644+ Anchoring Shayari For Fresher Party In Hindi | फ्रेशर्स डे एंकरिंग शायरी

Anchoring Shayari For Fresher Party In Hindi , फ्रेशर्स डे एंकरिंग शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: July 26, 2023 Post Updated at: October 19, 2024

Anchoring Shayari For Fresher Party In Hindi : ग़र ख़ुद के साथ ज़ीना आ जायेटूटे हुओं के ज़ख्मो को सीना आ जायेहर पल बरसती है नियामतें कायनात कीबस हर दिन की मुबारक देना आ जाए। हमारी महफ़िल में लोग बिन बुलायें आते हैं,क्योकि यहाँ स्वागत में फूल नहीं पलकें बिछाये जाते हैं।

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,आने वाला हर पल लाये खुशियों का बहार,इस उम्मीद के साथ भुलाके सारे गमइस आयोजन का करें वेलकम.

जैसे अनगिनत तारों के साथ चांदनी हैं सजती,कई परिवारों के साथ महफिले हैं बनती,हँसी ठिठोली से जब गूँजता हैं प्रांगन,तभी तो खिलता हैं शादी का आँगन…

ऊपर दी गयी एंकरिंग स्क्रिप्ट को आप काफी events में इस्तेमाल कर सकते है चाहे वो college event हो, School event हो, या कोई औरcultural event।

चेहरे पर हंसी और दिल में खुशी होती हैसही मायनों में यही जिंदगी होती हैऔर हंसना किसी इबादत से कम नहींकिसी और को हंसा दो तो बंदगी होती है।

शब्दों का वजन तो हमारे बोलने के भाव से पता चलता हैं, वैसे तो, दीवारों पर भी “वेलकम” लिखा होता हैं. Swagat Shayari

प्रश्न – वह क्या है अपनी जगह से हिले बिना ही हमे ऊंचाई पर ले जाती हैं उत्तर – सीढ़ी

प्यार करना है तो भाभियों से करोलडकियां तो नादान होती है.

रौनक़-ए-बज़्म नहीं था कोई तुझ से पहलेरौनक़-ए-बज़्म तिरे बा’द नहीं है कोई।

प्रश्न – बूझो भैया एक पहेली जब भी काटो तो निकले नई नवेली?उत्तर – पेन्सिल

पूजा हो मंदिर में तो थाली भी चाहिए,गुलशन है गुल का तो माली भी चाहिए है,दिल है दिलवाला तो दिलवाली भी चाहिए,कार्यक्रम है हमारा तो आपकी ताली भी चाहिए…

अपनी एक ज़मी, अपना एक आकाश पैदा कर,तू अपने लिए एक नया इतिहास पैदा कर…मांगने से कब मिली है ख़ुशी मेरे दोस्त,तू अपने हर कदम पर विश्वास पैदा कर।।

इसके बाद आपको कहना है की दोस्तों, आज की इस शाम में आप सभी को ऐसी कुछ खास परफॉरमेंस देखने को मिलेगी जिसको देख कर आप कहेंगे की

ये नन्हे फुल तब महकते Haiजब खुदा Ki नीली छत्रियां तनती हैंइन नन्हे मुन्हे फरिश्तो Ke लिएजोरदार तालियाँ तो बनती Hai

यकीन नहीं अगर तुझे तो आज़मा के देख लेएक बार तू जरा मुस्कुरा के देख ले,जो ना सोचा होगा तूने वो भी मिलेगा तुझकोबस एक बार अपना कदम आगे बढ़ा के तो देख ले।

तकदीर ने चाहा तकदीर ने बताया,तकदीर ने आपको और हमको मिलाया,खुशनसीब थे हम या वह पल,जब आप जैसा हमसफर जिंदगी में आया…

अर्ज किया हैं वो डीपी दिखाकर गुमराह करेगी,मगर तुम आधार कार्ड पर अड़े रहना..

हर सुबह एक नई शुरुआत लाती हैपुरे दिन के नेक संकल्प सजाती हैजिसने जाना हर दिन है होता शुभये सुबह उसी को ख़ूबसूरत बनाती है

मुद्दत Se आता हर दिनज़िन्दगी Me नई उम्मीद जागेआज Ka दिन बख्शे खुशियां आपकोनेक कामों Se सबके नसीब जागे

दिलों में विश्वास पैदा करता है, हम सुब में कुछ आस पैदा करता है… मिटटी की बात तो अलग है, इश्वर तो पत्थरों में भी घास पैदा करता है||

काँटों पर चलकर फूल खिलते हैं, विश्वास पर चलकर भगवान मिलते हैं ! सुभ संध्या !🙏🌻

प्रश्न – वो कौन सा प्रश्न है जिसका जवाब हां में नहीं दिया जा सकता।जवाब – क्या आप सोये हुए हैं?

प्रश्न – मुहब्बत और diabetics में क्या फर्क है? जवाब – diabetics हमेशा के लिए होती है।

प्रश्न – वह कौन सी चीज है जो सोने कि हैं लेकिन सोने से सस्ती हैं? उत्तर-  चारपाई

प्रश्न – नाम के आगे ताला, नाम के पीछे चाबी बताओ कौनसी है यह सब्जी ?उत्तर – लौकी

प्रश्न – ऐसी कौन दो keys किसी भी दरवाजे को नहीं खोल सकती हैं?उत्तर – A monkey and a donkey

दिलों में विश्वास पैदा करता है,हम सुब में कुछ आस पैदा करता है।मिटटी की बात तो अलग है,इश्वर तो पत्थरों में भी घास पैदा करता है।।

दिन निकला Har दिन जैसापर आज Ka दिन कुछ ख़ास होअपने लिए तो जीते Hai रोजआज सबके भले Ki अरदास हो।

जब मै कहने गया था.दिल से दिल की बाते.तो हडबड़ा कर.गिर गया था कीचड़ पर साले.वो मुझे देख कर.पहचान नहीं पाई.उसने कोई पागल समझ कर.मेरी कर दी कुटाई.

सौ चाँद भी चमकेंगे तो क्या बात बनेगीतुम आए तो इस रात की औक़ात बनेगी

प्रश्न – पिता ने पुत्री को एक ऐसी वस्तु दे और का भूख लगे तो खा लेना प्यास लगे तो पी लेना और ठंड लगे तो जला लेना वह वस्तु कौन सी है? उतर- नारियल

प्रश्न – ऐसी कौन सी चीज है जिसके पैर नहीं हैं फिर भी वह चढ़ती भी है और उतरती भी है ?उत्तर – शराब

जिनको हम चुनते हैवो ही हमे घंटे है,चाहे बीवी हो या नेतादोनों कहां सुनते है..!!

बिना बात की लड़ाई,और मेडिकल की पढ़ाई,अकसर लड़कियां ही करती हैं।

सारे दुःख मिटा दो चेहरे की हंसी सेगमों की आग बुझा दो चेहरे की हँसी सेहर कोई खुश रह नहीं सकता चाह कर भीखुशी का राज बता दो चेहरे की हँसी से।

दर्दे दिल बयाँ करने हैं आये,आखिर बार दुल्हे को समझाने हैं आये,शादी नहीं हैं वो लड्डू जिसे खाकर बस मजा आये,ये तो वो फंदा हैं जिस गले पड़े वो पछताये…

हर मायूस को हंसाने काकारोबार है अपनादिलो का दर्द खरीद लेते हैंबस यही रोजगार अपना

ये नन्हे फूल तब महकते हैं,जब खुदा की नीली छत्रियां तनती हैं,ये नन्हे मुन्हे फरिश्तो के लिए,जोरदार तालियाँ तो बनती हैं…

क्या आपको पता है कि कौन है महफिल की शान?, यहाँ पर आये हुए हर मेहमान.

दिल और दिमाग एक ही जिद पर अड़े हैं,सबकुछ छोड़कर दोनों लड़की के पीछे पड़े हैं..

दिलों में विश्वास पैदा करता Hai,हम सुब में कुछ आस पैदा करता Hai…मिटटी की बात तो अलग Hai,इश्वर तो पत्थरों में भी घास पैदा करता Hai।।

प्रश्न – बिना चूल्हे के खीर बनी ना मीठी ना नमकीन बनीथोड़ा थोड़ा खा गए बड़े बड़े शौक़ीन ? उत्तर – चूना

जीत की खातिर बस जुनून चाहिए, जिसमें उबाल हो एसा खून चाहिए| यह आसमां भी आएगा ज़मी पर, बस इरादों में जीत कि गुंज चाहिए||

उसने कहा क्यों मुझे टूट कर चाहा.मैंने कहा  दिमाग से खाली थी और कोई बात नही.

प्रश्न – ऐसी कौन सी चीज है जो पैदा तो समुद्र में होती है लेकिन रहती घर में है?उत्तर – नमक।

ये नन्हे फुल तब महकते हैंजब खुदा की नीली छत्रियां तनती हैंइन नन्हे मुन्हे फरिश्तो क लिएजोरदार तालियाँ तो बनती हैं।

यह अगर जंग है तो हम मिलकर लड़ेंगें ये अगर मोहब्बत है तो दिल से करेंगें किक मारो सारी टेंशन को यारो आज बस मस्ती करो बाकी बात कल करेंगें।

आओ आज मुश्किलों को हराते हैंचलो आज दिन भर मुस्कुराते हैं

तुम जो आए हो तो शक्ल-ए-दर-ओ-दीवार है औरकितनी रंगीन मिरी शाम हुई जाती है

हर गली अच्छी लगी हर एक घर अच्छा लगा वो जो आया शहर में तो शहर भर अच्छा लगा

कुछ बयां कर देता हूंकुछ छूपा लेता हूंमै अपनी मुस्कान से हीखूद को मना लेता हूं

सारे दुःख मिटा दो चेहरे की हंसी सेगमों की आग बुझा दो चेहरे की हँसी सेहर कोई खुश रह नहीं सकता चाह कर भीखुशी का राज बता दो चेहरे की हँसी से

पिछली बार की बात थीजब भैया घोड़ी पर सवार थेआज देखो कैसे चूहा पार्किंग में लगाकर आये हैंअरे इतना भी ना शरमाइयेजरा भाभियों का नजराना तोकबूल फरमाइए

ग़र ख़ुद के साथ ज़ीना आ जायेटूटे हुओं के ज़ख्मो को सीना आ जायेहर पल बरसती है नियामतें कायनात कीबस हर दिन की मुबारक देना आ जाए।

जैसा मूड हो वैसामंजर होता Haiमौसम तो हर इंसान केअंदर होता Hai

शब्दों का वजन तो हमारे बोलने के भाव से पता चलता हैं,वैसे तो, दीवारों पर भी “वेलकम” लिखा होता हैं।

धन्य धन्य हुए आज तो हम, मिट गये सारे अन्धियारें,आँखों को बहुत सुकून आया, जो आप हमारे द्वार पधारें.

जिव्हा बैठीं सरस्वती, शब्द-शब्द है नूर,मुख्य अतिथि का स्वागतम, दिल से हो भरपूर भाषण बहुत कमाल था, अनुपम सुने विचार,ख़ूब बजाओ तालीयाँ, ये सच्चे हकदार।

क्या बात है, क्या बात है (Say Loudly) वाकई में इतना जबरदस्त डांस का परफॉर्मेंस देखने के बाद मेरे दिल में मुझसे कुछ कहा वो क्या कहा आइए जानते हैं की…

हमारी महफ़िल Me लोग बिन बुलायें आते हैं,क्योकि यहाँ स्वागत Me फूल नहीं पलकें बिछाये जाते हैं

प्रश्न – अमेरिका में एक बच्चे का जन्म हुआ तो आप बताइए उस बच्चे के दांतो का रंग क्या होगा.?उत्तर – कभी पैदा हुए बच्चे के दांत देखे हैं क्या

दिन निकला हर दिन जैसापर आज का दिन कुछ ख़ास होअपने लिए तो जीते हैं रोजआज सबके भले की अरदास हो।

ना संघर्ष, ना तकलीफें…क्या है मजा फिर जीने में।तूफान भी थम जाएगा, जब लक्ष्य रहेगा सीने में।।

मीठी बात और चेहरे पर मुस्कान,ऐसे लोग ही है हमारी महफ़िल के शान.Latest Welcome Shayari

मिलते तो बहुत लोग है ज़िन्दगी की राहों में,मगर हर किसी में आप जैसी बात नहीं होती।।

तुमको मिल सकता है मुझसे बेहतर तोहमको मिल सकता है तुमसे बेहतरलेकिन तुम और हम ग़र मिल जाएं तोकुछ और नहीं हो सकता इससे बेहतर।

रौनक़-ए-बज़्म नहीं था कोई तुझ से पहलेरौनक़-ए-बज़्म तिरे बा’द नहीं है कोई।

शाम होते ही ये दिल उदास हो जाता है, सपनों के सिवा ना कुछ पास होता है, आप को बहुत याद करते हैं, हम यादों का हर लम्हा मेरे लिए कुछ खास होता है !

दिल को सुकून मिलता हैं मुस्कुराने से. महफ़िल में रौनक आती है दोस्तों (आप) के आने से,

प्रश्न – पीली पोखर पीले अंडे जल्द बता नहीं मारूँ डंडे ? उत्तर – बेसन की कढ़ी

दिल को सुकून मिलता हैं मुस्कुराने से.महफ़िल में रौनक आती है दोस्तों के आने से,

प्रश्न – एक आदमी आठ दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है?जवाब- क्योंकि वह रात में सोता है.

मुद्दत से आता हर दिनज़िन्दगी में नई उम्मीद जागेआज का दिन बख्शे खुशियां आपकोनेक कामोंसे सबके नसीब जागे

Recent Posts