Ahmiyat Shayari In Hindi : चेहरे की अहमियत हर नजर में अलग-अलग है,उसी चेहरे पर कोई खफा है तो कोई फना है. उस से नफ़रत करता तो उसकी अहमियत बढ़ जाती,मैंने माफ़ करके उसको शर्मिंदा कर दिया.
ज़िन्दगी जीने का मज़ा तो आपसे मांगे हुए सिक्को से था,पापा हमारी कमाई से तो ज़रूरते भी पूरी नहीं होती..!!
जिदंगी पर बस इतना लिख पायी हूँ मैं, बहुत मजबूत रिश्ते थे कुछ कमजोर लोगों से !!
जब ना पास कोई अपना होगा, तब तुम्हे मेरी अहमियत का अंदाजा होगा।
पैसे की कीमत को मैंने इतना ही जाना है, अमीर चाहे जितना हो जाओ, दाल-रोटी ही खाना है.
पहले प्यार हो जाने पे नींद नहीं आती है, और प्यार के बिछड़ जाने पे भी नींद नहीं आती है..!!!
सन्नाटा सा है एक शोर के बाद, शायद किसी रिश्ते ने दम तोड़ा होगा !!
इन्सान सब कुछ भूल सकता है,सिवाय उन बीते लम्हों के,जब उसे अपनों की जरुरत थी,और वो साथ ना थे।
“मिले तो Best नहीं तो Next, Life में Formula रखोगे तो कभी भी Sad Feeling वाले Status नहीं रखने पडे़गे।”
जान के सौदे होते देखे है ईमान बिकते देखे हैं, कुछ रुपयों के बदले मैंने इंसान बिकते देखे हैं।
मै खुद में पूरा हूँ,मुझे किसी की जरुरत नहीं,मैं तुझपे मर जाऊ,तेरी ऐसी भी सूरत नहीं।
रिश्ता निभाना हर एक के बस की बात नहीं है…!खुद को दुःख देना पड़ता है, किसी दूसरे की खुशी के लिए…!
जिन्दगी मिलती है जिन्दादिली से जीने के लिए, लोग मेहनत से कमायें पैसे को उड़ाते है पीने के लिए.
“रिश्तों की नियत न सिर्फ ज़िम्मेदारी लेती है, बल्कि सुख और समृद्धि की ख़ातिर बनती भी है।”
वक़्त इंसान की अहमियत को बता ही देता है,
ऐ अँधेरे देख ले मुँह तेरा काला हो गयामाँ ने आँखें खोल दी घर में उजाला हो गया।
कोई रिश्ता जब खामोसी से टूटता है तो साथ में कोई न कोई एक शक़्स भी टूट जाता है।
वो हमें अपने दीदार देने को तैयार नहीं मगर ये दिल उनको अपनी निगाहें मैं बसाने पे तुला है !!!
मुझे मंजिल छोड़ गयीरास्तो ने संभाल लियामुझे जिन्दगी तेरी जरुरत नहींहादसों ने पाल लिया |
क्या कहूं उस पिता के बारे में,जिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे में,पापा आपने मुझे जिंदगी भर दिया है,आपका तहे दिल से बहुत शुक्रिया है।
सभी के तलवे चाटूँ मैं ऐसा थोड़ी हूँ, सभी को पसंद आ जाऊं मैं पैसा थोड़ी हूँ।
“वो जो शोर मचाते है भीड़ में भीड़ ही बनकर रह जाते हैं, वही पाते हैं जिंदिगी में सफलता जो सख़ामोशी से अपना काम कर जाते हैं।”
चीजों की कीमत मिलने से पहले होती है, और इंसानों की कीमत उनको खोने के बाद!!!
किसी को इतना भी सर पर मत बैठा लेना की सर दर्द बन जाए,और किसी की इतनी भी खुशामद मत करना,की वो आपके लिए बेकदर हो जाए।
“एक सच्चा दोस्त वह होता है जो पूरी दुनिया के चले जाने जे बाद भी आपके साथ होता है।”
दोस्त हँसाने वाला होना चाहिए,रुला तो जिंदगी भी देती हैं…Dost hasane wala hona chahiye,Rula toh zindagi bhi deti hain…
समय वह स्कूल है जिसमे हम सीखते हैं,समय वो आग है जिसमे हम जलते हैं.Samay wah school hai jisme humsikhate hai samay wo aag hai jismehum jalte hai..
ख़ुशी से किसी और के हो जाना, मगर उससे भी बेवफाई न करना।
दुनिया गिरती है आकर पैरों के आगे, सब कुछ फीका हो गया है पैसों के आगे
अपने ही होते है जो दिल पर वार करते है ! गैरों को क्या खबर दिल किस बात पर दुखता है !!
पूरी करते हर मेरी इच्छा,उसके जैसा नहीं कोई अच्छा,मुझे दुलारते मेरे पापा,मेरे प्यारे प्यारे पापा।
गिलास अच्छा होने का क्या फायदा, जाम ज्यादा बेहतर होना ज़रूरी है।
मुझे पूरा भरोसा है की अगर सारे देशों की माएं मिल पातीं तो और युद्ध नहीं होते
नसीब वाले है जिनके सर पर पिता का हाथ होता है,ज़िद पूरी हो जाती है सब, अगर पिता का साथ है
वो अपने ही होते है जो लफ्जों से मार डालते है, वरना गैरों को क्या खबर की दिल किस बात से दुखता है !!
पिता खुद लड़खड़ाता रहेगा तो भी, औलाद को नहीं डगमगाने देता
किस्मत ने हमें उनसे दूर कर दिया क्यूंकि किस्मत ने सारे मुश्किल काम हमें दे रखे हैं
समय की परीक्षा कठिन जरूर होती है,लेकिन परिणाम आपके हाथों में होता है।Samay ki pariksha kathin zarurhoti hai lekin parinam apke hathonme hota hai.
उस रिश्ते का अर्थ क्या,जिसमें न हो ‘प्रीत’,मन की बात जो न जाने,वह कैसा ‘मनमीत’॥”
हाथों की लकीरों मैं तुम हो ना हो….. जिदंगी भर दिल में जरूर रहोगे….
हर वक़्त दिल को जो सताए ऐसी कमी है तू,मैं भी ना जानू की इतनी क्यूँ लाज़मी है तू।।
जबसे रिश्तों की अहमियत को समझने लगा,अब दूसरों की गलतियों को माफ़ करने लगा.
अगर एहसास बयां हो जाते लफ्जों से,तो फिर कौन करता तारीफ खामोशियों की।Agar Ehsaas Bayaan Ho Jaate Lafzon Se,To Fir Kaun Karta Tareef Khamoshiyon Ki.
रिश्तें खून के नहीं होते, सिर्फ दर्द के होते है !!
वक्त जब फैसला करता है तो,जज को भी कभी-कभी,,अपने लिए वकील खड़े करने पड़ते है।
गर मुझसे जो पूछो अहमियत अपनी तो सुनो, एक तुमको जो चुरा लूँ तो ज़माना गरीब हो जायें.
जरूरत पड़ने पर सिर्फ उनसे काम लेता है, गरीबों को जरूरत भर अहमियत कौन देता है।
आज हर रास्ते पर मेरे अंधेरा ही अंधेरा है, पर इस अंधेरे ने बता दिया की कौन कौन मेरा है !!
जो ज़ख़्म आप देख न पाएं समझना वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है!!
ज़िन्दगी उठने और माँ के चेहरे से प्यार करने के साथ शुरू हुई –
“अगर आप ऐसा कुछ हासिल करना चाहते है जो आप आजतक नहीं कर पाए है तो आपको ऐसा कुछ करना होगा जो आपने आजतक नहीं किया है।”
जो इंसान तुम्हारी ख़ामोशी समझे, उसे कभी खुद से दूर मत करना। • इंसान की कीमत शायरी •
हमे हर वक्त ये एहसास दामन गीर रहता हैं पड़े हैं ढेर सारे काम और मोहल्लत जरा सी हैं!!!
काँच और रिश्ता दोनों ही बड़े नाजुक होते है, दोनों में सिर्फ़ एक ही फर्क़ है काँच गलती से टूट जाता है और रिश्ता गलतफहमीयों से।”
कुछ पाने पर लोग कितना इतराते है, जब उसे खो देते है तब अहमियत समझ पाते है।
समय सभी को सम्मान रूप से अवसर देता है,लेकिन सभी लोग इसका सम्मान रूप से प्रर्योग नहीं करते है।
वक्त पर जो इंसान काम आता हैं उसका चेहरा तो भुलाए से भी ना भूला जाता हैं!!!
“माँ का प्यार शांति है। इसे हासिल करने की जरूरत नहीं है, इसके लायक होने की जरूरत नहीं है। ” – एरच फ्रॉम
एक माँ वो भी समझती है जो बच्चा कहता नहीं है। -Jewish proverb
किसी के लिए किसी की अहमियत ख़ास होती है,एक के दिल की चाबी हमेशा दूसरे के पास होती है.
जरूरत हो तभी जलाओ अपने आप को, उजालों में चिरागों की अहमियत नहीं होती.
आज का इंसान ऐसा ही है साहब, जिसके लिए दुआ करो उसकी दुआओ में, अपने लिए गाली ही मिलती है !
“अपने रिश्ते को बारिश की तरह ना बनाए, जो आई और गयी बल्कि रिश्ते ऐसे बनाए जो हवा की तरह हमेशा आपके संग रहे।”
मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में,मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में।
दुःख सुख तेरे लिए सहन करते रहेंगे, तुझे प्यार किया है और हमेशा करते रहेंगे..!!
ए जिन्दगी ले चल मुझे,बचपन की उस डगर में,जहाँ ना कोई जरुरी था,ना ही कोई जरुरत थी।
जमाने में आये हो तो जीने का हुनर रखना,सच बताऊँ तो दुश्मनों से तुम्हें इतना खतरा नहीं है,,बस अपनों पर नजर रखना।
हम प्यार से पैदा हुए हैं; प्यार हमारी माँ है। ” – रूमी
खुद की पहचान बना लेना, दुसरो को अपनी पहचान करवाने के लिए, बने है सब एक ही माटी से, बस पहचान ही है जो जुड़ा करती है।
एक मिनट लगता है,रिश्तों का मज़ाक उड़ाने में,और सारी उम्र बीत जाती हैं,एक रिश्ते को बनाने में।
रिश्ता तोड़ने वाला हर शख्स बेवफ़ा नही होता,कभी कभी जिम्मेदारियां मजबूर करती हैं।
वो कहती थी तेरे बिना मेरा समय नहीं पास होता आज वो कैसे टाइम पास करती होगी !!
जरूरी नहीं कि सारे सबक किताबों से ही सिखे कुछ सबक ज़िन्दगी और रिश्ते भी सिखा देते हैं।