Aaj Use Dekha Shayari In Hindi : बेक़रार दिल को करार मिल जायगा,जब यह बातो का सिलसिला मुलाकातों में बदल जायगा। क्या हुआ अगर तू मेरी हो ना पाई,चर्चे अक्सर अधूरे इश्क़ के ही हुआ करते है।
तेरी अदाओं ने ना जाने कैसे बंधा है मुझको,तू जहा भी जाती है तेरे पीछे चले आने को जी चाहता है.
हम सिर्फ किसी इंतजार में हैं अब, यादो में पैगामो को हाथ में लिए हैं हम,
वो हंसने की आदत तेरी, मेरे दिल में बस कर रह गई, आखिरी मुलाकात की शाम सुहानी, मेरी जिंदगी में अंधेरा कर गई।
आज तुम हर साँस के साथ याद आ रहे हो….अब तुम्हारी याद रोक दु या अपनी सांस…||
जिसकी याद तुम्हें ख़ुशी के लम्हों में आई, समझो कि तुम उन्हें प्यार करते हो, और जो गम में याद आए, जान लो वो तुम्हें प्यार करते हैं।
आओ फिर से दोहराए अपनी कहानीमैं तुम्हें बेपनाह चाहूँगाऔर तुम मुझे बेवजह छोड़ जाना.
लेकर गई मोहब्बत को एक ऐसे मोड़ पर जिंदगी ना लौटना मुमकिन था ना बिछड़ना
तू मुझे अपना बना या ना बना तेरी मजीॅ तू जमाने में’ बदनाम ‘ तो मेरे नाम से है !!
ये कैसा कर्ज़ है जिसे मैं अदा कर ही नहीं सकता, मैं जब तक घर न आ जाऊं माँ सजदे में रहती है।
बोल दिया होता तुम्हे ददॆ देना हैं-ऐजिंदगी–!!!—मोहब्बत को बीच मे लाने की क्या जरुरत थी–!!
एक तेरे गम को जगह दी दिल में जो मैंने गम गम नहीं रहा ज़हर हो गया
क्या मैं तुमसे एक किस उधार ले सकता हूँ, वादा करता हूँ, मैं इसे जल्द लौटा दूंगा।
मैं फिर से निकलूंगा तलाश ए-जिन्दगी में,दुआ करना दोस्तो इस बार किसी से इश्क ना हो।
अब दोस्तो के दिलो में, दोस्ती के फूल नहीं खिलते, दिल में नफ़रत लिए हसकर मिलते हैं।
फ़िक्र तो तेरी आज भी है, बस पहले हक़ था, अब नही है.
आपकी यादें मुझे जगे रखती है, आपके सपने मुझे सुलाए रखती है, और आपका साथ मुहे जिंदा रखता है।
मैंने आपको चुना है। चाहे मुझे और कितने भी मौके मिले मैं सिर्फ आपको ही बार-बार चुनुँगा, वो भी बिना किसी पल को गंवाए।
मेरी कोशिश कभी कामयाब ना हो सकी,न तुझे पाने की न तुझे भुलाने की।
उदास दिल है मगर मिलता हूँ हर एक से हँस कर यही एक फन सीखा है बहुत कुछ खो कर
मिलने का वादा कर गयी थीवापस लौट आउंगी ये कहकर गयी थीआई है अब वो जनाज़े पे मेरेवादा वो अपना निभाने चली थी
100% डिस्काउंट चल रहा है मरी मोहब्बत पर, लूट ले आ कर पगली, किसी और का होने से पहले।
जख़्म इतना गहरा हैं इज़हार क्या करें,हम ख़ुद निशां बन गये ओरो का क्या करें।मर गए हम मगर खुली रही आँखे हमरी,क्योंकि हमारी आँखों को उनका इंतेज़ार हैं।
सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें, किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें, फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा, तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।
है इश्क तो फिर असर भी होगा,जितना है इधर उधर भी होगा ।
मुसीबतों ने मुझे काले बादल की तरह घेर लिया, जब कोई राह नजर नहीं आई तो मां याद आई।
मुझसे खुशनसीब हैं मेरे लिखे ये लफ्ज,जिनको कुछ देर तक पढ़ेगी निगाहे तेरी।
एहसास-ए-मोहब्बत क्या है,ज़रा हमसे पूछो।करवट तुम बदलते हो.नींद मेरी खुल जाती है।
बहुत देर कर दी तूने मेरी धडकनें महसूस करने में,वो दिल नीलाम हो गया, जिसपर कभी हकुमत तेरी थी।
उनकी मोहब्बतें हर जगह वो जो कहते थे हम इकलौते हैं
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है, अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है।
एक नजर भी देखना गंवारा नहीं उसे,जरा सा भी एहसास हमारा नहीं उसे।वो साहिल से देखते रहे डूबना हमारा,हम भी खुद्दार थे पुकारा नहीं उसे।
हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है, शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है, कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करते हैं, और एक वो हैं जिन्हें ये सब मजाक लगता है।
हमने ख़ामोशी के लिफाफे में भेजे थे दिले जजबात,वे करते रहे किसी और से अपने दिल की बात।
चेहरों को बेनक़ाब करने में,ए बुरे वक़्त तेरा हज़ार बार शुक्रिया।
मैंने अपने हिस्से के हर गम सहे देखना है रब को तरस कब आता है
तू आए और लिपट जाए मुझसे उफ़ये मेरे मेहेंगे मेहेंगे ख्वाब।
प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए
अगर पसंद नहीं मेरा साथ तो दूर हो जाओ यूँ रोज़ रोज़ कोई नया बहाना मत बनाओ
कोई अपना रिस्ता पुछे तो बता देना, दो दिलो में एक जान बसती है हमारी।💝
सारी हदे पार कीकभी हमने भी किसी के लिए आज उसी ने सीखा दिया हद में रहना।
तेरी यादों की कोई सरहद होती तो अच्छा थाखबर तो रहती सफर तय कितना करना है
हमें तो कबसे पता था कीतू बेवफ़ा हैतुझे चाहा इसलिए किशायद तेरी फितरत बदल जाये
पहले जो मेरी एक झलक पे मरते थे आज मुझे देख कर मरने लगते हैं।
जो तुम्हे चाहे उसको चाहो तो,प्यार खुद बा खुद हो जाता है।क्या सच में ऐसा होता है,या कोई बस कहानियां बनाया है।
कह दो के तुम मुझसे प्यार नहीं करते वैसे भी तुम कभी इज़हार नहीं करते दिल के बदले तुम हमारी जान मांगते हो इस तरह मोहब्बत में कारोबार नहीं करते
अब तो वफ़ा करने से मुकर जाता है दिल, अब तो इश्क के नाम से डर जाता है दिल, अब किसी दिलासे की जरूरत नही है, क्योंकि अब हर दिलासे से भर गया है दिल।
तुमसे मिलने का मन कर रहा है,मैं को समझाया तो दिल तड़प पड़ा,दिल को बहलाया तो आँखे रो पड़ी,उन्को चुप करा तो कराया तो सांसे बोल पड़ी।
कभी कभी वही इंसान आपको रुला कर रख देता है जिसकी ख़ुशी के लिए आप कुछ भी कर गुज़र सकते हो
बस यही सोचकर छोड दी, हमने जिद्द मोहब्बत की..अश्क उनके बहे या मेरे, रोयेंगी तो मोहब्बत ही..!
छेड़ने लगी सहेलियाँ उसकी, उसको मुझसे मिलने के बाद, कि रंग क्यों बदला है तेरे होठों का उसको मिलने के बाद।
आज जिस्म मे जान है तो देखते नही हैं लोग.. जब रूह निकल जाएगी तो कफन हटाहटा कर देखेंगे लोग।।
एक हसरत थी कभी वो हमे मनायेपर ये कम्बख्त दिल कभी उनसे रूठा ही नहीं।
बस यही एक जिझक है हाले दिल सुनाने में के तेरा भी ज़िक्र आयेगा इस फसाने में!!💗
यूँ दूर रह कर दूरियों को बढ़ाया नहीं करते, अपने दीवानों को सताया नहीं करते, हर वक़्त बस जिसे आपका ख्याल हो, उसे अपनी आवाज़ के लिए तड़पाया नहीं करते.
“इन्ही पत्थरों पे चल कर अगर आ सको तो आओ, मेरे घर के रास्ते में कोई कहकशाँ नहीं है।” – Sad Status In Hindi
ऐ-मौत ठहर जा तू ज़रा ,यार का इंतज़ार है मुझको।आएगा वो ज़रूर आज अगर,उससे सच्चा प्यार है मुझको।
मेरे दिल में तुम्हारी जो जगह हैं, वो हमेशा रहेगी चाहें हमारी बात हो या ना हो
अजीब पैमाना है यहाँ शायरी की परख का,जिसका जितना दर्द बुरा, शायरी उतनी ही अच्छी,
हम ये नहीं चाहते कि कोई आपके लिए दुआ ना मांगे;हम तो बस इतना चाहते है कि कोई दुआ में आपको ना मांगे।
न चाँद चाहिए न फलक चाहिए, मुझे बस तेरी झलक चाहिए।
तुझसे नाराज़ होकर तुझसे हीबात करने का मनये दिल का सिलसिला भीकभी ना समझ पाए हम।
कल रात मैने अपने दिल से भि रिश्ता तोड दिया….पागल तेरे को भुल जाने कि सलाह दे रहा था..!!
तमाम राह मेरे घर का एक दर खुला रहा, मैं राह देखती रही वो राह बदल गया,
“फुर्सत में जब किसी कि याद आती है कसम से बहुत रुलाती है।”
मुलाकात की आदत डालो दिल साफ करके धूल हटती हे तो आईने भी चमक उठते हे। Mulakat ki adat dalo dil saf karke dhul hatti he to aaine bhi chamak uthte hai.
पहले उसने अपनी सारी हसरत पूरी की देखते ही देखते सारा मंज़र बदला जिसने मुझे कहा था तुम बदलोगे तो नहीं उसने पहले नीयत बदली फिर नंबर बदला
देख मेरी आँखों में ख्वाब किसके हैं, दिल में मेरे सुलगते तूफ़ान किसके हैं, नहीं गुज़रा कोई आज तक इस रास्ते से, फिर ये क़दमों के निशान किसके हैं.
जितना चाहे उतना नजरअंदाज कर लीजिये हमें,पर एक बात याद रखना एक दिन इसी चेहरे को देखने के लिए तरस जाएँगी आप।
अगर निभाने की चाहत दोनों तरफ से हो तो कोई भी रिश्ता कभी ख़त्म नहीं होता।
वो लाखो तुझे पुजती होगी, मगर तू खुश न हो ए खुदा, वो पगली मंदिर भी जाती है बस मेरी गली से गुजरने के लिए।
ऐसा भी क्या हुआ, भरोसा ही था… टूट गया..!!
“छोड़ दो बहाने जो तुम करते हो, हमे अच्छे से पता है, मजबुरियां तब ही आती है जब दिल भर जाता है।”