3058+ Aaj Use Dekha Shayari In Hindi | आज उस को कुछ दिनों के बाद देखा

Aaj Use Dekha Shayari In Hindi , आज उस को कुछ दिनों के बाद देखा
Author: Quotes And Status Post Published at: August 21, 2023 Post Updated at: June 20, 2025

Aaj Use Dekha Shayari In Hindi : बेक़रार दिल को करार मिल जायगा,जब यह बातो का सिलसिला मुलाकातों में बदल जायगा। क्या हुआ अगर तू मेरी हो ना पाई,चर्चे अक्सर अधूरे इश्क़ के ही हुआ करते है।

नए दौर के नए ख़्वाब हैं, नए मौसमों के गुलाब हैं , ये मोहब्बतों के चराग़ हैं, इन्हें नफरतों की हवा न दो

दिन ये मइय्यत से लगने लगते है, जिनके लिए हम दुखी हो रहे हैं वो किसी और को खुश रखते है।

तेरे नज़रों के तीर इतने शातिर है, की पता ही नही चलता किस के खातिर हैं।

यही एक हुनर उसमे बेशुमार है दिल के बदले दिल लेना तो कारोबार है

मेरे बारे में कोई राय मत बनाना ग़ालिब, मेरा वक्त भी बदलेगा तेरी राय भी!

उन्हें जन्नत में भी सुकून नहीं मिलता जो किसी के इश्क़ में मारे जाते हैं

देख लेते हो मोहब्बत से यही काफी है,दिल धड़कता है सहूलियत से यही काफी है।हाल दुनिया के सताए हुए कुछ लोगों का,जो पूछ लेते हो शरारत से यही काफी है।

ये कैसी ख्वाहिश है जो कभी मिलती हि नहीजी भर के तुझे देख लिया फीर भी नजर हटती नही

लाख करो गुज़ारिशें लाखों दो हवाले,बदल ही जाते हैं आखिर बदल जाने वाले..!!!

माँ पहले आँसू आते थे तो तुम याद आती थी, आज तुम याद आती हो और आँसू निकल आते है।

जो अपने दर्द को छिपाकर बच्चे के होंठों पर मुस्कान लाता है, वो है पिता।

बदलना आता नहीं हमे मैसम कि तरह, हर एक रुत में तेरा इंतजार करते हैं, ना तुम समझ सकोगे जिसे कयामत तक, कसम तुम्हारी तुम्हें इतना प्यार करते हैं,

सब तुझे चाहते होंगे, तेरा साथ पाने के लिए, मैं तुझे चाहता हूँ तेरा साथ देने के लिए।

मोहब्बत का कानून अलग है,यहाँ की अदालत में हमेशा वफ़ादार को सज़ा मिलती है.

रात दिन रुलाता हैं इंतजार तेरा, कट गई उम्र मगर कम ना हुआ प्यार, तेरा अब तो आ जाओ कि बहुत हैं, ये दिल बेसबरी से कर रहा इंतजार तेरा,

किसी फकीर की झोली में जब मैंने एक सिक्का डाला ,तब ये जाना कि इस मंहगाई के दौर में दुआएँ आज भी कितनी सस्ती है !!

बेटी जैसे-जैसे बड़ी होती है,पिता खुद को बेटी के और करीब पाता है।इसीलिए तो बेटी के जाने के बाद,सबसे ज्यादा गम पिता को होता है।

झुकने से रिश्ता गहरा हो तो झुक जाओ,पर हर बार आपको ही झुकना पड़े तो रुक जाओ।

नजरें मिले तो प्यार हो जाता है, पलकें उठे तो इजहार हो जाता है, न जाने क्या कशिश है चाहत में के, कोई अंजान भी हमारी जिंदगी का हकदार हो जाता है.

तेरी दोस्ती का गुलाम हुं वरना. . शहेनसा से भी गुलामी करवाने की नवाबीयत रखता हुं….

ये किस मकाम पर जिंदगी मुझको लेके आ गयीं,ना बस खुशी पे है जहाँ, ना गम पे इख़्तियार हैं।

लिखना था कि खुश हैं तेरे बगैर भी यहां हम, मगर कमबख्त… आंसू हैं कि कलम से पहले ही चल दिए।

हम अपने दिल कोयह कह कर तसल्ली देते रहे केजो मेरा ना हो सकावो किसी और का क्या होगा.

मैं न कहूँगा दांस्ता अपनी,फिर कहोगे सुनी नहीं जाती।

बस एक बार कर के ऐतवार लिख दो कितना हैं, प्यार मुझसे लिख दो कटी नहीं अब ये ज़िन्दगी, बिन तेरा और कितना करु इंतजार लिख दो,

माफ़ करना मुझे तुम्हारा प्यार नही चाहिये,मुझे मेरा हँसता खेलता दिल बापस कर दो.

रुक्सत यार का भी क्या मंजर था यारो हमने खुद को खुद से बिछडते देखा

तेरा हर अंदाज़ अच्छा था,लेकिन नज़रंदाज़ करे के सिवा।

मोहब्बत किसी ऐसे शख्स की तलाश नही करती जिसके साथ रहा जाए, मोहब्बत तो ऐसे शख्स की तलाश करती है जिसके बगैर रहा न जाए।

बहुत कुछ बदला है मैंने अपने आप में,लेकिन ..!तुम्हे वो टूट के चाहने की आदत,अब तक नहीं बदली ..!!

उन्हें मुझसे शिकायत है मुझे उनसे शिकायत है शिकायत ही शिकायत में के हम बर्बाद बैठे हैं

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा ,जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा ..

“भरम है .. तो भरम ही रहने दो …. जानता हूं मोहब्बत नहीं है …पर जो भी है … कुछ देर तो रहने दो।”  – Sad Status In Hindi

पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है, वो अपना हो न हो…दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है।

एक उम्र है जो तेरे बगैर गुजारनी है, और एक लम्हा है जो तेरे बगैर गुज़रता नहीं.

इश्क़ करने वाले कितने भोले-भाले होते है, जिसने चखा उसके जुबान पर छाले होते है.

जिंदगी तो कट ही जाती है,बस यही एक जिंदगी भर,गम रहेगा की हम उसे ना पा सके.

वक्त बदलता है जिंदगी के साथ, जिंदगी बदलती है मोहब्बत के साथ, मोहब्बत नहीं बदलती अपनों के साथ, बस अपने बदल जाते हैं वक्त के साथ.

बात तो सिर्फ जज्बातों की हैवर्ना मोहब्बत तो सात फेरो केबाद भी नहीं होती

जब नींद नहीं आती, तब मां की लोरी याद आती है।

कुछ रोज ये भी रंग रहा इंतजार कि आँख, उठ गई जिधर बस उधर देखते रहे,

खुशी दे, या गम दे, दे मगर देते रहा कर, तू उम्मीद है मेरी हर चीज अच्छी लगती है।

सिर पर आसमान है, पैरों तले जमीं है, फिर भी बेचैन है दिल, न जाने अब क्या कमी है.

“रात भर इंतजार किया, उसके जवाब का, सुबह एहसास हुआ, जवाब ना आना भी तो जवाब था।”

दुनिया मे मोहब्बत आज भी बरकरार है,क्योंकि एकतरफा प्यार अब भी वफादार है..

नींद उड़ा कर मेरी कहते है वो कि सो जाओ कल बात करेंगे,अब वो ही हमें समझाए कि कल तक हम क्या करेंगे…

हमने पहली बार देखा उनको, तो लगा जिंदगी से हुई मुलाकात, आंखों ने बयां कर दिया सब कुछ, लबों से कुछ भी नहीं हुई बात।

इंतजार की आरजू अब खो गई हैं। खामोशियो कि आदत हो गई हैं। न सिकवा रहा ना शिकायत किसी से अगर हैं तो। एक मुहब्बत जो इन तन्हाईयों से हो गई हैं।

मैंने कल शब चाहतों की सब किताबें फाड़ दी, सिर्फ एक कागज़ पर लफ्जे माँ रहने दिया।

कितनी खूबसूरत हो जाती है दुनिया जब कोई अपना कहता है के तुम बहुत याद आ रहे हो!!💌😍

कौन कहता है प्यार सिर्फ रुलाता है, अगर दिल से निभाओ तो वही प्यार जिंदगी बन जाता है।

जानते हैं वो कि हम रोते नहीं तभी तो ग़म दिए जा रहे हैं

तेरी बेवफाई की वजह से आजइस कोठे पर कदम आ गया हैखुदा ही जाने कि ये खता किसकी हैहाथ में मौत का जाम आ गया है…

क्यों शादी के बाद पापा की परी हो जाती है पराई,कल भी थी आपकी बेटी, आज भी है आपके नेत्रों की ज्योति।

जो शिक्षा का ज्ञान दे उसे शिक्षक कहते है, और जो खुशियों का वरदान दे उसे मां कहते है।

के अब रहा नहीं जाता के अब सहा नहीं जाता शिकायत है बहुत उनसे मगर कुछ कहा नहीं जाता

“लोग शोर से जाग जाते है और मुझे एक शख्स की ख़ामोशी सोने नहीं देती।”  – Sad Status In Hindi

इंसान की ख़ामोशी ही काफ़ी है, ये बताने के लिये की वो अंदर से टूट चूका है।

खुद को जीने की तसल्ली, मैं बहाने नहीं देता अब तेरी याद भी आये तो मैं आने नहीं देता

जब नसीबों में पत्थर लिखे हो तब मोहब्बत शीशों से किया नहीं करते

“ज़िन्दगी की हक़ीक़त को बस इतना ही जाना है, दर्द में अकेले हैं खुशियों में ज़माना है।”

न जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी, तुझे ही देखने की चाहत रहती है।

“जिसकी गलतियों से भी मैंने रिश्ता निभाया है उसने बार बार मुझे फ़ालतू होने का एहसास दिलाया है।”

आओ हम चाँद का क़िरदार अपना ले..दाग अपने पास रख ले, और रोशनी बाँट दें..

हम जले तो सब चिराग समझ बैठे,जब महके तो सब गुलाव समझ बैठे,मेरे लफ्जों का दर्द किसी ने नहीं देखा,शायरी पड़ी तो शायर समझ बैठे.

चाहे दोस्ती हो मोहब्बत, सूरत से नही दिल से हुआ करती है. सूरत उनकी खुद अच्छी लगने लगती है जिनकी कदर दिल से हुआ करती है..

अभी कमसिन हैं जिदें भी हैं निराली उनकी, इसपे मचले हैं हम दर्द-ए-जिगर देखेंगे।

मै तुमसे बस एक दिन कम जीना चाहता हु,ताकि मुझे तुम बिन अकेले जीना ना पड़े।

ऐसा नहीं था कि इस दिल में तेरी तस्वीर नहीं थी, लेकिन इन हाथों में तेरे नाम की लकीर ही नहीं थी।

ना साथ है किसी का ना सहारा है कोई,ना हम किसी के हैं ना हमारा है कोई।

तमाम उम्र हम एक-दूसरे से लड़ते रहे, मगर मरे तो बराबर में जाके लेट गए.

तू दिल के करीब होकर भी दूर है,दिल तेरी ही वजह से इतना मजबूर है,तेरे बिना मेरा बहुत बुरा हाल है,ये दिल अब पत्थर की तरह चूर चूर है.

Recent Posts