2383+ Aim Shayari In Hindi | लक्ष्य पर शायरी, स्टेटस और सुविचार

Aim Shayari In Hindi , लक्ष्य पर शायरी, स्टेटस और सुविचार
Author: Quotes And Status Post Published at: September 22, 2023 Post Updated at: June 12, 2024

Aim Shayari In Hindi : किसी लक्ष्य को ”प्राप्त” करने के लिए समय सीमा का #निर्धारण अति आवश्यक हैं. कुछ ”पाना” है तो सोचो मत और नाही “इन्तजार” करो क्योंकि लक्ष्य आसानी से #हासिल नहीं होता।

भगवान के भरोसे कभी मत बैठो,क्या पता भगवान ~ तम्हारे भरोसे बैठा हो !!

“💪👍🦾 आ जाएगा वक्त तुम्हारा पर मेरा तो दौर ही आएगा 💪👍🦾”

सपना हमेशा बड़ा देखो दोस्तों, #चाँद नहीं भी मिला तो क्या हुआ #आसमान तक तो पहुंचोगे।

“जो खैरात में मिलती कामयाबी तो हर शख्स कामयाब होता, फिर कदर न होती किसी हुनर की और न ही कोई शख्स लाजवाब होता। ”

क्यूँ बोझ हो जाते हैं,वो झुके हुए कंधे साहब,जिन पर चढ़ कर कभी तुमदुनिया देखा करते थे.

एक समय में एक काम करो और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमे डाल दो, और बाकी सब कुछ भूल जाओ!

अगर आप जिद्दी हो तोआप अपने हर सपने को,सच्चाई में बदल सकते हो।

जिंदगी में जो भी हासिल करना हो,उसे वक़्त पर हासिल करो,क्यूंकि, जिंदगी मौके कमऔर धोके ज्यादा देती हैं.

हिम्मत बढ़ानी हैं तो चुनौतियों को स्वीकार करों, सफलता तुम्हारी कदम चूमेगी बस प्रयास करों

मैं आशा करता हूँ कि ज़िन्दगी बहुत बड़ा मजाक ना हो, क्योंकि ये मुझे समझ नहीं आती.

अजीब सा शौक है निगाह-इ-इश्क़ का,जब तुम्हे देखती है तो तुम्हे ही देखती रहती है

खवाहिश नही मुझे मशहुर होने की… आप मुझे पहचानते हो बस इतना ही काफी है…

अगर आप जितने की जिद लिए बैठे हैं तो यकीन मानिये आप जरूर जीतेंगे – Good Night

जो पाना चाहते होंउसके सपने ही मत देखते रहोउठो कर्म करोआर सपने सच करो

“फ़िक्र करता है क्यों, से होता है क्या, रख भगवान पे भरोसा देख फिर होता है क्या। ”

ग़रीबी सब कुछ छीन सकती हैं,लेकिन आपकी मेहनत और काबिलियत नहीं।

“जिसे विश्वास हो जाए कि एक दिन वो अपने मनचाहे लक्ष्य को पा लेगा तो ऐसा जरूर होगा, क्योंकि सच्चे विश्वास के साथ कुदरत की शक्तियां भी काम करती हैं।”

आपको डुबाने के लिए दुनिया में ऐसे ~लोग भी बैठे होंगे..जिनको तैरना ख़ुद ~आपने ही सिखाया होगा !!

असफलताओं को टूटने मत दो, ऊपर उठो, सफलता तुम्हारी है  बस प्यार से आगे बढ़ते रहो।

इंसान कहता है अगर पैसा हो तो मैं कुछ करके दिखाऊ और पैसा कहता है कुछ करके दिखाओ तो मैं आऊ

किस्मत सिर्फ मेहनतसे बदलती हैं, बैठ कर सोचतेरहने से नहीं।

मुसीबतें रूई से भरे थैले की,तरह होती हैं; देखते रहोगे तो।बहुत भारी दिखेगी और,उठा लोगे तो एकदम हल्की हो जायेगी।

झूठी बातों पे जो वाह वाह करेंगे वही लोग आपको तबाह करेंग

सिर्फ साँसों का नाम ज़िन्दगी नहीं होता,इसलिए हर सांस लेने वाला जिंदा नहीं होता।

“बदल जाओ वक्त के साथ, या फिर वक्त बदलना सीखो, मजबूरियों को मत कोसो, हर हाल में चलना सीखो।”

इश्क़ मोहब्बत प्यार से दूर रहते हैं हम UPSC वाले हैं परीक्षा क्लीयर करने में चूर रहते है।

खुद को एक सोने के सिक्के जैसा बनाइए,जो कि अगर नाली में भी गिर जाए,,तो भी उसकी कीमत कम नहीं होती है।

शब्द चाहे कैसे भी हो, मन खुश करे तो अर्थ है, वरना सब व्यर्थ है ! – शुभ रात्रि !!!

मौत से मत डरो; नहीं जी गयी ज़िन्दगी से डरो. तुम्हे हमेशा के लिए नहीं जीना है, तुम्हे बस जीना है.

“कुछ लोगों को लगता है कि कई लोग इत्तफाक से इतने बड़े बन गए हैं, लेकिन उनको ये पता ही नहीं कि इत्तफाक के लिए मेहनत की गलियों से होकर गुजरना पड़ा है I”

“हर सफलता के पीछे बहुत कड़ी मेहनत छुपी होती है।”

आए हो निभाने जब किरदार जमीन पर,, कुछ ऐसा कर चलो कि जमाना मिसाल दे

यह ज़िन्दगी बस सिर्फ पल दो पल है#,जिसमें न तो आज# और न ही कल है,#जी लो इस ज़िंदगी का हर पल# इस तरह,#जैसे बस यही ज़िन्दगी का# सबसे हसीं पल है😶😶।

डर बिना उम्मीद के नहीं हो सकता ! और उम्मीद बिना डर के !!

मुझे छाव में रखा और खुदजलता रहा धुप में,मैंने देखा हैं एक फरिश्ता,मेरे पिता के रूप में.

सबर कर बंदे मुसीबत के दिन जुजर जायेंगे हसी उड़ने वालों के भी चेहरे उतर जायेंगे

#नही_हुं ☝🤔But,#people like me 😌✋ is.

“जब आप अपने आप से संघर्ष करते हैं, तब आप सिर्फ अपने आप से लड़ रहे होते हैं।”

गलतियाँ करने में बीताया गया जीवन ना सिर्फ अधिक सम्मानीय है, बल्कि बिना कुछ किये बीताये गए जीवन से अधिक उपयोगी भी है.

सच्चा प्रयास कभी विफल नहीं होता सोया हुआ व्यक्ति कभी सफल नहीं होता आसमान की बुलंदियों को छू जाते हैं लोग हर उड़ान परों से नहीं उड़ा जाता।

अपने सपनों की उड़ान किसी और के कहने पर मत भरो

देर रात तक सिर्फ chating करने वाले,नहीं जागते बल्कि कुछ सिरफ़िरे,,अपना करियर बनाने के लिए भी जागते है।

जब एक बेटा अपनी माँ से दूर,U. P. S. C की तैयारी करता है।तो माँ कहती है मेरा,I A S बाबू देश की सेवा कर रहा है।

कड़ी मेहनत आपको वहां पहुंचा देती है,जहां अच्छी किस्मत शायद आपको पहुंचा दे।

अपनी समस्याओं को भगवान से कहें न कि सोशल मीडिया पर !!

जो खैरात में मिलती कामयाबी तो हर शख्स कामयाब होता, फिर कदर न होती किसी हुनर की और न ही कोई शख्स लाजवाब होता।

भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है,जो रास्ता आसान लगता है।लेकिन इसका मतलब यह नहीं की,भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है।

हजारों उलझनें हैं राहों में और कोशिशें बेहिसाब इसी का नाम है जिंदगी, चलते रहिए जनाब।

उस व्‍यक्ति को आलोचना करने का अधिकार हैजो सहायता करने की भावना रखता है।

घायल तो यहाँ, हर एक परिंदा है मगर जो फिरसे उड़ सका वही जिन्दा है।

याद रहे बाप के आंसूतुम्हारे सामने ना गिरे,वरना रब तुम्हे जन्नत से गिरा देगा.

याद रखना कुछ लोगहमें उनके मतलब के लिए याद रखते है

उस जगह पे हमेशा खामोश रहना,जहाँ दो कौड़ी के लोग अपनीहैसियत के गुण गाते हैं.

आपकी सफलता इस बात पर निर्भर करती है की पूरी दुनिया के अविश्वास के स्वर में, आपको अपने आत्मविश्वास की  कितनी  तेजी से सुनाई देती है

अपने सपनों से प्यार करने वालों को,अक्सर रात में नींद नहीं आती।

विफलताओं के बाद भी उत्साह से आगे बढ़ना सफलता दिलाता है..

सफलता का रहस्य, आम काम को ख़ास तरीके से करना हैं।

जो मेहनत पे भरोसा करते हैं वो किस्मत की “बात” कभी नही करते

सपना है देश को बदलना है,बदलाव के लिए मुझे बुराई से लड़ना है।फैसला कर लिया U. P. S. C पास कर जाना है,I A S बन कर अपना कर्तव्य निभाना है।

जिंदगी में आई कठिनाइयां ही आपके अंदर,छिपी हुई ताकत का अहसास करवाती है।

ये बात अलग है कि तुम ना बदलो मगर जमाना बदल रहा है गुलाब पत्थर पर खिल रहा है चिराग आंधी में जल रहा है।

हीरा तो सभी हैं..पर चमकता वही हैजो तराशने कीहद से गुजरता है..!

पैसा बेशक बड़ा होता हैं,पर इतना बड़ा भी नहीं होताकी प्यार से जुड़े रिश्ते खरीद सके.

कुछ अलग करना है,तो भीड़ से हट कर चलो।भीड़ साहस तो देती है,पर पहचान छिन लेती है।

अपने हौसले को ये मत बताओ कि तुम्हारी परेशानी कितनी बड़ी है, अपनी परेशानी को यह बताओ कि तुम्हारा हौसला कितना बड़ा है – शुभ रात्रि

यदि अंधकार से लड़ने का संकल्प कोई कर लेता है,तो एक अकेला जुगनू भी सब अन्धकार हर लेता है।

“शिकार तो कायर करते हैं, बहादुर तो जंग लड़ते हैं।”

मैंने कुछ लोग लगा रखे हैं,पीठ पीछे बात करने के लिए,पगार कुछ नहीं हैं,पर काम बड़ी ईमानदारी से करते हैं.

तीन शब्दों में मैंने ज़िन्दगी में जो कुछ भी सीखा है उसका सार दे सकता हूँ ज़िन्दगी चलती जाएगी.

डर नही लगता मुझे UPSC का फासला देखकर,क्योकि मै जानता हूँ जो अभी धक्के मारते है,,वही कल Salute करेंगे।

खुद के ऊपर विश्वास रखो साहब!फिर देखना एक दिन ऐसा आएगाघड़ी दूसरे की होगी और समय आपका।

क्या बेचकर हम खरीदे फुर्सत ए जिंदगी सब कुछ तो गिरवी पड़ा है जिम्मेदारी के बाजार में…

Recent Posts