3058+ Aaj Use Dekha Shayari In Hindi | आज उस को कुछ दिनों के बाद देखा

Aaj Use Dekha Shayari In Hindi , आज उस को कुछ दिनों के बाद देखा
Author: Quotes And Status Post Published at: August 21, 2023 Post Updated at: May 23, 2025

Aaj Use Dekha Shayari In Hindi : बेक़रार दिल को करार मिल जायगा,जब यह बातो का सिलसिला मुलाकातों में बदल जायगा। क्या हुआ अगर तू मेरी हो ना पाई,चर्चे अक्सर अधूरे इश्क़ के ही हुआ करते है।

दिन हुआ है, तो रात भी होगी, मत हो उदास, उससे बात भी होगी वो प्यार है ही इतना प्यारा, ज़िन्दगी रही तो उससे मुलाकात भी होगी

नाम तेरा ऐसे लिख चुके हैं, अपने वजूद पर कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए, तो भी दिल धड़क जाता है।

धड़कने मद्धम हो जाती है,जान हथेली पर आ जाती है,ज़मीं पर पड़ते नहीं कदम,आसमान में थिरकने लगते है।

अगर कोई शख्स आपको सुबह उठते ही और सोने से पहले याद करता है, तो यकीनन आप उसके लिए बहुत खास हो।

कितना प्यार करते हैं हम उनसे,काश उनको भी यह एहसास हो जाए,,मगर ऐसा न हो के होश में तब आये, जब हम गहरी।

हमारी और उसकी ज़िंदगी में सिर्फ़ तक़दीर का फ़र्क है, “उसकी ज़िंदगी में हम सब के बाद आते हैं” और “हमारी ज़िंदगी में सब उसके बाद आते हैं.”

दिल ही दिल में आज भी वो मुझसे इश्क करता है,गैरों के कहने पर वो मुझे नजरअंदाज करता है।

“आसान नही होता यूँ मुड़कर लौट आना, काश समझ पाते तुम ये बात मेरे जाने से पहले।”

मेरे दिल की दुनिया पे तेरा ही राज थाकभी तेरे सीर पर भी वफाओ का ताज थातूने मेरा दिल तोडा पर पता न चला तुझकोक्योंकि टुटा दिल दीवाने का बे आवाज था

दर्द को दर्द अब होने लगा है,दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है।अब हमें दर्द से दर्द नही लगेगा,क्योंकि दर्द हमको छू कर खुद सोने लगा है।

कितना हसीन इत्तेफाक़ था तेरी गली में आने का,किसी काम से आये थे… किसी काम के ना रहे।

मोहब्बत कब कहाँ किसकी पूरी होती है,ये तो वादों में ही अधूरी होती है।जान ले लेती है आशिक़ की,तब जाकर लैला मजनू की जोड़ी मशहूर होती है।

उन्हें गुरूर है अपने आप पर, इतना तो उनका हक़ बनता है, जिन्हे हम चाहते हैं, वो कोई आम इंसान हो ही नहीं सकते

आओ बैठो करीब हमारे, कुछ हसीन किस्से सुनाते हैं। रूक रूक कर धड़कते हो किस कदर, इस दिल में आज तुम्हें दिखाते हैं।

तुमसे भी तो गलतियां हो सकती है ना हर बार मुझपे इलज़ाम ज़रूरी है क्या

हजार गम मेरी फितरत नही बदल सकते ;क्या करू मुझे आदत हे मुस्कुराने की ।

तू किसी और को मयस्सर है,इससे बढ़कर सजा क्या होगी।

बितता वक़्त है,लेकिन,खर्च हम हो जाते हैं…!!

उससे कहो के मेरी मोहब्बत को है तराह ना आजमये,के उस्की आँखे हाय तरास जायं मुजे देख के लिए।

तेरा नाम ही ये दिल रटता है, ना जाने तुम पे ये दिल क्यू मरता है, नशा है तेरे प्यार का इतना, कि तेरी ही याद में ये दिन कटता है।

वक्त रहता नहीं कहीं टिक कर आदत इसकी भी आदमी-सी है,

पिता ही वह इंसान है, जिसका गुस्सा और कड़वी बातें बच्चों के लिए अमृत समान होती है।

कभी इस राह से गुजरे वो शायद, गली के मोड़ पे तन्हा खड़ा हूँ, कभी तो दौर वो हरम से तू आयेगा वापस, मैं मैकदे में तेरा इंतजार करुगा,

“हर किसीके लिए वक्त है उसके पास बस एक मेरे लिए ही नहीं है।”  – Sad Status In Hindi

वो जो कहते थे हम आपसे ही बात करते हैं,वो ना जाने अब कितनों से बात करते हैं।

चलो छोड़ो ये बहस कि वफ़ा किसने की, और बेवफा कौन है, तुम तो ये बताओ कि आज ‘तन्हा’ कौन है !!

“यादें तेरी कुछ इस कदर दिल को आ जाती हैं, की आँख के आंसू मेरे मुझे दगा दे जाते।”

रो पढ़ा वो शक्स आज अलविदा कहते कहते,मेरी शरारतों पे जो देता था धमकियाँ जुदाई की।

हम वक्त और हालात के साथ ‘शौक’ बदलते हैं, ‘दोस्त’ नही…!

उनकी मुस्कान हमारी कमजोरी है,उनसे कुछ कह न पाना हमारी मजबूरी है।वो क्यों नहीं समझते हमारी ख़ामोशी को,क्या ख़ामोशी को जुबान देना जरूरी है।

बस ये जुस्तजू थी, ऐसा भी कुछ हुआ होता,मेरी कमी ने तुझे भी रुला दिया होता।मैं लौट आता तेरे पास एक पल में,तेरे होंठो ने मेरा नाम तो पुकारा होता।

आज फिर तेरी याद में हूँ, आ जरा देख मैं किस हाल में हूँ.

कोई नाम नहीं इस रिश्ते का मगर, मेरे लिए बहुत खास हो तुम।

दिल साफ़ करके मुलाक़ात की आदत डालो,धूल हटती है तो आईने भी चमक उठते हैं..!

वजह नही चाहिये मुझे.. तुझे सोचने कीतू तो वो ख्याल है मुझमे से कभी जाता ही नही..

मेरी आँखों में झाँकने से पहले, जरा सोच लीजिये ऐ हुजूर, जो हमने पलके झुका ली तो कयामत होगी, और हमने नजरें मिला ली तो मुहब्बत होगी।

बहुत दिनों से इन आंखों को यही समझा रहा हूं मैं, ये दुनिया है, यहां तो इक तमाशा रोज़ होता है…

किसी ने पूछा कभी इश्क़ हुआ था, हम मुस्कुरा के बोले आज भी है.

चलने का हौसला नहीं रुकना मुहाल कर दिया,इश्क़ के इस सफ़र ने तो मुझ को निढाल कर दिया।“परवीन शाकिर”

गिला-शिकवा ही कर डालो के कुछ वक्त कट जाये ,लबों पे आप के ये खामोशी अच्छी नहीं लगती …

कोई खुशियों की चाह में रोया,कोई दुखों की पनाह में रोया।अजीब सिलसिला हैं ये ज़िंदगी का,कोई भरोसे के लिए रोया,,कोई भरोसा करके रोया।

रूक जाती है सारी शिकायतें इन होंठो तक आकर जब मासूमियत से वो कहते है अब मैंने क्या किया..!!

बात करू तो बहस, चुप रहू तो घमंड आज कल हमारी ज़िन्दगी कुछ ऐसी चल रही है

सांस लेने से तेरी याद आती है,सांस नहीं लेता तो जान भी जाती है।कह दू कैसे की इस सांस से जिंदा हूं मै,ये सांस भी तो तेरी याद के बाद ही आती है।

हम ना रहें भी तो हमारी यादें वफा करेंगी तुम से,ये ना समजना की तुम्हें चाहा था बस दो दिन के लिए !!

“हक़ीक़त क्या है आँखों के सामने नजर आता है धोखे खाने से तजुर्बा अक़्सर बढ़ जाता है।”

मैं तुमसे बस एक दिन कम जीना चाहता हूँ, ताकि मुझे कभी भी तुम्हारे बिना न जीना पड़े।

हज़ारो बातें मिल कर एक राज़ बनता है,सात सुरों के मिलने से साज़ बनता है।आशिक़ के मरने पर कफ़न भी नहीं मिलता,और हसीनाओ के मरने पर ताज़ बनता है।

अब उसे ना सोचू तो जिस्मटूटने लगता है एक वक़्त गुज़रा है उसके नाम का नशा करते करते।

वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे! दुनिया में हम खुश नसीब होंगे! दूर से जब इतना याद करते है आपको! क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे ?

काश कि तुम चाँद और मैं तारा होता, ऊँचे गगन में एक घर हमारा होता, दुनिया देखती तुम्हे दूर से ही, और तुम्हारे पास आने का हक़ सिर्फ हमारा होता…

दर्द की बारिशों में हम अकेले ही थे,जब बरसी ख़ुशियाँ …न जाने भीड़ कहा से आई.

नजर से दुर रहकर भी किसी की सोच मे रहना, किसी के पास रहने का तरीका होतो ऐसा हो.

हमने ईक माला की तरह तुमको अपने आप मे पिरोया है,याद रखना तुटे अगर हम तो बिखर तुम भी जाओगे।!

बेशक तुम्हें गुस्सा करने का हक़ है मुझ पर, पर नाराजगी में कहीं ये मत भूल जाना की हम बहुत प्यार करते हैं तुमसे।

होंटो ने सारी बाते चूपा कर रखीआंखो को ये हुनर कभी आया ही नहीं।

सुना है आजकल तेरी मुस्कुराहट गायब हो गई है, तू कहे तो फिर से तेरे करीब आ जाऊं।

तेरे जाने के गम में रो कर रात गुजरती है,आखिर क्यों तूने मुझे धोखा दिया,तेरे बिना जिंदगी अब अधूरी सी लगती है,किस लिए तूने मुझे अकेला छोड़ दिया।

उम्मीद जिनसे थी वही तनहा कर गए,आज के बाद किसी से नही कहेंगे की तू मेरा है.

जिसको खुश रहने के सामान मयस्सर सब हों, उसको खुश रहना भी आए ये ज़रूरी तो नहीं.

दुनिया को दिखाने के लिए हस्ता हूँ,मगर अंदर ही अंदर रोता हूँ … किसी को अपना दर्द नहीं दिखता कहीं लोग प्यार करना न भूल जाएं

कुछ देर का इंतज़ार मिला हमको, पर सबसे प्यारा यार मिला हमको, तेरे बाद किसी और की ख्वाइश न रही, क्योंकि तेरे प्यार से सब कुछ मिला हमको।

तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है, कभी कभी याद करने में क्या बुराई है, तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता, तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है।

बोल दूँ?? क्या वो बात, जो जाने कब से जुबा पे है, प्यार है, इकरार है, हाँ, तुमसे है, बेहिसाब है, बेंताहन है।

किसी की याद दिल में आज भी है,वो भूल गए मगर हमें प्यार आज भी है;हम खुश रहने की कोशिश तो करते हैं मगर,अकेले में आंसू बहते आज भी हैं.

कितनी वाकिफ़ थी वो मेरी मोहब्बत सेवो रो देती थी और मैं हार जाता था।

कर दिया मदहोश हमें उन्होंने पिलाकर जाम अपने लबों से मोहब्बत का, कि अब वो कहते हैं आदत नशे की आदत ठीक नहीं हमारी।

लाख करो गुज़ारिशें लाखों दो हवाले,बदल ही जाते हैं आखिर बदल जाने वाले..!!!

यार बेकार बेज़ार हम हुए बर्बाद इश्क़ में बर्बाद हम हुए

दिल मे आरज़ू के दिये जलते रहेगे,आँखों से मोती निकलते रहेगे।तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो,हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे।

दुख भरी मेरी ज़िन्दगी को उसने,खुशियों से भरी जन्नत बना दिया।खुदा ने सुनी मेरी ऐसी पुकार,मेरे दोस्त को मेरी मांगी हुई मन्नत बना दिया।

आज बहुत मेहरबान हो सनम क्या चाहते हो, हमें पाना चाहते हो या किसी को जलाना चाहते हो.

Recent Posts