Ahankar Shayari In Hindi : जो #हम करते हैं, वह दुसरे भीकर सकते हैं, ऐसा #मानें. यदि न मानें तो हम अहंकारी ठहराए जाएंगे. दुसरो के #अहंकार से मुकावला करके हम केवल अपने और उनके #अहंकार को और बढावा देते है.
अहंकार से बड़ी कोई कल्पना नहीं कर सकता !!क्योंकि वह अपने आप को पहचान नहीं सकता !!
“ घमंड किस बात का करते हो यारो,मरने के बाद तो अपने भी मुड़कर नहीं देखते,कुछ समय बाद वे भी भूल जाया करते हैं…!!
घमंडी# के लिए कोई ईश्वर नहीं होता, इश्र्यालू के लिए कोई #पडोसी नहीं होता और क्रोधी के लिए कोई #दोस्त नहीं होता.
औ मनुस्ये मत कर इतना अहंकार बचा ले अपनी पीढ़ी को होने से बर्बादबदल जा अब भी हे वक़त तेरे पास नहीं तो खली रह जायेगे तेरे हाथ !
"अहंकार में तीनों गए,धन, वैभव और वंश,यकीन ना आये तो देख लो,रावण, कौरव और कंस !!"अहंकार और घमंड शायरी
कोई नहीं कर ले आज तू दोस्ती इस अहंकार सेकल इसी कारन तू अकेला रह जायेगा इस संसार में
अहंकार आपके व्यक्तित्व को नुकसान पहुंचाता है, समझ आपके व्यक्तित्व को बढ़ाता है।
अहंकार से बड़ी कोई कलंकित बीमारी नहीं है !!क्योंकि यह सिर्फ दूसरों को दिखाने वाला रोग है !!
अहंकार से मुक्त होना सीखो, और सफलता के पथ पर खुद बढ़ जाओगे !
अहंकार से देवता दानव बन जाते हैं और नम्रता से मानव देवता।
अहंकार एक ऐसा पार्श्ववर्ती है !!जो अन्यवश व्यक्तियों की दोषों को बढ़ावा देती है !!लेकिन अपने दोषों से अवगत नहीं होती !!
अच्छी बात है कि आप अहंकारी हैं,क्योंकि इसके रहते आप कभी स्वयं को,गलत होते हुए भी गलत नहीं समझेंगे।
गर्व ने देवदूतों को भी नष्ट कर दिया।– इमर्सन
लग्न एवं मेहनत से सफलता पाने वाले इंसान को अहंकार छू नही पाता हैं.
अहंकार वास्तविकता की मास्क हो सकता है !!परंतु सत्यता से उसका पर्दाफाश होता ही है !!
दुसरो के #अहंकार से मुकावला करके हम केवल अपने और उनके #अहंकार को और बढावा देते है.
“ दोस्ती मैं कभी अहंकार को बीच मैंनहीं लाना चाहिए गलती हुई है,तो उसे मान लेने सेकोई छोटा नहीं होता…!!!
अपने अहंकार को छोड़कर !!हम अपनी असली पहचान को पा सकते हैं !!
अहंकार से दूर हो जाओ, समझ और दया से जीवन जियो,दोस्तों को हमेशा याद रखो, जीवन की सारी खुशियाँ उनके साथ होंगी।
“ करना चाहते हो सच्चा प्रेम तो अहंकारको त्याग दो दिल मे छुपे घमंड को,विनम्रता से लगा आग दो….!!
अहंकार आपको नकारात्मक बनाता है।
अहंकार के बिना हमारी पहचान सिर्फ़ एक आवाज़ है !!एक अलौकिक गीत है !!
अहंकार तेरी प्रगति को रोक सकता है !!क्योंकि यह तुझे अपनी कमियों का आभास नहीं करने देता !!
तुझसे अलग होने के बाद,मुझे तेरे घमंड का पता चल गया,लोग सिर्फ पैसे वाले इंसानों से ही,बात करना पसंद करते हैं।
अहंकार से उच्चता मिलती है !!पर नीचता भी अधिक हो जाती है !!
“ अहंकार तभी उत्पन्न होता है जब गुणों कास्वामी यह भूल जाता है कि प्रशंसा वास्तवमें उसकी नहीं बल्कि उसके गुणों की हो रही है…!!
अपनी महत्ता को जानने की क्षमता सच्चे ज्ञान की पहचान होती है !!जबकि अहंकार सिर्फ अपनी अज्ञानता का प्रदर्शन करता है !!
अहंकार का क्या बोझ !!विनम्रता की बड़ी क़ीमत नहीं !!
मुझे घमंड था की मेरे चाहने वाले बहुत है इस दुनिया में,बाद में पता चला की सब चाहते है अपनी ज़रूरत के लिए.
“ माना कि हुस्न है तेरे पास बेशुमार पर हमभी करते हैं तुमसे प्यार हमारे बीच से यह हटादो अंहकार फिर बस जाएगा हमारा नया संसार…!!
अहंकारी व्यक्ति अपनी गलती कोकभी भी स्वीकार नहीं कर सकता है.
"जित किसके लिए और हार किसके लिए,जिन्दगी भर ये तकरार किसके लिए,जो भी आया है वो जाएगा एक दिन,फिर ये इतना अहंकार किसके लिए !!"अहंकार शायरी
घमंड से आदमी फूल सकता है,फल नहीं सकता.
अहंकार से ऊँचा उठने का सबसे !!सही तरीका सेवा में खो जाना है !!
जिस पर अहंकार का साया होता है,उसके लिए अपना भी पराया होता है.
“ बहुत गुरूर मे रहते है खुद कोअमीर-ए-शहर कहते हैदेखे है उनसे कइयो के महलो को हमनेजिन पर इन दिनो धास उगे रहते है…!!!
"दो तरह से चीजें देखने में छोटी नजर आती है,एक दूर से और दूसरा गुरुर से !!"अहंकार स्टेटस
अहंकार सफलता की राह में एक बड़ी बाधा होता है।
अहंकार वाले कभी संतुष्ट नहीं होते !!क्योंकि वे हमेशा और बढ़कर चाहते हैं !!
अहंकार# के दान बिना किया गया दान #व्यर्थ है
जो हम करते हैं, वह दुसरे भी कर सकते हैं,ऐसा मानें. यदि न मानें तो हमअहंकारी ठहराए जाएंगे.
इंसान #विद्यालय में घमंड का अर्थ भी सीखता# है और दया का अर्थ भी सीखता है, परन्तु फिर भी वह सिर्फ #घमंड करना सीखता है और दया करना #भूल जाता है।
"अहंकार और पेट जब बढ़ जाता है,तब इन्सान चाहे तो भी किसीको गले नहीं लगा पाता !!"अहंकार शायरी इन हिंदी
अहंकार के अंधे इन्सान को ने तो अपनी गलतियाँ दिखती है और ने ही दूसरों में अच्छी बातें।
अहंकार सबसे बड़ा रोग है !!जिसका उपचार होता है हमिलनेस में !!
"असल में यह हमारा अहम् है,जो हमें अपनी असफलता कोन स्वीकार करने के लिए,विवश कर देता है !!"अहंकार status
अहंकार से ऊपर उठकर अपने असली दर्जे को पहचानो !!क्योंकि अहंकार आत्मा की सत्ता को दबा देता है !!
“ अहंकार में इंसान को हकीकत दिखाई नहीदेता है, कितना भी जोर से बोला जाएँ तोसच सुनाई नही देता है…!!
अपनी महत्वाकांक्षा को छोड़कर जब हम !!अपने आसपास की महत्वपूर्ण चीज़ों को समझते हैं !!तब हम असली ज्ञान की ओर कदम बढ़ाते हैं !!
अहंकार भी आवश्यक है, जब बातें अधिकार, चरित्र एवं सन्मान की हो तो !!
अहंकार वह अंधाधुंध रास्ता है !!जिस पर चलकर मनुष्य गिरता है !!
अहंकार उस पेड़ की तरह होता है !!जो जड़ों को छोड़कर ऊपर बढ़ता है !!परन्तु विपरीत वायु में झुक जाता है !!
अहंकार छोड़ दे !!सफलता तेरे कदमों में खुद बखुद आएगी !!
“ हर किसी को अपने ज्ञान का अभिमान तोहोता है, मगर अपनेअभिमान का ज्ञान नहीं होता…!!
प्यार में करके अहंकार उसने अपना प्यार खोया है, जिसने भी किया अहंकार वो अंत में रोया है।
“ प्यार में करके अहंकारउसने अपना प्यार खोया है, जिसने भी किया अहंकारवो अंत में रोया है…!!
“ अहंकार ना करना जिन्दगीमे तकदीर बदलती रहती है,शीशा वही रहता हैबस तस्वीर बदलती रहती है…!!
“ सब कुछ जीत लिया थामैंने प्यार से आज जीता हुआभी हार रहा हूँ अहंकार से…!!
“ एक अहंकारी व्यक्ति वह है जो सोचता है कीवह पैदा नहीं हुआ होता तो लोगो कोआश्चर्य होता की ये क्यों हुआ….!!!
प्रेम तब खुश होता है,जब वो कुछ दे पाता है,अहंकार तब खुश होता है,जब वो कुछ ले पाता है।
छोटा अहंकार बड़े सफलता की ओर एक कदम होता है !!और बड़ा अहंकार छोटी सफलता की ओर एक कदम !!अहंकार वो समुंदर है जिसमें बुद्धि की नाव डूब जाती है !!
अपने अहंकार को पार करो !!क्योंकि यह तुम्हारी प्रगति को रोक सकता है !!
अहंकार में लिए गए फैसले से,इंसान को बाद में पछताना पड़ सकता है।
अहंकारी आदमी का अहंकार चिल्लाता हैं कि लोग उसको स्वीकार कर ले
अहंकार की तुलना में सब कुछ छोटा लगता है !!क्योंकि यह अंधकार में हमें रखता है !!और सत्य से दूर ले जाता है !!
त्रस्नाओ# से मुक्त होने के लिए जरुरी है की आप #अहंकार से मुक्त हो जाए.
अहंकारी का कोई भगवान, ईर्ष्यालु का कोई पड़ोसी एवं क्रोधी का कोई मित्र इस दुनियां में नही
अहंकार कभी किसी बात का नहीं होना चाहिए, क्युकी एक छोटा सा कंकर भी, मुंह में गया हुआ कीमती से कीमती, निवाला बाहर निकाल सकता है।
अहंकार सोचने में आपके परिप्रेक्ष्य में !!आने वाले ज्ञान को रोक सकता है !!
अहंकार सबसे बड़ा रोग है !!इसका इलाज है हमिलता दिल से सोचना !!
"घमण्डी के लिए कहीं कोई ईश्वर नहीं, ईर्ष्यालु का कोई पड़ोसी नहीं,और क्रोधी का कोई मित्र नहीं !!"अहंकार कोट्स
“ मुझे घमंड था की मेरे चाहनेवाले बहुत है इस दुनिया में,बाद में पता चला की सबचाहते है अपनी ज़रूरत के लिए….!!