2137+ Achi Soch Shayari In Hindi | अच्छी सोच शायरी

Achi Soch Shayari In Hindi , अच्छी सोच शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: August 15, 2023 Post Updated at: March 17, 2024

Achi Soch Shayari In Hindi : सोचता हूँ कि छोड़ दूँ सोचना कि क्या सोचेंगे लोग। किस बात पे अड़े हो, वहीँ से सुरवात करो जहाँ पे आज तुम खड़े हो।

मेरे होंठो पर लफ्ज़ भी अब तेरी तलब लेकर आते हैं,तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते हैं।

मेरी फितरत में नहीं हैकिसी से नाराज होना,नाराज वो होते हैजिन्हें खुद पर गुरूर होता है।

जो अपने लक्ष्य में खोता हैं,वहीं सफल होता हैं..Jo apne lakshya me khota hain,Wahi safal hota hain..

आप के बाद हर घड़ी हम नेआप के साथ ही गुज़ारी हैAap ke bad Har Ghadi HumneAapke sath hi Gujari hai

“कोई नामुनकिन सी बात को मुमकिन करके दिखा खुद पहचान लेगा ज़माना भीड़ से तू अलग चलकर दिखा।”

सिर्फ लिबाज़ ही महँगा हुआ है,जनाब, आदमी आज भी दो कौड़ी का है।

“बड़ा इंसान वो नहीं जो औरो पर अपना रोब दिखाये, पर बड़ा इंसान वो है जो औरो को छोटा महसूस ही ना होने दे।”

न जाने कैसी नज़र लगी है ज़माने की अब वजह नहीं मिलती,मुस्कुराने की मेरी तारीफ करे या मुझे बदनाम करे,जिसने जो बात करनी है सर-ए-आम करे।

जो खोया है उस से बेहतरीन पाएंगेसब्र रख मेरे दोस्त दिन अपने भी आयेंगे !

मंजिले भी जिद्दी है, रास्ते भी जिद्दी है,देखते है कल क्या होगा, इरादे भी जिद्दी है।

“मिल जाये जो आसानी से वो ख्वाहिश ही क्या, ज़िद तो उसकी होनी चाहिए, जो मुक़द्दर में लिखा ही नहीं।”

बोल देते है सुन नही सकते,लोग कितने अजीब होते है ।

जो इंसान नियम बना कर आजका काम आज करेगा वो इंसानदुनियां पर राज करेगा !

तुम नज़र आते हो हर जाम में बस इसलिए पी जाते है,और लोग हमे नशे का आदि कहते है

मुहब्बत खुलेआम नहीं की जाती हुजूरइश्क की तो तासीर ही चोरी छुपे है

रख हौसला वो मंज़र भी आएगा प्यासे के पास चलके समंदर भी आयेगा थक हार कर ना बैठ ऐ मंज़िल के मुसाफिर मंज़िल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आयेगा

उड़ कर गिरना, गिरकर उड़नासीखा है मैंने, बस ठहरना नहीं.

“समझने ही नहीं देती सियासत हम को सच्चाई, कभी चेहरा नहीं मिलता कभी दर्पन नहीं मिलता।

बडा घटिया हें ये आँसु कभी मेरी बात नहीं मानती,जब मे चाहती थी, तब आती नहीं पर अब मे नहीं चहती,,फिर भी ये आ जाती। बिन् बुलाया मेहमान जेसी।

मुझे समझने के लिए दिल लगेगा,और आप ठहेरे दिमाग वाले.. |

मेरी बुराई जरा संभल के किया करोतुम्हारे अपनो में कुछ मेरे भी शामिल हैं.!

अगर आप समय को बर्बादकर देते हैं तो एक दिन समयआपको बर्बाद कर देगा।

पैसा हैसियत बदल सकता हैं,औक़ात नहीं.

इंसान के कपड़े साफ़ हो ना हो, नीयत साफ़ होनी चाहिए।

“दोस्तों जिंदगी में ऊँचाइओ पर वो ही लोग पहुँचते हैं, जो बदला नहीं बल्कि बदलाव लाने की सोच रखते हैं।”

अपनी झोपड़ी में राज करना,दूसरों के महल में गुलामी करने से बेहतर हैं.

खुली हवा सिर्फ इंसान को ही नहीं, कभी कभी रिश्तों को भी चाहिए।

करने लगे जब शिकवा उससे उसकी बेवफाई कारख कर होंट को होंट से खामोश कर दिया

मतलभी मोहब्बत बस थोड़े समय तक साथ चलती है,मतलब निकलते ही बीच में छोड़ भाग निकलती है।

“व्यक्ति तभी कामयाब हो सकता है, जब वह दूसरो को बदलने की जिद को छोड़कर खुद को बदलना शुरू कर देता है।”

“हमे कुहरा भी एक बहुत बड़ी बात सिखाती है कि जब जिंदगी के रास्ते साफ न दिखाई दे तो हमे बस चलते रहना चाहिए, रास्ते अपने आप बनते जायेंगे।”

“किसी के काम करने का ‘एक्शन’ ही आपके अंदर ‘मोटीवेशन’ लाता है I”

मिल जाये आसानी से उसकी ख़्वाहिश किसको है ज़िद तो उसकी है जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं

ज़िन्दगी हो या व्हाट्सप्प,देखने वाले तो सिर्फऔर सिर्फ स्टेटस देखते है।

रहो हमेशा मौत से बेखबर,हसते हुए चलो ये है ज़िन्दगी का सफर।

“सफलता की सबसे खास बात है कि वो मेहनत करने वालों पर फ़िदा हो जाती है I”

हमारी तकदीर से जलना छोड़ दे, हम घर से दवा नही श्रीराम की दुआ लेकर निकलते है

ज़माने में अब  लोग  वफादार कम, अदाकार ज्यादा हो गए हैं।

रात नहीं ख़्वाब बदलता है मंज़िल नहीं कारवाँ बदलता है ज़ज़्बा रखो जीतने का क्योकि किस्मत बदले न बदले पर वक्त ज़रुर बदलता है

#शब्द तो जरिया है बाकी सब तो खुद की ‘सोच’ का नज़रिया है।

नफरत कमाना भी आसान नहीं हैं इस दुनिया में,बहुत सी खूबियाँ रखनी पड़ती हैं किसी की आँखों में खटकने के लिए।

हम जो है, उसके जिम्मेदार हम खुद है..और जो हम बनना चाहते है,वो बनने की शक्ति हम अपने अंदर रखते है।

कोई पुछ रहा हैं मुझसे मेरी जिंदगी की कीमत,मुझे याद आ रहा है तेरा हल्के से मुस्कुराना।

दुश्मन बनकर मुझ से जीतने चला था, ऐ नादान मेरे श्रीराम से मोहब्बत कर लेता तो, मै खुद ही हार जाता ~ जय श्रीराम

जो दोस्त खुद को उठाने के लिए दोस्त को गिरा दे,उससे नीच इंसान दूसरा और कोई नहीं।

“जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जाएगा, याद रखना कोई ना कोई पंख काटने जरूर आएगा।”

मन का झुकना भी बहुत जरुरी है,सिर्फ सर झुकाने से भगवान नहीं मिलते..

कोई अपना रिस्ता पुछे तो बता देना, दो दिलो में एक जान बसती है हमारी।💝

“मैदान में हारा हुआ इंसान,फिर से जीत सकता है, लेकिन मन से हारा हुआ इंसान, कभी नहीं जीत सकता।”

प्रत्येक सुबह आपको ये बताती है कि आपके जीवन का लक्ष्य अभी पूरा नही हुआ है। Good Morning

उस इंसान से कभी झूठ मत बोलिए,जिसे आपके झूठ पर भी विश्वास हो.

अन्दाज़ से न देखिये किसी इंसानकी हैसियत को,रुके हुए समंदर अक्सर गहरे हुआ करते है।।

कहने को तो बहुत कुछ बाकी हैपर तेरे लिए तो मेरी ख़ामोशी हीकाफी हैं…!

जो व्यक्ति तानों की भट्टी में तपता है वह राख नहीं सोना बनता है ।

अगर लंका चाहिएतो रावण तो बनना पडेगा ना.!

मतलबी दोस्तों की यहीं कहानी है,चापलूसी करना उनकी निशानी है।

“मैं वो खामोश पटाखा हूँ कि मेरा काम जब शोर मचाए तो आतिशबाजी कर दे।”

न मैं गिरा और न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे,पर कुछ लोग मुझे गिराने में कई बार गिरे

कामयाबी के दरवाजे उनके ही खुलते हैं,जिनको उसे खटखटाने की ताकत हो…Kamyabi ke darwaje unke hi khulte hain,Jinko use khatkhatane ki takat ho..

“एक मूर्ख व्यक्ति प्लान के जरिए एक बुद्धिमान व्यक्ति को भी हरा सकता है।”

मेरी ज़िन्दगी में जो भी मेरा बनकर आता है,मतलब निकाल कर मुझे छोड़ जाता है।

लोग तुम्हारे कारनामे देखते हैं और रब तुम्हारी नीयत देखता हैं।

जब खोने के लिए कुछ भी ना हो तब,पाने के लिए बहुत कुछ होता है।

हार मत मानो, उन लोगों को याद करो जिन्होंने कहा था तुझसे नहीं होगा।

देश के लिए मर मिटना कुबूल है हमें अखंड भारत के सपने का जूनून है हमें

शर्म की अमीरी से,इज्जत की गरीबी अच्छी हैं.

भरोसा खुद पर रखो ताकत बन जाती है, और दुसरो पर रखो तो कमजोरी बन जाती है।

मतलबी दुनिया में लोग अफ़सोस से कहते है कि कोई,किसी का नहीं लेकिन कोई यह नहीं सोचता कि हम किसके हुए।

खुश हैं माँ-बाप को खफा कर के,कुछ लोग गर्व में जी रहे हैं घटिया पने की बेइन्तेहाँ कर के।

साँसे तो खुद कि खर्च कर रहे हो,और फिकर दुनियाँ कि कर रहे हो…!!

साहब घायल तो यहाँ हर एक परिंदा है !!मगर जो फिर से उड़ सका वही जिंदा है !!Sir, every bird is injured here!!But the one who could fly again is alive!!

हर कोई आप को नहीं समझेगा,यही जिंदगी हैं.

Recent Posts