Zindagi Quotes In Hindi : ज़िन्दगी में आपको कई बार हार का सामना करना पड़ेगा, लेकिन कभी भी अपने आप को हारने ना दें। -माया एंजेलो भविष्य उन लोगों का ही होता है जो अपने सपनों की सुंदरता में विश्वास रखते हैं। -लीनर रूजवेल्ट
कहते हैं यह जिंदगीहमें एक बार ही मिलती है तोफिर कुछ छोटा क्यों?कुछ बड़ा ही करके दिखाओ!!
जिंदगी भर कितना भी धन-धन कर लो,पर मरने के बाद शोक पत्रिका में निधन ही लिखा जाएगा।
अंत में, आप जीवन में कितने साल जिए इसकी नहीं बल्कि कितने सालों में आपने जीवन जिया इसकी गिनती होगी। -अब्राहम लिंकन
खुश रहने से ही जिंदगी साकार है, वरना यूं तो जिंदगी का हर पल बेकार है !
जो रिश्ते गहरे होते हैं,वो अपनापन का शोर नहीं मचाते.
जीवन में मुसीबत आये तो कभी घबराना मत क्योकि ईश्वर भी उसी का परीक्षा लेता है जो उसके लायक होता है।
अहसान दोनों का ही था मकान पर !!छत ने जता दिया और नींव ने छुपा लिया !!
बड़े महंगे किरदार हैं जिंदगी में जनाब !!वक़्त वक़्त पर सबके भाव बढ़ जाते हैं !!
सच्चा इंसान वह है,जिसे केवल नीति पर चलना और ऊँचा सोचना आता है..!!
जिद्दी बनो जो लिखा नहीं मुकद्दर में, उसे हासिल करना सीखो !
जैसे दिन ढलता हैवैसे ही जिंदगी भी धीरे-धीरे ढलती जाती हैइसलिए हरदम खुश होकर जियो!!
सुना हैं काफी पढ़ लिख गए हो तुम,कभी वो भी पढ़ो जो हम कह नहीं पाते हैं..!!
कसूर तो बहुत किये है ज़िन्दगी में,पर सजा वहाँ मिली जहाँ बेकसूर थे.
इससे पहले की मौत तुम्हे गले लगा ले, तुम इस ज़िन्दगी को गले लगा लो।
यहाँ सब कुछ बिकता है दोस्तों, रहना जरा संभाल के, बेचने वाले हवा भी बेच देते है, गुब्बारों में डाल के !
यह जिंदगी सही तरीके सेजीने के लिए मिली है..घोड़ों की तरह रेस मेंभागने के लिए नहीं!!..
जरूरतों की फिकर में आँखें जाग रही हैं, बस इसी तरह हमारी जिन्दगी भाग रही है !
मजबूत होने में मजा ही तब हैं,जब सारी दुनिया कमजोर करने पर तुली हो.
एक दूसरे के लिए जीना ही जिंदगी है,इसलिए हमेशा उन्हें वक्त दो जो तुम्हें दिल से चाहते हो।
ज़िन्दगी में जो खुश है,वही दूसरों को खुश रखेगा..!!
जिंदगी में खुश रहने का सबसे अच्छा तरीका, उम्मीद रब से रखो सब से नहीं !!
जो इंसान यह कहता हैमैंने जीवन में कभी गलती नही की,तब समझ लेना की उस इंसान नेकभी कुछ नया करने की कोशिश ही नही की.
जिंदगी में हर मौके का फायदा उठाओ,पर किसी की मजबूरी का नहीं,अगर जिंदगी मौका देती है,तो धोखा भी देती है।
बड़े शहरों में हर शख्सअंदर से खोखला होता हैलेकिन गांव वालों को लगता हैकि शहरों में महफिले सजी हैं!!..
बुलाने के इशारे भी करेगी !!फिर जाने को भी कहेगी !!इस दुनिया का कोई रंग नहीं !!ये युही रंग बदलती रहेगी !!
खुद पर भरोसा बनाए रखोतुम्हारे किस्सों से हीएक दिन तुम्हारी कहानी बन जाएगी!!…
कभी-कभी कुछ ठोकरें भी जरूरी होती हैउसके बाद ही हमें अपनी जिंदगी सेअसली मुलाकात होती है!!.
न जाने कौन सी शोहरत पर आदमी को नाज है, जबकि आखरी सफर के लिए भी, आदमी औरों का मोहताज है !
वक्त तजुर्बा तो देता है पर !!मासूमियत छीन लेता है !!
सब कुछ मिल जाए अगर ज़िन्दगी में तो क्या मजा, ज़िंदगी जीने के लिए एक कमी भी जरूरी है।
ज़िन्दगी में मलाल ना हो इसलिए,उम्मीद और वादे हमेशा खुद से करना..!!
ज़िन्दगी कितनी अजीब हो गयी है,ख़ुश दिखना ख़ुश होने से ज़्यादा ज़रूरी हो गया है..!!
अब कटेगी ज़िन्दगी सुकून से !!अब हम भी मतलबी हो गए हैं !!
दिल से ज्यादा महफूज जगह नहीं है दुनिया में,मगर सबसे ज्यादा लोग लापता भी यहीं से होते है.
जिंदगी में कभी कभीख्वाबों के पीछे चलते चलतेहम हकीकत को भूल जाया करते हैं!!
मरने के 100 तरीके हैं, लेकिन जीने का तरीक़ा बस एक है खुल कर जीना।
चुभ जाती हैं बातें कभी !!तो कभी लहजे मार जाते हैं !!यह जिंदगी है जनाब !!यहां हम गैरों से ज्यादा !!अपनो से हार जाते हैं !!
हर रिश्ते का नाम हो ये ज़रूरी तो नहीं,कुछ बेनाम रिश्ते रुकी हुई ज़िन्दगी को सांसे दें जाते हैं..!!
ज़िन्दगी तुम्हारी है इसे बेझिझक हक़ से जीना शुरू कर दो,कल से नहीं इसे आज अभी अब से जीना शुरू कर दो..!!
आज भी हर समस्या का अंतिम हल !!माफ़ी ही है कर दो या माँग लो !!
जो लोग अंदर से मर जाते हैं,अक्सर वही दूसरों को जीना सिखाते हैं.
अपनी गलती को स्वीकार ना, करना भी एक बड़ी गलती है !
जब नादान थे तो जिंदगी के मजे लेते थे, समझदार हुये तो जिंदगी मजे ले रही है !
यहाँ रोटी नहीं उम्मीद सब कोज़िन्दा रखती है,जो सड़को पर भी सोते हैं,सिरहाने ख्वाब रखते है.
सबसे आगे निकलने की होड़ मेंआज के लिए हमने कल को खो दिया हैऔर आने वाले कल के लिएहम आज को खो रहे हैं!!..
जिंदगी इतनी मुश्किल नहीं है,और इतनी आसान भी नही,हमें चलना है अकेले क्योंकिहमारे साथ कोई नही है।
जिंदगी में जो लोगखुद खुश रहना जानते हैं..वही दूसरों को खुशी दे सकते हैंजिनके पास जो होगा वही तो बांटेगा!!
ना जाने कैसे परखता है,मुझे मेरा खुदा,इम्तिहान भी सख्त लेता है,और मुझे हारने भी नहीं देता.
जिंदगी का हर दिन अच्छा होयह जरूरी नहीं…लेकिन हम हर रोज खुश रहेंयह जरूरी है…
ज़िन्दगी भी बहुत हसीन है,कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ मे खुश रहता है,ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।
आप अपने भविष्य तो नहीं लेकिन जीने का तरीका जरुर बदल सकते हो।
कोई भी लक्ष्य इंसान के संघर्ष से बड़ा नहीं,हारा वही जो लड़ा नहीं.
यूं देखो इस जहान में जर्रे जर्रे में इश्क दिखता है !!गुस्ताखियाँ यह हमारी हैं जो हमे रश्क दिखता है !!
अपनी औलाद के चेहरे पे चमक लाते हुए,झुर्रियां माँ बाप के चेहरे पे उभर आती हैं.
अपने कल के डर से आज जीना मत छोड़ देना..!!
अपने आप पर भरोसा रखो,तुम्हारा किस्सा किसी दिन कहानी बनेगी..!!
अपना हर दिन ऐसे जियो जैसे आखिरी दिन हो।
हद से बढ़ जाए ताल्लुक तो गम मिलते हैं,हम इसी वास्ते हर शख्स से कम मिलते हैं.
बस इतनी सी बात समंदर को खल गई !!एक काग़ज़ की नाव मुझ पर कैसे चल गई !!
एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद,दूसरा सपना देखने के हौसले को ज़िन्दगी कहते हैं.
सिर्फ विचार बदल देने सेइंसान नहीं बदल सकताविचारों को व्यवहार में लाना पड़ता हैतब इंसान बदल सकता है।
लम्हों की एक किताब है जिंदगी,साँसों और ख्यालों का हिसाब है जिंदगी,कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी,बस इन्हीं सवालों का जवाब है जिंदगी।
जिंदगी में कभी बुरे दिन से सामना हो जाये तो, इतना याद जरूर रखना की दिन बुरा था जिंदगी नहीं।
हमे जीवन में कभी गुजरी बातो को नही सोचना चाहिए,और न ही आने वाले कल के बारे मेंसोच कर परेशान होना चाहिए,जो आज है बस उसी पल में खुश रहना चाहिए.
हम खुद को बरगद बनाकरज़माने भर को छाँव बांटते रहे,मेरे अपने ही हर दिनमुझको थोड़ा-थोड़ा काटते रहे.
संभल कर जीने वाले,कभी ज़िन्दगी को खुल कर नहीं जी पाते..!!
हमेशा मुस्कुराते रहिए, ज़िन्दगी बहुत खूबसूरत है और इसमें मुस्कुराने के लिए बहुत कुछ है। -मैरिलिन मुनरो
जीवन में कोई भी काम जब तक कठिन लगता है,जब तक उसे करने के लिए आप अपना कदम नही बढ़ाते.
तलाश जिंदगी की थी दूर तक निकल पड़े,जिंदगी मिली नहीं तजुर्बे बहुत मिले..!!
उम्मीदों और हौसलों के दिएअपने अंदर जलाए रखोगेतो कभी तुम्हें कोई हरा नहीं सकता..
चुप रहना ताकत हैं मेरी कमजोरी नहीं, अकेले रहना आदत हैं मेरी मजबूरी नहीं !
शक ना कर मेरी हिम्मत पर,मैं ख्वाब बुन लेता हूँ,टूटे धागों को जोड़कर.