777+ Zindagi Quotes In Hindi | ज़िन्दगी कोट्स हिंदी में

Zindagi Quotes In Hindi , ज़िन्दगी कोट्स हिंदी में
Author: Quotes And Status Post Published at: October 6, 2023 Post Updated at: April 4, 2024

Zindagi Quotes In Hindi : ज़िन्दगी में आपको कई बार हार का सामना करना पड़ेगा, लेकिन कभी भी अपने आप को हारने ना दें। -माया एंजेलो भविष्य उन लोगों का ही होता है जो अपने सपनों की सुंदरता में विश्वास रखते हैं। -लीनर रूजवेल्ट

आहिस्ता चल ऐ जिंदगीकुछ कर्ज चुकाने बाकी हैं,कुछ के दर्द मिटाने बाकी हैं,कुछ फ़र्ज़ निभाने बाकी हैं।

जिंदगी की हकीकत को बस हमने इतना ही जाना है,दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है।

ज़रा पूछे कोई मेरी ज़िन्दगी से भी क्या ये मुझे चैन से जीने देगी।

जिन्दगी के हर एक पल को खुबसूरत बनाइये, जितना सहन करेंगे उतना मजबूत बनेंगे !

जहाँ भी जाओ ख़ुशी फैलाओ। खुशी के बिना किसी को भी कभी नहीं जाने दो।” -मदर टेरेसा

मिलता तो बहुत कुछ है इस जिंदगी में, बस हम गिनती उसी की करते हैं, जो हासिल ना हो सका !

जिंदगी में सबसे पहलेखुद से प्यार करना सीखोबाकी सब उसके बाद आता है!!

ज़िंदगी के रंग बदलते नज़र आएँगे !!रब के रंग में रम जाओ ये रंग कभी नहीं जाएंगे

ना सुख जिंदगी,ना दुःख जिंदगी !!ना गम जिंदगी ,ना ख़ुशी जिंदगी !!अपने-अपने कर्मों का हिसाब है जिंदगी !!

जिंदगी में जितनी ज्यादाहम मेहनत करते हैं, उतना हीहमें किस्मत साथ देती है औरउतनी जल्दी हमें सफलता प्राप्त होती है।

जिन्हें ज़िंदगी ने तजुर्बा दिया,उन्हें फिर खुशियां नसीब नहीं हुई..!!

अगर आप अपनी ज़िंदगी को अपने तरीके से नहीं जिओगे,तो लोग अपने तरीके तुम पर लागू कर देंगे..!!

मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो,कि सफलता शोर मचा दें.

अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो, लोगो की बातो को दिल से लगाना छोड़ दो !

ऐसा कौन हैं,जिसके साथ आप अगले जन्म में भीवही रिश्ता रखना चाहोगे,जो इस जन्म में था.

अगर ज़िन्दगी बेख़ौफ़ जीना चाहते हो तो अपने अंदर से समाज का डर निकाल दो।

सपने ऐसे देखो जैसे आप हमेशा जीवीत रहोंगे, और ऐसे जिओ जैसे आप आज ही मरने वाले हो।

यादों में ना ढूंढो हमें मन में हम बस जाएंगे,तमन्ना हो अगर मिलने की तो,हाथ रखो दिल पर हम धड़कनों में मिल जाएंगे।

ऐ जिंदगी…तेरी उलझनों को सुलझाते सुलझातेखुद उलझ के रह गया हूं!!..

दीवारें मेरे संग रोती रही,और लोग समझे कि मकान कच्चा है..!!

ज़िंदगी और Swimming में एक चीज Common है, तैर गए तो पार नहीं तो बीच मझदार !!

जीवन में कभी आपको किसी चीज से डर लगे,तो उसे कभी अपने ऊपर हावी मत होने दो,बल्कि उस पर हमला करके उसे खत्म कर दो.

कतार में खड़े है खरीदने वाले,शुक्र है मुस्कान नहीं बिकती.

यदि कड़ी मेहनत आपका हथियार है,तो सफलता आपकी गुलाम हो जाएगी.

जीवन में कभी भी अपने रहस्यकिसी अन्य व्यक्ति को नही बताना चाहिये,क्योंकि ये आपके लिए भारी मुसीबत बन सकती है.

जिंदगी वो है जब आप सफलता पाने में व्यस्त होते हैं। -जॉन लेनन

ऐ गम-ए-जिंदगी न हो नाराज, मुझको आदत है मुस्कुराने की !

सबसे आगे निकलने के भाग दौड़ मेंहमने कल के लिए आज को खो दियाआज को पाने के लिए हमने कल को खो दियाबस ऐसे ही बीत रही है जिंदगी

जिंदगी है जनाब,निखरना है तो बिखरना तो पड़ेगा ही।

अगर आपको जिंदगी में बहुत बड़ा मुकाम हासिल करना है तो इस भीड़ से अलग चलना होगा।

ज़िन्दगी की लम्बाई नहीं ज़िन्दगी की गहराई मायने रखती है। – राल्फ वाल्डो इमर्सन

कुछ कटी हिम्मत-ए-सवाल मे उम्र !!कुछ उम्मीद-ए-जवाब में गुज़री !!

जिंदगी एक रात है जिसमें ना जाने कितने ख्वाब हैजो मिल गया वो अपना है जो टूट गया वो सपना है”

मत सोच इतना ज़िन्दगी के बारे में, जिसने ज़िन्दगी दी है, उसने भी कुछ तो सोचा होगा !

चमक सबको नज़र आती है,अँधेरा कोई नहीं देख पाता.

तेरे जाने से तो कुछ बदला नहीं,रात भी आयी और चाँद भी था मगर नींद नहीं..!!

अपनी जिंदगी को सिर्फमौज मस्ती में नहींकुछ कर गुजरने में इस्तेमाल करो…

जिंदगी में जब भी आप टूटने लगे तो सब्र रखना,क्योंकि निखरता वही है जो पहले बिखरता है।

जिद उससे करो जिससे पूरी होने की उम्मीद हो।

शम्मा परवाने को जलना सिखाती है !!शाम सूरज को ढलना सिखाती है !!क्यों कोसते हो पत्थरों को जबकि !!ठोकरें ही इंसान को चलना सिखाती हैं !!

जिंदगी जीनी है, तो तकलीफ तो होगी ही।वरना, मरने के बाद तो, जल्ने का भी एहसास नहीं होता।

कभी कभी हम किसी के लिएउतना जरुरी भी नहीं होते,जितना हम सोच लेते हैं.

सफलता के लिए किसी भी ख़ास समय काइंतज़ार मत करो, बल्कि अपने हर समय को ख़ास बनालो.

कदर वो है जो मौजूदगी में हो !!बाद में होने वाले को पछतावा कहते हैं !!

ज़िन्दगी का सबसे बड़ा और जरूरी सवाल है, ”आप दूसरों के लिए क्या कर रहे हैं?” – मार्टिन लूथर किंग जूनियर।

रिश्तों की लाश लिए घूमते हैं,हम खुद में शमशान लिए घूमते हैं.

इस जीवन में रूपये की कीमत कितनी भी गिर जाये,पर कभी इतनी नही गिर सकती,जितना इंसान रूपये के लिए गिर जाता है.

हमें जिंदगी में वो नहीं मिलता जिसे हम पाना चाहते है, हमें जिंदगी में वो मिलता है जिसके हम लायक होते है।

कश्मीर सी हो गयी है जिंदगी, खूबसूरत तो बहुत लेकिन बवाल ही बवाल है।

जिंदगी में अमीर होने से कुछ नहीं होता, जमीर भी होना चाहिए।

काम ऐसा करो की नाम हो जाए,या फिर नाम ऐसा करो कि सुनते ही काम हो जाए.

सपने ऐसे देखो जैसे आप हमेशा जीवीत रहोंगे,और ऐसे जिओ जैसे आप आज ही मरने वाले हो ।”

अपेक्षा अपने आप से रखो !!किसी और से नहीं !!

इतनी ठोकरे देने के लिए शुक्रिया ए-ज़िन्दगी चलने का न सही सम्भलने का हुनर तो आ गया।

जहाँ भी जाओ ख़ुशी फैलाओ,खुशी के बिना किसी को भी कभी नहीं जाने दो..!!

सपने वह नहीं जो आप नींद में देखते हैं,यह तो एक ऐसी चीज़ हैं जो आपकोनींद ही नहीं आने देती.!

जिंदगी की हकीकत कोबस हमने इतना ही जाना है,दर्द में अकेले हैं औरखुशियों में सारा जमाना है।

कभी मतलब के लिए तो !!कभी बस दिल्लगी के लिए !!हर कोई मोहब्बत ढूंढ रहा है !!यहां अपनी जिन्दगी के लिए !!

उम्मीदों से बंधा,एक जिद्दी परिंदा है इंसान,जो घायल भी उम्मीदों से है,और ज़िन्दा भी उम्मीदों पर हैं.

मजबूत होने में मजा ही तब हैं,जब सारी दुनिया कमजोर करने पर तुली हो..!!

इजाजत हो तो मैं तस्दीक कर लूँ तेरी जुल्फों से, सुना है जिंदगी इक खूबसूरत दाम है साकी !

अगर ज़िन्दगी में कुछ पाना है तो,अपने तरीक़े बदलो इरादे नहीं.

खुद को इतना कमजोर मत बनाओ कि, तुमको किसी के एहसान की जरुरत पड़े।

जो इंसान हार के डर से कभी आगे नही बढ़ता, वो इंसान जीवन में कभी कामयाब नही हो सकता !

आप ज़िन्दगी केवल एक बार जीते हो और अगर वो अच्छे से जेते हो तो एक ही काफी है। -मे वेस्ट

हम क्या हैं वो सिर्फ हम जानते हैं,लोग सिर्फ हमारे बारे में अंदाजा हीलगा सकते हैं.

ज़िंदगी चाहे एक दिन की हो !!या चार दिन की !!उसे ऐसे जियो जैसे कि !!ज़िन्दगी तुम्हें नहीं मिली !!ज़िन्दगी को तुम मिले हो !!

जिंदगी जीनी है तो हर, हाल में चलना सीख लो, खुशी हो या गम हर माहौल, में रहना सीख लो !

जिंदगी के इस भाग दौड़ ने इतना थका दिया है,पता नहीं लोग कैसे 70 साल जीते हैं।

सुख दुख दोनों अतिथि की तरह है जो बारी बारी से हमारे जीवन मे आते रहते हैं।

ज़िन्दगी सभी को मिलती है मगर सब इसे जी नहीं पाते।

रास्ता सही होना चाहिए क्योकि, कभी कभी मंज़िल रास्तों में मिल जाती है !

Recent Posts