Zindagi Quotes In Hindi : ज़िन्दगी में आपको कई बार हार का सामना करना पड़ेगा, लेकिन कभी भी अपने आप को हारने ना दें। -माया एंजेलो भविष्य उन लोगों का ही होता है जो अपने सपनों की सुंदरता में विश्वास रखते हैं। -लीनर रूजवेल्ट
जीवन में रिस्क लेने से कभी मत डरो या तो तुम जीत जाओगे या फिर हार भी गए तो कुछ सीख जाओगे
गलती जिंदगी का एक पन्ना है,परन्तु रिश्ते पूरी किताब हैं,जरूरत पड़ने पर गलती का पन्ना फाड़ देना,लेकिन एक पन्ने के लिए पूरी किताब मत फाड़ देना।
होंठ खामोश है दिल भी उदास है !!मुद्दतों से जैसे जिंदगी लापता हो !!
आइना देख कर तसल्ली हुई,हमको इस घर में जानता है कोई..!!
कुछ इसलिए भी पसंद आते हैं,सच बोलने वाले लोग,की वो खुद टूट जाते है,मगर किसी का दिल टूटने नहीं देते.
अगर आप सूरज की तरह चमकना चाहते हो !तो पहले सूरज की तरह जलो.
मृत्यु से वही डरता है जो सत्य से अंजान रहता हैमृत्यु ही हम सबकी मंजिल हैंजिंदगी तो कुछ दिनों की मेहमान है
प्यार, इज्जत और मेहनत बेसक छोटे शब्द है,लेकिन जिसे ये मिल जायें तो समझो ज़िंदगी सफल हैं..!!
खामोशियां बेवजह नहीं होती,कुछ दर्द आवाज छीन लिया करते हैं.
हमारे जीवन में क्या क्या है, ये नहीं बल्कि हमारे जीवन में कौन कौन है, ये मायने रखता है। – मार्गरेट लॉरेंस
हमेशा छोटी-छोटी गलतियों से बचने की कोशिश किया करो,क्योंकि इन्सान पहाड़ो से नहीं पत्थरों से ठोकर खाता है।
जीवन में कुछ बडा वही इंसान कर सकता है, जो समय का महत्व जानता हो।
जिंदगी संवारने को तो जिंदगी पड़ी है,पहले वो लम्हा तो सवार लू जहाँ जिंदगी खडी है..!!
संभल कर जीने वाले कभी ज़िन्दगी को खुल कर नहीं जी पाते।
ज़िन्दगी ज़रा धीरे चल तू तो मेरी पहुँच से बहार जा रही है।।
जिन्दगी तू ही बता कैसे तुझसे प्यार करू ! तेरी हर एक सुबह मेरी उम्र कम कर देती है !
इतनी बदसलूकी ना कर ऐ जिंदगी, हम कौन सा यहाँ बार-बार आने वाले हैं।
जिंदगी मे जो भी हासिल करना हो !!उसे वक्त पर हासिल करो !!क्योंकि जिंदगी मौके कम !!और अफसोस ज्यादा देती है !!
जिंदगी कभी भी आसान नहीं होती और शायद ये हम में से अधिकतर लोगों के लिए अच्छा भी है। -ऑस्कर वाइल्ड
हर मंजिल की एक पहचान होती है,और हर सफर की एक कहानी.
मिलो कभी चाय पर, फिर क़िस्से बुनेंगे,तुम ख़ामोशी से कहना, हम चुपके सुनेंगे.
अगर आपके अंदर अहंकार है और आपको गुस्सा भी आता है तो आपको लाइफ में किसी और दुश्मन की कोई जरूरत नहीं।
समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए !!तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए !!
एक ज़िन्दगी मिली है इसे अकेले नहीं त्यौहार की तरह सबके साथ मनाओ।
जिंदगी अगर अपने हिसाब से जीनी हैं !!तो कभी किसी के फैन मत बनो !!
मजबूत होने में मजा ही तब हैं,जब सारी दुनिया कमजोर करने पर तुली हो.
ज़िन्दगी के इस दरिया में मज़ा लहरों के खिलाफ तैरने में ही आता है।
जिंदगी एक ऐसी पाठशाला है।जिसमें हमें हर रोज कोई ना कोईनया सबक सीखने को मिलता है।
ऐ गम-ए-जिंदगी न हो नाराज, मुझको आदत है मुस्कुराने की !
ज़िंदा रहना ज़िन्दगी नहीं है,बल्कि जज़्बा ज़िंदा रहना ज़िन्दगी है..!!
जिंदगी इतना भी मत सीखा, अब थोड़ा साथ भी दे दे !!
जीत और हार कभी आखरी नहीं होती… जब तक सांसे हैं…जिंदगी की हार जीत की जंग चलती रहती है…
मूर्ख और समझदार व्यक्ति में बस इतना ही अंतर है,मूर्ख व्यक्ति दूसरों में बुराई देखता है,और समझदार व्यक्ति दूसरों में अच्छाई..!!
जिंदगी गुजर रही हैख्वाबों को पाने में…कहीं ऐसे ही गुजर ना जाएजीने की तैयारी में!!….
सबसे आगे निकलने के भाग दौड़ मेंहमने कल के लिए आज को खो दियाआज को पाने के लिए हमने कल को खो दियाबस ऐसे ही बीत रही है जिंदगी
जिंदगी की किताब में धैर्य के कवर का होना जरूरी है,क्यूंकि वही हर पन्ने को बाँधकर रखता है।
हमें जिंदगी में क्या नहीं दियाअगर हम यही देखते रहेंगेतो हम कभी खुश नहीं रह सकते!!..
सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप !नदी पार नहीं कर सकतें.
समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए, तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए !
ज़िन्दगी में मलाल ना हो इसलिए उम्मीद और वादे हमेशा खुद से करना।
बड़े अजीब है ये जिंदगी के रास्ते,अनजाने मोड़ पर कुछ लोग दोस्त बन जाते हैं,मिलने की खुशी दे या न दे,पर बिछड़ने का ग़म जरूर दे जाते है।
ज़िन्दगी मरने का मौका खुद ढूंढ लेती है इसे जीने का मौका सिर्फ आपके हाथ में होता है।
रिश्ते भले ही कम ही बनाओ लेकिन दिल से निभाओ,क्योंकि आज कल इंसान अच्छाई के चक्कर में अच्छे खो देते है..!!
जीवन में जो लोग आपसे दूर होना चाहते हैं,वो लोग सारा दोष हालात पर डाल देते हैं.
जिन्दगी ने दिए हैं बहुत से धोखे But कोई बात नहीं it’s ok
ज़िंदगी में डाली से गिरता हुआ !!पत्ता भी हमे सिखाता है कि !!अगर तुम बोझ बन जाओगे तो !!अपने भी तुम्हे गिरा देंगे !!
जितने वाले कुछ अलग चीज़े नहीं करते,बस वो चीज़ो को अलग तरीके से करते हैं.
मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है !!जैसा वो विश्वास करता है वैसा वो बन जाता है !!
ज़िंदगी के हर दर्द को सहता जा, और अपनी मंज़िल की ओर बढ़ता जा !
आप तब तक नहीं हार सकतें,जब तक आप कोशिश करना नहीं छोड़ देते.
जो कट जाती है उसे उम्र कहते हैंऔर जिसे जीते हैं उसे जिंदगी कहते हैं।
जीवन में केवल वही यात्रा असंभव है,जिसे आपने शुरू ही नहीं किया..!!
आप पीछे जाकर अपनी शुरुआत को तो नहीं बदल सकते लेकिन आप जहाँ भी हो वहां से अंत को तो जरूर बदल सकते हो। – सी.एस. लुईस
एक सच यह भी है कि, बिना लोगों द्वारा आलोचना के, सफलता की सीढ़ी नहीं चढ़ी जा सकती !
कोशिश कर रहा हूँ की कोई मुझसे न रूठे !!जिंदगी में अपनों का साथ न छूटे !!रिश्ते कोई भी हो उसे ऐसे निभाउ !!कि उस रिश्ते की डोर जिंदगी भर न छूटे !!
ज़िन्दगी मरने का मौका खुद ढूंढ लेती है,इसे जीने का मौका सिर्फ आपके हाथ में होता है..!!
कपड़े और चेहरे अक्सर झूठ बोला करते हैं, इंसान की असलियत तो वक्त बताता है।
अपनी ज़िंदगी परखने के लिए नहीं,समझने के लिए खर्च करो..!!
इंसान को बोलना सिखने में दो साल लग जाते है, लेकिन क्या बोलना है ये सिखने में पूरी ज़िन्दगी निकल जाती।
जिंदगी वो है जब आप सफलता पाने में व्यस्त होते हैं..!!
जहां पर आप की कदर नहीं होती,वहां पर ठहरना किसी गुनाह से कम नहीं है..!!
तेरे मन में ही तो भगवान है !!फिर तू इसे कहा ढूंढे ऐ-इंसान है !!
कैसे या किसको बताना,ये जो ज़िंदगी का है फ़साना..!!
तू और भी इम्तिहान ले ये जिंदगी,हमारे हौसलो की स्याही अब भी बाकी है।
पूछा हाल शहर का तो सर झुका के बोले !!लोग तो जिंदा है ज़मीरों का पता नहीं !!
न जाने जिंदगी का ये कैसा दौर है, इंसान खामोश हैं और ऑनलाइन कितना शोर है।
सपनों के साथ साथअपनों पर भी ध्यान देना जरूरी हैअगर अपने ही नहीं होंगे तोआप अपने सपनों की खुशियांकिसके साथ मनाओगे??
दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज़ को ना देखा जा सकता है,ना छूआ जा सकता है केवल महसूस किया जा सकता है..!!
कुछ गलत फैसले जिंदगी कासही मतलब सिखा देते हैं
गलती जिन्दगी का एक पेज है !!पर रिश्ते जिन्दगी की किताब है !!जरूरत पड़ने पर गलती का पेज फाड़ देना !!पर एक पेज के लिए पूरी किताब मत खो देना !!
जिंदगी में कई मोड़ ऐसे आते हैंजहां हार का सामना करना पड़ता हैलेकिन अपने आप को कभीअंदर से हारने में मत देना…
चेहरा तो साफ करलें आईने को गंदा बताने वाले, हर वक्त सामने वाला ही खराब नहीं हुआ करता !