2084+ Adhuri Khwahish Shayari In Hindi | ख्वाहिश शायरी

Adhuri Khwahish Shayari In Hindi , ख्वाहिश शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: August 26, 2023 Post Updated at: September 15, 2024

Adhuri Khwahish Shayari In Hindi : सारी उम्र हमने गुजार दी इस ख्वाहिश मैं की एक दिन उनसे मोहब्बत हो जाएगी ।। मोहब्बत की उम्र भी बड़ी लंबी होती है ज़माना बीत जाता है किसी की ख्वाहिश मैं ।

मुझे तो न कोई आसमान चाहिये,मुझे तो न कोई जहाँ चाहिये,तू तो सितारों की एक महफ़िल है,बस उस पूरी महफ़िल में से बस एक तू चाहिए…🔥🔥💑🔥🔥

किसी ने मुझ से कहाबहुत खूबसूरत लिखते हों यार, मैंने कहा..खूबसूरत मैं नहीं वो हैं जिसके लिएहम लिखा करते हैं.!

उदासीयों की वजह तो बहुत हैं जिंदगी में,वेवजह खुश रहने का कारण तुमहों..!

सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें।फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।

जिंदगी में खुश रहना सीखो, मुसिबतों का सामना करके जीतो। हर दुख को अपनी तकदीर समझा, जिंदगी का हर मोड़ खुद ही चीतो।

तरस रहे हैं बड़ी मुद्दतों से हम,अपनी मुहब्बत का इज़हार लिख दो,दीवाने हो जाएँ जिसे पढ़ के हम,कुछ ऐसा तुम एक बार लिख दो…🔥🔥💑🔥🔥

“जो जमीन पर गिरने से डरते हैं, वो कभी भी आसमान में उड़ान नहीं भर सकते।”

“अंदाजे से न नापिये किसी इंसान की हस्ती, ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे हुआ करते हैं।”

मुकम्मल है हर इंसान अपने आप में, अधूरा तो ये ख्वाहिश कर देती है !

ख़त्म हो गई जो रही सही कसर थी,तेरी ये मोहोब्बत कभी फिर मोहोब्बत ना करने का सबक थी।

ज़हर से मौत हो ज़रूरी तो नहीं, यहाँ अपमान के घूँट से साँसे रुक जाती हैं…

कार में Petrol और दिमाग में Motivation ना हो तो मंजिल तक पहुँचना मुश्किल हो जाता है।

चल वहीं ऐ दिल जहाँ हमसफर है मेरा !!ये अजनबी रास्ते वो आखिरी सफर है तेरा !!

Pehla Pyar एक ऐसा अहसास होता है, जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल होता है। इसीलिए हम आज आपके सामने लेकर आए हैं Pehla Pyar Adhura Shayari’।

ज़िंदगी खुद की मजबूरी है, हमेशा आगे बढ़ने की दौड़ी है।

हम भी कितने बेवकूफ है, बेईमान दुनिया से इंसाफ़ की उम्मीद रखते हैं।

चाहे दुनिया कितनी भी खिलाफ हो ख्वाहिश है मेरी हमेशा तुम मेरे साथ हो..!!

“सपनें सच होते हैं, तुम देखने की हिम्मत तो करो..”

“मजबूत होने में मजा ही तब हैं, जब सारी दुनिया कमजोर करने पर तुली हो।”

तुम्हारे बिना दिन नहीं गुजरता,ज़िन्दगी कैसे गुजारे..।

ज़िंदगी है मुख़्तसर आहिस्ता चल कट ही जाएगा !!सफ़र आहिस्ता चल एक अंधी दौड़ है किस को ख़बर कौन है !!किस राह पर आहिस्ता चल !!

उधर से इधर तक अधर तक हो तुम मगर हिज्र के अब सफर पर हो तुम

हँसना मुझे भी आता हैपर किसी ने रोना सीखा दिया।बोलने में माहिर हम भी थे,पर किसी ने चुप रहना सीखा दिया।

अगर भगवान ने तुमसे कुछ लिया है, तो तुम्हें उससे बेहतर ही वापस मिलेगा !

Zindagi ki adhuri kahani likh raha hoon, Dil ko har ek lafz se rula raha hoon. जिंदगी की अधूरी कहानी लिख रहा हूं, दिल को हर एक लफ़्ज़ से रुला रहा हूँ।

लोगों को अपना प्लान या goal मत बताओ बल्कि उन्हें करके दिखाओ.

ये कैसी ख्वाहिश है कि मिटती ही नहीं, जी भर के तुझे देख लिया फिर भी नजर हटती नही.

मोहब्बत की शमा जलाकर तो देखोये दिलों की दुनिया सजा कर तो देखोतुम्हे हो न जाए मोहब्बत तो कहनाज़रा हमसे नजरें मिला कर देखो।

हम निभा सकते थे साथ तेरा , तुझे साथ रहना नहीं था वो बात अलग है।

तेरी जिंदगी की असलियत का !!जब तुझ पर असर होगा !!असल में उस समय ही !!शुरू तेरे जीने का सफ़र होगा !!

जो हो सके तो चले आओ आज मेरी तरफ़,मिले भी देर हो गई और जी भी उदास है।

तेरे हर गम को अपनी रूह में उतार लूँ,ज़िन्दगी अपनी तेरी चाहत में संवार लूँ,मुलाकात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी,सारी उम्र बस एक मुलाकात में गुज़ार लूँ…🔥🔥💑🔥🔥

मेरी रब से एक गुजारिश है, छोटी सी लगानी एक सिफारिश है, रहे जीवन में हमेशा खुश मेरा महबूब बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है.

चलने का हौसला नहीं रुकना मुहाल कर दिया,इश्क़ के इस सफ़र ने तो मुझ को निढाल कर दिया।“परवीन शाकिर”

वक्त के साथ चलाना सीखो, क्योंकि वक्त किसी के लिए नही रुकता !

वक़्त से पहले बहोत हादसों से लड़ा हूँ,मै अपनी उम्र से कई साल बड़ा हूँ।

ज़ख्म बहुत गहरे थे फिर भी मुस्कराते रहे हम हर पल ख्वाहिशें पूरी करने को मरते रहे हम ।।

मेरे हाथों से मेरी तकदीर भी वो ले गया,आज अपनी आखिरी तस्वीर भी वो ले गया।

एक खूबसूरत महबूबा है ये ज़िन्दगी !!इससे सच्चा प्यार तुम करलो !!ये कहीं नहीं जाएगी तुम्हे छोड़ के !!जब तक है जान जब तक है जान तुम्हारी !!

ख़ुद को खोकर ज़िंदगी का आस्वाद गंवा बैठे हैं।

इंसान को हमेशा ख़ुश रहना चाहिए, क्योंकि टिंडे जैसी शक़्ल बना लेने से समस्याओं का समाधान नहीं होता है…

ज़िंदगी का सफ़र है ये कैसा सफ़र !!कोई समझा नहीं कोई जाना नहीं !!है ये कैसी डगर चलते हैं सब मगर !!कोई समझा नहीं कोई जाना नही !!

तेरा हक़ मुझ पे सारा हो तू मुझसे भी प्यारा हो,तेरा साथ छूटे जब भी तुझ भीं ना गुज़ारा हो।

मेरी कोशिश कभी कामयाब ना हो सकी,न तुझे पाने की न तुझे भुलाने की।

यारों की महफिल ऐसे जमाई जाती है,खुलने से पहले बोतल हिलाई जाती है।फिर आवाज लगाई जाती है,आ जाओ टूटे दिल वालों,,यहाँ दर्दे दिल की दवा पिलाई जाती है।

Zindagi ke mod pe khadi hai tanhaai, Dil ko har pal yeh tadpaati hai. जिंदगी के मोड़ पर खड़ी है तन्हाई, दिल को हर पल ये तड़पती है।

तेरी मोहब्बत कि हिफाजत कुछ इसतरह कि मैंने मुर्सद अगर किसी ने प्यारसे देखा तो नज़र झुका ली मैंने..!❤️💞🥀

हजारों ख्वाहिशें ऐसी कि हर ख्वाहिश पे दम निकले बहुत निकले मेरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले..!!

काश तुम पूछो के तुम मेरेक्या लगते हो,मै गले लगाऊँ और कहू सब कुछ❤️🥀

अभी खूबसूरत चेहरा है,आशिक बहुत होंगे।जो झुर्रियां भी चूमे,दिलबर ऐसा तलाश कर।

एक बात याद रखना अकेलेवारिस हों तुम,मेरे सारे प्यार के…❣️❣️

बाज़ी-ए-मुहब्बत में हमारी बदकिमारी तो देखो,चारों इक्के थे हाथ में, और इक बेग़म से हार गये।

वो कुछ अपना सा लगा तभी नजदीक आए थे हम वरना आदत नही हमें गैरों से नज़रे मिलाने की

जिंदगी में कभी खुशियाँ तो कभी गम मिलते हैं !!जिंदगी बड़ी अनमोल है और हम किस्मत वालें हैं !!की हमें ऐसी जिंदगी मिली है। !!

शांत रहना सीखे। लोहा ठंडा होने पर मजबूत होता है गर्म रहने पर उसे किसी भी आकार में ढाला जा सकता है।

तुझे तेरा हमसफर मुबारक !!मुझे मेरा सफर मुबारक !!मिलेंगे कभी राह में हम !!तो होगा ये समा मुबारक!!

बहुत अच्छे से वो अपना किरदार निभाते हैं बेईमान हैं बेईमानी से साथ निभाते हैं

क्यों आँखों की कहानी नम लिखता है क्यों खुदा मेरी क़िस्मत में हर गम लिखता है

कपड़े और चेहरे अक्सर झूठ बोलते है ,इंसान की असलियत तो वक्त ही बताता हैं

ज़्यादा नहीं पर इतने सफ़ल हो जाओ की, अपने माँ बाप की हर ख्वाहिश पूरी कर सको…

ये ख्वाहिश कभी मेरी अधूरी ना रहे हम दोनों मैं कभी दूरी ना रहे ।।

पाया तुम्हे तो सपने सच लगने लगे,तुम अज़नबी आज अपने लगने लगे।होता नहीं यकीं खुद की किस्मत पर,तुम मेरी धड़कन मे बसने लगे।

जब से हाथ छूटा है तेरा मैं होश पकड़ने में कामियाब नहीं हुआ।

हज़ारो बातें मिल कर एक राज़ बनता है,सात सुरों के मिलने से साज़ बनता है।आशिक़ के मरने पर कफ़न भी नहीं मिलता,और हसीनाओ के मरने पर ताज़ बनता है।

ज़िंदगी रंगीन होनी चाहिए, लेकिन जिंदगी हमेशा उदास रहती हैं।

चलो ये भी अब काम हो जायेगा मेरा मरना आसान हो जायेगा तुमको भी तुम्हारी मोहब्बत सताएगी तुम्हारा भी आशिक़ों में नाम हो जायेगा

बुरा वक्त हैं बदल जाएगा ,लेकिन बदले हुए लोग याद रहेंगे

अजीब सी पहेलियाँ है मेरे हाथों !!की लकीरों में !!लिखा तो है सफर मगर मंजिल !!का निशान नहीं !!

मुझे लगा वो आगे से मारेगामगर मेरी नाक के नीचे सेउसने मार ली मेरी पीछे से…🔥🔥💑🔥🔥

किस्से खास थे तुम्हारे,जब तुम पास थे हमारे।अब सिर्फ तुम्हारी यादें हैं,अब सिर्फ तुम्हारी बातें हैं।

ज़िंदगी की कसौटी पर खड़े हों, तालियों से ठोकरें खाएं। गिरे तो उठें, ताकत का इज़हार करें, सपनों को साकार करें।

कभी शहर है तो कभी गावं है !!ये ज़िन्दगी है कभी धुप है तो कभी छाँव है !!

Recent Posts