1274+ Adhuri Mohabbat Shayari In Hindi | अधूरी मोहब्बत शायरी इन हिंदी

Adhuri Mohabbat Shayari In Hindi , अधूरी मोहब्बत शायरी इन हिंदी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 12, 2023 Post Updated at: August 28, 2024

Adhuri Mohabbat Shayari In Hindi : अब दो हिस्सों में बंट गए मेरे सारे अरमान, कुछ तुझे पाने निकले, और कुछ मुझे समझाने। दुआ करो उनको मोहब्बत मिल जाएक्योंकि अधूरी मोहब्बत बहुत रुलाती है।

प्यार इस कदर सिर चढ़ रहा हैकी अब तोNotification भी तेराMessage ही लगता है ।

मैं वो क्यों बनु जो तुम्हें चाहिएतुम्हें वो कबूल क्यों नहींजो मैं हूंMain vo kyon Banu Jo Tumhen chahie Tumhen vo Qubool Kyon NhiJo Main Hun

दर्द हल्का है साँस भारी है,जिए जाने की रस्म जारी है।Dard Halka Hai Saans Bhari Hai Jiye Jaane Ki Rachna Jari hai

लोग कहते है कीखुश रहोमगर मजाल हैकी रहने देLog Kehte Hain Ki khush rahoMagar majal hai ki Rahane De

तुम मेरी जो इतनी परवाह करते हों,सच बताना ये आदत हैं या हमसे प्यारकरते हों..❣️❣️

तुम्हारे साथ मेरी मोहब्बत ने जीवन का अर्थ पाया है,तुमसे मोहब्बत करना तो मेरी जिंदगी का हिस्सा बन गया है।

दिल तो तोड़ा बहुतों ने बस गिनती हम,उस ही की करते है, जो अपने ना हो सके!!

कुछ लोग कभी हमारे नहीं होते बसवक़्त कुछ पल के लिए उन्हें हमारे पास ले आते हैं

“चलते तो हैं वो साथ मेरे, पर अदाज देखिए, जैसे की इश्क करके, वो एहसान कर रहें है।”

तुमने तो फिर भी सीख लिए दुनिया के चाल चलन… हम तो कुछ भी ना कर सके बस मुहब्बत के सिवा !!

उसकी आंखे इतनी गहरी थी की,तैरना तो आता था मगर डूब जाना अच्छा लगा।

कहां मिलेगा तुम्हें मेरे जैसा शख्स,जो दूर रहकर भी तुम्हारी इतनी परवाहकरता है..!

एक लड़का तेरी पसंद की चीज़ों कोघंटों तक बाजारों में ढूढ़ता,ये वही लड़का है जिसे अपनी कमीजका नाप तक याद नही..!

जिंदगी छोटी नहीं होती है, लोग जीना ही देरी से शुरू करते हैं.

मेरी सांसो पे है नाम आपका..”मैं अगर खुश हूं तो एहसास हैआपका..!!

दुआ करो उनको मोहब्बत मिल जाए क्योंकि अधूरी मोहब्बत बहुत रुलाती है।

मिलाकर नजरें फिर झुका लेना सनम समझ में हमारी आता नहीं अगर शर्माए या टकराने के बाद जानों तुम्हे हमसे मोहब्बत नहीं…

ये शायरी हिंदी में है और सिर्फ 100 शब्दों में लिखी गई है। तो आइए इस खास शायरी का आनंद उठाते हैं और अपनी आंखों में छिपे हुए दर्द को साझा करते हैं।

मुस्कुराओगे तुम हमें याद करके हम यूँ तुम्हें अपनी मोहब्बत दिखाएंगे

आदत लग गई है तुम्हें देखने की,अब इसे से तुम प्यार कहो या पागलपन..!!

हम अफसोस क्यूं करे की कोई हमे नहीं मिला अफसोस तो वह करे जिन्हे हम नहीं मिले

लैला नहीं थामती अब किसी बेरोजगार का हाथ, मजनू को गर इश्क़ हो तो कमाने लग जाए.

लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती,लेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती है।

पेहली महोब्बत के लिए दिल जिसेचुनता है, वो अपना हो न हो दिल परराज़ हमेशा उसी का रहता है.💕💕

जब भी दिल करे मेरे दिल की धड़कने सुन सकती हो, ये नादान हर पल तुझसे प्यार करने की ज़िद्द करता है।

लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती,लेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती है

कुछ सितारों की चमक नहीं जाती,कुछ यादों की खनक नहीं जाती,कुछ लोगों से होता है ऐसा रिश्ता,कि दूर रहके भी उनकी महक नहीं जाती

अगर आए तुम्हे हिचकियाँ, तो माफ़ करना मुझे, क्योंकि इस दिल को आदत है तुम्हे याद करने की।

बहुत अजीब हैं हमारी मोहब्बत भी, ना उस ने क़ैद में रखा , ना हम फ़रार हुए.

जिंदगी में सबसे कोई ना कोई कीमत वसूल कि हैकोई सपनों के खातिर अपनों से दूर रहाऔर कोई अपनों के खातिर सपनों से

भले ही ये मोहब्बत अधूरी रह जाए मग़र कभी ख़त्म नहीं हो सकती।

उसकी यादें दिल में ही रह गई, थी शायद कोई मजबूरी, जो मेरी काहानी फिर अधूरी रह गई.

आदत सी हो गई है तुम्हें हर वक्तसोचने की, अब इसे प्यार कहते हैंया पागलपन ये मुझे नहीं पता ।

तुम्हारा साथ तसल्ली से चाहिए मुझे ,जन्मों की थकान लम्हों में कहाँ उतरती है।।

कमाल की चीज़ हैं ये मोहब्बत अधुरीहो सकती हैं, पर कभी खत्म नहीं होंसकती !!

गम इस बात का नही की तू बेबफ़ा निकली,बस अफ़सोस तो इस बात का है,वो सब सच्चे निकले जिससे तेरे लिये मैं लड़ता था.

कुछ वादे टूट जाते हैं बस बातें रह जाती हैं मिलने वाले बिछड़ जाते हैं और यादें रह जाती हैं

“जितना तुम्हारा दीदार होता है , मुझे तुमसे इश्क़ उतनी बार होता है।”

तेरी यादों को पसन्द आ गई मेरे आँखों की नमी,अब हँसता हूँ तो रुला देती है तेरी कमी.

मुझे सिर्फ दो चीजो से डर लगता हैएक तुझे रोने से और दूसरा तुझे खोने से.❤️🥀

ये रोटियाँ हैं ये सिक्के हैं और दाएरे हैंये एक दूजे को दिन भर पकड़ते रहते हैं

मोहब्बत करने में औरत से कोई जीत नही सकता,और नफरत करने में औरत को कोई हरा नही सकता है.

तुझे अपना बना ना सके ये बात ज़रूर खलती रहेगी पर तू किसी और के साथ खुश है ये देख के हम भी खुश है।

दिल का रिश्ता है हमारा,दिल के कोने मे नाम है तुम्हारा,हर याद मे है चेहरा तुम्हारा,हम साथ नही तो क्या हुआ,जिंदगी भर प्यार निभाने का वादा है हमारा…

रखना मेरा ख्याल अबपूरी उम्र भर के लिएलो मैने अपने आप को तुम्हारीअमानत कर दिया💕💕

मोहब्बत के सभी रंग बहुतखूबसूरत है लेकिन सबसे खूबसूरत रंगवो है जिसमें तुम बसती हो ।

खाली कागज़ पे क्या तलाश करते हो?एक ख़ामोश-सा जवाब तो है।

मैं हर रात सारी ख्वाहिशों को खुद से पहले सुला देता, हूँ मगर रोज़ सुबह ये मुझसे पहले जाग जाती है।

एक दर्द छुपाए फिरते है बरसो से दिल में,क्यों ना आज कह दू इस भरी महफ़िल में,जिसको अपना हमसफ़र समझता था,वहीं कांटा बन गया आखिर मेरी मंज़िल में.

“दिल को अपने अरमान मिल जाए इस जिस्म को अपनी जान मिल जाए आप जो मिल जाएँ मुझ को तो इश्क़ को अपनी दास्तान मिल जाए।”

तुझे अपना बना ना सके ये बात ज़रूर खलती रहेगी ,पर तू किसी और के साथ खुश है ये देख के हम भी खुश है

कुछ हदें हैं मेरी कुछ हदें हैं तेरी..!!लेकिन दायरों में भी इश्क़ होता है।”

उसकी आंखे इतनी गहरी थी की तैरना तो आता था मगर डूब जाना अच्छा लगा

देखने के लिए पूरी कायनात हैं..पर ये आँखे तुझे ही देखना चाहतीहै..!

ताकते रहता हूं हर घड़ी इनबादलों की ओर मै,सुना सा रह गया है ये धड़कनबस दिल में शोर है !!

मिलना है तुमसे , खोने से पहले ,कहना है तुमसे ,रुठने से पहले ,रूठना है तुमसे ,जाने से पहले ,और जीना है तुम्हारे साथ ,मरने से पहले |

वो जा चुके हैं मुझे छोड़कर पर दिल अब भी मानता नही

तेरे जाने से तो कुछ बदला नहीं,रात भी आयी और चाँद भी था, मगर नींद नहीं।

कहने को तो मेरा दिल एक है,❤️पर जिसको दिया है वो लाखों में एक है.!🥰

क्या खाक तरक्की की है इस दुनिया ने,इश्क के मरीज़ तो आज भी वे इलाज़ बैठे हैं.

बार-बार नजरें तुम पर ही क्यूँ ठहरती हैं,जैसे पिछले जन्म की अधूरी मोहब्बत होंतुम…❣️🥀

मोहब्बत की हद न देखना जनाब, साँसे खत्म हो सकती हैं पर मोहब्बत नही।

मोहब्बत की भी बड़ी अजीब सी दास्तान है!!जिन्हें अभी तक हमने पाया ही नहींउन्हें खोने का इतना डर क्यों लगता है?

मुझे खौफ कहां  मौत का, मैं तो जिंदगी से डर गया हूं।।

वो आँखों में छुपी अधूरी मोहब्बत भी क्या जाने,कितना दर्द देती है जब कोई उसे न जाने।

आप मेरे हों मेरे अलावा किसी से ilu ilu किया तो बिना शादी divorce दे दूँगी ।

रख लूं नजर में चेहरा तेरा दिन रात इसी पे मरता रहूं, जब तक ये सांसे चलती रहें, मैं तुझसे मोहब्बत करता रहूं।

आज मेरी दुआ कुबूल हो गई, क्योंकि मुझे मेरी मोहब्बत मिल गई।

जी भर कर ज़ुल्म कर लो क्या पता मेरे जैसा कोई बेज़ुबान तुम्हे फिर मिले ना मिले।

जिस्म की मोहोब्बत करने वाले बहुत मिल जाएंगे तुझे पर हम सा दिल से चाहने वाला मिल जाए तो कहना।

मोहब्बत की भी एक अजीब सी दास्तां है,रोग भी मोहब्बत है और इलाज भी मोहब्बत !

लकीरें हैं तो रहने दो, किसी ने रूठ कर गुस्से में शायद खींच दी थी, उन्ही को अब बनाओ पाला, और आओ कबड्डी खेलते हैं।।

Recent Posts