2499+ 2 Line Motivational Shayari In Hindi | 2 लाइन मोटीवेशनल शायरी इन हिंदी

2 Line Motivational Shayari In Hindi , 2 लाइन मोटीवेशनल शायरी इन हिंदी
Author: Quotes And Status Post Published at: July 27, 2023 Post Updated at: May 21, 2024

2 Line Motivational Shayari In Hindi : प्रगति हमेशा सभी सुख-सुविधाओं को त्याग कर होती है जितने ख़राब हालातो से आप लड़ेंगे, कामयाबी उतनी ही बड़ी होगी

जिससे कोई उम्मीद नहीं होतीअक्सर वही लोग कमाल किया करते है।

हर #ताज सर के लिए होता है, लेकिन हर #सर ताज के लिए नहीं होता, उसको उसके #लायक बनना पड़ता है !!

जबतक शिक्षा का मकसद नौकरी पाना होगा,तब तक समझ में नौकर ही पैदा होंगे,मालिक नहीं.

रोज रोज गिरकर भी मुकम्मल खड़ा हूंए मुश्किलों! देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूं

हर पल खुशियाँ ना सही,एक पल का गम भी सही,क्योंकि हम गम में भी,एक उम्मीद की किरण भी सही

खुद को एक सितारा बनाओ, अपनी चमक बिखेरो,दुनिया तुम्हारे उजाले से जलेगी।

आँखों में मंजिले थी, गिरे और सँभलते रहे, आंधियों में क्या दम था, चिराग हवा में भी जलते रहे.

सफ़र की हद है वहा तक की कुछ निशाँ रहे, चले चलो की जहाँ तक ये आसमान रहे, ये क्या उठाये कदम और आ गयी मंजिल, मजा तो तब है की पैरो में कुछ थकान रहे!

ऐसा कोई शब्दकोश नहीं है जहां सफलता काम से पहले मिलती है।

“क्यों डरे की ज़िन्दगी मैं क्या होगा, हर वक़्त क्यों सोचे की बुरा होगा, बढ़ते रहे मंज़िलों की ओर हम कुछ न भी मिला तो क्या? तजुर्बा तो नया होगा।”

जब दर्द और कड़वी बोली दोनों सहन होने लगे तो समज लेना जीना आ गया

हम सभी में समान क्षमताएं नहीं होती हैं। लेकिन हम सभी के पास अपने कौशल को विकसित करने का समान अवसर है।”

नाकाम जिस्म पाकर भी कुछ लोग यहाँ अनगिनत कारनामे कर जाते है पर जिनकी सोच ही बेजान हो वो सब लोग जिस्म होए हुवे भी अपाहिज बन जाते है

जो चीज आपको CHALLENGE करती है,वही चीज आपको CHANGE करती है ।

रोज़ रोज़ गिर कर भीमुकम्मल खड़ा हूँ,ऐ मुश्किलों देखो…मैं तुमसे कितना बड़ा हूँ।

झुठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं ,,तरक्की के बाज़ की उडान में कभी आवाज़ नहीं होती ।

विज्ञान कहता है की जीभ पर लगी चोट सबसे जल्दी ठिक हो जाती है, और ज्ञान कहता है की जीभ से लगी चोट कभी भी ठिक नहीं हो सकती !!

मेरा झुकना और तेरा खुदा हो जाना, यार अच्छा नहीं इतना बड़ा हो जाना।

सफलता के रास्ते में मुश्किलें अक्सर उन्हीं को दिखाई देती है जिनका ध्यान रास्ते पर नहीं लक्ष्य पर होता है ।

सारी दुनिया कहती है हार मान लो लेकिनदिल धीरे से कहता है एक बारऔर कोशिश कर तू जरूर कर सकता है!!

सही काम करने का साहस उनसे मिलता है जो गलती करने से नहीं डरते।

इत्र से कपड़ों को महकाना कोई बड़ी बात नहीं हे, मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबू आये।

“💐🌸 रास्ते कहां खत्म होते हैं जिंदगी के सफ़र में, मंज़िल तो वहां है जहां ख्वाहिशें थम जाएं। 🌸💐”

ऐ दोस्त मत सोच इतना जिन्दगी के बारे में, जिसने जिन्दगी दी है उसने भी तो कुछ सोचा होगा।

दूसरा मौका सबको मिलता है पहली बार जीत तो हर कोई आ जाता है ध्यान रखना मंजिल के रास्तों पर कई बार कांटों से ज्यादा तो कोई जख्म दे जाता है।

#जिंदगी आसान नहीं होती.. #जिंदगी को आसान बनाना पड़ता है, कुछ #अंदाज से कुछ नजर #अंदाज से !!

थोड़ा सा और बिखर जाऊं मैंने यही ठानी है, ऐ जिंदगी थोड़ा रुक मैंने अभी हार कहां मानी है !

सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर, चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए

धन को हंमेशा, जेब में रखना चाहिए दिमाग में नहीं !!

लहरों को शांत देखकर ये मत समझना कि समंदर में रवानी नहीं है, जब भी उठेंगे तूफ़ान बनकर उठेंगे, अभी उठने की ठानी नहीं है…

मनुष्य.को जीवन .मेंकठिनाइयों की आवश्यकता होती है क्योंकि सफलता का आनंद लेने के लिए उनकी आवश्यकता होती है”

कोशिश करने वालों के लिएकुछ भी असंभव नहीं ।

दुनिया का हर शौक पाला नहीं जाता,कांच के खिलौनों को उछाला नहीं जाता.मेहनत करने से मुश्किल हो जाती है आसान,क्योंकि हर काम तकदीर पर टाला नहीं जाता.

सोचने वालों की दुनिया… दुनिया वालों की सोच से अलग होती है…

“जो शख्स तेरे तसव्वुर से हे महक जाये सोचो तुम्हारे दीदार में उसका क्या होगा।”

जीवन में इतना कामयाब तो ज़रूर होना है की अपने बच्चो का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए दूसरों का उदहारण ना देना पड़े।

अगर क्रोध के समय थोड़ा रुक जाएं और गलती के समय थोड़ा झुक जाएं तो दुनिया की सभी समस्याएं हल हो जाएंगी ।

शाम सूरज को ढलना सिखाती है शमा, परवाने को जलना सिखाती है, गिराने वाले को होती है तकलीफ पर, ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है!

बड़े सपने देखने वालेअपने सपनों की उड़ानकिसी से पूछकर नही भरते.

जो हारता है, वही जीत की असली कीमत जानता है

इतर से कपड़ों का महकाना कोई बड़ी बात नहीं है , मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबु आये.

जब जरुरत से इच्छा रखना छोड़ दोगे तब ये दुनिया को तुम हसीं पाओगे।

अगर आप के अंदर आत्मविश्वास की कमी हो जाती है तो ये दुनिया डरावनी नज़र आती है

कोशिश भी कर उमीद भी रख रास्ता भी चुन, फिर इसके बाद थोड़ा सा मुक़द्दर तलाश कर।

“💐🌸 प्रत्येक अच्छा कार्य पहले असम्भव नजर आता है 🌸💐”

“वापस लौट आया है हवाओं का रुख मोड़ने वाला दिल में फिर उतर रहा है दिल तोड़ने वाला।”

होके मायूस ना आँगन से उखाड़ो ये पौधे धूप बरसी है यहाँ तो बारिश भी यही पे होगी॥

सोचने से कहाँ मिलते है तमन्नाओं के शहर, चलना भी जरुरी है मंज़िल को पाने के लिए।

वो शक्श अपनी जिंदगी में कुछ नहीं कर पाता जो काम करने से ज्यादा सिर्फ बोलने पर ध्यान देता है।

दुश्मनों को हराओ या ना हराओ,लेकिन उनके सामने जरूर मुस्कुराओ !

इस जमाने में सहारा ढूंढ़ने से अच्छा हैकि तुम खुद को मजबूत बना लो. !!

हमेशा चलते रहो भले ही आप नर्क से ही क्यों ना गुज़र रहे हो

अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो मेहनत पर विश्वास करें,किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती है..!!

हर दर्द जो तू सहता हैरखना ज़िंदा उसे सीने मेंइस दर्द को ही अब आग बनाकरजी जान लगा दे जीने में

बैरागी सा क्यों घूमता है रण में उतर और उठा हथियार, इतना बस तू कर्म समझ ले।

परिंदों को मंजिल मिलेगी यकीनन ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं।

पूरी शिद्दत से किया गया पूरा काम कभी अधूरा परिणाम नहीं देता।

वाफिक तो मैं भी हूँ,दुनिया के तौर-तरीकों से,पर जिद्द तो यहां अपने हिसाब से जीने की हैं.

“कितनी मोहब्बत है तुमसे, ये कहना नहीं आता। बस इतना जानते हैं, कि आपके बिना हमें रहना नहीं आता।”

इतनी बदसलूखी ना कर अये ज़िन्दगी, हम कौन सा यहाँ बार बार आने वाले है।

जीवन दिन काटने के लिए नहीं, परंतु कुछ महान कार्य करने के लिए है

तुम साथ हो तो मुक़द्दर पे हुकूमत अपनी, बिन तेरे ज़िन्दगी की औक़ात ही क्या है।

कड़ी से कड़ी जोड़ते जाओ तो जंजीर बन जाती है मेहनत पे मेहनत करते जाओ तो तकदीर बन जाती है ।

परिंदा कहता है अपने पँखो को खोलकर, अभी तो पूरी उड़ान बाकी है, अभी तो एक मुट्ठी ज़मीन ही ली है, अभी तो पूरा आसमान बाकी है॥

‘हुनर’ सड़कों पर तमाशा करता है, और ‘किस्मत’ महलों में राज करती है॥

ज़िन्दगी ने सबकुछ लेकर एक यही बात सिखाई है, खाली जेबों में अक्सर हौसले खनकते है।

जिंदगी की मुश्किलों को ,‘अपनों’ के बीच रख दो…या तो ‘अपने’ रहेंगे,या फिर मुश्किलें…

कामयाब होने के लिए,अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता हैं,लोग तो पीछे तब आते हैं,जब आप कामयाब होने लगते हैं।Motivational shayari for girl in english

ज़िंदा रहना है तो हालात से डरना कैसा, जंग लाज़िम हो तो लष्कर नहीं देखे जाते।

जिनके ऊपर जिम्मेदारी का बोझ होता हैउनके पास रूठने और टूटने का वक्त नहीं होता है।

लोगो के द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले कुछ Motivational shayari सवालो के बारे में जवाब देने की हमने कोसिस की है, तो चलिए हमारे दिए गए जवाब ज़रूर पढ़े।

देखो यह कैसी मची है यहां तबाही कुदरत के साथ खेलने वाले इंसान को खुद कुदरत ने ही अपनी औकात दिखाई।

Recent Posts