Achi Baatein Shayari In Hindi : एक बात याद रखना, कोई आपके हाथ से छीन सकता है लेकिन आपके नसीब से नही। किस्मत सिर्फ मेहनत से बदलती है, बैठकर सोचते रहने से नही।
उनके दिल में बहुत कुछ होता है,जिनकी जेब में कुछ नहीं होता.
अक्सर अकेलेपन से वही गुजरता है,जो ज़िन्दगी में सही फैसलों को चुनता है.
.वह बदलाव-बनें जो.आप दुनिया-मेंदेखना चाहते है
कामियाबी बैठे बिठाये नहीं मिलती उसके लिए दिन रात एक करनी पड़ती हैं।
जीवन की दरियाओं में तैरो,अपने सपनों की तलाश में भटको।
लालच और झूठहर किसी को गद्दार बना देता है.
खुदा के सिवा सब साथ छोड़ देंगे, इसलिए सब को नहीं रब को खुश रखो।
बहुत मुश्किल होता है जिंदगी की सच्चाई को समझना जिस तराजू पर आप दूसरों को तोलते हैं उस तराजू पर आप खुद बैठ कर देखिए।
दिल की बात समय रहते बोल दो अपनी मोहब्बत का राज उसके सामने खोल दो
और लोगों के सामने खुश रहिए जो आपको पसंद .नहीं .करते .उन्हें जलाने. के लिए. काफी है
एक बच्चे के लिए उसका पिता 1000 स्कूल मास्टर से बढ़कर है। – जॉर्ज हर्बर्ट
समेट रखा है खुद को इतने दिनबस एक बार बिखरना है तेरे गले लगकर..!
अपनी संगत को सोच समझकर चलोक्योंकि संगत आपकी खराब होती हैपर बदनाम आपके मां-बाप के संस्कार होते हैं.
धैर्य रखें सब कुछ सही समय पर आपके पास आता है अगर आप चाहते हैं कि मैं आप पर भरोसा करूं तो आप सच्चे और ईमानदार बनें।
लैला नहीं थामती अब, किसी बे-रोज़गार का हाथ, मजनू को ग़र मोहब्बत है तो, कमाने लग जाए।
रिश्ते और रास्ते तब खत्म हो जाते है जब पाँव नही दिल थक जाते है।
कोई ठुकरा दे तो हसकर जी लेना मोहब्बत की दुनियां में ज़बरदस्ती नहीं होती
बात करने के लिए वक़्त और शब्द !!नहीं बल्कि मन होना चाहिए !!
हजार चाहने वालों से एक “निभाने” वाला बेहतर है…
तु विजेता है मेरे दोस्त,तुझे कोई हरा नहीं सकता।तु कुछ नहीं कर सकता कहकर,तुझे कोई डरा नहीं सकता।
तकदीर बदल जाती है जब जिंदगी का हर कोई मकसद से वरना और उम्र कट जाती है तकदीर को कोई इल्जाम देते देते
◆ अग़र कुछ करना है जिंदगी में… एक बात हमेशा याद रखना इश्क़, मोहब्बत, प्यार की दुनियां से दूर रहना।
जो दूसरों को धोखा देना चाहते है, वास्तव में वह अपने आप को ही धोखा देते है।
इस दुनिया के लोग भी कितने अजीब है ना,सारे खिलौने छोड़ कर जज़बातों से खेलते हैं.
अगर इरादे मजबूत हो, तो हजारों किलो मीटर चल के भी जा सकते है।
सफलता की उचाईयो पर अकड़ना कैसा, झुकता वही है जिसमे जान होती है, अकड़ तो मुर्दो की पहचान होती है।
कम बोलने वाले सिर्फ उन्ही के सामनेज्यादा बोलते हैं जिन्हें वो पसंद करते हैं।
जो दूसरों को धोखा देना चाहते है,वास्तव में वह अपने आप को ही धोखा देते है।
अपने अंदर से अहंकार को निकाल कर,स्वयं को हल्का करें,,क्योंकि ऊँचा वही उठता है जो हल्का होता है।
जो तुमसे तंग आ जाए उसे छोड़ दोक्योंकि बोझ बन जाने से याद बन जाना बेहतर है।
जहां दूसरों को समझाना कठीन हो जाए वहां खुद को समझा लेना बेहतर होता है।
चेहरा तो मुझसे अच्छा ढूँढ लोगे तुम,लेकिन बात दिल की आएगी तब हार जाओगे..!!
पैसा मानव इतिहास का सबसे खराब आविष्कार है लेकिन मनुष्य के चरित्र का परीक्षण करने के लिए सबसे विश्वसनीय सामग्री है।
कोई किसी के #बिना नही मरता, आदत की बात है. तुम्हारी भी #छूट जाएगी, मेरी भी “छूट” जाएगी।
ज़िन्दगी मे कई मुशकिले आती है,और इन्सान ज़िन्दा रहने से घबराता है।ना जाने कैसे हज़ारो कांटो के बीच,रह कर भी एक फूल मुस्कुराता है।
जीवन में सफल होना है तो मेहनत पर विश्वास करो ! जुए में किस्मत आजमाई।
बाहर से जो करता है, बहुत प्यार से ✒ बातें अन्दर से वही “शख्स” हमारा नहीं होता.
नहीं चाहिए वो जो मेरी किस्मत में नहीं, भीख मांग कर जीना मेरी फितरत में नहीं.
दर्द सहते सहते,लोग हँसना नहीं,रोना भी छोड़ देते हैं..Dard sahte sahte,Log hasna nahi,Rona bhi chod dete hain…
जब जिन्दगी मे नये लोग आ जाते हैं तोपुराने लोगों को भूल जाते हैं लोग.
आजकल लोग दिल से दी हुई इज्ज़त से खुश नहीं होते… दिखावे की चापलूसी करने वालों से गर्व महसूस करते हैं।
जब तक तुम डरते रहोगे,तुम्हारी जिन्दगी के फैसलेदूसरे लोग ही लेते रहेंगे.
दिल और स्वभाव अच्छा होना चाहिए… शक्ल का क्या है।वह तो बदलते वक्त के साथ बदलती रहती है।
लोग कहते हैं माफ़ कर देना चाहिए मगर इंसान की गलतियां माफ़ की जाती हैं साहब चालाकियां नही।
कभी कभी हाथ छुड़ाने की ज़रूरत नहीं होतीकुछ लोग तो साथ रह कर भी बिछड़ जाते हैं…
जीवन में आपको वह नहीं मिलता जो आपको चाहिए, बल्कि वह मिलता हैं जिसके आप लायक हो।
किसी के आने और जाने से,जीवन नही बदलता,बस जीने का अंदाज़ बदल जाता हैं..Kisi ke aane aur jane se,Jeevan nahi badalta,Bas jeene ka andaz badal jata hain…
पिता के लिए बेटी भार नहीं,आधार होती है जीवन का।
तूफान में कश्तियांऔर घमंड में हस्तियां डूब जाती है
नज़र-नज़र में उतरना कमाल होता है,नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है।बुलंदियों पे पहुँचना कोई कमाल नहीं,बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है।
अपने अंदर हमेशा इंसानियत रखे, और सबको हमेशा प्यार बांटे|
माँ बाप ही ऐसे गुरु है जो कभी भीदक्षिणा नहीं लेते है पर बदले में जीवनभरकाम आने वाला ज्ञान देते हैं।
बात करने का अंदाज कुछ यूं रखो कि लोगों का ध्यान आपके चेहरे पर जा ही ना पाएं
पेड़ की डाली से गिरता हुआ पत्ता,भी हमे सीख देता है, की, अगर जिंदगी में तुमबोझ बन जाते हो, तो अपने ही तुम्हे गिरा देते है।
जीवन में जो लोग साथ रहकर छल करे, चुगली करे, धोखा दे और बातो को गलत तरीके से किसी के सामने रखे, उनका साथ छोड़ देना ही आपके लिए बेहतर है।
माँ सोचती है आज मेरे बच्चे ने खाना खाया या नहीं बाप सोचता है मेरे बच्चे उम्र भर कैसे खाना खाएंगे
मोहब्बत में हम उन्हें हारे हैं,जो कहते थे बस हम तुम्हारे हैं…Mohabbat mein hum unhe haare hain,Jo kahte the bas hum tumhare hain…
कटी हुई टहनियां भी कहां पर छांव देती है,हद से ज्यादा उम्मीदें हमेशा घाव ही देती है.
तेरा नाम लूँ जुबां से तेरे आगे ये सिर झुका दूँ, मेरा इश्क़ कह रहा है, मैं तुझे खुदा बना दूँ।
पिता के लिए बेटी कभी-कभी मां,तो कभी छोटी-सी गुड़िया बन जाती है।
आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते, लेकिन आप अपनी आदतें बदल सकते हैं,और निश्चित रूप से आपकी आदतें आपका भविष्य बदल देंगी।”
◆ किसी के साथ आप वक़्त भूल जाते हो, तो कोई वक्त के साथ आपको भूल जाता है।
बीते हुये वक्त को बदलना आपके हाथ मे नहीं है,मगर आने वाले वक्त को बदलने सेआपको कोई रोक नहीं सकता.
जहां तक रास्ता दिख रहा है वहां तक तो चलिए,आगे का रास्ता वहां पहुंचने के बाद दिखने लगेगा।
कुछ अलग करना है तो भीड़ से हटकर चलो भीड़ साहस तो देती हैं मगर पहचान छीन लेती हैं।
जो व्यक्ति खुद के लिए कुछ नहीं कर सकता वो दूसरों के लिए क्या करेगा
हक़ से अगर दो तो नफ़रत भी क़ुबूल है हमें,ख़ैरात में तो हम तेरी मोहब्बत भी न लें।
35 ज़िन्दगी ने मुझे एक चीज सीखा दी,अपने आप में खुश रहना औरकिसी से कोई उम्मीद ना रखना।
जब खोने के लिए कुछ भी ना हो तब,पाने के लिए बहुत कुछ होता है।
रोते हुए को हसाने की क्या सजा पा गया, मेरी जिंदगी की खुशी उसको मिली,और उसकी जिंदगी का हर गम,मेरे हिस्से आ गया.
आगे बढ़ने के लिए अपनी उम्मीद को बनाए रखो,जीवन के हर तरंग में आपका संघर्ष और सफलता का संकेत छिपा होता है।
रात होते ही तेरी याद आती है एक पल में तू करीब आ जाती है कैसे रहूं बातें किए बिना तुमसे तुमसे बात करके ही तो नींद आती है