Adhura Pyar Shayari In Hindi : तुम्हारा दिया हुआ इंतजार तुम्हें सौप जाएंगे,हम चले जाएंगे तुम्हें इंतजार में छोड़कर.. लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती,लेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती है
आंसुओं की हमें ऐसी आदत हुईके खुशियों से अब मन भरा ही नहींग़म हमें सिर्फ इस बात का है सनमतुमने वो भी कहा जो हुआ ही नहीं ।
पाने को ही प्रेम कहे जग की ये है रीत,प्रेम का अर्थ समझायेगी राधा-कृष्णा की प्रीत।
क्त कम था बात अधूरी रह गयी, अच्छे लोगो से मुलाकात अधूरी रह गयी, उसके जाने के बाद हम रोये बहुत, कौन कहता है बरसात अधूरी रह गयी.
“लोग कहते हैं कि इश्क इतना मत करो, कि हुस्न सर पर सवार हो जाये, हम कहते हैं कि इश्क इतना करो, कि ” पत्थर दिल ” को भी तुमसे प्यार हो जाये।”
मोहब्बत सच में बहुत ही असाधारण होती है रात की शुरुआत में ही प्यार सोता नहीं था और अब जब वह चला गया है, तब भी वह रात को सो नहीं पाता है।
इसी अधूरापन की कहानी को बयां करते हुए, हम लाये हैं कुछ ऐसी मोहब्बत शायरियाँ जो आपके दिल की अधूरी तमन्नाओं को छू जायेंगी।
कुछ लोग हमारा दिल रोज दुखाते हैं….. फिर भी हम उनसे बात करके खुश हो जाते हैं..!!
कोई ख्वाइश तेरी अधूरी न रहे,चाहे जिसे तू उस से दूरी न रहे,खुशियों के फूल इतने खिलें तेरे जीवन में,के हमारी याद भी तेरे लिए ज़रूरी न रहे.
प्यार का मतलब सिर्फ उन्हेंपाना नहीं होताउनकी खुसी के लिए खुद कोकुर्बान कर देना भी प्यार होता है ।
“सच्चा प्यार वाही है जब दोनों एक दुसरे को खोने से डरते हो।”Sachcha Pyar Vahi Hai Jab Donon Ek Dusare Ko Khone Se Darate Ho.
तुम मेरा उतना हीसच जानते हो जितनामैंने बताया हैना जाने कितनी हजार कहानियांमैंने खुद में ही छिपाई है।
“कोई मरहम नही चाहिए, मेरे दर्द को मिटाने के लिए, तेरी मुस्कान ही काफी हैं, मेरे गम भूलाने के लिए।”
जो दिल के जज्बात नही समझती वो और क्या समझेगी, ठुकरा सकती है बस तुम्हे, किसी की किस्मत नही बदल सकती।
होती है मोहब्बत सिर्फ रूह की आवाज़,शर्त इतनी है जिस्म से नजर हटानी होगी.
बचपन में लगी चोट पर मां की हल्की-हल्की फूँक,और कहना कि बस अभी ठीक हो जाएगावाकई अब तक कोई मरहम वैसा नहीं बना ।
तेरी आँखों का नूर चढ़ा हैं दिल में,इंतज़ार में हैं ये रातें जगमगाती।मोहब्बत के सपनों में जी रहे हैं हम,तेरे मिलने की ख़्वाहिश हम छुपाते।
“इश्क ने हमसे कुछ ऐसी साजिशें रची हैं, मुझमें मैं नहीं हूँ अब बस तू ही तू बसी है।”
तेरी कहानी में शायद में वो आखरी पन्ना होऊंगामगर मेरी पूरी कहानी सिर्फ और सिर्फ तुम हो।
ये रातें तेरे इंतज़ार में लंबी होती हैं,आशा के दीपक जलाए, तेरी खुशबू चाहती हैं।
तुम मेरी जिंदगी का वह चांद हो, जिसने पहली नजर में ही मेरे जीवन को शीतलता और आशाओं से भर दिया है।
क्या करोगे उन झूठे लोगोंऔर उनके वादों काजब सच्चा और अच्छा इंसान हीजिंदगी से चला जाएगाफिर वो सिर्फ एक याद बनकरही जिंदगी में रह जाएगा।
मेरे सिर का ताज हो बहना तुम,यूं ही खुश रहना हरदम तुम,गर आए जिंदगी में कोई गम,तो मुझसे कहना तुम।
तुमसे दूर जाने काकोई इरादा न थापर रुकते भी कैसेजब तू ही मेरा न था।
“तुम्हारा इश्क़ मेरे लिए हवा जैसा है जरा सा कम हो तो सांसे रुकने लगती हैं।”
ना जाने हर एक तारा क्यों हमें घुरने लगा हैजब से मिले है तुम हमको, न जाने कैसे हर लम्हा मोहोब्बत से भरने लगा है
अगर वह आपका प्यार वापिस नहीं कर सकता, तो वह आपके प्यार के लायक ही नहीं है ।
नशा है इश्क़, खता है इश्क़, क्या करें यारो बड़ा दिलकश है इश्क़
तुमसे मिलकर ये जाना मैंने, खुदा की दुनियां बहुत खूबसूरत है !
“समय कितना भी बदल जाये, मेरा प्यार नहीं बदलेगा!”Samay Kitana Bhi Badal Jaye, Mera Pyar Nahin Badalega!
घुटन सी होने लगी है, इश्क जताते हुए, मैं खुद से रुठ जाता हूं.. तुम्हें मनाते हुए ।
सच्ची मोहब्बत कभी खत्म नहीं होतीवक़्त के साथ खामोश हो जाती हैSacchi Mohabbat Kabhi Khatam Nahi HotiWaqt Ke Saath Khamosh Ho Jati Hai.
गम की परछाईयाँ यार की रुसवाईयाँ, वाह रे मुहोब्बत तेरे ही दर्द और तेरी ही दवाईयां.
आंसू नहीं मेरे जज़्बात है ये,तुझे जान से ज्यादा चाहते थे सच बात है ये।
“दिल तो हर किसी के पास होता है, लेकिन सब दिलवाले नही होते!!”Dil To Har Kisi Ke Pas Hota Hai, Lekin Sab Dilavale Nahi Hote!!
पहला प्यार बहुत खास होता हैपर बहुत कम लोगो के पास होता है पहला प्यार
पाने को ही प्रेम कहे, जग की ये है रीत.. प्रेम का सही अर्थ समझायेगी राधा-कृष्णा की प्रीत।
मेरी प्यारी छोटी बहना,निडर होकर नदी सी यूं ही बहती रहना,मैं हर कदम साथ रहूंगा तेरे,बस यूं ही हाथ पकड़कर चलना साथ मेरे।
अधूरी कहानी है ये जिन्दगी ,पूरा इसे तुम बनाओगेजहाँ इंसानी पहुँच भी पड़ जाती है कमजोरउस प्यार को तुम वहां तक पहुँचाओगे।
ख़्वाहिश बस इतनी सी..चाहिए एक छोटा सा पल, और साथ सिर्फ तुम सिर्फ तुम!
जब तन्हाई ही है मुकद्दर में, तो किसी के सहारे की ख्वाहिश क्यों करें.
हमेशा स्मरण रखिए इस संपूर्ण संसार में प्रेम से ज्यादा मीठा कुछ भी नहीं।
जो चाह कर भी पूरी न हो सकी..उन ख्वाहिशों में एक नाम तुम्हारा भी है..!!
कभी-कभी इंसान इतनाअकेला होता हैकी वो बस अपने आँसूओं को हीअपना सहारा समझता है!!
आजकल प्यार की कहानी का यही वसूल है, तुम जिस को याद करते रहते हो, वो किसी और को खुश रखने में व्यस्त होता है ।
सोने की कीमत लोहार के पास जाने से नहीं पता चलती…वहा जाने से कोई फायदा नहीं जहा तुम्हारी कदर ना हो.
सुनो कान्हा,जिस पल कोई आस न हो,उस पल भी तुझसे आस बाकि हो !मुझमे तेरी एक साँस बाकि हो !
किसी की तलाश में मत निकलो,लोग खो नहीं जाते, बदल जाते है.
गजब मजा है रोने में,जब दर्द भरा हो सिने में.
फ़ासले तो बढ़ा रहे हो मगर इतना याद रखना,मुहब्बत बार बार इंसान पर मेहरबान नहीं होती।
सुकून की बात मत कर ऐ दोस्त, बचपन वाला इतवार अब नहीं आता
ज़मीन पर बैठे हैं इंतज़ार के लम्हे,दिल की आस बढ़ाने के चर्चे,मुश्किल है रहना बेख़बर और ख़ुश,जब तक आपकी मुस्कान यहां हो।
मैं जब भी तुम्हारे ख्याल में होता हूँ, खुदा कसम मैं बेमिसाल होता हूँ।
इश्क़ बेशकीमती था,लोग बाजारू निकले.
तेरे इंतज़ार में जलती है ये चांदनी रातें,ख्वाबों की दुनिया में बस एक तुम हो साथ मेरे हमेशा।
नाम तुम्हारा लबो पर आयाकमबख्त ये लब्ज भी ज़ज़्बात समझते है
बाज़ आजाओ मोहब्बत सेमोहब्बत करने वालोंहमने इसमे एक उम्र गुज़ारीमिला कुछ भी नहीं ।
ख़्वाहिश बस इतनी सी..चाहिए एक छोटा सा पल, और साथ सिर्फ तुम सिर्फ तुम!
जब से तेरे इंतज़ार में रह गए हैं हम,हर पल बीतता है लगातार अधूरा।तेरे आने की आस में जलते हैं रात-दिन,तेरे बिना जीना लगता है बेहद अदूरा।
वो कहने लगी, नकाब में भी पहचान लेते हो हजारों के बीच ? मैंने मुस्करा के कहा, तेरी आँखों से ही शुरू हुआ था इश्क हज़ारों के बीच.
तुम्हारा Message आये ना आये,तुम्हारी याद रोज आती है..!
कहानी खत्म हुई महोब्बत बरकरार रही,ज़िन्दगी तुझे पाने के लिए हर पल तैयार रही।
खुशकिस्मत होते हैं वोजो तलाश बनते हैं किसी कीवरना पसंद तो कोई भीकिसी को भी कर लेता है
“जरा छू लूँ तुमको कि मुझको यकीं आ जाये, लोग कहते हैं मुझे साये से मोहब्बत है।”
कुछ अधूरा सा था जो पूरा हुआ ही नहीं, कोई मेरा भी था जो मेरा हुआ ही नहीं!
समझ का ताना मुझे भी पड़ासमझ की बात भी नासमझ ने कहीआधी समझ से पूरा ताना बाना बुनामैं भी नासमझ मानकर दरकिनार हो गई हो
सिलसिला यूंही चलता रहा तुम्हारे जाने के बाददिल से तुम्हारा ख्याल नहीं गया
उनकी आवाज़ ख़्वाबों को जगा देती है,इंतज़ार में उनकी हर दिन मिलादेती है।
उनके प्यार के नाटक में, मेरा दिल बेचारा टूट गया.
ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी, तकलीफ दे मगर सुकून भी उसी, की बाहों में मिलता है !💚🌹
“तुझसे ही हर सुबह हो मेरी, तुझसे ही हर शाम, कुछ ऐसा रिश्ता बन गया तुझसे, की हर सांस में सिर्फ तेरा ही नाम।”
दिल मेरा जो अगर रोया न होता;हमने भी आँखों को भिगोया न होता;दो पल की हँसी में छुपा लेता ग़मों को;ख़्वाब की हक़ीक़त को जो संजोया नहीं होता.
कभी इकरार कभी तकरारऐसा ही होता है वह पहला पहला प्यार।