777+ Zindagi Quotes In Hindi | ज़िन्दगी कोट्स हिंदी में

Zindagi Quotes In Hindi , ज़िन्दगी कोट्स हिंदी में
Author: Quotes And Status Post Published at: October 6, 2023 Post Updated at: April 4, 2024

Zindagi Quotes In Hindi : ज़िन्दगी में आपको कई बार हार का सामना करना पड़ेगा, लेकिन कभी भी अपने आप को हारने ना दें। -माया एंजेलो भविष्य उन लोगों का ही होता है जो अपने सपनों की सुंदरता में विश्वास रखते हैं। -लीनर रूजवेल्ट

किसी के बुरे वक़्त पर !!हँसने की गलती मत करना !!ये वक़्त है जनाब चेहरे याद रखता है !!

माफ़ी मांगने का यह मतलब नहीं है की,कौन गलत है कौन सही,असली मतलब यह है की,हम उस रिश्ते को खोना ही नहीं चाहते.

जिंदगी संवारने को तो जिंदगी पड़ी है,पहले वो लम्हा तो सवार लू जहाँ जिंदगी खडी है।

भविष्य उन लोगों का ही बनता हैजो वर्तमान में मुश्किलों कासामना करने से नहीं डरते!!

अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उंगलिया,जिनकी हमें छूने की औकात नहीं होती..!!

जब भी जिंदगी रुलाये !!समझना गुनाह माफ़ हो गये !!और जब भी जिंदगी हँसाये !!समझना दुआ कबूल हो गयी !!

Life की हकीकत यही है खुशी मे सब और दर्द में अकेले रहना पड़ता है।

असफलता से कभी नहीं डरना चाहिए…कभी-कभी मंजिलें इतनी पास होती हैफिर भी हम उन्हें देख नहीं पाते!!

अगर अपने सपनो को सच करना है, तो पहले उन सपनो को  देखना होगा जिसे वो अपनी जिंदगी में पाना चाहता है।

जिंदगी को जीना है तो खुश रह कर जियो,क्योंकि वक्त के साथ जिंदगी भी ढलती है..!!

आपके रास्ते में कितने ही पत्थर फ़िके !!उन्हें ठोकर मार आपको अपना रास्ता बनाना है

सफर जिंदगी का बहुत ही हसीन है,सभी को किसी न किसी की तलाश है,किसी के पास मंजिल है तो राह नहीं है,किसी के पास राह है तो मंजिल नहीं है।

तू अपनी तलाश में निकल,अगर, मगर, किन्तु, परन्तु में, करोड़ों लोग जी रहे है यहाँ..!!

जिस-जिस पर इस दुनिया ने हँसा है,उस-उस ने इतिहास रचा है.

रिश्ते भले ही कम ही बनाओ लेकिन दिल से निभाओ,क्योंकि आज कल इंसान अच्छाई के चक्कर में अच्छे खो देते है..!!

ज़िन्दगी जिन्हें खुशी नहीं देती,उन्हें तजुर्बे बहुत देती है..!!

तुम्हारी जिंदगी से तुम्हें शिकायतें हैंतो अपने आसपास नजर डालो…शायद तुम्हारे जैसी जिंदगी जीनाकई लोग चाहते हैं!!..

अपना हर दिन ऐसे जियो,जैसे आखिरी दिन हो..!!

आदमी बड़ा हो या छोटा कोई फर्क नहीं पड़ता,उसकी कहानी बड़ी होनी चाहिए.

जिंदगी को जीना है तो, खुश रह कर जियोक्योंकि वक्त के साथ जिंदगी भी ढलती है।

जिंदगी आपकी है आप इसे जैसे चाहे बना सकते है ये आपके ऊपर डिपेंड करता है आप इसे कैसा बनना चाहते है।

इस जिंदगी में…इतने सीरियस भी मत बन जाओयह कब किसकी हुई है??इसे तो सभी को एक दिन छोड़ना ही है!!

जब दर्द और कड़वी बोली,दोनों सहन होने लगे,तो समझ लेना जीना आ गया.

बातें मैं भी आम ही करता हूँ !!बस समझने वाले इसे खास बना देते हैं !!

दुनिया धोखा देकर अक्लमंद हो गई !!और हम भरोसा करके गुनहगार हो गए !!

खुद के मन को तलाश लिया होता !!खुदा को फिर बाहर ना ढूँढना होता !!

अक्सर जिद्दी ही हासिल करते है !!जो उनके मुकद्दर में नहीं लिखा होता !!

जिंदगी के हर मोड़ पर मिले हुए धोखे,अपनों ने हमें अकेला चलना सिखा दिया..!!

ज़िन्दगी ने सीखा दिया है अकेले जीना,पर पता नहीं क्यों दिल हर बार,लोगों के झांसे में आ जाता है.

कभी-कभी एक ऐसा वक्त आ जाता है,कोई बात करें तो ठीक ना बात करें तो भी ठीक..!!

कब तक ज़िंदगी गुजारोगे, जीने की तैयारी में।

जिंदगी में जब तजुर्बा हो जाता है, तबयह जिंदगी एक खेल समान लगती है।

खूबसूरत सा वो पल था,पर क्या करे वो कल था.

हमसे कभी पूरी न हुई तालीम तेरी ऐ जिंदगी !!शागिर्द हम बन न सके !!और उस्ताद तूने होने न दिया !!

जिंदगी का बस एक ही उसूल हैयहां, तुझे गिरना भी खुद है,और सम्भलना भी खुद है!

जब बात मतलब की आ जाती है तब,मोहब्बत तो छोड़ो यहाँ दोस्त भी दोस्त नहीं रहता..!!

यह जिंदगी एक हसीन ख्वाब है…इसे खुशी से मुस्कुराते हुए जी लो..

कौन कहता हैं की इंसान रंग नहीं बदलता, किसी के मुँह पर सच बोलकर तो देखो, एक नया रंग सामने आएगा।

ज़िन्दगी में ये मायने नही रखता किआपने ज़िन्दगी को कितना जिया,बल्कि मायने ये रखता है किआप ज़िन्दगी में कितना खुश रहे.

ज़िन्दगी में सफलता का तरीका है कि,आप बात करना छोड़ दें और करना शुरू करें..!!

जो लोग अंदर से मर जाते हैं,अक्सर वही दूसरों को जीना सिखाते हैं..!!

ज़िन्दगी में थोड़ा झुकना भी सीखो, रिश्ते कायम रहेंगे।

ज़िन्दगी कांटो का सफ़र है,हौसला इसकी पहचान है,रास्ते पर तो सभी चलते हैं,जो रास्ते बनाये वही तो इंसान है।

कुछ पल बैठा करो माँ बाप के पास,हर चीज़ नहीं मिलती मोबाईल के पास.

स्कूल तो बचपन में जाते थे,अब तो बस जिंदगी सिखाती हैं.

अच्छा लगता है मुझे उन लोगों से बात करना !!जो मेरे कुछ भी नहीं लगते !!पर फिर भी मेरे बहुत कुछ है !!

उनसे मत डरिये जो बहस करते हैं,बल्कि उनसे डरिये जो छल करते हैं.

ज़िन्दगी जीने में सबसे बड़ा गौरव कभी ना गिरने में नहीं बल्कि हर बार गिरकर उठने में है। – नेल्सन मंडेला

दो बातों की गिनती करना छोड़ दे,खुद का दुःख और दूसरों का सुख,जिंदगी आसान हो जाएगी.

कुछ मजबूत रिश्तें,बड़ी ख़ामोशी से बिखर जाते हैं.

किसी मनुष्य का असली character  तब सामने आता है जब वह पूरी तरह नशे में होता है।

वो इंसान ज़िंदा नहीं है जिसके पास ज़िन्दगी है पर ज़िंदादिली नहीं है।

लिखने वाले ने क्या खूब लिखा है !!ज़िन्दगी जब मायूस होती है तभी तो महसूस होती है !!

अगर कसमें सच होती तो,सबसे पहले भगवान मरता है..!!

सब कुछ ढूंढते ढूंढतेकहीं खुद को ना खो देना..वरना अपनी तलाश करते करतेउम्र खत्म हो जाएगी!!

मुस्कुराने की वजह न ढूंढो !!वरना जिंदगी यूं ही कट जायेगी !!कभी बेवजह भी मुस्कुराकर देखो !!आपके साथ-साथ जिंदगी भी मुस्कुराएगी !!

तमाम उलझनों के साथ रहते है !!कौन कहता है हम अकेले रहते है !!

जीवन में जितनी ज्यादा आप म्हणत करोगे, उतना ही अधिक आपको किस्मत का साथ मिलेगा। -थॉमस जेफरसन

हम गरीब लोग थें साहब किसी कोमोहब्त के सिवा और क्या देतेएक मुस्कुराहट थी वो भी लोगो ने छिन ली

वो इंसान ज़िंदा नहीं है जिसके पास ज़िन्दगी है,पर ज़िंदादिली नहीं है..!!

ज़िन्दगी तो आसान ही होती है लेकिन हम इसे मुश्किल बना देते हैं। – अनजान

गैरों ने तो ग़ैर जानकर पत्थर मारे !!और अपनों ने तो पहचान के पत्थर मारे !!

कोई भी महान व्यक्ति अवसरों की कमी, के बारे में शिकायत नहीं करता !

यदि मन में बैर है !!तो मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा जाना !!सिर्फ एक सैर है !!

इरादे मेरे हमेशा साफ़ होते हैं,इसलिए कई लोग मेरे खिलाफ होते हैं.

मुसाफिर बना घूमता रहता हूँ,अपने आप की तलाश में..!!

जिस दिन आपको पता चलेगा के,नेकी करने से मन को शांति मिलती हैं,उस दिन आप बुरा काम करना छोड़ देंगे.

ज़िन्दगी में कामयाब होना है तो टूटे को बनाना सीखो और रूठे को मनाना सीखो।

सारी उम्र बस एक ही सबक याद रखना,दोस्ती और दुआ में बस नियत साफ़ रखना.

जिंदगी के हर मोड़ पर मिले हुए धोखे,अपनों ने हमें अकेला चलना सिखा दिया।

हारने वालो का भी अपना रुतबा होता हैं,मलाल वो करे जो दौड़ में शामिल नही थे..!!

मेरे पास जीवन में क्या-क्या है?उससे ज्यादा मायने रखता है,मेरे साथ जीवन में कौन-कौन है?

Recent Posts