3058+ Aaj Use Dekha Shayari In Hindi | आज उस को कुछ दिनों के बाद देखा

Aaj Use Dekha Shayari In Hindi , आज उस को कुछ दिनों के बाद देखा
Author: Quotes And Status Post Published at: August 21, 2023 Post Updated at: May 23, 2025

Aaj Use Dekha Shayari In Hindi : बेक़रार दिल को करार मिल जायगा,जब यह बातो का सिलसिला मुलाकातों में बदल जायगा। क्या हुआ अगर तू मेरी हो ना पाई,चर्चे अक्सर अधूरे इश्क़ के ही हुआ करते है।

खुद पिता बनकर जाना कि पिता बनना जितना आसान है, उतना ही मुश्किल होता है पिता का फर्ज निभाना।

मुझें तेरे लिए रोते,सिर्फ मेरे खुदा ने देखा हैं…Mujhe tere liye rote,Sirf mere khuda ne dekha hain…

बस आखरी बार इस तरह मिल जाना, मुझ को रख लेना या मुझ में रह जाना.

आज की मोहब्बत होशियार है, जिसके पास दौलत है उसी का प्यार है.

वख्त बदलता है जिंदगी के साथ। ज़िन्दगी बदलती है वख्त के साथ। वख्त नही बदलता अपनो के साथ। बस अपने ही बदल जाते है वख्त के साथ।

मेरे दोस्त कहते हैं कि तेरे स्टेटस मस्त होते है, मैंने कहा जिस पगली के लिए लिखता हूँ वो है ही इतनी प्यारी।

ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है,आसान करने के लिए समझना पड़ता…

वो मिल जाये तो इस चाहत को समेटे रखना नजर न लग जाये दुनिया से बचा के रखना।

मैंने उसको उसके हाल पे छोड़ा है टूटे दिल को और भी ज़्यादा तोड़ा है क़िस्मत से या साजिश से हम बिछड़े हैं उसको भी बिछड़न का गम थोड़ा है

छोड़ दिया मैंने भी किसी को परेशान करना, जिसकी खुद मर्जी ना हो बात करने की, उससे जबरदस्ती क्या करना !

दिल तोड़ के जाने वाले ना लौट के आने वाले जा तेरे बिना जीना सीख लिया औरों से यारी निभाने वाले

बस एक छोटी सी हाँ कर दो हमारे नाम, इस तरह सारा जहां कर दो वो, मोहब्बत जो तुम्हारे दिल में है, उनको ज़ुबान पर लाओ और बयां कर दो,

इश्क़ ना हुआ कोहरा हो जैसे,तुम्हारे सिवा कुछ दिखता ही नहीं।

कभी किसी का जो होता था, इंतजार हमें बड़ा ही शाम ओ शहर का हिसाब रखते थे,

खुशियां देते वक्त अक्सर खुद ग़म में मर जाते हैं रेशम देने वाले कीड़े रेशम में मर जाते हैं.

प्यार ज़िन्दगी को खूबसूरत बनाने के लिए है,पर ज़िन्दगी बस दर्द बढाने के लिए है।मेरे अंदर की उदासी काश कोई पढ़ ले,ये हँसता हुआ चेहरा तो दुनिया के लिए है।

मौत उसकी है करे जिसका ज़माना अफसोस, यूं तो दुनिया में सभी आए हैं मरने के लिए.

पिता से बड़ा दोस्त दुनिया में कोई नहीं होता है।

मर कर तमन्ना जीने के किसे नही होती,रो कर खुश होने की तमन्ना किसे नही होती,कह तो देते हैं जी लेंगे अपनों के बिना,लेकिन अपनों की तमन्ना किसे नही होती.

मेरी परी, मेरी जिंदगी, मेरी पूरी दुनिया, वो तुम ही हो जो मुझे चाहिए, जिसकी मुझे जरुरत है, मुझे जिंदगी भर अपने साथ रहने दो, माई लव, मेरी सबकुछ।

फ़िक्र तो तेरी आज भी करते है…बस जिक्र करने का हक नही रहा…

चाहे आप गिर जाओ या असफल हो जाओ, चाहे आप हस्ते हो या रोते हो, आप हमेशा पाओगे के आपके पिता ने आप पर विश्वास किया।

बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे,इक शहर अब इनका भी होना चाहिए।

पतझड़ लो भी तू फुर्शत से देखा कर ऐ दिल,हर गिरता पत्ता भी तेरी ही तरह टुटा हुआ है।

तुम्हारे ख़यालों की भीड़ लगी है मुझमेंमैं अकेला होकर भी अकेला नहीं होता

इस पार तो बस तकलीफें तकलीफें हैं उस पार पहुंचकर हमें चैन से सोना है

फिर वही दिल की गुज़ारिश फिर वही उनका ग़ुरूर,फिर वही उनकी शरारत फिर वही मेरा कुसूर।

आप हम से बात नहीं करते, और हम आप के बिना, कोई ख्वाब नहीं देखा करते !!

शुरू करते हैं फिर से मोहब्बत तुम चले आओ, थोड़ा हम बदल जाते हैं, थोड़ा तुम बदल जाओ.

मांग लूँ यह मन्नत की फिर यही जहाँ मिले…फिर वही गोद , फिर वही ‘माँ’ मिले…

मुझे ये डर है तेरी आरजू न मिट जाये,बहुत दिनों से तबियत मेरी उदास नहीं।

अगर प्यार सच्चा हो तो कभी फिका नहीं पड़ता… ना वक्त के साथ ना हालात के साथ और ना ही उम्र के साथ..!

सिर्फ इसलिए कि अब हम दोनों करीब नहीं है, मैं तुम्हारी केयर करना नहीं छोड़ सकती।

जब ख्याल तेरा मेरे दिल में आता रहा, तो बहुत देर तक मेरा दिल जोर से धड़कता रहा, जो तेरा जिक्र कल मेरे घर में छिड़ गया, तो बहुत देर तक मेरा घर महकता रहा।

उस नज़र की तरफ ना देखो जो तुम्हे देखने को इंकार करती है, दुनिया की इस महफ़िल में उस नज़र को ही देखो जो तुम्हारा ही इंतज़ार करती है…

हमें तो कबूल है हर दर्द… हर तकलीफ़ तेरी चाहत में,बस इतना बता दे क्या तुझे मेरी मोहब्बत क़बूल है ?

शब्दों में पिता-पुत्री के रिश्तों को नहीं बांधा जा सकता,इन दोनों के प्यार को किसी दायरे में नहीं समेटा जा सकता।

कभी अपनों को भूलाना ना आया;किसी के दिल को दुखाना ना आया;दुसरो की याद में तड़फन्ना तो सिख लिया;अपनी यादो में किसी को तड़फ़ाना ना आया.

अश्कों से भीगे पन्ने पर यूँ लफ्ज़ सिमटते गए,दर्द से बेहाल कलम और ज़ज़्बात पिघलते गए।

मैं हर बात में उसकी ही बात करता रहाउसने एक दफा याद भी नहीं कियाजिसकी याद में मैं मरता रहा

किसी नजर को तेरा इन्तजार आज भी है, कहाँ हो तुम ये दिल बेकरार आज भी है.

हमे गम दे कर वो हम से नाराज़ हो गए,हम भी खुदको भुला कर उनसे माफ़ी मांगने लगे।

मेरा दिल उस दिन सबसे ज्यादा रोया थाजिस दिन तूने इसे बड़ी शिद्दत से नजरअंदाज किया था।

हर घड़ी दौलत कमाने में इस तरह मशरूफ रहा मैं,पास बैठी अनमोल मां को भूल गया मैं।

पिता ही वह इंसान होता है, जो बच्चों के नाम से पहचाने जाने को अपना सम्मान समझता है।

सब ने चाहा कि उसे हम ना मिलें; हम ने चाहा उसे ग़म ना मिलें; अगर ख़ुशी मिलती है उसे हम से जुदा होकर; तो दुआ है ख़ुदा से कि उसे कभी हम ना मिलें।

आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए, एहसास हुआ तब, जब वो जुदा हुए, करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके, लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।

न करवटे थी न बेचैनियाँ थी,क्या गजब की नीँद थी मोहब्बत से पहले।

जिंदगी हसीन है पर जीना नहीं आता, हर चीज में नशा है पर पीना नहीं आता, सब मेरे बगैर जी सकते हैं बस मुझे ही किसी के बिना जीना नहीं आता!!

बात नहीं करना तो बस एक बहाना है, सच तो यह है, कि तुम्हारा हमसे जी भर गया है !

तन्हाई में सोचना कभी क्या नहीं किया तेरे लिए जीने की थी ख्वाहिश मगर मरते रहे हम तेरे लिए

हर किसी के नसीब में कहा लिखी होती हे चाहतेंकुछ लोग दुनिया में आते हे सिर्फ तन्हाइयों के लिए.

अंग्रेजी की किताब बन गए हो तुम, पसंद तो बहुत आते हो पर समझ नहीं आते।

जब किसी की बाते आप के साथ छोटी हो जायें,तो समझ जाओ की वो कहीँ और लम्बी हो रही हैं.

बहुत से रिश्ते खत्म होने की ये भी वजह होती है,एक सही से बोल नही पाता है,और एक सही से समझ नही पाता है.

रहे दूरिया तो क्या हुआयाद नज़रो से नहींदिल से किया जाता है।

पिता बरगद का वह पेड़ है, जो सिर्फ देना जानता है।

गुज़र गया आज का दिन पहले की तरहना हम को फुरसत मिली ना उनको ख्याल आया…………. ।।

ऐ मोहब्बत तू शर्म से डूब मर,तू एक शख्स को मेरा ना कर सकी।

मिलावट है तेरे इश्क में इतर और शराब की, कभी हम महेक जाते है कभी हम बहेक जाते हैं😍

क्या खूब रंग दिखाती है जिंदगी क्या इत्तेफाक होता है, प्यार में उम्र नहीं होती पर, हर उम्र में प्यार होता है।

तू पास नहीं तो क्या हुआ,मोहब्बत तो हम तेरी दूरियों से भी करते है।

हर कोई जानता है कि प्यार कैसे किया जाता है, लेकिन बहुत कम ही लोग जानते हैं कि कैसे एक ही इंसान को जिंदगी भर प्यार किया जाता है।

कोई आया ना आयेगा लेकिन, क्या करे अगर इंतजार करे, कोई इशारा दिलासा ना कोई वो अदा मगर, जब आई शाम तेरा इंतजार करने लगे,

तुम्हें दिल में हजार बार याद करता हूँ,मैं तुम्हें तुमसे ज्यादा प्यार करता हूँ ।

दुख इस बात का नहीं, कि तुम मेरी ना हुई,दुख इस बात का है, तुम यादों से ना गयी।

मैं तेरे नसीब कि बारिश नहीं जो तुजपे बरस जाऊं,तुजे तक़दीर बदलनी होगी मुझे पाने के लिए…

क्यों जिंदगी इस तरह तुम दूर हो गएक्या बात है जो इस तरह मगरूर हो गएहम तरसते रहे तुम्हारा प्यार पाने कोबेवफा बनकर तुम तो मशहूर हो गए

“झूठे हैं वो लोग जो कहते हैं रोने से कुछ नहीं मिलता, अगर ये सच है तो कैसे आज मुझे इतने दर्द में भी सुकून मिला।”

तुझे मोहब्बत करना नही आता,और मुझे मोहब्बत के सिवा कुछ नही आता,जिंदगी जीने के दो ही तरीकें है,एक तुझे नही आता, और दूसरा मुझे नही आता.

कभी तुम नाराज हुए तो हम झुक जाएंगे, कभी हम नाराज हों तो आप गले लगा लेना।

कर्म भूमि की दुनिया में,श्रम सभी को करना पड़ता है..भगवान सिर्फ लकीरें देता है,रंग हमें ही भरना पड़ता है..!

Recent Posts