1514+ Aapki Yaad Aati Hai Shayari In Hindi | Yaad Shayari in Hindi

Aapki Yaad Aati Hai Shayari In Hindi , Yaad Shayari in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: August 2, 2023 Post Updated at: October 12, 2023

Aapki Yaad Aati Hai Shayari In Hindi : इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा, रातें कटती है लेके नाम तेरा, मुदत से बैठा हु ये आस पाले, कल आएगा कोई पैग़ाम तेरा. तू देख सकता काश रात के पहरे में मुझको,कितनी बेदर्दी से तेरी याद मेरी नींद चुरा लेती है।

यूँ ही गुजर जाती है शाम अंजुमन में,कुछ तेरी आँखों के बहानेकुछ तेरी बातो के बहाने.❤❤

मुझको तुम्हारी याद“कहाँ से कहाँ लेआई,“हर तरफ़ सिर्फ़ तन्हाई ही तन्हाई,“मेरी साँसो में सिर्फ़ तुम ही तुम हो,“Plz wapis आओ,

क्यू उस को मनाने के लिये मन्नते करू मैं,मुझे उस से मौहब्बत है कोई मतलब तो नही.😢 💔 😢 😢

जब ख्याल आया तो ख्याल भी उनका आयाजब आँखें बंद की तो ख्वाब भी उनका आयासोचा याद कर लू किसी और को मगर जबहोंठ खुले तो नाम भी उनका आया❤❤

शिकायत उन्हें कि हम याद नहीं करते,भूलें ही कहां थे उन्हें जो याद करते।

जागना भी कबूल है तेरी यादों में रात भर, माँ तेरे एहसासों में जो सुकून है, वो नींद में कहाँ।‌‌

सिसकता रहा मैं रातभर पर फैसला ना कर सका,तुम याद आ रही है या… मै याद कर रहा हूँ…

रात हुई जब शाम के बाद,तेरी याद आई हर बात के बाद।हमने खामूश रहकर भी देखा,तेरी आवाज़ आई हर साँस के बाद।

इरादा अगर कत्ल का था तो मेरा सिर कलम कर देते , क्यों अपने इश्क़ में डाल कर तूने मेरी हर साँस पर मौत लिख दी !!

हम शिकायत नहीं करते जमाने से कोई,गर मान जाता मनाने से कोई,फिर किसी को याद करता ना कोई,अगर भूल जाता भूलने से को।

आप हमसे दूर क्या हुए, आपकी यादें तो हमारे क़रीब आने लगी

आग दिल मे लगी जब वो खफा हुए,महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए,कर के वफ़ा कुछ दे ना सके वो ,पर बहुत कुछ दे गये जब वो बेवफा हुए..

कभी-कभी मैं केवल इतना करना चाहता हूं कि मेरे हाथ में एक कप कॉफी है और बस मेरे जीवन में होने वाली हर चीज को याद करूं।

सांस थम जाती है पर जान नही जाती,दर्द होता है पर आवाज नही आती,अजीब लोग हैं इस जमाने में,हम भूल नही पाते और किसी को याद नही आती.

लोगों का कहना है कि बुरी यादें बहुत तकलीफ देती है, लेकिन वास्तव में वो अच्छी यादें होती हैं जो आपको पागल बनाके रखती हैं।

भूली हुई सदा हूँ मुझे याद कीजिये,तुम से कहीं मिला हूँ मुझे याद कीजिये।

बंद रखते है जुबान,लब खोला नहीं करते ,चाँद के सामने सितारे बोला नहीं करते।बहोत याद करते है हम आपको,लेकिन अपना ये राज़,होठों से खोला नहीं करते।

तेरे हर ग़म को अपनी रूह में उतार लूँ, ज़िंदगी अपनी तेरी चाहत में सवार लूँ, मुलाक़ात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी, सारी उम्र बस एक मुलाक़ात में गुज़ार लूँ। 😔

मेरा कत्ल करने की उसकी साजीश तो देखो……करीब से गुज़री तो चेहरे से पर्दा हटा लिया😢 💔 😢 😢

लोग तो जुदा हो जाते हैं बस फिर यादें ही रह जाती है

ऐसा नही हैं कि दिननहीं ढलता या रात नही होती,सब अधूरा सा लगता हैंजब तुमसे बात नही होती.

वो लम्हा ज़िन्दगी काबड़ा अनमोल होता है,जब तेरी बातें, तेरी यादें,तेरा माहौल होता है❤❤

तेरी यादों को पसन्द आ गई मेरे आँखों की नमी,अब हँसता हूँ तो रुला देती है तेरी कमी.

कभी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते हैं,मुझे सताने के सलीके तो उन्हें बेहिसाब आते हैं।

लौटकर यादें आती है साहबवक्त नहीं।

एक दूसरे से मोहब्बत कुछ यूं हो गई है दिल तो दो है मगर धड़कन एक हो गई है ।

दिल में आप हो और कोई खास कैसे होगा, यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा, हिचकियॉं कहती हैं आप याद करते हो, पर बोलोगे नहीं तो मुझे एहसास कैसे होगा.

दिल के दरिया में धड़कन की कश्ती है, ख़्वाबों की दुनिया में यादों की बस्ती है, मोहब्बत के बाजार में चाहत का सौदा है, वफ़ा की कीमत से तो बेवफाई सस्ती है।

ये तेरे याद के बादल जो बसते हे इन आँखों में काजल की तरह…!!! यूँ बेवजह बरस जाना… तो इनकी आदत ना थी…!!!

अपनी यादो कि खुशबू भी हमसे छिन लोगे क्या, किताब ये दिल मे अब ये सुखा गुलाब तो रहने दो,

कभी फुर्सत मिले, तो सोचेंगे भी अपने बारे में  अभी तो उनकी यादों से लिपट के रोते रहते हैं

एक अजीब सी जंग छिड़ी है तेरी यादो को लेकर, आँखे कहती हैं सोने दे, दिल कहता है रोने दे।

तूने तो नही पर तेरी यादों नेएक दफा फिर से मुझेरुलाने की साज़िश की है।

यूं ना देख मुझे मैं कोई गैर नहीं,अरे तूने की थी मुझसे मोहब्बत क्या तुझे याद नहीं।

पहले करती वो मेरे दिल पे राज,मगर अब उसकी यादें इस दिल पर राज करती हैं

जिंदगी मे कोई खास है, तन्हाई के सिवा कुछ ना पास है, पा तो लेंगे जिंदगी की हर खुशी, पर हर खुशी मे तेरी कमी का एहसास है। 💔

हो सके तो वक्त 🕐 पे लौट आना 😒 ए बेवफा,वरना मेरी साँसो 👦 की जगह मेरी राख मिलेगी ।।

प्यारी सी तेरी Smile, मीठी सी तेरी Voice जल जाते हैं लोग देख कर मेरी Choice

आज हँसी देकर कल रुला न देना, इतना मिस करके कल भुला न देना, अपने इस प्यारे रिश्ते को याद रखना, कही इन्हे यादो की तरह भुला न देना!

मेरी दिल की धड़कन आज भी तेरा नाम पुकारती है।वजह बस एक ही है, यह तेरी याद में रुकना चाहती है।

तेरी आँखों में जब से मैंनेअपना अक्स देखा है,मेरे चेहरे को कोई आइनाअच्छा नहीं लगता।😢 💔

तेरी बेरुखी को भी रुतबा दिया जाता है,तेरी मोहब्बत का हर फ़र्ज़ अदा किया जाता है।न सोच कि भूल गया हूँ मैं तुझे,रोज खुदा से पहले तुझे याद किया जाता है।

ये तो सच है ये ज़िन्दगानी उसी को रुलाती है,जिसके आँसू पोछने बाला कोई नही होता है.

तुम्हारी याद आती है हमें तड़पती है,दिल को भी खूब जलाती है, आँखों को भीगा जाती है,जब भी तुम्हारी याद आती है।

लोगों का कहना हैकि बुरी यादें बहुत तकलीफ देती है,लेकिन वास्तव में वो अच्छी यादें होती हैंजो आपको पागल बनाके रखती हैं।

मेरा हाल वो तुम्हें बताती हैं क्या मेरी तरह तुम्हें मनाती हैं क्या लम्हें तो हमने साथ गुज़ारे थे यादें तुम्हें भी सताती है क्या

जो तूने दिया उसे हम याद करेंगे हर पल तेरे मिलने की फ़रियाद करेंगे, चले आना जब कभी ख्याल आये मेरा हम रोज़ खुदा से पहले तुझे याद करेंगे..!!

तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है,कभी-कभी तुम ही बताओ याद करनेमें क्या बुराई है.

जाने मेरी आँखों से कितने आँसू बह गएइंसानो की इस भीड़ में देखो हम तनहा रह गएकरते थे जो कभी अपनी वफ़ा की बातेंआज वही सनम हमें बेवफ़ा कह गए।

आँखे भी मेरी पलकों से सवाल करती हैं, हर वक्त आपको ही तो याद करती हैं, जब तक देख न लें चेहरा आपका, हर घड़ी आपका ही इन्तजार करती हैं।

जब भी हम छुट्टियों में जाते थे, नानी के हाथ से बनी रोटी खाते थे, बहुत याद आती है नानी के हाथ से बनी रोटी, बहुत अच्छा होता अगर नानी होती।

हर कदम हर पल साथ हैं,दूर होकर भी हम आपके पास हैं,आपका हो न हो पर हमें आपकी कसम,आपकी कमी का हर पल अहसास है…

बड़ी कोशिशें की कभीफुर्सत से बैठने की,पर कम्बख्क्त ये तेरी यादें है किअकेला होने ही नही देती है।

तुम बदले तो मजबूरियाँ थी…हम बदले तो बेवफ़ा हो गए…😢 💔 😒!

हम कहीं लिखना भूल न जाएँ,तुम यूँ ही दिल को दुखाती रहा करो।

ये मत कहना कि तेरी याद से रिश्ता नहीं रखा,मैं खुद तन्हा रहा मगर दिल को तन्हा नहीं रखा।

याद की चाँद दिल में उतरती रहीयाद की चाँदयाद की चाँद दिल में उतरती रहीचांदनी डगमगाती रही रात भरचांदनी डगमगाती रही रात भरआप की याद आती रही

तुम्हारा याद आना भी कमाल होता है,कभी तो आ कर देखो,,हमारा क्या हाल होता है।

जब नानी होती थी तो मामा के घर जिंदगी शान से चलती थी, नानी के बिना अब कोई भी अपमान कर देता है।

दुख चाहे कितना भी हो मेरी जिंदगी मे, मेरी खुशी सिर्फ तुम हो!

जब वक़्त गुजरेगा तो हम भी बिखर जायेंगे मगर तू देख लेना , तेरे सायों में नज़र आयेंगे

मैं बहुत ख़ुश था कड़ी धूप के सन्नाटे में,क्यों तेरी याद का बादल मेरे सिर पर आया।

कभी याद आती हैकभी उनके ख्वाब आते हैं,मुझे सताने केसलीके तो उन्हें बेहिसाब आते हैं।

मत सोच कि मैं तुझे भुला नहीं सकता तेरी यादों के पन्ने मैं जला नहीं सकता कश्मकश ये है कि खुद को मारना होगा और अपने खातिर तुझे रुला नहीं सकता

जिंदा रहे तो हर दिन तुम्हे याद करते रहेंगे,भूल गए तो समझ लेना खुदा ने हमें याद कर लिया।

तुम पास थे मेरे, हो और रहोगे हमेशा यादों की मेरी जान, कोई उम्र नहीं होती

हां मैं जानता हूंपहरा है सख्त रातों का,मगर यकीन है यहीं सेनिकलेगा काफिला तेरी यादों का।

रिश्ता कई जन्मों का था, वो एक जनम भी ना निभा सके कह के गए अब याद ना करना, हम एक पल भी ना भुला सके

वो भूल कर भी याद हमें करते नहीं कभी और हमने उनकी याद में सब कुछ भुला दिया

ख़ुशी थोड़े समय के लिए रहती है, लेकिन yaad हमेशा के लिए रहती है।

अच्छा हुआ तेरी तस्वीर है पास मेंवरना यादे भी धुंदली पड़ जाती।

बन्द कर दिए हैं हमने तो दरवाजे इश्क के,पर तेरी यादें तो दरारों से भी चली आयी।

Recent Posts