777+ Zindagi Quotes In Hindi | ज़िन्दगी कोट्स हिंदी में

Zindagi Quotes In Hindi , ज़िन्दगी कोट्स हिंदी में
Author: Quotes And Status Post Published at: October 6, 2023 Post Updated at: April 4, 2024

Zindagi Quotes In Hindi : ज़िन्दगी में आपको कई बार हार का सामना करना पड़ेगा, लेकिन कभी भी अपने आप को हारने ना दें। -माया एंजेलो भविष्य उन लोगों का ही होता है जो अपने सपनों की सुंदरता में विश्वास रखते हैं। -लीनर रूजवेल्ट

अगर ज़िन्दगी में आपको ज्यादा ख़ुशी नहीं मिली तो यकीनन तजुर्बे बहुत मिले होंगे।

कुछ इसलिए भी पसंद आते हैं सच बोलने वाले लोग,कि वो खुद टूट जाते है मगर किसी का दिल टूटने नहीं देते..!!

ज़िन्दगी भी बहुत हसीन है, कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ मे खुश रहता है,ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है..!!

जीवन में हमेशा उन्ही के साथ रहो,जिनके दिल चेहरे से ज्यादा खूबसूरत हो..!!

जो लोग अपने जीवन मेंबहुत जल्दी गुस्सा करते हैं,वो लोग वास्तव में दिल केबड़े सच्चे होते हैं.

ए जिंदगी तुझसे बस इतनी ही शिकायत हैजो तुझसी बनकर आती है उसे क्यों छीन लेती है..!!

जिंदगी हमें एक ही बार मिलती है,कुछ छोटा नहीं कुछ बड़ा करके दिखाना है।

जब भी जीवन में मुश्किल घड़ी आती है,तो कायर पीछे हट जाता है,और मेहनती डट जाता है.

किसने चलाया ये,तोहफे लेने-देने का रिवाज,गरीब आदमी मिलने-जुलने से भी डरता हैं.

ज़िंदगी में कुछ खत्म होना जरूरी होता है, कुछ नया शुरू करने के लिए !

वज़न तो सिर्फ हमारी इच्छाओं का है, बाकी ज़िन्दगी बिलकुल हलकी फुलकी है।

अपने जीवन में अमीर वे लोग होते है जिनके पास जो है उसका आनंद लेते है।

अब ना ही वो पहले सी जिंदगी रही, दोस्तो ओर ना ही वो पहले जैसे शौक !

जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जाएगा, याद रखना कोई ना कोई पंख काटने जरूर आएगा !

क्या भरोसा करोगे ज़िन्दगी पर मेरे दोस्त, पर भर में इंसान याद बन जाता है।

ख्वाब तो सब मीठे देखे थे,ताज्जुब है आँखों का पानी खारा कैसे हो गया..!!

किसी के आने या जाने से ज़िन्दगी नहीं रूकती, बस जीने का अंदाज़ बदल जाता है।

मूर्ख व्यक्ति अक्सरदुनिया को देखकर अपनी चाल चलता है,और समझदार व्यक्ति अपने हिसाब सेअपने कदम उठाता है।

जिंदगी में आप कितने साल जिए?उससे ज्यादा जरूरी है किआप किस तरह जिए?..

हमारे साथ रहने दो ,उजाले अपनी यादों केन जाने किस गली में ज़िन्दगी की शाम हो जाये !!

हज़ार मुँह है दुनिया के किस-किस की सुनोगे !!अपनी ज़िंदगी को अपनी सुनाओ !!वरना मुँह के बल गिरोगे !!

दीवारें मेरे संग रोती रही,और लोग समझे कि मकान कच्चा है.

आजाद रहिये विचारों से लेकिन, बंधे रहिये संस्कारों से !!

मुझे बहुत कुछ पढ़ना है,कुछ किताबें, कुछ लोग, कुछ आँखें.

उम्मीद कभी नही छोडनी चाहिए क्या पता आने वाला दिन आज से बहतर हो।

चिंताएं तेरी बेवजह है नादान परिंदे !!जिसने पंख दिए है वो !!आसमान भी देगा उड़ने के लिए !!

जिंदगी में जो चीजआसानी से मिल जाती हैवो ज्यादा देर तक टिक नहीं पातीऔर जो ज्यादा देर तक टिकती हैवह चीज आसानी से नहीं मिलती!!..

मैदान में हारा हुआ इंसान फिर भी जीत सकता है,लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता.

इतवार में भी कुछ यूँ हो गयी है मिलावट,छुट्टी तो दिखती है,पर सुकून नजर नहीं आता.

ज़िन्दगी में आपका हर दिन अच्छा नहीं हो सकता,लेकिन हर दिन में कुछ अच्छा हो सकता है..!!

मूर्ख और समझदार व्यक्ति में बस इतना ही अंतर है,मूर्ख व्यक्ति दूसरों में बुराई देखता है,और समझदार व्यक्ति दूसरों में अच्छाई।

घमण्ड किसी का नही रहा, टूटने से पहले तक गुल्लक को भी लगता है, की सारे पैसे उसी के हैं !

जिंदगी में अगर “जमीर” को मारकरखुद को “अमीर” बनाया तो कुछ नहीं किया मजा तो तब है…अमीर बनो लेकिन जमीर को जिंदा रखो..

दुनिया का उसूल हैं,जबतक काम हैं तबतक तेरा नाम हैं,वरना दूर से सलाम हैं.

जीत कभी आखरी नहीं होती और हार कभी घातक नहीं होती.. लाइफ में मायने रखती है आपकी हिम्मत। -विंसटन एस चर्चिल

जिंदगी में उम्मीदें सिर्फअपने आप से रखो..दूसरों से नहीं…

कामयाब होने के लिए अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है !लोग तो पीछे तब आते हैं जब आप कामयाब होने लगते हैं.

यह जिंदगी हर दिन आपको एक खूबसूरत तोहफा देती है जिसे कल कहते हैं।

ध्यान से देखो तो जिंदगी खूबसूरत है, न देखो सिर्फ जरूरत है।

जिंदगी से प्यार करो, तो खूबसूरत हो जाती है, खुशियों का इंतजार करो, तो बदसूरत हो जाती है।

जिंदगी तब खूबसूरत हो जाती है, जब यह पता चलता है कि लोग आपसे मिलकर कितने खुश हैं।

सपने टूट जाए, तो निराश न हो, जिंदगी खूबसूरत है यूं उदास न हो।

दिल में बसा लोगे भगवान की सूरत, तो जिंदगी हो जाएगी बेहद खूबसूरत।

दुनिया इतनी मतलबी न होती, तो जिंदगी बड़ी खूबसूरत होती।

जिंदगी एक खूबसूरत जाल है, जितना सकारात्मक रहोगे उतनी सुलझती जाएगी।

बस खुश रहना सीख लीजिए, जिंदगी अपने आप खूबसूरत हो जाएगी।

जो जिंदगी को हंसकर जीते हैं, उनकी दुनिया अक्सर खूबसूरत हो जाती है।

जिस दिन ज्यादा सोचना बंद कर देंगे, उसी दिन जिंदगी खूबसूरत लगने लगेगी।

खूबसूरत यादों को जीने के लिए जिंदगी उम्र की मोहताज नहीं होती।

जिंदगी की यही खूबसूरती है कि यह हर रोज नए-नए रंग दिखाती है।

सोच सकारात्मक हो, तो जिंदगी अपने आप खूबसूरत हो जाती है।

जिंदगी कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो, अपनों के बिना सूनी ही लगती है।

सादगी से जीने वालों के लिए यह जिंदगी एक खूबसूरत तोहफा बन जाती है।

आज ऐसी नजरें किसी के पास नहीं हैं, जो दुनिया की खूबसूरती देख सकें।

जिंदगी बहुत छोटी है, इसे नफरत देकर नहीं, प्यार देकर गुजारेंगे, तो खूबसूरत हो जाएगी।

जिनका दिल, चेहरे से ज्यादा खूबसूरत होता है, उनके लिए जिंदगी बेहद आसान होती है।

जिंदगी में अगर अच्छे दोस्त हों, तो इससे खूबसूरत और कुछ नहीं हो सकता।

Recent Posts