3264+ Apne Liye Shayari In Hindi | Best Apne Shayari in Hindi

Apne Liye Shayari In Hindi , Best Apne Shayari in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: September 12, 2023 Post Updated at: January 5, 2024

Apne Liye Shayari In Hindi : फिसल रहीं है सारी खुशियाँ पलकों से भिगकर, हर अपना बिछड़ रहा है मुझसे एक एक कर। जोश में हों कर होश खोना नहीं, अपने है अपनों को धोखा देना नहीं।

ढूँढ ही लेता है मुझे किसी ना किसी बहाने से दर्द वाकिफ़ हो गया है मेरे हर ठिकाने से।

मेरी जगह कोई और हो तो चीख उठे,मैं अपने आप से इतने सवाल करता हूँ।

उसे बोल दो कि मेरे ख्वाबों मे ना आया करे,रोज आँख खुलती हे और दिल टूट जाता है।

जो अपना ना हुआ उस पर कभी हक ना जताना और जो समझ ना सके उसे कभी दुःख ना बताना।।

बुरे वक़्त की ये भी एक निशानी है हर अच्छा इंसान बुरा हो जाता है

किसी ने रोजा रखा किसी ने उपवास रखा,कुबूल उसका हुआ जिसने अपने माँ-बाप को अपने पास रखा….!!

अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में मेरे हमदम, अलफ़ाज़ कम पड़ जाते है तेरी मासूमियत देखकर।

ऐसे ना जाओ छोड़कर मुँह मोड़कर दिल तोड़कर बैठे हैं जले दिल के पास तेरी ही दी शौल ओढ़कर

वो हमें अपने दीदार देने को तैयार नहीं मगर ये दिल उनको अपनी निगाहें मैं बसाने पे तुला है !!!

शायद इश्क अब उतर रहा है सर से,मुझे अलफ़ाज़ नहीं मिलते शायरी के लिए..

मैं ज़माने की नहीं सुनताकि ज़माना क्या कहता है।मैं बस वही करता हूँजो मुझे अच्छा लगता है।।

सादगी इतनी भी नहीं है अब बाकी मुझमें,कि तू वक़्त गुज़ारे और मैं मोहब्बत समझूं।

दुनिया को आग लगाने की ज़रूरत नहींतो मेरे साथ चसल आग खुद लग जाएगी

अगर तेरी नज़र क़त्ल करने में माहिर है,तो हम भी मर-मर के जीने में उस्ताद हैं.

शराफत की दुनिआ का किस्सा ही खत्मअब जैसी दुनिया वैसे हम.

जिनकी नज़रों में हम अच्छे नही,वो अपनी आँखो का इलाज करवाये.

जिनसे मिलकर तुम गुरूर करते होवो हमसे मिलने के लिए तरसते है.

तुझे खोने से क्यू डर लगता है…!जब की मुझे पता है तू मेरी है ही नही..।

मां तो वो है जो अगर खुश होकर सर पर हाथ रख दे,तो दुश्मन तो क्या काल भी घबरा जाए।

मेरे अपने मेरे ज़ख्मों के बारे में जानते थे इसलिए नमक कहाँ लगाना है वो अच्छी तरह से जानते थे।

बिना कहे सब कुछ ला देता है, मैं क्या सोचता हूं मेरा बड़ा भाई जान लेता है।

औकात नहीं है दुश्मनो की आँख से आँख मिलाने कीऔर बात करते हैं साले घर से उठाने की.

तक़दिर हाथों में है, लकीरों में नहीं…

सुनो सबकी परकरो खुद की.

बहुत बोझ थाअपनो की ख़्वाहिशों का,मेरे ख़्वाब कहाँखुला आसमान देख पाते।

अकेले है कोई गम नहीं, जहाँ इज्जत नही वहाँ हम नहीं…

याद करोगे तो याद रहोगे,वरना हमारी भी याददाश्त कमजोर है।Yaad karoge toh hi yaad rahoge,Warna hamari bhi yadastht kamjor hain…

मनुष्य का अशांत मन तभी शांत होगा,जब लालची इच्छाओं को बोझ उनके मन से उतरेगा।।

एक अच्छी सोच ! अच्छा जीवन जीने की, पहली सीढ़ी है !

जिसके पीछे तुम भाग रहे हो न उससे दो दिन दूर रहके देखो, बात करना तो दूर वो तुम्हें याद तक नहीं करेगा।

जिस ने साथ दिया बुरे वक्त में उसी का ही नहीं होता, यह दुनिया ऐसी है जनाब यहां कोई किसी का नहीं होता।

दूसरों के शिकार को चाटने का काम गीदड़ करते हैं,मैं वो शेर हूँ जिसने जंगल में कदम रखा,तो कोई परिंदा पर मारने की हिम्मत नही करता.

मुस्कुराने के मौके कम मिले हैं हमें ज़िन्दगी में बहुत गम मिले हैं गैरों से मोहब्बत होने लगी हमें अपनों से इस तरह हम मिले हैं

एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए, तू आज भी बेखबर है कल की तरह।

वो दुःख देकर मेरा सुकून ले गया थोड़ा पागलपन थोड़ा जूनून दे गया

मुश्किल हो जाता है उस माहौल में जीना,  जहाँ लोगो को तुम्हारी कोई जरूरत न हो।

मां तेरे एहसास की खुशबू हमेशा ताजा रहती है, तेरी रहमत की बारिश से मुरादें भीग जाती है।

नशा दौलत का हो या फिर शोहरत का, चूर कर देता हैं,मगर नशा हो अगर मोहब्बत का तो मजबूर कर देता है।

खबर मरने की जन आये, तो यह न समझना हम दगाबाज थे,किस्मत ने गम इतने दिए, बस ज़रा से परेशान थे।

पानी अगर शांत हो तो गहराई से मजाक नहीं करते

नदिया रुक नहीं सकती,पहाड़ चल नहीं सकते।आप भूल सकते है मगरहम भुला नहीं सकते।

इस तरह मिली वो मुझे सालों के बाद,जैसे कोई हक़ीक़त मिली हो ख्यालों के बाद।मैं पूछता ही रहा उससे खताएं अपनी,वो बहुत रोई थी मेरे सवालों के बाद।

जिस क़दर उसकी क़दर की,उस क़दर बेक़दर हुये हम।

कोशिश इतनी ही होती है, की रुठे ना हमसे कोई! वरना नजरअंदाज करने वालों से नज़र हम भी नही मिलाते।

तेरा दूर चले जाना ही अच्छा था,तेरे साथ से ज्यादा में अपने आप के साथ खुश हु!!!

अपने ही होते है जो दिल पर वार करते है, गैरों को क्या खबर दिल किस बात पर दुखता है।

कभी कड़वी याद मीठे सच याद आते हैं,आज सोचने तक को मन नही करता।मैं कैसा था और कैसा हो गया हूं,लेकिन आज तो यह भी सोचने को मन नही करता।

नहीं होते हो, तब भी होते हो तुम,हर वक़्त जाने क्यों, मेहसूस होते हो तुम..!!!

कुछ इस तरह से सौदा किया मुझसे मेरे वक्त ने,तजुर्बे देकर वो मुझसे मेरी नादानियां ले गया।।

ज़िंदगी तुझसे हर कदम पर समझौता क्यों किया जाएं, शौक जीने का है, मगर इतना भी नहीं कि मर-मर के जिया जाएं।

बुला रहा है कौन मुझको उस तरफ,मेरे लिए भी क्या कोई उदास बेक़रार है।

जा के कह दो दुनिया वालों से,नहीं है चाह मुझे किसी के सहारे की,मुझे तो बस जरूरत है मेरे अपने लोगो की |

हथियार तो शौक के लिए रखे जाते हैं, खौफ के लिए तो हमारी आँखें ही काफी हैं।

ये जो मुझसे मुंह फेरे हैंजाने खुद उनके कितने चेहरे हैं.

अभी तो अच्छे लोगों चा राज है दुनिया में, जब कमिनों की बारी आएगी तो बादशाह हम होंगे।

मेरे हाथों से मेरी तकदीर भी वो ले गया,आज अपनी आखिरी तस्वीर भी वो ले गया।

तुझे अगर मेरी जिंदगी में शामिल होना है तो अपनाओ मुझे मेरी हर कमी के साथ।

तुम मूड में नहीं थे तो क्यू बनाया मुझे रब,मिट्टी दुबारा गुथो और फिर से बनाओ मुझे।

वो मुस्कान थी कहीं खो गयी,और मैं जज्बात था कहीं बिखर गया।

पाने से खोने का मज़ा कुछ और है,बंद आँखों से सोने का मज़ा कुछ और है।आँसू बने लफ़ज़ और लफ़ज़ बनी जुबा,इस ग़ज़ल में किसी के होने का मज़ा कुछ और है।

बुरे वक़्त में जो मिलना भी नहीं चाहते अच्छे वक़्त में वो भी आकर सीधा गले मिलते हैं।

शायरी उसी के लबों पर सजती है साहिब !जिसकी आँखों में इश्क़ रोता हो!!

जिंदगी से प्यार नहीं रहा अब मुझेए मौत तू मुझे अपने पास बुला ले

जिसे सोच कर ही चहरे पर ख़ुशी आ जाये वो खूबसूरत एहसास हो तुम!!💖

आँसू वो खामोश दुआएँ है जो सिर्फ रब्ब ही सुन सकता है. 😢

वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल,उदास करती हैं मुझ को निशानियाँ तेरी।

मोहब्बत के कुछ किस्से कहे ना गए कुछ मैं तुमको बता नही पाया कुछ तुम खुद भी समझ नही पाये

तुम थे तुम हो तुम ही रहोगेकुछ इस तरह के अल्फ़ाज़ थे उसके।

नजअंदाजगी अपनों की अब खल-सी रही है नज़रे उनकी अब मुझे देख थोड़ी जल-सी रही है।

तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है, पूरी उसकी होती है जो तकदीर लेकर आता है।

किसी की याद दिल में आज भी है,वो भूल गए मगर हमें प्यार आज भी है।हम खुश रहने की कोशिश तो करते हैं मगर,अकेले में आंसू बहते आज भी हैं।

आपके पास अगर हम चुप भी रहें तो बातें पूरी हो जाती हैं, आप में, आप से और आप पर ही हमारी दुनिया पूरी हो जाती है ।

Recent Posts