Aapki Yaad Aati Hai Shayari In Hindi : इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा, रातें कटती है लेके नाम तेरा, मुदत से बैठा हु ये आस पाले, कल आएगा कोई पैग़ाम तेरा. तू देख सकता काश रात के पहरे में मुझको,कितनी बेदर्दी से तेरी याद मेरी नींद चुरा लेती है।
मर्जी से जीने की बस ख्वाहिश की थी मैंने,और वो कहते हैं कि खुदगर्ज़ बन गए हो तुम.😐 😢 😭
छोड़ते भी नही हाथ मेरा और थामते भी नही, कैसी मोहब्बत है उनकी , गैर भी नही कहते हमे, और अपना भी नही मानते !!
क्या हो गया मेरे इस दिल ❤️ को जरूरत से ज्यादा किसी का ख्याल आने लगा है ।
दूर हूँ तुमसे तो कोई ग़म नहीं, दूर होकर भूलने वालों में हम नहीं, मिल ना सके तो कोई बात नहीं, तुम्हारी याद किसी मुलाक़ात से कम नहीं…
किस जगह रख दूँ मैं तेरी याद के चराग़ को,कि रोशन भी रहूँ और हथेली भी ना जले।
आँख तो प्यार में दिल की ज़ुबान होती हैसच्ची चाहत तो सदा बे-ज़ुबान होती हैप्यार में दर्द भी मिले तो क्या घबराना,सुना है दर्द से ही चाहत और जवान होती है
लब हों खामोश तो आँखों से बात होती है मोहबत की ऐसे ही शुरुवात होती है गुम रहते हैं तेरे ही ख्यालों में कुछ पता नहीं कब दिन कब रात होती है
कुछ लोग भूल के भी भुलाये नहीं जाते, ऐतबार इतना है कि आजमाये नहीं जाते, हो जाते हैं दिल में इस तरह शामिल कि, उनके ख्याल भी दिल से मिटाये नहीं जाते।
बीत जाते है दिन यादें सुहानी बनकर,रह जाती है ज़िन्दगी बस एक कहानी बनकर।पर दिल में दोस्ती तो हमेशा रहेगी,कभी तड़प कर तो कभी आँखों का पानी बनकर।
बड़ी आरज़ू थी हमें मेहबूब को बेनक़ाब देखने की !! दुपट्टा जो सरका उनका कमबख़्त जुलफैं ही दीवार बन गई !!
खुदा दिल भी सबको देता है, प्यार भी सबको देता है दिल में बसने वाला भी सबको देता है मगर दिल को समझने वाला सिर्फ नसीब वालों को ही मिलता है ।
सारी सारी रात सितारों से उसका ज़िक्र होता है और उसको ये गिला है के हम याद नहीं करते…!!!
तुम ही मेरी मोहब्बत तुम ही जीने की वजह बन गये, तुम ही मेरी मंजिल और तुम ही मेरी राह बन गए ।
बहुत मुश्किल से करते हैं तेरी यादों का कारोबार,मुनाफा कम ही सही मगर गुजारा हो ही जाता है।
प्रसन्नता वह फूल है जो गुजरता है;yaadein स्थिर सुगन्ध है।
मुस्कुरा रहे हैं हम लड़े तो नहीं सिर्फ जुदा हुए हैं हम मरे तो नहीं
अब या तो रातों को नींद आती हैया फिर तेरी याद आती है।
जीवन एक कठिन रास्ता है। yaadein हर कठिन रस्ते को आसान करती हैं।
जब भी हम नानी के घर जाते थे, नानी के पुराने कहानी किस्सें सुनते थे।
तुम्हारी याद बहुत सताती है रात में ख्वाबों में अक्सर जगा जाती है जब खोजता हूँ तुमको किसी लम्हें में तब बस उदासी साथ रह जाती है.
उसके सिवा कुछ नहीं इस दिल में अब उसको भी भुला दूँ तो याद क्या रखूं
कोई नहीं ऐसा जो तेरी कमी पूरी कर सके और कोई नहीं जिसे में तेरी तरह प्यार करूं ।
किसी की चाहत पर हमे अब एतवार न रहा,अब किसी भी ख़ुशी का हमे एहसास न रहा,इन आँखों ने सपनो को टूटते देखा है,इसलिए अब जिंदगी में किसी का इंतज़ार न रहा.
इंतजार तो अब किसी का भी नहीं है,फिर भी ना जाने क्यूँ पलट के देखने की आदत नहीं जाती।
ना दिन ढंग से गुजरता है, ना रात को नींद आती है, क्या करूँ मैं ऐ दोस्त मेरे, तेरी याद बहुत सताती है ….
मत करो प्यार किसी से फूलों की तरह,फूल तो पल में मुरझा जाते हैं,प्यार करो तो काँटों की तरह,जो चुभने के बाद भी याद आते हैं।
कभी गुलाब सी महकती है,कभी काँटों सी चुभती है।जिंदगी और तेरी यादों की,एक जैसी आदत है।
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस कदर कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे । मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस कदर कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।
दूरियों की ना परवाह कीजिये, दिल जब भी पुकारे हमें बुला लीजिये, हम ज्यादा दूर नहीं आपसे, बस अपनी आँखों को पलकों से मिला लीजिये !
मेरी जिंदगी की ‘ किताब ‘ में हर अध्याय तुम्हारा है, जिंदगी तो मेरी है, पर हर पन्ने पर नाम तुम्हारा है ।
सरहदें तोड़ के आ जाती है किसी पंछी की तरह,ये तेरी याद है जो बंटती नहीं मुल्कों की तरह।
अगर आँसू बहा लेने से यादें बह जाती, तो एक ही दिन में हम तेरी याद मिटा देते।
दिल फिर से तड़पउठा यादों में तेरी,नींद फिर से बिछड़ गयीआँखों से मेरी।
मेरी तन्हाई को मेरा शौक मत समझना,क्योंकि किसी अपने ने ये बहुत प्यार से दिया था तोहफे में.
दर्द में भी ये लब मुस्कुरा जाते हैं, बीते लम्हे हमें जब भी याद आते है..!!
नानी का प्यार पाकर मन प्रसन्न हो जाता था, हर वक्त में नानी मां के साथ बिताता था।
मुझे याद हैं सितम तेरे तू मेरा प्यार️ याद रखनानींद को आज भी शिकवा है मेरी आँखों सेमैंने आने न दिया उसको तेरी याद से पहले
कब तक वो मेरा होने से इंकार करेगा, खुद टूट कर वो एक दिन मुझसे प्यार करेगा, प्यार की आग में उसको इतना जला देंगे, कि इजहार वो मुझसे सरे-बाजार करेगा।
जब ख्याल आया तो ख्याल भी उनका आयाजब आँखें बंद की तो ख्वाब भी उनका आयासोचा याद कर लू किसी और को मगर जबहोंठ खुले तो नाम भी उनका आया❤❤
ऐ चांद चला जा क्यो आया है मेरी चौखट पर,छोड गये वो शख्स जिसकी याद मे हम तुझे देखा करते थे।
ये मोहब्बत है जनाब कितनी भीतकलीफ दे मगर सुकून भी उसीकी बाहों में मिलता है।
यादें अतीत की नहीं, बल्कि भविष्य की कुंजी हैं
कभी वो भी हमे देखने को तरस जायेंगे भूली हुई दास्तान बनके हम याद आएंगे आज टूट कर बिखर गए उनसे दूर होके हम कभी वो भी इन टूटे हुए टुकड़ो से दिल बहलायेंगे
लोगों का कहना है कि बुरी यादें बहुत तकलीफ देती है, लेकिन वास्तव में वो अच्छी यादें होती हैं जो आपको पागल बनाके रखती हैं।
बिछड़ी हुई राहों से गुजरे जो हम कभी हर मोड़ पे बस तुम्हारी याद ही मिली
तेरी आँखों में जब से मैंनेअपना अक्स देखा है,मेरे चेहरे को कोई आइनाअच्छा नहीं लगता।😢 💔
मुझे कुछ भी नहीं कहना इतनी सी गुजारिश है,बस उतनी बार मिल जाओ जितना याद आते हो।
दीमक ज़दा किताब थी यादों की ज़िन्दगी,हर वर्क खोलने की ख्वाहिश में फट गया।
तू चांद🌛 और मैं सितारा 🌟 होता आसमां में एक आशियां हमारा भी होता, लोग तुम्हें सिर्फ दूर से देखा करते और पास रहने का हक सिर्फ हमारा होता ।
साँस थम जाती है पर जान नहीं जाती, दर्द होता है पर आवाज़ नहीं आती, अजीब लोग हैं इस ज़माने में ऐ दोस्त, कोई भूल नहीं पाता… और किसी को याद नहीं आती।
एक तस्वीर एक हजार शब्दों के बराबर है,लेकिन एक purani yaadअनमोल होती है।
बात चाहे हम पूरी दुनिया से कर ले ,पर तेरी कमी कोई भी पूरी नहीं कर सकता ।
प्यार जताया नहीं, निंभाया जाता हैं , चाहे वो दूर हो या पास !!
दुनिया है पत्थर की जज़्बात नही समझती,दिल में छुपी है जो बात नही समझती,चाँद तन्हा है तारो की बारात में भी,दर्द ये चाँद का ज़ालिम रात नही समझती.
यूं ना देख मुझे मैं कोई गैर नहीं,अरे तूने की थी मुझसे मोहब्बत क्या तुझे याद नहीं।
आज फिर वही यादों का चित्रहार चला कुछ पल तो रुका वो फिर उस पार चला मैं रह गया इस पार बेक़रार कुछ उम्मीद लियें वो कुछ और की उम्मीद में बेक़रार चला
मुझे नींद की इजाजत भी उनकी यादों से लेनी पड़ती है, जो खुद आराम से सोये हैं मुझे करबटो में छोड़ कर।
बेवजह आती हैं हिचकियाँ आज कल शायद तुम्हें भी हम याद आते हैं
तू याद रख या ना रख,तू याद है ये याद रख।
यादों में रहकर सताया तुमने मुझे अपना गुलाम बनाया तुमने रोने की मुझे आदत नहीं थी मुझे आंसू बहाना सिखाया तुमने
तो दोस्तों आज हम आप लोगों के साथ साझा करने वाले हैं याद शायरी इन हिंदी (Yaad Shayari In Hindi) का संपूर्ण कलेक्शन जोकि आप लोगों को पसंद आएगा
ये तेरे याद के बादल जो बसते हे इन आँखों में काजल की तरह…!!! यूँ बेवजह बरस जाना… तो इनकी आदत ना थी…!!!
एक तुम हो सनम कि कुछ कहती नहीं एक तुम्हारी यादें हैं जो चुप रहती नहीं. EK tum ho sanam ki kuch kehti nahi ek tumhari yadein hai jo chup rehti hai.
धूल हटाकर उन किताबों सेजब खोला मैंने उनको आज ,याद तेरी फिर आ गई मुझको,वो फूल मिला जब बरसों बाद।
यादें आती हैं यादें जाती हैं, कभी खुशियाँ कभी गम लाती हैं, शिकवा ना करो जिंदगी से, आज जो जिंदगी है वही आने वाले कल की याद कहलाती है।
हम कभी नहीं जानते हो कि तुम कब yaad बना रहे हो।
इस क़दर चाहेंगे हम तुमको कि जिंदगी में कोई गम न होगा ! तुम लाख रूठो हमसे पर हमारा प्यार तुम्हारे लिए कभी कम न होगा !!
देख जिँदगी तू हमे रुलाना छोड दे,अगर हम खफा हूऐ तो तूझे छोड देँगे.💔
तेरे ख्वाब मैं नहीं देखती कभी,क्योंकि, तेरी यादें मुझे सोने ही नहीं देती कभी !
आज फिर तेरी याद आयी बारिश को देख कर,दिल पे ज़ोर न रहा अपनी बेबसी को देख कर,रोये इस कदर तेरी याद में,कि बारिश भी थम गयी मेरी बारिश को देख कर।
घायल कर के मुझे उसने पूछा,करोगे क्या फिर मोहब्बत मुझसे,लहू-लहू था दिल मेरा मगर ।होंठों ने कहा बेइंतहा-बेइंतहा।
इक तिरी याद से इक तेरे तसव्वुर से हमें आ गए याद कई नाम हसीनाओं के