये दर्द भी मेरा,और दर्द देने वाला भी मेरा.

खुद का घर बनाने के लिए खुद्दार हो गए,अपना घर होते हुए भी किरायदार हो गए।

गैरों से मुहब्बत होने लगी है आजकल मुझे,जैसे जैसे अपनों को आजमाता जा रहा हूँ।

बिछड़ के तुम से ज़िन्दगी सज़ा लगती है,यह साँस भी जैसे मुझ से ख़फ़ा लगती है,तड़प उठता हूँ दर्द के मारे मैं,ज़ख्मो को मेरे जब तेरे शहर की हवा लगती है.

कोहनी पर टिके हुए लोग टुकङों पर बिके हुए लोग करते हैं,बरगद की बातें ये गमले में उगे हुए लोग।

आके मुझे जोर से गले लगा लो, तुम्हारी यादो का कारवा मेरे में थमता नहीं।🤔

सुबह तारे दिखे मुझको रात में धुप लगती थी वो कैसा इश्क़ था तेरा वो कैसा हाल था मेरा

इश्क़ भी अब एक सजा हो गया है किसी को “ना” कहना भी गुनाह हो गया है

कौआ अपनी भाषा बोलता है. तो स्वतन्त्र रहता है,परन्तु तोता दुसरे की नक़ल करता है, तो पिंजरे में बंद हो जाता है।

“जिंदगी जीना आसान नही होता, बिना संघर्ष के कोई महान नही होता..जब तक न पड़े हथौड़े की चोट, तब तक पत्थर भी भगवान नही होता।”

कहीं बार जिंदगी में ऐसा भी हो जाता है, जो अपना होता है वही अपना नहीं निकलता।

कुछ पूरे हुए खाब कुछ अधूरे हुए हैं हम उनसे बिछड़कर भी जुड़े हुए हैं मोहब्बत की हमें भी सज़ा मिली है हम वफ़ा करके भी बुरे हुए हैं

बयां क्या करूँ मैं अपना हाल-ए-दिल वो जो मेरा था अब मेरा नहीं उसे अपना कहना भी गुनाह सा है अब उसकी यादों पर भी हक़ मेरा नहीं

हवस में और मोहब्बत में आज कल फर्क नहीं होता जो हर चेहरे से हो जाए वो फिर कोई इश्क़ नहीं होता

अपने से नज़दीकिया बनाकर रखनाक्योकि दूरिया बोहोत तकलीफ देता है।

दुआ करो जो जिसे मोहब्बत करे वो उसे मिल जाये,क्योंकि बहुत रुलाती है ये अधूरी मोहब्बत.

जान है मुझे ज़िंदगीं से प्यारी,जान के लिए कर दू कुर्बान यारी,उसके लिए छोड़ दू यारी तुम्हारी,पर तुमसे क्या छुपाना तुम ही तो हो जान हमारी.

कभी-कभी थक जाइये जब जीवन की भागदौड़ से तो खुद के लिए भी कुछ वक्त निकाल लीजिये !

मोहब्बत करनी हो तो दूरियो से करना क्योकिनज़दीकिया हर किसी को नसीब नहीं।

थक कर ना बैठ ऐ-मंज़िल के मुसाफिर,मंज़िल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आएगा।

उनसे मिलना बिछड़ना हमारा नसीब थाजितनी दूर चला गया वो उतना ही करीब थाहम तो बस तरस्ते रहे उनके दीदार कोक्योकि उन्हीं से हमारा खुश नसीब था।

उसने मुझसे ना जाने क्यों ये दूरी कर ली बिछड़ के उसने मोहब्बत ही अधूरी कर दी मेरे मुकद्दर में दर्द आया तो क्या हुआ खुदा ने उसकी ख्वाहिश तो पूरी कर दी.

ज़माना तो जलकर राख हो ही जाएगा जब अपने ही अपनों से जल रहे हैं।

करते नहीं तुम हमसे मोहब्बत और कोई है तुम्हारी चाहत उसको भी छोड़ोगे मेरी तरह शायद लारे हैं तुम्हारी राहत

Recent Posts