3058+ Aaj Use Dekha Shayari In Hindi | आज उस को कुछ दिनों के बाद देखा

Aaj Use Dekha Shayari In Hindi , आज उस को कुछ दिनों के बाद देखा
Author: Quotes And Status Post Published at: August 21, 2023 Post Updated at: May 23, 2025

Aaj Use Dekha Shayari In Hindi : बेक़रार दिल को करार मिल जायगा,जब यह बातो का सिलसिला मुलाकातों में बदल जायगा। क्या हुआ अगर तू मेरी हो ना पाई,चर्चे अक्सर अधूरे इश्क़ के ही हुआ करते है।

ख्वाइशें कुछ इस तरह अधूरी रहीपहले उम्र नहीं थीअब उम्र नहीं रही।

मिलो का सफरपल मे बरबाद कर गयाउसका ये कहनाकहो कैसे आना हुआ।

मनोविज्ञान के अनुसार पूरी दुनिया में एक भी पुरुष ऐसा नहीं है जो केवल एक ही महिला को पसंद करता हो।

जिंदगी एक लहर ???? थी फिर आप हासिल हुए, न जाने कैसे हम आपके काबिल हुए, न भूल पाएंगे कभी उस हंसी पल को, जब आप हमारी जिंदगी में शामिल हुए।

फिजाओ का बदलने का इंतजार मत कर। आँधियो का रुकने का इंतजार मत कर। पकर किसी को और फरार हो जा। पापा कि पसंद का इंतजार मत कर।

वो लोग जो तुमको कभी कभी याद आते है कभी हमको भी इन में शामिल करना

वो थी, वो है और वो ही हमेशा रहेगी, जब दिल एक है तो, दिल में रहने वाली भी तो एक ही होगी।

तेरे दिल में मेरी सांसों को पनाह मिल जाए, तेरे इश्क में मेरी जां फना हो जाए।

ज़िन्दगी एक गम है जिसमें प्यार है,जिसको मिला वो खुशनसीब है,,और जिसको नहीं मिला वो बेक़रार है।

अल्फाज़ तो बहुत हैमोहब्बत को जताने के लिए,जो मेरी खामोशी नहीं समझ सकावो मेरी मोहब्बत क्या समझेगा !!

जिंदगी की राहों में मुस्कुराते रहो हमेशा, क्योंकि उदास दिलों को हमदर्द तो मिलते हैं, हमसफर नहीं।

तुम क्या जानो हाल हमारा एक तो बात बंद ऊपर से ख्याल तुम्हारा

मैं तुम्हें इतना चाहूँ कि तुम भूल जाओ हर रिश्ता, सिर्फ मैं ही तुम्हारे हर रिश्ते की तस्वीर बन जाऊं..

उसके सवाल से मेरे जवाब तक सब आसान था बस मुश्किल ये थी की हम एक दूजे को समझ ना सके

मुकमल ना सहीअधूरा ही रहने दो इश्क इश्क हैकोइ मकसद तो नहीं।

नादान इनकी बातो का एतबार ना करभूलकर भी इन जालिमो से प्यार ना करवो क़यामत तलक तेरे पास ना आयेंगेइनके आने का नादान तू इंतज़ार ना कर

सामने मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना,जो मन मे हो वो ख़्वाब ना तोड़ना।हर कदम पर मिलेगी सफ़लता,बस आसमान छूने के लिए जमीन ना छोड़ना।

ना जाने यह कैसी मोहब्बत है तुझसेबात नहीं होती फिर भी दिल को फ़िक्र बस तेरी होती है

सफ़र में अधूरे छूट गए,तुमसे दूर जाकर टूट गए।तुमसे बेपनाह मोहब्बत की हमने,और तुम ही हमे यादों में तनहा छोड़ गए।

मसरूफ थे हो मिलने की चाह थी उनसे,फुर्सत मिली तो बात करने से भी दर लगता है,

जब ख़याल आया तो खयाल भी उनका आया, जब आँखे बंद की ख्वाब भी उनका आया, सोचा याद कर लू किसी और को, मगर होठ खुले तो नाम भी उनका आया.

इस इश्क की किताब से,बस दो ही सबक याद हुए।कुछ तुम जैसे आबाद हुए,कुछ हम जैसे बर्बाद हुए।

Sad Shayri (36)ज़िन्दगी तो हमारी भी शानादारथी …मगर मोहब्बत ने बिच में शरारत करदी..

अपनी जिंदगी में हमेशा एक बात याद रखना,जो लोग तुम्हे दिल से चाहते है उन्हें भूलकर भी कभी नजरंअदाज मत करना।

चाय के उस प्याले के भी क्या ठाट हैंसवेरे होते ही तेरे होंटों को चूम लेता है…!!

सारी रात गुजारी हमने इसी इंतजार में। कि अब तो चाँद निकलेगा आधी रात में।

शाम से आंख में नमीं सी है,आज फिर आपकी कमी सी है !

ये मत सोचना कि तुम्हारे बिना मर जायेंगे हम, वो लोग भी जी रहे हैं जिन्हें छोड़ा था मैंने तुम्हारी खातिर।

में चिज महंगी और महान बेचता हूं।।लेाग ईमान बेचते हैं और मैं मुसकान बेचता हूं।।

मुझे आदत नहीं यूँ हर किसी पे मर मिटने की, पर तुझे देखकर दिल ने सोचने तक की मोहलत न दी।

जिंदगी बहुत खूबसूरत है सब कहते थे, जिस दिन तुझे देखा तो मुझे यकीन भी हो गया।

भुला सकूं तुझे अभी इतना काबिल ना हुआगया था दूर तुझे भुलाने के लिएपर तेरी यादों के सिवाय कुछ हासिल ना हुआ।

कुछ इस तरह वो मेरे गुनाहों को धो देती है, माँ बहुत गुस्से में होती है तो रो देती है।

मरते होंगे लाखों तुझपर,हम तो तेरे साथ जीना चाहते हैं..Marte honge lakho tujhpar,Hum toh tere sath jeena chahte hain..

बहुत मुस्कुराते हैं वो लोग साहेब जो अंदर से टूटे होते हैं

तेरा वजुद दील मे कुछ ईस तरह हे….के दिमाग मे खुन के बजाय तेरी याद बेहती हे।

तुझे देख कर ये जहाँ रंगीन नजर आता है, तेरे बिना दिल को चैन कहां आता है, तू ही है मेरे इस दिल की धड़कन, तेरे बिना ये जहां बेकार नज़र आता है।

वो जो कहते थे तुम शहर में अकेले हो उनकी मोहब्बत हर गली में निकली

जिस सक्श के दिल में सिर्फ मतलब पूरा करने की भावना हो,उस इंसान को तुम हमेशा नजर अंदाज़ करो।

मुझे यकीन है कि बच्चे की परवरिश में पिता की भूमिका को कभी कम नहीं आंकना चाहिए। – निकलाइन अम्बे

हम आह भी भरते हैं तो हो जाते हैं बदनाम, वो कत्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होता.

पानी में तैरना सीख ले मेरे दोस्त,आँखों में डूबने वालों का अंजाम बुरा होता है !!

एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए,तू आज भी बेखबर है कल की तरह..!

ज़िन्दगी की हर शाम हसीन हो जाए….,अगर मेरी मोहब्बत मुझे नसीब हो जाये

अल्फ़ाज़ सिर्फ चुभते हैं,खामोशियां मार देते हैं।

उजड़ जाते हैं सर से पाँव तक वो लोग जो,किसी बेपरवाह से बे-पनाह मोहब्बत करते हैं।

हर दिल के अपने कुछ दर्द होते हैं जो हस कर सहे वही मर्द होते हैं

तेरी यादों को पसन्द आ गई मेरे आँखों की नमी,अब हँसता हूँ तो रुला देती है तेरी कमी.

एक प्रेम युक्त ह्रदय सभी ज्ञान का प्रारंभ है।

लगा कर फूल होठो से उसने कहा चुपके से, अगर यहा कोई नहीं होता तो फूल की जगह तुम होते.

कभी करते है ज़िंदगी की तमन्ना, तो कभी मौत का इंतज़ार करते है, वो हमसे क्यों दूर है पता नहीं, जिन्हे हम ज़िंदगी से भी ज़्यादा प्यार करते है ।

ख़ूबियों पर तो आपकी कईयों का दिल मचला होगा,पर मज़ा प्यार का तब है,जब कमियों को देख,कोई हमसफ़र बना ले आपको …!!

तुझे न पा सके तो भी सारी जिंदगी तुझे प्यार करेंगे, ये जरुरी तो नहीं जो मिल न सके उसे छोड़ दिया जाए।

यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझको ख़ुशी है की हम उम्मीद पर खरे उतरे

सीधी सीधी बात करो बहाने बनाने से क्या मतलब आने वालों की बात करो जाने वालों से क्या मतलब

मुझे माफ़ कर मेरे या खुदा झुक कर करू,तेरा सजदा तुझसे भी पहले माँ मेरे लिए ना कर कभी मुझे माँ से जुदा!

मैंने ज़िन्दगी से कुछ नहीं माँगा “तेरे सिवा”….और ज़िन्दगी ने मुझे सब कुछ दिया “तेरे सिवा”.

सांसे मेरी, जिंदगी मेरी और मोहब्बत भी मेरी, मगर हर चीज मुकम्मल करने के लिए जरुरत तेरी।

“न जाने किस तरह का इश्क़ कर रहे है हम, जिसके हो नहीं सकते उसी के हो रहे है हम।”

दिल भर ही गया है तो मना करने में डर कैसा, मोहब्बत में बेवफाओ पर कोई मुकदमा थोड़े होता है..!!

माना तू हसीन है… मगर इस क़दर कहाँ……..जितना मेरी निगाहों ने तुझे बना रखा है….

दुआ है रब से वो शाम कभी ना आए, जब माँ दूर मुझसे हो जाए।

कुछ ज़ख्म सदियों बाद भी ताज़ा रहते है, जनाब…वक़्त के पास भी हर मर्ज़ की दवा नहीं होती…!!

दास्तान मेरे लाड – प्यार की बस एक हस्ती के इर्द – गिर्द घुमती है,प्यार जन्नत सा इसलिए लगता है क्योकि ये भी मेरी माँ के कदमो को चूमती है.

लोग कहते हैं कि इश्क मत करो,कि हुस्न सर पे सवार हि जाये,हम कहते हैं कि इश्क इतना करो,कि पत्थर दिल को भी तुमसे प्यार हो जाये.

तू चहरे की बढ़ती सलवटो की परवाह ना करहम लिखेंगे अपनी शायरी में हमेशा जवा तुझको।

तू दिल के करीब होकर भी दूर है,दिल तेरी ही वजह से इतना मजबूर है।तेरे बिना मेरा बहुत बुरा हाल है,ये दिल अब पत्थर की तरह चूर चूर है।

मोहब्बत मेँ कभी कोई जबरदस्ती नहीँ होती,जब तुम्हारा जी चाहे तुम बस मेरे हो जाना.

कहते थे तुम सब हूँ मैं तुम्हारे लिए खुद रब हूँ मैं तुम भी बदल गए मौसमों की तरह तुम कहाँ कहाँ अब हूँ मैं

मिजाज को बस तल्खियाँ ही रास आईं,हम ने कई बार मुस्कुरा कर देख लिया।

तुमको क्या खबर हाल मेरा है क्या मैं कह भी नहीं सकता कुछ मुझे सहना भी सब है

मेहरबाँ हो के बुला लो मुझे चाहो जिस वक़्त मैं गया वक़्त नहीं हूँ कि फिर आ भी ना सकूँ

Recent Posts