15 August Shayari In Hindi : फौजी भी कमाल के होते है, जेब के छोटे बटुए में परिवार, और दिल में सारा हिंदुस्तान रखते है ! तिरंगा लहरायेंगें, भक्ति गीत गुनगूनायेंगें, वादा करो इस देश को, दुनिया का सबसे प्यारा देश बनायेंगें !
ज़माने भर में मिलते है आशिक कई, मगर वतन से खुबसूरत कोई सनम नही होता, सोने के कफ़न में लिपट मरे शशक के, मगर तिरंगे से खुबसूरत कोई कफ़न नही होता!!
भारत माता तेरी गाथासबसे ऊँची तेरी शानतेरे आगे शीश झुकाएंदें तुझको हम सब सम्मान
खून से खेलेंगे होली, अगर वतन मुश्किल में है,सरफरोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है,
चलो फिर से खुद को जगाते है,अनुसाशन का डंडा फिर घूमाते है,सुनहरा रंग है गणतंत्र स्वतंत्रता का,शहीदों के लहू से ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते है…
हां, गर्व है मुझे इस बात पर कि मैं भारत का रहने वाला हूं। इस मिट्टी पर मैंने जन्म लिया है, इस बात पर मैं इतराता हूं। स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो!
तिरंगे के तीन रंग काफी हैंमेरी ज़िन्दगी रंगीन बनाने को,ऐ खुदा कोई और चाह नही मेरी,जन्म देना तो देना सिर्फ भारत देश में आने को ।
नक़्शा ले कर हाथ में बच्चा है हैरान कैसे दीमक खा गई उस का हिन्दोस्तान– निदा फ़ाज़ली
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।
जो अब तक न खोला वो खून नहीं पानी है, जो देश की काम ना आये, वो बेकार जवानी है.
वतन हमारा ऐसे न छोड़ पाये कोई, रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाये कोई! दिल हमारे एक है, एक ही हमारी जान, हिंदुस्तान हमारा है, हम है इसकी शान!!
हम हाथ मिलाना भी जानते है उखाडना भी, हम गांधी जी को भी पूजते है, और चंद्रशेखर आजाद को भी !
जब आँख खुले तो धरती हिंदुस्तान की हो,जब आँख बंद हो तो धरती हिंदुस्तान की हो,हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन;मरते वक्त मिट्टी हिंदुस्तान की हो।
हल्की सी धूप बरसात के बाद,थोरी सी खुशी हर बात के बाद,इसी तरह मुबारक हो आप को,जशन-ए-आज़ादी 1 दिन के बाद…
तैरना है तो समुन्दर में तैरो, नदी नालों में क्या रखा है, प्यार करना है तो देश से करो, औरों में क्या रखा है। वंदे मातरम…
फीके में थोड़ा स्वाद चाहिएफ़ितरत है फ़साद चाहिएजीत नहीं तो मौत सही सोचमगर आज़ाद चाहिए ।
गर्व करो शाहिदो परजिसने आपको आजादी दिलाईगर्व करो इस देश परजिस आपको एक पहचान दिलाई।
तिरंगा है आन मेरी तिरंगा ही है शान मेरी, तिरंगा रहे सदा ऊँचा हमारा, तिरंगे से है धरती महान मेरी…
मैं उस देश का लाल हूं, जहां पहला दर्जा इंसान और उसकी इंसानियत को दिया जाता है। मुझे अपने हिन्दुस्तानी होने पर गर्व है। हैप्पी इंडिपेंडेंस डे!
मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारेभारत की शान है।
नजारे नजर से ये कहने लगे,नयन से बड़ी कोई चीज नहीं,तभी मेरे दिल ने ये आवाज दी,वतन से बड़ी कोई चीज नहीं।
दिल में चाहे जितनी आरजू हो… सब छोटी मेरे देश के आगे। इस तिरंगे पर मेरी जान भी कुर्बान, ये विश्व में है सदा सबसे आगे।
ये कह रही है इशारों में गर्दिश-ए-गर्दूं कि जल्द हम कोई सख़्त इंक़लाब देखेंगे– अहमक़ फफूँदवी
दे सलामी इस तिरंगे कोजिस से तेरी शान हैं,सर हमेशा ऊँचा रखना इसकाजब तक दिल में जान हैं..!!
मेरा हिंदुस्तान महान था, महान हैं और महान रहेगा, होगा हौसला सबके दिलो में बुलंद, तो एक दिन पाक भी जय हिन्द कहेगा !
लड़ते-लड़ते वह मारे गए तभी तो देश आजाद हुआ, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमाराहम बुलबुलें हैं उसकी वो गुलसिताँ हमारापरबत वो सबसे ऊँचाहमसाया आसमाँ कावो संतरी हमारा वो पासबाँ हमारा।
आओ झुक कर सलाम करते हैं उन्हें, जिनके नसीब में यह मुकाम आए हैं, खुशनसीब होते हैं वह लोग, जिनका खून वतन के काम आता है हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
ये बात हवाओं को भी बताये रखना,रौशनी होगी चिरागों को भी जलाये रखना,लहू देकर जिसकी हिफाजत की हमने,ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना।
आजाद भारत के लाल है हम, आज शहीदों को सलाम करते है, युवा देश की शान है हम, अखंड भारत का संकल्प करते है…
इश्क तो करता है हर कोई, महबूब पे मरता है हर कोई, कभी वतन को महबूब बना कर देखो, तुझपे मरेगा हर कोई!!
मैं भारत देश कासमान करता हुयाहा की सोने की मिट्टी कागुनगान करता हुमेरी खवाइश नहीं कोईस्वर्ग पाने कीकफन में तिरंगा मिलेअरमान करता हु।
देशभक्तों से ही देश की शान है, देशभक्तों से ही देश का मान है, हम उस देश के फूल हैं यारों, जिस देश का नाम हिंदुस्तान है !
एक दिन मन ही मनहमने ख्वाब बुन लियाऔरों को दुपट्टा रास आयामैंने तिरंगा चुन लिया
आज मुझे फिर इस बात का गुमान हो, मस्जिद में भजन मंदिरों में अज़ान हो, खून का रंग फिर एक जैसा हो, तुम मनाओ दिवाली मेरे घर रमजान हो।
देश को आज़ादी केनए फसाने की जरूरत हैभगत सिंह सुखदेव राजगुरु जैसेआजादी के दीवानो की जरूरत हैभारत के लोगो को फिरसे एक बारदेशभक्ति सिखाने की जरूरत है।
तिरंगा हमारा शान-ए-जिंदगी, वतन परस्ती हैं वफा-ए-जमीं, देश के मर मिटना काबुल है हमें, अखंड भारत के स्वपन का जुनून हैं हमें…
आजादी की दे गए हवा हमे,आजाद आसमान दिया।नमन उन वीरों को,जान ग्वाकर हमे हिंदुस्तान दिया।
खूब बहती है अमन की गंगा, बहने दोमत फैलाओ देश में दंगा, रहने दोलाल हरे रंग में ना बांटों हमको,मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो।
अलविदा कह कर इस जहान को वह लौटकर अब ना आएगा, लगाकर आग उसने इंकलाब की, अब कोई ना इसे बुझा पाएगा, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
ना हिन्दू बन कर देखो, ना मुस्लिम बन कर देखो, बेटों की इस लड़ाई में, दुःख भरी भारत माँ को देखो.
इस मिट्टी में कुछ अनूठा है, जो कई बाधाओं के बावजूद हमेशा महान आत्माओं का निवास रहा है
फिर उड़ गयी नींद मेरी ये सोच कर! के जो शहीदों का बहा वो खून मेरी नींद के लिए थे!!
जवानो नज़्र दे दो अपने ख़ून-ए-दिल का हर क़तरालिखा जाएगा हिन्दोस्तान को फ़रमान-ए-आज़ादी– नाज़िश प्रतापगढ़ी
मैं ने आँखों में जला रखा है आज़ादी का तेल मत अंधेरों से डरा रख कि मैं जो हूँ सो हूँ– अनीस अंसारी
तैरना है तो समंदर में तैरों नालों में क्या रखा है, प्यार करना है तो देश से करो औरों में क्या रखा है !
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पे मर मिटनेवालों का बाकी यही निशाँ होगा.
आज आओ सब उन्हें वंदन करे, जिनकें भाग में ये मुकाम आता, किस्मत वाले है वो लोग जिनका लहू भारत माता के काम आता.।
वो जिन्दगी ही क्या जिसमे देशभक्ति ना हो, और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो !
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,नशा ये हिन्दुस्तान का सम्मान का है।
कहते हैं तुझसे ए दुश्मन मत ले हमारा इम्तेहान तू क्या जाने ताकत वतन की जिसे सब कहते हैं हिन्दुस्तान।
दुश्मन की गोलियों का सामना हम करेंगे, आजाद है आजाद ही रहेंगे !
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैदेखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है– बिस्मिल अज़ीमाबादी
दे सलामी इस तिरंगे को, जिस से तेरी शान है, सर हमेशा ऊँचा रखना इसका, जब तक दिल में जान है !
सर ऊंचा था औरऊंचा ही रहेगा हमाराहम पूरी शान से जीते हैंक्योकि देश हमारा सबसे प्यारा।
तिरंगा हमारा मान है इस देश का अभिमान है निराली इसकी शान है इसे हमारा प्रणाम है। हैप्पी इंडिपेंडेंस डे टू ऑल!
दिलों में हुब्ब-ए-वतन है अगर तो एक रहो निखारना ये चमन है अगर तो एक रहो– जाफ़र मलीहाबादी
वतन हमारा ऐसा के कोई छोड़ पाये ना,रिश्ता हमारा ऐसा के कोई तोड़ पाये ना,दिल हमारा ऐक है ऐक हमारी जान हैहिंदुस्तान हमारा है और हम इसकी शान हैं।
चलो फिर से खुद को जगाते हैदेशभक्ति की परिभाषा फिर सुनाते है
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजू-ए-कातिल में है
देशभक्ति मूल रूप से एक धारणा हैकि कोई देश इसलिए दुनिया में सबसे अच्छा हैक्योंकि आप वहां पैदा हुए थे।
कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मात्रभूमि की शान का है! हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान की शान का है!!
काँटों में भी फूल खिलाएं इस धरती को स्वर्ग बनायें आओ सब को गले लगायें हम स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाएं।
हम अम्न चाहते हैं मगर ज़ुल्म के ख़िलाफ़गर जंग लाज़मी है तो फिर जंग ही सही– साहिर लुधियानवी
खून से खेली जाएगी होली आगर मुल्क मुश्किल में होगाफिर कोई नहीं रोक पाएगा जब दुश्मन कदमो में होगा।
मुझे तन चाहिए, ना धन चाहिए,बस अमन से भरा यह वतन चाहिए,जब तक जिन्दा हूं, स मातृभूमि के लिए,और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए।
हर तूफान को मोड़ दे दो जो हिन्दुस्तान से टकराए, चाहे तेरा सीना हो छलनी, तिरंगा ऊँचा ही लहराए।
फांसी का फंदा भी फूलों से कम न था, वो भी डूब सकते थे इश्क़ में किसी के, पर वतन उनके लिए माशूका के प्यार से कम ना था।
तैरना है तो समुंदर में तेरे, नालों में क्या रखा है, प्यार करना है तो देश से करो, औरों में क्या रखा है।
मरने के बाद भी जिसके नाम में जान है, ऐसे जाँबाज सैनिक भारत की शान है।
उठाकर तलवार जब घोड़े पे सवार होते, बांध के साफा जब तैयार होते! देखती है दुनिया छत पे चड़ के, कहते है की काश हम भी ऐसे होशियार होते!!
आओ झुक कर करे सलाम उन्हें जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है! कितने खुशनसीब है वो लोग, जिनका खूनवतन के काम आता है!!
दुश्मनी के लिए यह याद नहीं रहता, वतन मेरा दोस्ती पर कुर्बान है, नफरत पाले कोई उड़ान नहीं भरता, दिलों में चाहत ही मेरे वतन की शान है…