Anchoring Shayari For Fresher Party In Hindi : ग़र ख़ुद के साथ ज़ीना आ जायेटूटे हुओं के ज़ख्मो को सीना आ जायेहर पल बरसती है नियामतें कायनात कीबस हर दिन की मुबारक देना आ जाए। हमारी महफ़िल में लोग बिन बुलायें आते हैं,क्योकि यहाँ स्वागत में फूल नहीं पलकें बिछाये जाते हैं।
अपनी कद्रदानी को,इस तरह ना छिपाइए,अगर प्रस्तुति पसंद आई हो,तो तालियाँ बजाइये…
वो आँख बड़ी ही प्यारी थी.जो उसने मुझे मारी थी.हम तो मुफ्त में लूट गये यारो.हमें नही पता था की उसको,बाबा रामदेव वाली बीमारी.
महफिल वो नहीं जहां चेहरों की तादाद हो महफ़िल तो वो है जहां ख्याल आबाद हो
किसी खास के लिए मैंने कबसे दिल की महफ़िल को सजाया है, धड़कने जिसका नाम ले रही है वो अभी तक नहीं आया है.
हमारी महफ़िल में लोग बिन बुलायें आते हैं,क्योकि यहाँ स्वागत में फूल नहीं पलकें बिछाये जाते हैं
प्रश्न – ना भोजन खाता न वेतन लेता फिर भी पहरा डटकर देता बताओ क्या?उत्तर : ताला
हर मायूस को हंसाने काकारोबार है अपनादिलो का दर्द खरीद लेते हैंबस यही रोजगार अपना
जैसा मूड हो वैसामंजर होता Haiमौसम तो हर इंसान केअंदर होता Hai
प्रश्न – ऐसी कोनसी चिज है जो पढ़ने और लिखने में काम आती हैंलेकिन वह कागज या पैन नहीं हैं? उतर- चश्मा
तेरे बिना चल भी ना पाऊँगी.तेरे बिना संभल भी ना पाऊँगी.लगड़ी है क्या तू.
ये और बात कि रस्ते भी हो गए रौशन दिए तो हम ने तिरे वास्ते जलाए थे निसार राही
प्रश्न – कौन सा कोट है जिसे हम पहन नहीं सकते?उत्तर – पठानकोट
ये और बात कि रस्ते भी हो गए रौशनदिए तो हम ने तिरे वास्ते जलाए थेनिसार राही
आओ आज मुश्किलों को हराते Haiचलो आज दिन भर मुस्कुराते Hai
वक़्त के साथ सब बदल जाता हैं,किसी जमाने में जिसे ठेंगा कहते थे,आज उसे लाइक कहते हैं…
जोड़ने वाले को मान मिलता है,तोड़ने वाले को अपमान मिलता है,और जो खुशियाँ बाँट सके,दुनिया मे उसे सम्मान मिलता है…
स्वीकार आमंत्रण किया,रखा हमारा मान,कैसे करे कृतज्ञता,स्वागत है श्री मान.
कुछ परिंदे उड़ रहे Hai आँधियों के सामने,उनमें ताकत Naa सही पर होसला होगा ज़रूर।इसी तरह तक आगे बढ़ते रहे तो देखना,तय समंदर तक Ek दिन फासला होगा ज़रूर।।
मुहोब्बत का एक हसीं अहसास हूँ में,हर पल में घुल जून कुछ एसा खास हूँ में…पूरी उम्र जपो यद् रहे आपको,इस शाम का वो हसीं आगाज़ हूँ में।।
प्रश्न – वह क्या है जिसे सब लोग अँधेरे में ही करते हैं ? जवाब: उजाला
पूजा हो मंदिर Me तो थाली भी चाहिए,गुलशन Hai गुल का तो माली भी चाहिए है,दिल Hai दिलवाला तो दिलवाली भी चाहिए,कार्यक्रम Hai हमारा तो आपकी ताली भी चाहिए…
प्रश्न – बिना पैरों वाला कुत्ता कहां मिलेगा? जवाब – वहीँ जहाँ आपने उसे छोड़ा होगा।
प्रश्न – ऐसा कौन सा बोर्ड है जिसमे सभी खेल कैरम लूडो चेस सभी खेले जाते हैं.?उत्तर – कीबोर्ड
पूजा हो मंदिर में तो थाली भी चाहिए,गुलशन है गुल का तो माली भी चाहिए है,दिल है दिलवाला तो दिलवाली भी चाहिए,कार्यक्रम है हमारा तो आपकी ताली भी चाहिए।
दिन निकला Har दिन जैसापर आज Ka दिन कुछ ख़ास होअपने लिए तो जीते Hai रोजआज सबके भले Ki अरदास हो।
जबरदस्त आवाज में बोलिए ———————————- प्लीज कम ऑन स्टेज ….Name……. आपकी जोरदार तालियों के साथ।
सौ चाँद भी चमकेंगे तो क्या बात बनेगीतुम आए तो इस रात की औक़ात बनेगी
ये नन्हे फूल तब महकते हैजब खुदा की नीली छत्रिया तनती हैइस नन्हे मुन्हे फरिश्तो के लिएजोरदार तालियाँ तो बनती है।
सितारों की रोशनी चाँद से कम निकले.तुझे देखते ही हस हस के मेरा दम निकले.
प्रश्न – वह कौन सी पूजा है जिसे करने से हमारा पेट भर जाता है?उत्तर – पेट पूजा
प्रश्न – मिश्रित भावनाओं की परिभाषा क्या है? जवाब – जब आपकी सास एक पहाड़ी की चोटी के पास आपकी नई कार चला रही हो।
मंजिल उनिको मिलती हीजिनके सपनो मैँ जान होती है,पंखो से कुछ नहीं होताहौसलों से उड़ान होती है।”
बूझी शमा भी जल सकती है,तुफानो से कश्ती भी निकल सकती है |हो के मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,तेरी किस्मत भी कभी बदल सकती है ||
हमारी महफ़िल में लोग बिन बुलायें आते हैं,क्योकि यहाँ स्वागत में फूल नहीं पलकें बिछाये जाते हैं
छु ले आसमां जमी की तलाश ना कर,जी ले ज़िन्दगी ख़ुशी की तलाश ना कर |तक़दीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,मुस्कुराना सिख ले ख़ुशी की तलाश ना कर ||
दोस्तों मिलते तो बहुत लोग है, ज़िन्दगी की राहो में ,दोस्तों मिलते तो बहुत लोग है, ज़िन्दगी की राहो में लेकिन हर किसी में आप जैसी बात नही होती |
पूजा हो मंदिर में तो थाली भी चाहिए,गुलशन है गुल का तो माली भी चाहिए है,दिल है दिलवाला तो दिलवाली भी चाहिए,कार्यक्रम है हमारा तो आपकी ताली भी चाहिए…
“अपनी एक ज़मी, अपना एक आकाश पैदा कर,तू अपने लिए एक नया इतिहास पैदा कर…मांगने से कब मिली है ख़ुशी मेरे दोस्त,तू अपने हर कदम पर विश्वास पैदा कर।”
वो आँख बड़ी ही प्यारी थी.जो उसने मुझे मारी थी.हम तो मुफ्त में लूट गये यारो.हमें नही पता था की उसको,बाबा रामदेव वाली बीमारी.
जब हम उनके घर गए…कहने दिल से दिल लगा लो,उनकी माँ ने खोला दरवाज़ा,हम घवरा के बोले..आंटी बच्चो को पोलियो ड्राप पिलवा लो।
प्रश्न – वह क्या है जिसमें बहुत सारे छेद हैं फिर भी पानी को रोक लेता है? उत्तर – स्पंज में बहुत से छेद होते हैं पर वह पानी को रोक लेता है.
प्रश्न – ऐसा शब्द बताइए कि जिससे फूल, मिठाई और फल बन जाए ?उत्तर – गुलाब जामुन (मिठाई ) = गुलाब ( फूल )और जामुन ( फल )
हर गली अच्छी लगी हर एक घर अच्छा लगावो जो आया शहर में तो शहर भर अच्छा लगा
सितारों की रोशनी चाँद से कम निकले.तुझे देखते ही हस हस के मेरा दम निकले.
“ना जाने कब कोई अपना रूठ जाए,ना जाने कब कोई अश्क आँखों से छूट जाए,कुछ पल हमारे साथ भी मुस्कुरा लिया करो यारो,न जाने कब तुम्हारे दांत टूट जाए।”
शुक्रिया तेरा तिरे आने से रौनक़ तो बढ़ीवर्ना ये महफ़िल-ए-जज़्बात अधूरी रहती
जब मै कहने गया था.दिल से दिल की बाते.तो हडबड़ा कर.गिर गया था कीचड़ पर साले.वो मुझे देख कर.पहचान नहीं पाई.उसने कोई पागल समझ कर.मेरी कर दी कुटाई.
एक बार ज़ोर से तालिया और शोर मचा कर मुझे बतिये आप लोग कितना excited है।
जो अच्छे और दिल के बड़े होते है,वो स्वागत के लिए खड़े होते है।
जो खो गया उसके लिए रोया नहीं करते,जो पा लिया उसे खोया नहीं करते |उनके ही सितारे चमकते है ए दोस्,जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते ||
हर सुबह एक नई शुरुआत लाती हैपुरे दिन के नेक संकल्प सजाती हैजिसने जाना हर दिन है होता शुभये सुबह उसी को ख़ूबसूरत बनाती है
फ्रेशेर्स के चेहरे की जो मुस्कान है, वही तो हमारे महफ़िल की शान है.
तुम आ गए हो तो कुछ चाँदनी सी बातें होंज़मीं पे चाँद कहाँ रोज़ रोज़ उतरता है।
अपनी एक ज़मी, अपना एक आकाश पैदा कर,तू अपने लिए एक नया इतिहास पैदा कर…मांगने से कब मिली है ख़ुशी मेरे दोस्त,तू अपने हर कदम पर विश्वास पैदा कर।।
ये माना की जिंदगी की राह आसान नहींपर मुस्कुराकर चलने में कोई नुकसान नहीं
आज के दिन को सर झुकाकर करें सज़दामन की उमंगों को पँख लग जायेंगेभर लिया ख़ुद को दुआओं से इस दिनतो दूसरों के लिए भी दुआ कर पाएंगे।
कलाकार ने खींच दी, रेखा इक गम्भीर,सच का करके सामना, नैनन आया नीर जोरदार हो तालियाँ, शहर भले हिल जाय,इस प्रस्तुति से आज की, बदल गई तस्वीर।
जो दिल का हो खूबसूरतखुदा ने ऐसे लोग कम बनाये हैजिन्हे ऐसा बनाया है खुदा नेआज वो हमारी महफ़िल में आये है।.
प्रश्न – वह क्या चीज है जो पानी में गिरने पर भी गीली नहीं होती? उत्तर – परछाई
सवाल: उस चीज का नाम बताएं जिसे आग से जलाया नहीं जा सकता पानी से भिगाया नहीं जा सकता मौत उसे मार नहीं सकती और शस्त्र उसे काट नहीं सकता?जवाब : परछाई
बूझी शमा भी जल सकती है, तुफानो से कश्ती भी निकल सकती है| हो के मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल, तेरी किस्मत भी कभी बदल सकती है||
मन मचल के मोर होना चाहिए,संगीत की शाम है, थोडा शोर होना चाहिए,दिखाने को तो रात भर डांस दिखाए हम आपको,मगर आपकी तालियों में भी थोडा जोर होना चाहिए…
सौ चाँद भी चमकेंगे तो क्या बात बनेगीतुम आए तो इस रात की औक़ात बनेगी
शाम होते ही यह दिल उदास होता है, सपनो के सिवा कुछ नहीं पास होता है, आप को बहुत याद करते है हम, यादो का हर लम्हा मेरे लिए खास होता है !
अपनी एक ज़मी, अपना एक आकाश पैदा कर,तू अपने लिए एक नया इतिहास पैदा कर।मांगने से कब मिली है ख़ुशी मेरे दोस्त,तू अपने हर कदम पर विश्वास पैदा कर।।
दर्दे दिल बयाँ करने हैं आये,आखिर बार दुल्हे को समझाने हैं आये,शादी नहीं हैं वो लड्डू जिसे खाकर बस मजा आये,ये तो वो फंदा हैं जिस गले पड़े वो पछताये…
प्रश्न – आपके फ्रिज में हाथी हो तो आपको कैसे मालूम होगा? फ्रिज का दरवाजा बंद नहीं होगा।
मिलते तो बहुत लोग है ज़िन्दगी की राहों में, मगर हर किसी में आप जैसी बात नहीं होती||
चाँद भी आज सरमाया है.देख कर लगता है तुझे.पागल पन का दौरा.फिर से आया है.
हम उम्मीद करते हैं आपको यह पसंद आई होगी। इसे आगे शेयर जरूर करें और कमेंट बॉक्स में बताएं कि आपको यह कैसी लगी।
जिसने बस त्याग ही त्याग किए,जो बस दूसरों के लिए जिए,फिर क्यों उसको धिक्कार दो,उसे जीने का अधिकार दो।
मुस्कुराकर, दर्द भूलकर रिश्तों में बंदथी दुनिया सारी हर पग को रोशन करनेवाली वो शक्ति है एक नारी महिला दिवसकी शुभकामनाएं.