1664+ Ada Shayari In Hindi | अदा शायरी

Ada Shayari In Hindi , अदा शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 23, 2023 Post Updated at: October 19, 2023

Ada Shayari In Hindi : अदाएँ देखने बैठे हो क्या आईने में अपनीदिया है जिसने तुम जैसे को दिल उसका जिगर तो देखो।~बेख़ुद देहलवी करे है दुश्मनी भी वो इस अदा से लगे है कि जैसे मोहब्बत कर रहे है।~कलीम आजिज़

दीवानी हो जाती हैं वो कलाम भी,जिस कलाम से तुम्हारा नाम लिखता हूं।

हजार महफ़िलें हों, लाख मेले हों! ~ पर अगर तक खुद से न मिलो, अकेले हो…!

जब तुम्हे मेरा ख्यालआए तो,बस तुम अपनाख्याल रखना।

जिन्दगी में अगर बुरे वक्त नही आतेतो अपनों में छुपे गैर,और गैरों में छुपे हुए अपनेकभी नजर नही आते…

बाप-बेटी का रिश्ता होता है अनोखा,बिन कहें ही जान लेते हैं एक दूजे के मन की बात।

एक अलग सी मुस्कान है मेरे चेहरे पर छाई,जब से तुझसे मिलने की खबर है आई.

आँखे, नजरें और आवाज काफी कुछ हैंयाद रखने के लिए,किसने कहा कि प्यार करने के लिए छूनाजरूरी है।❤️😊

तुम हक़ीकत नहीं हो हसरत हो,जो मिले ख़्वाब में वही दौलत हो।किस लिए देखती हो आईना,तुम तो खुदा से भी ज्यादा खूबसूरत हो।

क्या कहूँ तुझे, ख़्वाब कहूँ तो टूट जायेगा, दिल कहूँ तो बिखर जायेगा, ~ आ तेरा नाम जिन्दगी रख दूँ,मौत से पहले तो  तेरी साथ ना छुट पायेगा

इजहार-ए-इश्क करू यापूछ लूं तबियत उनकीऐ दिल कोई तो बहानाबता उनसे बात करने का।

आखिरी 😜साँसों पे मैंने🤗 तेरा नाम 👍लिख दियातेरी 😅मर्ज़ी के बिना ☹️अब छू नहीं ❌सकता कोई😅😅

उम्र निसार दूं तेरी उस एक नज़र पे, ~ जो तू मुझे देखे और मैं तेरा हो जाऊँ

किसका चेहरा अब मैं देखूं,चाँद भी देखा…! फूल भी देखा।बादल बिजली…! तितली जुगनूं,कोई नहीं है ऐसा…! तेरा हुस्न है जैसा।

वक़्त के साथ वक़्त से ही लड़ रहें है,वक़्त के ही खेल में वक़्त से आगे निकल रहें है।

अब अपना इख़्तियार है चाहे जहाँ चलें, ~ रहबर से अपनी राह जुदा कर चुके हैं हम।

बर्बाद करने के और भी रास्ते थे फ़राज़ ~ न जाने उन्हें मुहब्बत का ही ख्याल क्यूं आया

आपके दर्द में सबसे पहले जिसकी आंखों में आंसू बहाते हैं, वह है पिता।

हम ना बदलेंगे वक्त की रफ़्तार के साथ , ~ हम जब भी मिलेंगे अंदाज पुराना होगा ।

शायद यह वक़्त हम से कोई चाल चल गया,रिश्ता वफ़ा का और ही रंगों में ढ़ल गया,अश्क़ों की चाँदनी से थी बेहतर वो धूप ही,चलो उसी मोड़ से शुरू करें फिर से जिंदगी।

तेरे प्यार का कितना खूबसूरत, एहसास है दूर होकर भी लगता है, जैसे तू हर पल मेरे आसपास है ! Love You 💚🌹

ज़िन्दगी के मायने तो याद तुमको रह जायेंगे , ~ अपनी कामयाबी में कुछ कमी भी रहने दो….

पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके, प्यार क्या होता है हम पहचान न सके, हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि, जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके !

यूँ तो शिकायते तुझ से सैंकड़ों हैं मगर, ~ तेरी एक मुस्कान ही काफी है सुलह के लिये,

क्या क्या  रंग  दिखाती है जिंदगी क्या खूब इतेफ़ाक होता है, प्यार में उम्र नहीं होती पर हर उम्र में प्यार होता है

कैसे कह दू तुझको मैं बेवफा ऐ जान, ~ प्यार तो सिर्फ मैंने किया था फिर शिकवा कैसा ।।

गुज़र गया आज का दिन भी पहले की तरह, ~ न हमको फुर्सत मिली न उन्हें ख्याल आया।

मोहब्बत की क्या अजब बीमारी है,जिंदगी हमारी और इसमें जान बसी तुम्हारी है..😘❣️🥀

जैसे दो मुल्कों को इक सरहद अलग करती हुई,वक़्त ने ख़त ऐसा खींचा मेरे उस के दरमियाँ।।

बड़ी ख़ामोशी से टूट गया, ~ वो एक भरोसा,जो तुझ पे था

कुछ बातों के मतलब हैं और कुछ मतलब की बातें ~ जब से ये फर्क जाना, जिंदगी आसान बहुत हो गई

हसना मुस्कुराना तोहर लड़की की अदा होती हैआगर इसे कोई प्यार समझेतो फिर वो गया काम से।

मैं उस किस्मत का… सबसे पसंदीदा खिलौना हूँ…!! वो रोज़ जोड़ता है मुझे… फिर से तोड़ने के लिए…!!

वो नमाज़ ऐ इश्क़ हमें भी सीखा या रब, जिसमे हमें सिर्फ अज़ान का इन्तेज़र हो।

अंगड़ाई लेके अपना मुझ पर जो खुमार डाला,काफ़िर की इस अदा ने बस मुझको मार डाला।

नजरंदाज उन्हें करू जो नजर के सामने हो, ~ उनका क्या करू, जो दिल में बस गए है..

बहुत खूबसूरत है तुम्हारी मुस्कुराहटपर तुम मुस्कुराते कम हो,सोचता हूँ देखता ही रहू तुम्हे परतुम नज़र आते ही कम हो

आपकी दोस्ती की एक नज़र चाहिए,दिल है बेघर उसे एक घर चाहिए,बस यूँही साथ चलते रहो ऐ दोस्त,यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए.

हर वक्त मेरा वहम नहीं जाता,एक बार और कह दो की तुम मेरे हो।।

जब तक खुद पर न गुज़रे एहसास और जज़्बात मज़ाक ही लगता है। Jab tak khud par na guzare ehsaas aur jajbaat majak hi lagta hai.

वक्त आने दे बता देंगे तुझे ए आसमां,हम अभी से क्या बताएं क्या हमारे दिल में हैं।।

तू भी तो आईने की तरह बेवफ़ा निकला फ़राज़ ~ जो सामने आया उसी का हो गया

वक़्त कितना भी बदल जाए मेरी मोहब्बत कभी नहीं बदलेगी। waqt kitna bhi badal jaye meri mohabbat kabhi ni badlegi.

कुछ 🤝हाथ से उसके😌 फिसल गया🙄वह🤔 पलक झपक 😲कर निकला गया😇😇😇

जिस शख्स ने मेरी जिंदगी में रंग भरने के लिए अपने जिंदगी को बेरंग किया है, वह है मेरे पापाजी।

एक औरत अपनी ज़िन्दगी में सबसे ज्यादादर्द हमें पैदा करते वक़्त सेहती है तभी तोहर बच्चे के दिल में उसकी माँ ही रहती हैमेरी जान मेरी माँ।

सुनो,तुम आती तो मेरेकंधे तक भी नहीं..और चढी सर पर रहती हो..💕

खूब करता है, वो मेरे ज़ख्म का इलाज,कुरेद कर देख लेता है और कहता है वक्त लगेगा।।

उनकी हसी ने हमारेहोश ही उड़ा दिए थेहम जब होश में आएतो वो फिर मुस्कुरा दिए।

खिड़की चाँद क़िताब और मैं मुद्दत से एक बाब और मैं ~ शब भर खेलें आपस में दो आँखें इक ख़्वाब और मैं!!!

तेरी तस्वीर खुद मे ही बेक़रारी का साज़ो सामाँ है ~ ख़ुमारियाँ कहती हैं, इम्तहाँ है, इंतहाँ है, ख्वाबों की दास्ताँ है!!!

अजब तेरी है ऐ महबूब सूरत,नज़र से गिर गए सब ख़ूबसूरत।हैदर अली आतिश

सितारों के बीच से चुराया है आपको,दिल से अपना दोस्त बनाया है आपको,इस दिल का ख्याल रखना,क्योंकि इस दिल के कोने में बसाया है आपको.

मेरा इश्क भी, तेरा हुस्न भी,गजलों में आके घुल गई,मेरी शायरी की किताब तू,कभी खो गई, कभी मिल गई।

एक हल्की सी तेरी मुस्कान मेरे हर दर्द को सुकून दे जाती है। EK Halki si teri muskan mere har dard ko sukun de jati hai.

उनका क्या कहूं दोस्तों प्यार मेरा कैसा है, वो चाँद तो नही चाँद उसके जैसा है !!

प्यार हमेशा से ही खूबसूरत रहा है,दाग तो उसमें ख्वाइशें लगाती हैं।

ऐ बुरे वक्त, जरा अदब से पेश आ,वक्त नही लगता वक्त बदलने में।

शब्दों में पिता-पुत्री के रिश्तों को नहीं बांधा जा सकता,इन दोनों के प्यार को किसी दायरे में नहीं समेटा जा सकता।

माना की तुम जीते हो जमाने के लिये, एक बार जी के तो देखो हमारे लिये, दिल की क्या औकात आपके सामने, हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये !

तुम जो कहते हो ना..खुश रहा करो….!!तो फिर सुन लो हमेशा मेरेपास रहा करो…!!

हम कबूल करते हैं , हमें फुर्सत नहीं मिलती… मगर ये भी ज़रा सोचो , तुम्हें जब याद करते हैं , ज़माना भूल जाते हैं

तेरी मोहब्बत में गिरफ्तार हो गया। ना जाने क्यों तुम से प्यार हो गया कोई है दिल जो धड़कता है मेरे लिए, उस धड़कन पे मैं जानिसार हो गया।

ख़ूबसूरत चेहरों में कशिश तो लाज़मी है,मगर ख़ूबसूरत दिल के बग़ैर चाहत अधूरी होती है।

और बात जाहिर है दोस्तों अगर कोई खूबसूरत है और उसकी तारीफ ना करें तो मजा नहीं आता क्योंकि खूबसूरती की तारीफ हमेशा करता ही रहना चाहिए।

छू ले आसमान ज़मीन की तलाश ना कर,जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर,तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर.

न जाने बेटी की खुशी के लिए कितने सामानों को जोड़ते हैं पिता,बेटी को सुखी करने के लिए न जाने कितने चक्रव्यूहों को तोड़ने हैं पिता।

ना पूछ मुझसे मेरी नवाबी का आलम, ~ हमारा तो कफ़न भी साला  अरमानी  का होगा …!

बरसात आये तो ज़मीन गीली न हो,धूप आये तो सरसों पीली न हो,ए दोस्त तूने यह कैसे सोच लिया कि,तेरी याद आये और पलकें गीली न हों.

जिसे हम दिल से बहुतचाहते हैं ना,वो हर पल दिल कीधड़कनों में रहते हैं।

हर पल की दोस्ती का इरादा है आपसे,अपनापन ही कुछ ज्यादा है आपसे,साथ रहेंगे आपके उम्र भर के लिए,हमेशा दोस्ती निभाएंगे वादा है आपसे.

वो जो कपडे बदलने का शौक रखते थे,आखिरी वक्त न कह पाये कफ़न ठीक नही।।

पिता ही वह इंसान है, जिसका गुस्सा और कड़वी बातें बच्चों के लिए अमृत समान होती है।

Recent Posts