3058+ Aaj Use Dekha Shayari In Hindi | आज उस को कुछ दिनों के बाद देखा

Aaj Use Dekha Shayari In Hindi , आज उस को कुछ दिनों के बाद देखा
Author: Quotes And Status Post Published at: August 21, 2023 Post Updated at: January 15, 2025

Aaj Use Dekha Shayari In Hindi : बेक़रार दिल को करार मिल जायगा,जब यह बातो का सिलसिला मुलाकातों में बदल जायगा। क्या हुआ अगर तू मेरी हो ना पाई,चर्चे अक्सर अधूरे इश्क़ के ही हुआ करते है।

ये तुमसे किसने कहा तुम इश्क का तमाशा करना, अगर मोहब्बत करते हो हमसे तो बस हल्का सा इशारा करना।

“जब लोगों के दिल भर जाते हैं.. तो दूर जाने के बहाने अपने आप मिल जाते हैं।”

सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा,ये मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा।अभी जिन्दा हु तो बात कर लिया करो,क्याब पता कब हम से खुदा रूठ जायेगा।

क्यों रोना किसी के जाने पर जानी लोग तो मिलते ही हैं बिछड़ने के लिए

ये मुलाक़ात मुलाक़ात नहीं होती है, बात होती है मगर बात नहीं होती है. Ye Mulaqat Mulaqat Nahi Hoti Hai, Baat Hoti Hai Magar Baat Nahi Hoti Hai.

इश्क़ अधूरा रहा तो क्या हुआ,हम तो पूरे बर्बाद हुए।

ज़िन्दगी के अगले क़दम बढ़ने से पहले, मंज़िलें सारी चढ़ने से पहले, बस एक आखरी ख्वाहिश यही है जीना है संग तेरे मरने से पहले।

जिनका हमे देखे बिना दिन नहीं होता था,आज हमे रास्ते में सरेआम अनदेखा कर रहे हैं ।

दुश्मनी लाख सही, खत्म न कीजे रिश्ता, दिल मिलें या न मिलें हाथ मिलाते रहिए

एक तेरा नाम लेते ही मेरे चेहरें पर मुस्कान आ जाती है मै कितनी ही मुश्किल में क्यों ना हूं मेरी जान में जान आ जाती है.

पागल तेरे पीछे कितने मौसम ख़राब किये किसे पता था तू एक दिन मौसम बन जाएगा

किसी की याद दिल में आज भी है,वो भूल गए मगर हमें प्यार आज भी है।हम खुश रहने की कोशिश तो करते हैं मगर,अकेले में आंसू बहते आज भी हैं।

वाह प्रभु क्या तेरी लीला है, बचपन में लड़ते थे.. मां मेरी है मां मेरी है, और आज किसी बड़े को लड़ते देखा ना तेरी है मां तेरी है!

अब तो आदत बन चुकी है,तुम दर्द दो और हम मुस्कुराएंगे।

ये शिकायत नहीं तजुर्बा हैकदर करने वालो की कोई कदर नहीं करता।

“अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी, लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं।”

एक बेटा जानता है कि वो बड़ा हो रहा है, क्योंकि अब वो पापा की तरह दिखने लगा है।

हर कदम हर पल हम आपके साथ है, भले ही आपसे दूर सही, लेकिन आपके पास हैं, जिंदगी में हम कभी आपके हो या न हों, लेकिन हमे आपकी कमी का हर पल एहसास हैं।

हंसते हैं, हंसाते हैं, जब रूठ जाता हूं, तो मुझे मनाते हैं पापा।

कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है! कोई कहता है, प्यार सज़ा बन जाता है! पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से, तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है!

तेरे जाने के गम में रो कर रात गुजरती है,आखिर क्यों तूने मुझे धोखा दिया,तेरे बिना जिंदगी अब अधूरी सी लगती है,किस लिए तूने मुझे अकेला छोड़ दिया.

जिंदगी के हर मोड़ पर हम आपका साथ देंगे चाहे जितनी भी दूर रहो मगर हमेशा हम आपके दिल के पास रहेंगे

किसी गरीब को मत सता,गरीब बेचारा क्या कर सकेगा,वोह तोह बस रो देगा,पर उसका रोना सुन लिया ऊपर वाले ने,तोह तू अपनी हस्ती खो देगा.

मुझसे भी ज्यादा मुझे पहचाने वाले शख्स हैं, मेरे पापा।

जरा सी बात है लेकिन हवा को कौन समझाए, कि मेरी माँ दीये से मेरे लिए काजल बनाती है।

बुरे वक़्त की ये भी एक निशानी है हर अच्छा इंसान बुरा हो जाता है

परेशां हैं वो Ishq कर के,वफ़ा निभाने की नौबत जो आ गई है।

अच्छा हुआ बड़ा जल्दी बदल गए तुम वरना मेरी उम्मीद बढ़ती ही जा रही थी

मैं कहता था ना कि वक्त जालिम होता है ,देख लो हकीकत से ख्वाब हो गए तुम भी…

भीड़ काफ़ी हुआ करती थीमेरी जिन्दगी मे भी फिर मैं सच बोलता गयाऔर लोग उठते चले गए।

अपनी परी रानी के लिए न जाने कितनी परेशानियां सहता है पिता,अपनी गुड़िया की खुशी के लिए कठिनाइयों के ताप में तपता है पिता।

“आज उसने रुलाया है, जिसने मुस्कुराना सिखाया था।”

निंद से क्या शिकवा जो आती नही रात भर,कसुर तो उन सपनों का है जो सोने नही देते ।..

मोहब्बत थी मगर एक तरफ़ा थी अब ना एक भी आस बची है मर गए सारे जज़्बात दिल के दिल में अब बस सीने में राख बची है

बस यही सोचकर खुश होते है हम,तू नहीं तो तेरी याद आती है सनम।

तेरी आँखों की तौहीन है ये … जरा सोचो ,.,तुम्हारा चाहने वाला शराब पीता है .,.!!!

सच्ची मोहब्बत कभी खत्म नहीं होतीवक़्त के साथ खामोश हो जाती है

लोग कहते हैं कि तू अब भी ख़फ़ा है मुझ से,तेरी आँखों ने तो कुछ और कहा है मुझ से।

जिस शख्स ने मेरी जिंदगी में रंग भरने के लिए अपने जिंदगी को बेरंग किया है, वह है मेरे पापाजी।

नज़रो को तेरे प्यार से इंकार नही है, अब मुझे किसी और का इंतज़ार नही है, मैं खामोश हूँ तो वो वजूद है मेरा, लेकिन तुम ये न समझना मुझे तुमसे प्यार नही है।

तू मिले या न मिले,पर तुझे इस संसार की,हर खुशी मिले..Tu mile ya na mile,Par tujhe is sansaar ki,Har khushi mile..

दिल तोड़कर वो मेरा खश हैं तो शिकायत कैसी, अब मैं उन्हें खुश भी न देखूं तो फिर ये मोहब्बत कैसी.

और तो कुछ नहीं चाहिए मुझे तुझसे…ए ज़िन्दगी,बस वो एक शख्स लौटा दे जो मुझे तुझसे भी प्यारा हैं…

दिल की बात तो सब करते है, सच कहूँ आज-कल प्यार सूरत से होता है.

तुम हकीकत को लिए बैठे हो तो बैठे रहो, ये ज़माना है इसे हर दिन फ़साने चाहिए।

चंद लम्हों की मुलाकात से क्या होगा, दिल तो करता है तुझे पास ही बिठाए रखूं।

नक्शा उठा के कोई नया शहर ढूंढिए, इस शहर मे तो सब से मुलाकात हो गई. Naksha Utha Ke Koi Naya Shahar Dhundhiye,Is Shahar Me To Sab Se Mulaqat Ho Gayi.

मुझसे दूर जाने वाले मैं तेरे पास हूँ के नहीं मुझे याद आने वाले मैं तुझे याद हूँ के नहीं

जिंदगी की हर बाजी को जो जीतना सिखाता है, शतरंज की हर चाल को जो चलना सिखाता है, वह है मेरे पापा।

न सीरत नज़र आती है,न सूरत नज़र आती है।यहाँ हर इंसान को बस,अपनी ज़रूरत नज़र आती है।

दुनियाँ की हर चीज…ठोकर लगने से टूट जाया करती है.एक कामयाबी ही है…जो ठोकर खा के ही मिलती है …!!

तरस गये है हम तेरे मुंह से कुछ सुनने को हमप्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे

प्यार तो अचानक से हो जाता है, जो इरादे से हो उसे तो सेटिंग कहते है.

उनके दीदार के लिए दिल तड़पता है, उनके इंतजार में दिल तरसता है, क्या कहें इस कम्बख्त दिल को, अपना हो कर किसी और के लिए धड़कता है।

हमेशा उस इंसान के करीब रहो जो तुम्हें खुश रखे लेकिन उस इंसान के और भी करीब रहो जो तुम्हारे बगैर खुश न रह पाए।

बस एक शख्श मेरे दिल की ज़िद्द हैं……!!ना उससे ज्यादा चाहिए ना कोई और चाहिए….!!

हम ना अजनबी हैं ना पराए हैं, आप और हम एक रिश्ते के साए हैं जब भी जी चाहे महसूस कर लीजिएगा हम तो आपकी मुस्कुराहट में

घुटना क्या चीज़ हैये पूछिए उस बच्चे सेजो काम करता है, रोटी के लिएखिलोने की दुकान पर।

इस नजर ने उस नजर से बात करली, रहे खामोश मगर फिर भी बात करली, जब मोहब्बत की फ़िज़ा को खुश पाया, तो दोनों निगाहों ने रो रो कर बरसात करली।

बस एक बार निकाल दो इस इश्क से ए खुदा,फिर जब तक जीयेंगे कोई खता न करेंगे…

तुझे खुद और खुदा से भी ज्यादा माना हमनेगम तो होना ही थारास्ता चुना था अनजाना हमने।

प्यार किया तुझको दिलोजान से,इस दिल में तुमको इस कदर बसा लिया।भुला ना पाया है ये दिल तुझको आज तक,लेकिन तुमने तो इसे दुख के आंसू रुला दिया।

सुनो, तुम्हें हमारे दिल ने हजारों में से एक चुना है, इसलिए मेरा प्यार, तेरे लिए लाखों गुना है।

तुमसे इश्क़ है हमें इससे इंकार नहीं, कौन कहता है कि हमें तुमसे प्यार नहीं, करता हूँ मैं वादा तुम्हारा साथ देने का, बस हमें अपनी साँसों पर एतबार नहीं।

पिता के लिए बेटी भार नहीं,आधार होती है जीवन का।

तेरी ख्वाहिश कर ली तो कौन सा गुनाह किया,लोग तो इबादत में सारी कायनात मांगते खुदा से।

गुजर गया आज का दिन भी यूँ ही बेवजह, ना मुझे फुर्सत मिली, ना तुझे ख्याल आया.

कुछ पूरे हुए खाब कुछ अधूरे हुए हैं हम उनसे बिछड़कर भी जुड़े हुए हैं मोहब्बत की हमें भी सज़ा मिली है हम वफ़ा करके भी बुरे हुए हैं

तेरी ख़ुशी को अपनी पलको में सजायेंगे,मर कर भी साड़ी रस्मे निभाएंगे,देने को तो कुछ नही है मेरे पास,लेकिन तेरी ख़ुशी के लिए खुदा के पास तक चले जायेंगे.

क्या पता था कि मोहब्बत हो जाएगी, हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था।

मतलब की इस दुनिया में वह पिता ही तो है, जो औलाद को बेमतलब प्यार करता है।

मोहब्बत तो जीने का नाम है मोहब्बत तो यूँ ही बदनाम है एक बार मोहब्बत कर के तो देखो मोहब्बत हर दर्द पिने का नाम है।

Recent Posts