Zindagi Quotes In Hindi : ज़िन्दगी में आपको कई बार हार का सामना करना पड़ेगा, लेकिन कभी भी अपने आप को हारने ना दें। -माया एंजेलो भविष्य उन लोगों का ही होता है जो अपने सपनों की सुंदरता में विश्वास रखते हैं। -लीनर रूजवेल्ट
भरोसा करते वक्त होशियार रहिये !!क्योंकि फिटकरी और मिश्री !!एक जैसे ही नजर आते हैं !!
जिंदगी एक मिनट में नही बदलती,पर एक मिनट में लिया गयाफैसला ज़िन्दगी बदल देता है.
किसी के जाने से ज़िन्दगी नहीं रूकती,ना किसी के आ जाने से ज़िन्दगी चल पड़ती है..!!
जीवन में बुरा वक़्त तो सब पर ही आएगा.. कोई बिखर जाएगा और कोई निखार जाएगा।
ज़िम्मेदारियाँ जीना मुश्किल कर देती है,और ये ख्वाहिशें मरना मुश्किल कर देती है..!!
जिंदगी में हमेशा व्यस्त रहना सीखो…व्यस्त रहोगे तो, जिंदगी मस्त रहेगी…
इस दुनियां में सब कुछ एक जैसा नहीं चलता, कुछ आपके खिलाफ तो कुछ आपके साथ चलता है !
जिन्दगी में इतनी तेजि से आगे दौड़ो की, लोगो के बुराई के धागे आपके पैरो मे ही, आकर टूट जाए !
ऐ जिंदगी… तेरे साथ रहकरखुद की तलाश करता फिर रहा हूं!!
तुम चलने की तैयारी तो करो , मंज़िले बाहें फैलाकर, तुम्हारे इंतजार में खड़ी हैं !
चाहे सारी दुनिया तुम्हे बोलने लगे की तुम हारनेवाले हो !!तुम हार गए लेकिन तुम तब तक नहीं हार सकते !!जब तक तुम खुद हार मान न लो !!
जिंदगी में चाहे सब साथ छोड़ देलेकिन तुम अपना साथ कभी ना छोड़ोअपने आपके साथ हमेशा रहो!!…
दिल से प्रशंसा,दिमाग से हस्तक्षेप और !!विवेक से प्रतिक्रिया देने में ही समझदारी है !!
जिंदगी एक दरिया है,कोई भी इसे पार नहीं कर सकता,बस तैरते रहना सीखो.
यूँ तो ए ज़िन्दगी तेरे सफर से शिकायतें बहुत थी !!मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुँचे तो कतारें बहुत थी !!
लगता है आज ज़िन्दगी कुछ ख़फ़ा है, चलिए छोड़िये कौन सी पहली दफ़ा है।
जब भी जीवन में मुश्किल घड़ी आती है,तो कायर पीछे हट जाता है और मेहनती डट जाता है..!!
हकीकत भूल गए थे हम,जब से ख़्वाबों के पीछे चलना शुरू किया है..!!
ज़िन्दगी वो नहीं जिसमे ऐशो-आराम हो, ज़िन्दगी वो है जिसमे संतुष्टि हो।
यूं तो बहुत परेशानियां है ज़िन्दगी में पर,तेरी मोहब्बत सा किसी ने तंग नहीं किया..!!
किसी को उजाड़ कर बसे तो क्या बसे,किसी को रुलाकर हंसे तो क्या हंसे.
चोट पैर की जिस ऊँगली में लगी हो !!ठोकर भी उसी ऊँगली में लगती है !!यही जिंदगी है !!
आपका समय सीमित है, इसलिए इसे किसी और की ज़िंदगी जीने में बर्बाद न करें। -स्टीव जॉब्स
हम ही पत्थर के हो गये ये सोचके, कि ज़िंदगी तो फूल बनेगी नहीं !
जिन्दगी जिन्हें खुशी नहीं देती, उन्हें तजुर्बे बहुत देती है !
झूठ भी कितना अजीब है !!खुद बोलो तो अच्छा लगता है !!दूसरे बोले तो गुस्सा आता है !!
तेरी ख़ुशी के लिए मेरी सब खुशियाँ कुर्बान कर दूँ,मेरी ये ज़िन्दगी भी कुर्बान कर दूँ ।
तुझसे कोई शिकायत नहीं है ऐ जिदंगी, जो भी दिया है वही बहुत है !
ताश का जोकर और अपनों की ठोकर,अक्सर बाजी घुमा देते है.
जिनकी ज़िंदगी में बहुत भीड़ होती है,वहां से निकलना ही सही होता है..!!
कुछ रिश्तों के नाम नहीं होते,कुछ रिश्ते नाम के ही होते हैं.
जिंदगी में अगर सुकून चाहते होतो ऐसे लोगों के साथ रहोजो सिर्फ चेहरे से नहीं दिल से सुंदर हों…
जिस रास्ते पर आप चल रहे हो, अगर आपको वो पसंद नहीं तो एक नया रास्ता बनाओ। – डॉली पार्टन
नई शुरुआत के लिए सबसे अच्छा समय अभी का है। – अनजान
जिंदगी के हर एक पल को जीना सीखो,क्योंकि मुसीबतें तो आती जाती रहेगी लेकिन जिंदगी नहीं..!!
मिलता तो बहुत कुछ है इस ज़िन्दगी में,बस हम गिनती उसी की करते है जो हासिल ना हो सका..!!
खुदा के बंदे जिंदगी से निराश होकर यूं ना बैठ,जिसने जिंदगी दी है उसने कुछ अच्छा सोचा ही होगा..!!
जिन्दगी मे खुश रहना चाहते है तो उन्हें भुल जाओ जो तुम्हें भुल चुके हैं।
खुद से ज्यादा संभाल कर रखता हूँमोबाईल अपना,क्योंकि रिश्ते सारे अब इसी में कैद हैं.
किसी की क़दर करनी हैं तो,उसके जीते जी करो,मरने पर तो नफरत करने वाले भी कह देते हैं,“बंदा बहोत अच्छा था”
कमाल का ताना दिया आज मंदिर में भगवान ने,मांगने ही आते हो कभी मिलने भी आया करो.
जो इंसान हार के डर से कभी आगे नही बढ़ता,वो इंसान जीवन में कभी कामयाब नही हो सकता.
कभी सुख, कभी दुख, तो कभी बारिश,यही तो जिंदगी के रंग है, इसके बिना जिंदगी बे-रंग है..!!
आपको ज़िन्दगी में सबसे बड़ा रोमांच तभी मिलेगा जब आप अपने सपनों का जीवन जिओगे। – ओपराह विन्फ़्री
ज़िन्दगी एक लम्बा सफर है इस सफर को बेहतरीन बनाना है,तो थोड़ा अपने लिए चलिए थोड़ा अपनों के लिए..!!
कभी जिंदगी एक पल में गुजर जाती हैं,और कभी जिंदगी का एक पल नहीं गुजरता..!!
ज़िंदा रहना ज़िन्दगी नहीं है, बल्कि जज़्बा ज़िंदा रहना ज़िन्दगी है।
कुछ लोगों का ज़िन्दगी से जी भर जाता है, और कुछ लोग ज़िन्दगी को जी भर के जी लेते हैं।
अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी ज़िन्दगी !!सोचा कुछ ,किया कुछ,हुआ कुछ,मिला कुछ !!
पूरे आत्मविश्वाश से अपने सपनों का पीछा करो और उस जीवन को जिओ जिसकी आप कल्पना करते हो। -हेनरी डेविड थोरो
रुतबा तो खामोशियों का होता है,अल्फाज का क्या?वो तो बदल जाते हैं,अक्सर हालात देखकर.
हम नींद में सपने देखते हैं !!लेकिन ईश्वर हमें हर दिन नींद से जगाकर !!अपने सपनों को !!पूरा करने का एक मौका देते हैं !!
किसी ने क्या खूब कहा हैं,अकड़ तो सब में होती हैं,झुकता वही हैं,जिसे रिश्तों की फ़िक्र होती हैं.
दिल से प्रशंसा,दिमाग से हस्तक्षेप और !!विवेक से प्रतिक्रिया देने में ही समझदारी है !!
कभी मचलता था ये दिल और अब बहुत सुधर गया है, जब से जिन्दगी से बुरा वक्त गुजर गया है !
जिंदगी एक सफ़र है सुहाना,यहाँ कल क्या हो किसने जाना.
जिंदगी में सफलतासिर्फ बातें करने से नहींकार्य को शुरू करने से हासिल होती हैं।
अहंकार की बीमारी मदिरा जैसी है !!स्वयं को छोड़कर सबको पता चलता है !!कि इसको चढ़ गयी है !!
अंदाजे से न नापिये किसी इंसान की हस्ती,ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे हुआ करते हैं.
रो रो कर ढूंढा करोगे एक दिन,मेरे जैसे तंग करने वाले को,चले जाएंगे हम एक दिन,किसी खूबसूरत कफ़न का नसीब बनकर.
तुमसे यह किसने कह दिया कि जिंदगी आसान होगी,यह जिंदगी है जनाब, उलझोगो नहीं तो सुलझोगे कैसे..!!
जीवन लम्बा होने की बजाये महान होना चाहे !
केवल आप ही अपनी ज़िन्दगी बदल सकते हो, कोई और नहीं। – कैरल बर्नेट
अगर कोई आपको धोखा दे तो, उसका भी दिल से धन्यवाद करो, क्योंकि वहीं लोग आपको, सोच समझकर भरोसा करना सिखाते हैं !
अक्सर आजकल लोग मेरी बातें नहीं समझ पाते,जब से मैंने उनके मतलब की बातें करना बंद जो कर दी..!!
मिली थी जिंदगीकिसी के काम आने के लिए,पर वक़्त बीत रहा है,कागज़ के टुकड़े कमाने के लिए.
जो लम्हा साथ है उसे जी भर के जी लेना, ये कमबख्त जिन्दगी भरोसे के काबिल नहीं है !
समय की कीमत अखबार से पूछो !!जो सुबह चाय के साथ होता है !!वही रात को रद्दी हो जाता है !!
जीवन का एकमात्र उद्देश्य खुश रहना है। -दलाई लामा
सस्ते में लूट लेती है यह दुनिया अक्सर उन्हें, जिन्हें खुद की कीमत का अंदाजा नहीं होता !
गुलामी की तरह जीवन जीना, जीवन का अपमान है।
दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज़ को ना देखा जा सकता है ना छूआ जा सकता है, केवल महसूस किया जा सकता है। -एलेनोर रोसवैल्ट