644+ Anchoring Shayari For Fresher Party In Hindi | फ्रेशर्स डे एंकरिंग शायरी

Anchoring Shayari For Fresher Party In Hindi , फ्रेशर्स डे एंकरिंग शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: July 26, 2023 Post Updated at: February 8, 2025

Anchoring Shayari For Fresher Party In Hindi : ग़र ख़ुद के साथ ज़ीना आ जायेटूटे हुओं के ज़ख्मो को सीना आ जायेहर पल बरसती है नियामतें कायनात कीबस हर दिन की मुबारक देना आ जाए। हमारी महफ़िल में लोग बिन बुलायें आते हैं,क्योकि यहाँ स्वागत में फूल नहीं पलकें बिछाये जाते हैं।

न पूजा न रानी अपना तो एक ही उसूल है.भाई हर लडकी पर तरी मारू.

प्रश्न – ऐसी कौन सी चीज है जो खरीदते समय हरी होती है लेकिन इस्तेमाल करने पर लाल हो जाती है? उत्तर : मेहंदी

प्रश्न – काली हूँ पर कोयल नहीं , लम्बी हूँ पर डंडी नहींडोर नहीं पर बंधी जाती है, मैया मेरा नाम बताती हैउत्तर – चोटी

किसी खास के लिए मैंनेकबसे दिल की महफ़िल को सजाया है,धड़कने जिसका नाम ले रही हैवो अभी तक नहीं आया है.

प्रश्न – त्रिकोण में तीन साइड होती है चौकोर में चार साइड होती है तो गोले में कितनी साइड होती है ?जवाब: दो ( इनसाइड और आउटसाइड )

होंठों पर मुस्कान नजरों में खुशी, दुख का नामो-निशान न हो, आपकी हर शाम हो इतनी हंसी, जिसके ढ़लने की शाम न हो !

अपनी एक ज़मी, अपना एक आकाश पैदा कर,तू अपने लिए एक नया इतिहास पैदा कर…मांगने से कब मिली है ख़ुशी मेरे दोस्त,तू अपने हर कदम पर विश्वास पैदा कर।।

कैसे गुजरते हैं दिन मेरे तेरे बगैर, तुझसे एक शाम मिलूंगा तो बताऊंगा जरुर ! सुभ संध्या !🙏🌻

हार को जीत की इक दुआ मिल गई,तप्त मौसम में ठंडी हवा मिल गई,आप आये श्रीमान जी यूँ लगाजैसे तकलीफो को कुछ दवा मिल गई.

बंधन में है दिल एक बहाली तो बनती है,नीरस से माहौल में एक खुशहाली तो बनती है,यह रंग जो बिखरे है पर्दें पर गर समेटने है तो,जनाब आपकी एक ताली तो बनती है।

मीठी बात और चेहरे पर मुस्कान,ऐसे लोग ही है हमारी महफ़िल के शान।

प्रश्न – ऐसा कौन सा दुकानदार है जो आपका माल भी लेता है और दाम भी लेता है ?उत्तर – नाई

महफिल को खूबसूरत बनाने मेंथोड़ी सी हमारी मदद कीजिये,अंजान बनकर मायूस नहीं बैठना है,खुलकर मुस्कुराइये और आनंद लीजिये.

“दिलों में विश्वास पैदा करता है,मन में कुछ आस पैदा करता है,मिटटी की तो कुछ बात ही अलग है,ईश्वर तो पत्थरों में भी घास पैदा करता है…”

स्वीकार आमंत्रण किया, रखा हमारा मान, कैसे करे कृतज्ञता, स्वागत है श्री मान.

क्या बात है, क्या बात है इतनी जबरदस्त Performance देखकर हमें तो एक शेर याद आ गया अर्ज कीजिएगा… की

अजीज के इन्तजार में ही पलके बिछाते हैं,महफ़िलो की रौनक खास लोग ही बढ़ाते हैं.

आये वो हमारी महफ़िल में कुछ इस तरहकि हर तरफ़ चाँद-तारे झिलमिलाने लगे,देखकर दिल उनको झूमने लगासब के मन जैसे खिलखिलाने लगे.Swagat Shayari in Hindi

कुछ परिंदे उड़ रहे Hai आँधियों के सामने,उनमें ताकत Naa सही पर होसला होगा ज़रूर।इसी तरह तक आगे बढ़ते रहे तो देखना,तय समंदर तक Ek दिन फासला होगा ज़रूर।।

आपके हर गुनाह की माफी है,आप जो रोये तो बहुत नाइंसाफी है,आपकी आँखों में ना आये कभी पानीकियोकि,बहने के लिए तो आपकी नाक ही काफी है।”

ठीक नहीं कहना मेरा सबसे यह हर बार,करतल ध्वनि हो जाये तो हो जाये उपकार,बिना कहे बजती रहें हर प्रस्तुति के बाद,तड़-तड़ वाली तालियाँ तब है कोई बात।

जो दिल का हो ख़ूबसूरत ख़ुदा ऐसे लोग कम बनाये हैं,जिन्हें ऐसा बनाया है आज वो हमारी महफ़िल में आये हैं.

“दिल में कोई गम नहींबातों में कोई दम नहीं,ये ग्रुप है नवाबो कायहाँ कोई किसीसे कम नहीं।”

ये नन्हे फुल तब महकते हैं,जब खुदा की नीली छत्रियां तनती हैं इन नन्हे मुन्हे फरिश्तो क लिए,जोरदार तालियाँ तो बनती हैं

मीठी बात और चेहरे Par मुस्कान,ऐसे लोग ही Hai हमारी महफ़िल के शान।

प्रश्न – ऐसा कौनसा ड्राइवर है जिसे लाइसेंस की जरूरत ही नहीं होती है? उत्तर : स्क्रुड्राइवर

पहले के जमाने मे लोग सफल हुआ करते थे.और आजकल लोग वायरल हुआ करते है.

प्रश्न – ऐसी कौन – सी चीज है, जिसे हम पानी के अंदर खाते हैं?उत्तर – गोता

प्रश्न – ना किसी से झगड़ा न लड़ाई फिर भी होती सदा पिटाई ? उत्तर – ढोल

जो अच्छे और दिल के बड़े होते है,वो स्वागत के लिए खड़े होते है.

चेहरे पर हंसी और दिल में खुशी होती हैसही मायनों में यही जिंदगी होती हैऔर हंसना किसी इबादत से कम नहींकिसी और को हंसा दो तो बंदगी होती है

इम्तिहान समझकरसारे गम सहा करोशख़्सियत महक उठेगीबस खुश रहा करो

प्रश्न – नहा कर शरीर पोंछने के बाद भी वह क्या है, जो गिला रह जाता है?उत्तर – तौलिया

जैसा मूड हो वैसामंजर होता हैमौसम तो हर इंसान केअंदर होता है।

प्रश्न – नाश्ते के लिए आप किन दो चीजों को कभी एक साथ नहीं खा सकते हैं?उत्तर : लंच और डिनर

अर्ज किया है…की बाहर जाने से पहले खिंजा आ गई…और फूल खिलने से पहले बकरी खा गई।

मुहोब्बत का एक हसीं अहसास हूँ में,हर पल में घुल जून कुछ एसा खास हूँ में…पूरी उम्र जपो यद् रहे आपको,इस शाम का वो हसीं आगाज़ हूँ में ||

तुमको मिल सकता है मुझसे बेहतर तोहमको मिल सकता है तुमसे बेहतरलेकिन तुम और हम ग़र मिल जाएं तोकुछ और नहीं हो सकता इससे बेहतर।

ठीक नहीं कहना मेरा सबसे यह हर बार,करतल ध्वनि हो जाये तो हो जाये उपकार,बिना कहे बजती रहें हर प्रस्तुति के बाद,तड़-तड़ वाली तालियाँ तब है कोई बात…

जोड़ने वाले को मान मिलता है,तोड़ने वाले को अपमान मिलता है,और जो खुशियाँ बाँट सके,दुनिया मे उसे सम्मान मिलता है…

प्रश्न –  संजय और धनंजय के बीच क्या है?उत्तर – संजय और धनंजय के बीच “और” शब्द है।

शब्दों Ka वजन तो हमारे बोलने के भाव से पता चलता हैं,वैसे तो, दीवारों Par भी “वेलकम” लिखा होता हैं।

तकदीर ने चाहा तकदीर ने बताया,तकदीर ने आपको और हमको मिलाया,खुशनसीब थे हम या वह पल,जब आप जैसा हमसफर जिंदगी में आया…

इम्तिहान समझकरसारे गम सहा करोशख़्सियत महक उठेगीबस खुश रहा करो।

उस ने वा’दा किया है आने का रंग देखो ग़रीब ख़ाने का जोश मलीहाबादी

आपका स्वागत करनेहम सब मिलकर आये है,चेहरे पर मुस्कान और हाथों मेंफूलों की माला लाये है।

प्रश्न – वह कौन सी चीज है जो सिर्फ नाम लेते ही टूट जाती है? उत्तर – चुप्पी नाम लेते ही टूट जाती है.

शुक्रिया तेरा तिरे आने से रौनक़ तो बढ़ीवर्ना ये महफ़िल-ए-जज़्बात अधूरी रहती।

मसेंजर पर बात कर के उनसे हमारी नीद उडी.सामने मिली तो वजन था 75 और नाम था पंखुड़ी.

शब्दों के इत्तेफाक़ मेंयूँ बदलाव करके देखतू देख कर न मुस्कुराबस मुस्कुरा के देख।

खुशियों से तेरा आंगन छलकता रहे,फूलों की वादियों से जीवन महकता रहे,चांद सूरज है आसमान में जब तक,तेरी जिंदगी का सितारा तब तक चमकता रहे…

हमारी महफ़िल Me लोग बिन बुलायें आते हैं,क्योकि यहाँ स्वागत Me फूल नहीं पलकें बिछाये जाते हैं

तुमको मिल सकता Hai मुझसे बेहतर तोहमको मिल सकता Hai तुमसे बेहतरलेकिन तुम और Hum ग़र मिल जाएं तोकुछ और नहीं Ho सकता इससे बेहतर।

प्रश्न – ऐसी कौन सी चीज है जो अगर एक बार फट जाए तो उसे कोई नहीं सिल सकता ?उत्तर – गुब्बारा, दूध

प्रश्न – ऐसी कौन सी चीज है जो सारे बच्चे खाते हैं लेकिन अच्छी किसी को नहीं लगती है?उत्तर – डांट-फटकार।

ये माना की जिंदगी की राह आसान नहींपर मुस्कुराकर चलने में कोई नुकसान नहीं।

प्रश्न – रात में है, दिन में नहीं, दीया के नीचे, ऊपर नहीं, बूझो मेरा नाम सही ?उत्तर – दाढ़ी -मूँछ

वो आए घर Me हमारे ख़ुदा की क़ुदरत है कभीहम उन Ko कभी अपने घर को देखते हैं।

छु ले आसमां जमी की तलाश ना कर,जी ले ज़िन्दगी ख़ुशी की तलाश ना कर |तक़दीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,मुस्कुराना सिख ले ख़ुशी की तलाश ना कर ||

उम्मीद है पोस्ट आपको पसंद आई हो तो पोस्ट like share और कमेंट जरुर करे और अपने मिलने वालो को अवश्य बताये !

जैसा मूड हो वैसामंजर होता हैमौसम तो हर इंसान केअंदर होता है

दिलों में विश्वास पैदा करता है,हम सुब में कुछ आस पैदा करता है…मिटटी की बात तो अलग है,इश्वर तो पत्थरों में भी घास पैदा करता है।।

ऐसा स्वागत कही हुई ही नहीं है, जैसी स्वागत मेरी प्यारी माँ करती है.

जो दिल का हो ख़ूबसूरत ख़ुदा ऐसे लोग कम बनाये हैं, जिन्हें ऐसा बनाया है आज वो हमारी महफ़िल में आये हैं.

सुना है आज कल नाजो नखरेकिसी और के उठाने लगे हो.क्या बे आज कल कितने तरीकोसे मुझे जलाने लगे हो.

प्रश्न –  Here और There में क्या फर्क होता है? उत्तर – हेयर और देयर में केवल T अक्षर का फर्क होता है.

कार्यक्रम में खुशियों का महोत्सव Ho जाएगा,समंदर में लहरों का महोत्सव Ho जाएगा,शोभा आपकी और हमारी Do दूनी चार होगी,जब आपकी तालियों का महोत्सव Ho जाएगा…

प्रश्न – वह कौन सी कली है जो बागों में नहीं खिलती पर घर की दीवारों पर खिलती है? उत्तर : छिपकली

प्रश्न – वह कौन सी चीज है जो खाने के लिए खरीदी जाती है पर खायी नहीं जाती? उत्तर – प्लेट, खाने के लिए खरीदी जाती है पर खायी नहीं जाती.

प्रश्न – वह क्या है जिसे आप अपने सीधे हाथ से छू नहीं सकते ?उत्तर – अपने सीधे हाथ का पिछले हिस्सा और सीधे हाथ की कुहनी

प्रश्न – चार अक्षर का मेरा नाम, मैं आती हूं सबके काम। उत्सव, शादी या हो त्योहार, सब में है मेरा काम?उत्तर – कलेंडर

थक गया है सूरज अपने घर को चला जायेगा, अब तू भी आजा मेरे प्रियतम, कल से सूरज फिर आ जायेगा !! सुभ संध्या !

Recent Posts