777+ Zindagi Quotes In Hindi | ज़िन्दगी कोट्स हिंदी में

Zindagi Quotes In Hindi , ज़िन्दगी कोट्स हिंदी में
Author: Quotes And Status Post Published at: October 6, 2023 Post Updated at: April 4, 2024

Zindagi Quotes In Hindi : ज़िन्दगी में आपको कई बार हार का सामना करना पड़ेगा, लेकिन कभी भी अपने आप को हारने ना दें। -माया एंजेलो भविष्य उन लोगों का ही होता है जो अपने सपनों की सुंदरता में विश्वास रखते हैं। -लीनर रूजवेल्ट

अगर ज़िन्दगी में सब कुछ सही होता तो ना आप कुछ सीख पाते और ना आगे बढ़ पाते। – बेयोंस

जीवन में हमेशा इंतज़ार ही नही करना चाहिए,क्योंकि सही वक्त कभी नही आता उसे लाना पड़ता है.

आपके जिंदगी का पूरा कण्ट्रोल आपके हाथ में होता है, अपनी जिंदगी को जैसा चाहे वैसा बना सकते है।

खूबसूरत सा वो पल था,पर क्या करे वो कल था..!!

भरोसा जितना कीमती होता हैं,धोखा उतना ही महंगा हो जाता हैं.

वक्त का मारा हूं जनाबवक्त लड़ते राह देख रहा हूंकभी मैं भी शेर था अपने जंगल काआज वक्त का शिकार हो गया हूं.

ज़िन्दगी में आपको कई बार हार का सामना करना पड़ेगा, लेकिन कभी भी अपने आप को हारने ना दें। -माया एंजेलो

किस्मत मौका देती है,लेकिन मेहनत सबको चौंका देती है.

लफ्ज ही होते है इंसान का आईना !!शक्ल का क्या है !!वो तो उम्र और हालात के साथ !!अक्सर बदल जाती है !!

अगर ज़िन्दगी बेख़ौफ़ जीना चाहते हो तो,अपने अंदर से समाज का डर निकाल दो..!!

Life के मजे लेना सीखो, वक्त तो तुम्हारे मजे लेता ही रहेगा।

मरने के 100 तरीके हैं लेकिन,जीने का तरीक़ा बस एक है खुल कर जीना..!!

अगर अपना आने वाला कलबदलना चाहते हो तोअपना वर्तमानआज के वक्त के हिसाब से जियो…

वक्त का मारा हूं जनाब वक्त लड़ते राह देख रहा हूंकभी मैं भी शेर था अपने जंगल का,आज वक्त का शिकार हो गया हूं..!!

सपनों से ज्यादा अपनों पर ध्यान दोगे तो जिंदगी में ख़ुशी मिलेगी।

याद करते हैं हम यारों की दोस्ती,यादों से दिल भर आता है,कल साथ जिया करते थे मिलकर,आज मिलने को दिल तरस जाता है।

ज़िन्दगी जीने के लिए नज़रो की नहीं  नज़ारो की ज़रूरत होती है।

झमाझम बारिश का मौसम !!और फर्क हालातों का !!रईस को मस्ती सूझ रही है !!और गरीब की बस्ती डूब रही है !!

जरा सी ज़िंदगी है अरमान बहुत हैं, हमदर्द नहीं कोई इंसान बहुत हैं, दिल के दर्द सुनाएं तो किसको, जो दिल के करीब है वो अनजान बहुत हैं !

कल क्या होगा इस सवाल ने कई लोगों को जीते जी ही मार दिया है।

ये मत सोचना के आस छोड़ दी है,बस अब मैंने तेरी तलाश छोड़ दी है.

अगर जिंदगी में कुछ पाना है तो खुश रहो लेकिन कभी संतुष्ट मत रहो।

ये जिंदगी है जनाब !!जीना सिखाये बगैर मरने नहीं देती !!

ये ज़िन्दगी है जनाब इसे अपने ढंग से चलाओ समाज के डर से नहीं।

किसी के जाने से ज़िन्दगी नहीं रूकती ना किसी के आ जाने से ज़िन्दगी चल पड़ती है।

यहाँ लोग अपनी गलती नहीं मानते, किसी को अपना कैसे मानेंगे।

जैसा हम सोचते हैं वैसे ही हम बन जाते हैं अगर आप सकारात्मक सोचेंगे तो सकारात्मक बन जायेंगे और नकारात्मक सोचेंगे तो नकारात्मक बन जायेंगे।

रिश्तों मे खुद को गुलाब की तरह बनाओ जो काटों के बीच भी खिलता रहता है।

जिंदगी के इस भाग दौड़ ने इतना थका दिया है,पता नहीं लोग कैसे 70 साल जीते हैं..!!

ये ज़िन्दगी ये संघर्ष सिर्फ उस दिन जा कर रुकेगा, जिस दिन तुम्हारी साँसे थम जाएगी।

कौन कहता है तन्हाईया अच्छी नहीं होती,ये खुद से मिलने का बड़ा हसीन मौका देती है.

किसी ने पूछा की उम्र और जिंदगी में क्या फर्क है,बहुत सुंदर जवाब, जो अपनों के बिना बीती हो वो उम्रऔर जो अपनों के साथ बीती हो वो जिंदगी।

जिंदगी जब किसी दोराहे पर लाती है,एक अजीब सी कश्मकश में पड़ जाती है,चुनते हैं हम किसी एक राह को औरदूसरी राह जिंदगी भर याद आती है।

एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद,दूसरा सपना देखने के हौसले का नाम जिंदगी हैं..!!

जो रुक-रुक के चलता है ! वो सफलता के मुकाम तक जल्दी से नहीं पहुँचता है !

बात तो सिर्फ जज़्बातो की होती है वरना, मोहब्बत तो सात फेरों के बाद भी नहीं होती !!

अच्छी जिन्दगी बिताने के लिए हमें वर्तमान को अच्छे तरीके से बिताना पड़ता है।

ज़िन्दगी में सफलता का तरीका है कि आप बात करना छोड़ दें और करना शुरू करें। -वाल्ट डिज्नी

अक्सर हम जिंदगी मे इतनी निराश हो जाते है की  छोटी-छोटी कार्य भी हमें मुश्किल लगाने लगती है।

उम्मीद मत छोड़ना ए जिंदगी, कल का दिन आज से बेहतर होगा !

खुदा के बंदे जिंदगी से निराश होकर यूं ना बैठजिसने जिंदगी दी है उसने कुछ अच्छा सोचा ही होगा।

खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो, सहारे कितने भी भरोसेमंद हो, एक दिन साथ छोड़ ही जाते है !

हमारी ज़िन्दगी साइकिल चलाने जैसी ही है, आपको संतुलन भी बनाए रखना है और आगे भी बढ़ते रहना है। – अल्बर्ट आइंस्टीन

मुसाफिर बना घूमता रहता हूँ अपने आप की तलाश में।

जिंदगी में हौसला कभी मत हारना मेरे दोस्त, क्या पता हौसला भी तेरे हारने का ही इंतजार कर रहा हो !

मांगी हुई खुशियों से किसका भला होता हैं,मिलता वही है जो हमने बोया होता है .

यही दस्तूर है ज़िन्दगी का जिनके पास ज़िन्दगी है वो जीना नहीं चाहते,और जो जीना चाहते हैं उनके पास और ज़िन्दगी नहीं है..!!

जिंदगी संवारने को तो जिंदगी पड़ी है, पहले वो लम्हा तो सवार लू जहाँ जिंदगी खडी है।

दुनिया में सबसे कीमती गहना हमारा ‘परिश्रम’ है !!और जिंदगी में सबसे अच्छा साथी हमारा ‘आत्मविश्वास’ है !!

आप जैसा जीवन जीते हो, उसे प्यार करो। आप जिस जीवन से प्यार करते हैं उसे जीते रहो। – बॉब मार्ले

जीवन में दुनिया को नही अपने आप को बदलो, दुनिया तो अपने आप बदल जायेगी !

मुझ से नाराज है तो छोड़ दे तन्हा मुझको, ऐ जिंदगी मुझे रोज-रोज तमाशा न बनाया कर !

जीने का सबक किताबें नहीं ज़िन्दगी सिखाती है।

तकलीफ अकेलेपन से नहीं,अंदर के शोर से हैं.

बस हिम्मत रखो जीवन की शुरुआत, कहीं से भी की जा सकती है !!

रात भर गहरी नींद आना इतना आसान नहीं, उसके लिए दिन भर ईमानदारी से जीना पड़ता है !

ज़िन्दगी ख़त्म हो जाती है पर कई लोग जीना शुरू नहीं कर पाते।

जैसे जैसे उम्र गुज़रती हैं,एहसास होने लगता हैं,माँ बाप हर चीज़ के बारे में सही कहते थे.

मुझे घमंड नहीं किसी भी बात का !!क्यूँकि में जानता हूँ कि एक रात !!ज़िंदगी में ऐसी भी होगी ,जिसके !!बाद कोई सवेरा नहीं होगा !!

अगर इंसान को अपने सपनो को सच करना है, तो पहले उन सपनो को उसे देखना होगा !

घर, गाड़ी, मकान या पूरा क़स्बा नहीं चाहिए जीने के लिए,बस जीने का जज़्बा चाहिए जीने के लिए..!!

धोखे पर धोखा दिया जा रही है,जिंदगी भी मेरी सरकार हो चली है..!!

रब से और माँ-बाप से दूर रह कर,इंसान हमेशा परेशान रहता हैं.

इंतज़ार करने वालो को सिर्फ उतना मिलता हैजितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है.

किसी पेड़ के कटने का किस्सा ना होता, अगर कुल्हाड़ी के पीछे लकड़ी का हिस्सा ना होता, उफ ये अपने !

जीवन में एक बात हमेशा याद रखना: आप सबसे अलग हो, बाकी सबकी तरह। -मारगेट मीड

चित्र और मित्र हमेशा दिल से बनाओ, जिंदगी में इनके रंग निखार कर आएँगे।

अपनापन छलके जिसकी आँखों में,ऐसा कोई एक ही मिलता है लाखो में.

जिंदगी में हर रिश्ते का कोई नाम होयह जरूरी नहीं..कभी-कभी अनजान रिश्ते भीजीने की वजह बन जाते हैं!!.

जिंदगी में ऐसी भी कई रातें आती हैं, न नीद आती है न ख्वाब आते हैं !

अजीब सिलसिला है ये जिंदगी का,कोई भरोसे के लिए रोया,कोई भरोसा करके रोया.

अपनी ज़िन्दगी में हमेशा ऐसे लोगों को पसंद करो जिनका दिल चेहरे से ज़्यादा खूबसूरत हो।

Recent Posts