270+ 26 January Shayari In Hindi | गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की शायरी

26 January Shayari In Hindi , गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: October 10, 2023 Post Updated at: January 26, 2024

26 January Shayari In Hindi : भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान है, दशकों से खिल रही, उसकी अदभुत शान हैं। तैरना है समुद्र में तेरो, नदी नालों में क्या रखा हैं, प्यार करना है तो वतन से करों, इन बेवफा लोगों में क्या रखा हैं।

गांधी स्वपन जब सत्य बना देश तभी गणतंत्र बना जरा याद करों वीरो की कुर्बानी जिससे देश गणतंत्र बना। Happy republic day 2022

ये नफरत बुरी है ना पालो इसेदिलों में नफरत है निकालो इसेना तेरा, ना मेरा, ना इसका, ना उसकाये सब का वतन है बचालो इसेHappy republic day 🇮🇳

न तेरा है न मेरा है ये हिंदोस्तां सबका है, नहीं समझी गई ये बात तो नुकसान सबका है।

कुछ नशा तिरंगे की आन है,कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा,नशा ये हिंदुस्तान की शान का हैगणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!

राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहेहर एक दिल में हिन्दुस्तान रहेदेश के लिए एक-दो तारीख नहीभारत माँ के लिए ही हर सांस रहे

गाँधी स्वप्ना जब सत्य बना, देश तभी जब गणतंत्र बना, आज फिर से याद करे वह मेहनत, जो थी की वीरो ने और भारत गणतंत्र बना।

चलो फिर से खुद को जगाते है, अनुसासन का डंडा फिर घुमाते है, सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से, ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते है।

वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाये,रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये,दिल एक है एक है जान हमारी,हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है

भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान, दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान, सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का, इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास

ना पूछो ज़माने से कि क्या हमारी कहानी हैहमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिन्दुस्तानी हैं

चढ़ गये जो हंसकर सूलीखाई जिन्होंने सीने पर गोलीहम उनको प्रणाम करते हैंजो मिट गए देश के लिएहम उनको सलाम करते हैंHappy republic day 🇮🇳

यहीं रहूँगा कहीं उम्र भर न जाउँगा, ज़मीन माँ है इसे छोड़ कर न जाऊँगा।

आन देश की शान देश की, देश की हम संतान है, तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान हैं।

कुछ कर गुजरने की गर तमन्ना उठती हो दिल में,भारत मा का नाम सजाओ दुनिया की महफिल में ।

ये नफरत बुरी है ना पालो इसे दिलों में नफरत है निकालो इसे ना तेरा, ना मेरा, ना इसका, ना उसका ये सब का वतन है बचालो इसे

दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर, दीप जलाये है कितने दीप भुझा कर, मिली है जब यह आज़ादी तो फिर इस आज़ादी को, रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर।

मैं तो सोया था गहरी नींद मैं सरहद पर था जवान जगा रात सारी, ये सोच कर नींद मेरी उड़ गयी जवान कर रहा रक्षा हमारी

वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पायेरिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पायेदिल एक है एक है जान हमारीहिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान हैHappy republic day 🇮🇳

चलो फिर से खुद को जगाते है,अनुसासन का डंडा फिर घुमाते है,सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से,ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते है।

कुछ पन्ने इतिहास के मेरे मुल्क के सीने में शमशीर हो गएँ, जो लड़े, जो मरे वो शहीद हो गएँ, जो डरे, जो झुके वो वजीर हो गएँ।

वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए, वो जज्बा जो कुर्बान हो जाये वतन के लिए, रखते है हम वो हौसले भी जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए ।

मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा ये मुल्क मेरी जान है इसकी रक्षा के लिए मेरा दिल और जां कुर्बान है।

लड़े जंग वीरों की तरह, जब खून खौल फौलाद हुआ मरते दम तक डटे रहे वो, तब ही तो देश आजाद हुआ।

आओ हम सब एक धरा पर राष्ट्रीय पर्व मनाते हैं,26 जनवरी हो हर्षोल्लास भरा ऐसा एक राष्ट्र बनाते हैगणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!

अलग है भाषा,धर्म जात और प्रांत,पर हम सब का एक है,गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ।

भारतमाता तुम्हें पुकारे आना ही होगा, कर्ज अपने देश का चुकाना ही होगा, दे करके कुर्बानी अपनी जान की, तुम्हे मरना भी होगा मारना भी होगा

वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए,वो जज्बा जो कुर्बान हो जाये वतन के लिए,रखते है हम वो हौसले भी जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए|||| हैप्पी रिपब्लिक डे ||

चढ़ गये जो हंसकर सूली, खाई जिन्होंने सीने पर गोली, हम उनको प्रणाम करते हैं, जो मिट गए देश के लिए, हम उनको सलाम करते हैं।

चढ़ गये जो हंसकर सूली,खाई जिन्होंने सीने पर गोली,हम उनको प्रणाम करते हैं,जो मिट गए देश के लिए,हम उनको सलाम करते हैं।

एकता अखंडता संप्रभुता को निखारना हैएक धरा पर सर्वधर्म राष्ट्र बनाना हैगणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!

ये नफरत बुरी है ना पालो इसेदिलों में नफरत है निकालो इसेना तेरा, ना मेरा, ना इसका, ना उसकाये सब का वतन है बचालो इसे

क्यों मरते हो यारो सनम के लिए,ना देगी दुप्पटा कफ़न के लिए,मरना है तो मारो वतन के लिए,तिरंगा तो मिलेगा कफ़न के लिए,Jai Hind Happy Republic day

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है

सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिस्ताँ हमारा

इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है, झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है

वतन की ख़ाक से मर कर भी हम को उन्स बाक़ी है मज़ा दामान-ए-मादर का है इस मिट्टी के दामन में ।

तिरंगे को पूरी देश भक्तिके साथ फहराना मगर,यह बात ध्यान रहेकि यह सड़कों पर न फेका जायेंकिसी के पैरों के नीचे न आयेंHappy republic day 🇮🇳

उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं, जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं।

देश भक्तो की बलिदान से स्वतंत्र हुए है हम कोई पूछे कोन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय है हम।

चलो फिर से खुद को जागते है,अनुशासन का डंडा फिर घुमाते है,सुनहरा रंग है गणत्रंत्र का शहीदों के लहू से,ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते है.

तुझको नमन ऐ मेरे वतन, महिमा तेरी मैं क्या कहूं? तेरे गुणों का गुणगान, मैं हरदम यूं ही करती रहूं। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

खून से खेलेंगे होली, अगर वतन मुश्किल में है सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है।

चढ़ गये जो हँसकर सूली, खाई जिन्होंने सीने पर गोली हम उनको प्रणाम करे हैं, जो मिट गये देश पर हम सब उनको सलाम करते हैं।

राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे, हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे, देश के लिए एक-दो तारीख नही, भारत माँ के लिए ही हर सांस रहे।

वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की तोड़ता है दीवार नफरत की मेरी खुश नसीबी मिली ज़िन्दगी इस चमन में . भुला न सके कोई इसकी खुशबु सातों जनम में।

चैन ओ अमन का देश है मेरा, इस देश में दंगा रहने दोलाल हरे में मत बांटो, इसे शान ए तिरंगा रहने दो

आज़ादी की कभी शाम ना होने देगेशहीदो की कुर्बानी बदनाम ना होने देगेबची है जो 1 बूँद भी लहू की तोभारत मा का आँचल नीलम ना होने देगेHappy republic day 🇮🇳

चलो फिर से खुद को जगाते हैंअनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैंयाद करें उन शूरवीरों को क़ुरबानीजिनके कारण हम इस लोकतंत्र का आनंद उठाते हैं

इंडियन होने पर करीए गर्व,मिलके मनाएं लोकतंत्र का पर्व,देश के दुश्मनों को मिलके हराओ,हर घर पर तिरंगा लहराओ

कुछ कर गुजरने की गर तमन्ना उठती हो दिल में, भारत माँ का नाम सजाओ दुनिया की महफिल में

दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं, सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं..!! जय हिन्द, जय भारत

ना पूछो ज़माने से कि क्या हमारी कहानी हैहमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिन्दुस्तानी हैं

जमाने भर में मिलते हैं आशिक कई मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता !!

मेरे देश तुझको नमन है मेरा,जीऊं तो जुबां पर नाम हो तेरामरूं तो तिरंगा कफन हो मेरा

तीन रंग का है तिरंगा ये ही मेरी पहचान है शान देश की, आन देश की हम तो इसकी ही सन्तान हैं

मेरा जूता है जापानी; पतलून है इंग्लिश तानी,सर पर लाल टोपी रुसी;फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी।

अलग है भाषा, धर्म जात और प्रांत, पर हम सब का एक है, गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ।

खून से खेलेंगे होली,अगर वतन मुश्किल में हैसरफ़रोशी की तमन्नाअब हमारे दिल में है

लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमां परभारत का नाम होगा सब की जुबान परले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जानकोई जो उठाएगा आँख हमारे हिंदुस्तान पर

गुलामी क्या थी ये हम क्या जानें, हमने तो हमेशा आजादी में सांस ली है, गुलामी क्या है ये तो वो ही बता पाएंगे, जिन्होंने आजादी के लिए कुर्बानी दी है।

मैं मुल्क की हिफाजत करूँगाये मुल्क मेरी जान हैइसकी रक्षा के लिएमेरा दिल और जां कुर्बान है

कुछ कर गुजरने की गर तमन्ना उठती हो दिल में,भारत माँ का नाम सजाओ दुनिया की महफिल में

आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे क्योंकि भारत हमारा देश है अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे

आन देश की, शान देश की, इस देश की हम संतान हैं !तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है

बलिदानों का सपना जब सच हुआ तभी देश आजाद हुआआओ सलाम करे उन वीरों कोजिनकी शहादत से यह भारत गणतंत्र हुआ!!

भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान, दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान, सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का, इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास।

वह शमा जो काम आये अंजुमन के लिए,वह जज़्बा जो क़ुर्बान हो जाये वतन के लिए,रखते है हम वह हौसलें भी,जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए…..

ये नफरत बुरी है ना पालो इसे दिलों में नफरत है निकालो इसे ना तेरा, ना मेरा, ना इसका, ना उसका ये सब का वतन है बचालो इसे

ना जियो धर्म के नाम पर,ना मरो धर्म के नाम पर,इंसानियत ही है धर्म वतन का बस जियों वतन के नाम पर

कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है, हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान के सम्मान का है।

चलो फिर से खुद को जागते हैअनुसासन का डंडा फिर घुमाते हैसुनहरा रंग है गणतंत्र का सहिदो के लहू सेऐसे सहिदो को हम सब सर झुकाते है Happy republic day 🇮🇳

ना सरकार मेरी है !ना रौब मेरा है !ना बड़ा सा नाम मेरा है !मुझे तो एक छोटी सी बात का गर्व है,मैं “हिन्दुस्तान” का हूँ और “हिन्दुस्तान” मेरा है

Recent Posts