Animal Shayari In Hindi : जानवरों को रस्सी से बाँध, पिजड़े में कैद कर दिया, खुद को टेक्नोलॉजी के रस्सी से बाँध, पिजड़े में कैद कर लिया. इस मामले में जानवर भी, हमसे ज्यादा समझदार निकले, सुना नहीं मैंने कोई जानवर अपनी जान खुद ले ले.
शहरों का अजीब दस्तूर हो गया है, लोग कुत्ते तो पाल लेते है लेकिन माँ-बाप को वृद्धा आश्रम छोड़ आते है।
इन्सान की समझ इतनी सी है.जानवर कहो तो क्रोधित औरशेर कह दो तो खुश हो जाता है.
किसी इंसान को जानवर की गाली देकर, जानवर का अपमान न करें… धन्यवाद…
गो पूजन का पर्व सभी यह प्रणकर आज मनाएंभारत की पावन भूमि से कटता गोवंश बचाएं
मेरे जज्बातों से इस कदर वाकिफ है मेरी कलम,मैं इश्क भी लिखना चाहूं को इंकलाब लिखा जाता है।।- भगत सिंह
ऐसे देखे तो गरीबज़मीन पर पड़ी रोटी भीखा लेते हैं और अमीर कोहाथ से मिली रोटी की क़द्र नहीं।
माँ के हाथ की रोटी सेभूख मिट ती हैखुद की बनाई रोटी से बसपेट भरना है..!
कबीर, नौ मन सूत उलझिया, ऋषि रहे झख मार।सतगुरू ऐसा सुलझा दे, उलझे न दूजी बार।।
जिंदगी में दो चीजें भूलना बहुत मुश्किल है, एक दिल का घाव और दूसरा किसी के दिल के साथ लगाव !
#Paglee ओनली 🔮for#friends😘 #Dad’s🔮लिटिल #girl😘 #🎊Princess💙#Mod👈 #Mom लोवर 💚 #This is माय official id😇
जो पिंजरे में रहकर भी लोगो केदिलो में खौफ बनाये रखे वह शेर ही होता हैं।
एक कुत्ता आपको बिना शर्त प्यार सिखाएगा। यदि आप अपने जीवन में ऐसा कर सकते हैं, तो चीजें बहुत बुरी नहीं होंगी।
मुझे दो चीज बहुत प्यारी है, एक कुर्सी और दूसरा कुत्ता। एक पर मैं बैठ सकता हूँ और दूसरे के साथ मैं घूम कसता हूँ।
सब वेद पुराण गाय की महिमा गाते हैगाय की रक्षा करने स्वयं भगवान आते है
कुत्तों की आदत होती है पीछे से भौकने की। वो तो भौकेगें उनमे हिम्मत कहाँ शेर को रोकने की।
“एक राष्ट्र की महानता और उसकी नैतिक प्रगति को उसके जानवरों के साथ व्यवहार से ठीक किया जा सकता है।”
जिसने महसूस किया हो सच्चे रिश्ते को वहीं रिश्तों के टूटने पर रोता है, वरना मतलब का रिश्ता रखने वालों की आंखों में न तो शर्म होता है, और न पानी।
माँ बूढी हो चली भारी लगती हैचुनाव के समय गौ-माता प्यारी लगती है
कोटि जन्म तू राजा कीन्हा, मिटि न मन की आशा।भिक्षुक होकर दर-दर हांड्या, मिला न निर्गुण रासा।।
अगर घर में रोटी बच जाएंतो इसे जरूर बांटा देना क्योकिंमेरे देश में भूखमरी सेमरने वाले लोग बोहोत मिलेंगे।
थक कर मुस्कुरा देता हूं, जब रोया नहीं जाता हमसे ।
एक जानवर की आँखों में भाषा बोलने की एक महान शक्ति होती है.
कुत्तों को हमारा पूरा जीवन नहीं है, लेकिन वे हमारे जीवन को पूरा करते हैं।।
घर की बची रोटी गाय और अन्य जानवरों को देकूड़ेदान में न डाले. आपसे यही एक मासूम से अपील है
जिंदगी के हर मोड़ पर मिले धोखे, अपनों ने हमें अकेला चलना सिखा दिया…!
बोहोत मेहनत लगती हैदो वक़्त की रोटी कमाने मेंमगर इंसान क्या करे इसमेहंगाई भरे ज़माने मे।
वफ़ादारी का किस्सा जब भी कोई सुनायेगा हर बार कुत्ते का नाम जरूर आएगा।
जो भी व्यक्ति विकास के लिए खड़ा है,उसे हर एक रुढ़िवादी चीज की आलोचना करनी होगी,उसमें अविश्वास करना होगा, और उसे चुनौती देनी होगी।।- भगत सिंह
जानवर भी बोलते है और बात करते है, उनसे जो उन्हें सुनते है और समझते हैं.
भले ही मेरे हिस्से कीरोटी तू कुम करदे ऐ खुदाबस किसीको भूखा मत सोने देना।
रोटी तो बोहोत से लोगकमा कर खाते हैंमगर बोहोत कम होत हैजो परिवार के साथ खाते हैं।
भूखा रह कर भी साथ नही छोड़ता, हम इंसानों में कुत्ते जैसी वफ़ा क्यों नही?
आज कल लोग धोखा भी बड़े धोखे से देते हैं इधर प्यार जताते हैं दिल कही और लगाते हैं
जरा सी वक़्त ने करवट क्या ली, गैरों की Line में सबसे आगे अपनों को पाया हमने !
सबको पता है जानवरों में जान होता हैं, फिर भी इनका कत्लेआम होता है.
बहुत से किस्से मशहूर है, कुत्ते की वफ़ादारी के, बहुत कुछ सीखना है अभी इंसानों को कुत्तों से।
मुझे भी सिखा दे ऐ जिंदगी, भूल जाने का हुनर ! मुझसे हर रात यूं उठकर रोया नहीं जाता !
जब आप एक कुत्ता पालते है, तो आपकी लाइफ में बहुत सारे अच्छे दिन आते हैं। और एक बहुत बुरा दिन भी आता हैं जब आपका कुता आप से बिछड़ जाते हैं।
“पशु हमें सीखाते हैं कि प्यार को शब्दों की नहीं, बल्क भावनाओं की ज़रूरत होती है।”
खाना फेकने वालोज़रा एक नज़र अपनेआस पास भी घुमाओकितनी लोग भूखे हैज़रा इनको भी गिनवाओ।
लफ़्ज़ों से फतह करता हूँ.. लोगो के दिलों को,में ऐसा बादशाह हूँ , जो कभी लश्कर नहीं रखता
आओ कुछ काम करेगाय बच न जाये जब तकहम तब तक न आराम करे
सब वेद पुराण गाय की महिमा गाते हैगाय की रक्षा करने स्वयं भगवान आते हैCow Status in Hindi
जो बदला जा सके उसे बदलिये, जो बदला न जा सके उसे स्वीकारिये, और जो स्वीकारा ना जा सके, उससे दूर हो जाइए, लेकिन खुद को हर एक दुःख से दूर रखिए ।
कुत्ते के पिल्लों के साथ मैं बचपन में खेला हूं, यह एक बहुत ही सुखद अनुभव होता है। मानों जैसे कोई बिछड़ा हुआ मित्र मिल गया हो।
जो व्यक्ति बेखौफ और बहादुर होता है,लोग शेर की तरह उसकी इज्जत करते हैं.
“एक जानवर की आँखों में भाषा बोलने की एक महान शक्ति होती है।”
वे मुझे मार सकते हैं,लेकिन वे मेरे विचारों को नहीं मार सकते।।वे मेरे शरीर को कुचल सकते हैं,मेरी आत्मा को नहीं।।-भगत सिंह
औकात तो कुत्तों की होती हैहमारी तो हैसियत है
कुत्ते बड़े ही अजीब जानवर होते है, जो बिना संदेह और शर्त के वफ़ा करते है।
भगत सिंह ने एक शक्तिशाली नारा ‘इंकलाब जिंदाबाद’ गढ़ा, जो भारत के सशस्त्र संघर्ष का नारा बन गया।
बदलते इंसानो की बात हमसे न पूछो, हमने अपने हमदर्द को हमारा दर्द बनते देखा है ।
मुझे तो सिर्फ तु चाहिए, ना तेरे जैसा चाहिए ना तुझसे बेहतर चाहिए..!
अगर छोड़कर जाना ही था तुम्हें तो हमसे जिंदगीभर साथ निभाने का वादा ही क्यों किया था ।
कबीर, मार्ग चलै अधो गति, चार हाथ मांही देख।पर तरिया पर धन ना चाहै समझ धर्म के लेख।।
पेट के दर्द को क्या जाने ये दुनियारोटी चुराने वाले कोचोर ही कहती है ये दुनिआ
एक कुत्ता हमको बिना शर्त वफादारी सिखाएगा। यदि आप अपने जीवन में ऐसा कर सकते हैं, तो परिस्थितियां बहुत अच्छी होंगी।
धर्म के नाम पर बोहोतरोटी सेंक दी जाती हैमगर खाने का मज़ा वही हैजहा धर्म ना आए।
मैं जितना नकली लोगों से मिलता हूं, मुझे अपने कुत्ते ज्यादा पसंद आते है।।
उसको गिनती की समझशायद आज भी नहीं मलूमजब मैं एक रोटी मांगता हूं तोमाँ मुझे दो रोटी लाकर देती है।
भरी खाने की थाली को क्योंऐसे फेक देते हैं लोगगरीब को घर के दरवाजे सेवापस भेज देते हैं लोग।
राख का हर एक कण मेरी गर्मी से गतिमान है,मैं एक ऐसा पागल हूँ जो जेल में भी आज़ाद है।
इंसान मतलबी होते हैं कुत्ते समझदार होते है, इंसान दागदार होते है कुत्ते वफादार होते हैं।
जिसकी फितरत ही हमेशा बदलने की हो, वह कभी किसी का नहीं हो सकता, चाहे वह समय हो या इंसान ।
हार माननी ही पड़ी एक नासमझ ‘दिल’ को, आखिर कब तक लड़ता एक मतलबी दिल और चालाक ‘दिमाग’ से ।
“एक पशु की आँखों में माँग ज़रूर खींचती है, लेकिन उसके ह्रदय में कभी दरार नहीं आती।”
इंसान तो बस दिखने के अच्छे होते हैं कुत्ते तो दिल के अच्छे होते हैं।
वे मुझे मार सकते हैं,लेकिन वे मेरे विचारों को नहीं मार सकते।।वे मेरे शरीर को कुचल सकते हैं,मेरी आत्मा को नहीं।।-भगत सिंह
आज वो दिन बहुत याद आता है हमें जब तुमसे पहली बार बात की थी, काश तुम मिले ही ना होते हमसे तो आज हम अकेले ना होते !!
“पशु का स्नेह वो पवित्र वातावरण होता है जो हमसे कोई इंतजार ही नहीं करता।”
एक वफादार डाॅगी के अलावा, ऐसा कोई भरोसेमंद जीव नही है जिसने कभी किसी का भरोसा नही तोड़ा हो।
कुत्ता इस दुनिया का एक ऐसा ऐसा जीव हैं, जो खुद से ज्यादा आपको प्यार करता हैं।