Zindagi Quotes In Hindi : ज़िन्दगी में आपको कई बार हार का सामना करना पड़ेगा, लेकिन कभी भी अपने आप को हारने ना दें। -माया एंजेलो भविष्य उन लोगों का ही होता है जो अपने सपनों की सुंदरता में विश्वास रखते हैं। -लीनर रूजवेल्ट
अब मत खोलना,मेरी ज़िन्दगी की पुरानी किताबो को,जो था वो मैं रहा नहीं,जो हूँ वो किसी को पता नहीं.
जिंदगी में जब भी आप टूटने लगे तो सब्र रखना, क्योंकि निखरता वही है जो पहले बिखरता है।
हीरा भी कोयले का एक टुकड़ा था, फर्क सिर्फ इतना है कि उसने दबाव में अच्छा किया।
न जाने जिंदगी का ये कैसा दौर है,इंसान खामोश हैं,और ऑनलाइन कितना शोर है.
लाइफ में सुकून चाहिए तो ऐसे लोगों को पसंद करो जिनके दिल उनके चेहरों से ज्यादा सुन्दर हों।
स्पीड ब्रेकर कितना भी बड़ा हो !!गति धीमी करने से झटका नहीं लगता !!उसी तरह मुसीबत कितनी भी बड़ी हो !!शांति से विचार करने पर !!जीवन में झटके नहीं लगते !!
एक ही समानता है पतंग औऱ जिंदगी मे !!ऊँचाई में हो तब तक ही वाह वाह होती है !!
घर में चाहे दस कमरे हो !!लेकिन सबसे ज़्यादा “रोनक !!उस कमरे में होती हैं !!जिस कमरे में “माँ” होती हैं !!
जिंदगी में समस्या कभी बड़ी नहीं होतीसोच बड़ी होती है…सोच से हर समस्या काहल निकाला जा सकता है!!…
Life में कुछ बड़ा करना चाहते हो तो फालतू बातो को दिल से लगाना छोड़ दो
एक अजीब सा रिश्ता है,मेरे और ख्वाहिशों के दरमियाँ,वो मुझे जीने नहीं देती,और में उन्हें मरने नहीं देता।
जीवन में महान इंसान वही होता है जो अपने फैसले से दुनिया बदल देता है।
अपने पैरों की थकानऔर छालों को मत देखबस जिंदगी की राहों में यूं ही चला चल..
वक्त से पहले मिली चीजें अपना मूल्य खो देती हैं !!और वक्त के बाद मिली अपना महत्व !!
जिंदगी किसीकी भी आसान होती नहीं है,उसे आसान बनाना पड़ता है…
पहले खुद से प्यार करो, बाकि सब उसके बाद आते हैं। – ल्यूसिले बॉल
कुछ इस तरह मैंने जिंदगी को आसान कर लिया,किसी से मांगी माफ़ी तो,किसी को माफ़ कर दिया।
जब तक मेहनत करकेकाम में बिखर नहीं जाओगेतब तक तुम्हारी जिंदगीनिखर नहीं सकती!!..
तू बहुत खूबसूरत है जिंदगी !!दाग़ तो जीने के तरीक़ो में आ जाता है !!
किसान की भी क्या दुविधा छत टपकी है !!उसकी फिर भी बारिश की दुआ करता है !!
लोगों का कहना है कि अब मैं बदल सा गया हूँ !!अब इन्हे क्या बताऊँ अक्सर टूटे हुए पत्ते !!अपना रंग बदल दिया करते हैं !!
किसी ने पूछा की उम्र और जिंदगी में क्या फर्क है !!बहुत सुंदर जवाब !!जो अपनों के बिना बीती हो वो उम्र !!और जो अपनों के साथ बीती हो वो जिंदगी !!
जो मिला कोई न कोई सबक दे गया, अपनी जिन्दगी में हर कोई गुरु निकला !
कब तक ज़िंदगी गुजारोगे,जीने की तैयारी में..!!
ये मरीजे इश्क का हाल है !!कि ये ज़िन्दगी भी बेहाल है !!कभी दर्द है तो दवा नहीं जो !!दवा मिली तो सिफ़ा नहीं !!
कभी पलकों पे आँसू हैं,कभी लब पर शिकायत है,मगर ए ज़िन्दगी फिर भी,मुझे तुझ से मोहब्बत है ।
बस यही दो मसले जिंदगी भर ना हल हुए !!ना नींद पूरी हुई ना ख्वाब मुकम्मल हुए !!वक़्त ने कहा काश थोड़ा और सब्र होता !!सब्र ने कहा काश थोड़ा और वक़्त होता !!
लड़ना चाहता हूँ अपनों से,पर डरता हूँ कि कहीं जीत गया तो हार जाऊंगा..!!
ज़िन्दगी कांटो का सफ़र है !!हौसला इसकी पहचान है !!रास्ते पर तो सभी चलते हैं !!जो रास्ते बनाये वही तो इंसान है !!
इस जीवन में रूपये की कीमत कितनी भी गिर जाये,पर कभी इतनी नही गिर सकती जितना इंसान रूपये के लिए गिर जाता है..!!
हमे अपनी ज़िन्दगी जीतना सीखना चाहिये,क्योंकि हम एक दिन मौत से तो हार ही जायेगे.
ज़िन्दगी हर दिन हमें कोई न कोई नया सबक सिखाती है। -अनजान
मेहनत करना आप का काम, बाकी सब ऊपर वाले के नाम !
लाखो किलोमीटर की यात्रा,एक कदम से ही शुरू होती है.
ज़िन्दगी में जीत उसी की होती है जो !!हरने के बाद भी अगली लड़ाई !!लड़ने के लिए दोबारा से दोगुने !!जोश के साथ तैयार रहता है !!
आधे से कुछ ज्यादा है !!पूरे से कुछ कम !!कुछ जिंदगी ,कुछ गम !!कुछ इश्क ,कुछ हम !!
नदी के किनारे पर खड़े रहने से नदी पार नही होती,आपको उसे पार करने के लिए उसके अंदर जाना पड़ता है.
ये ज़िन्दगी है जनाब जीते-जी सोने का मौका नहीं देगी,और जब सुला देगी तो फिर जागने का मौका नहीं देगी..!!
वक्त सबको मिलता है जिंदगी बदलने के लिए, पर जिंदगी दोबारा नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए।
कभी सुख, कभी दुख, तो कभी बारिश,यही तो जिंदगी के रंग है,इसके बिना जिंदगी बे-रंग है।
दुनिया का सबसे मुश्किल काम,अपनों में अपनों को ढूंढ़ना.
कभी कभी हम अनजाने में वक्त पर पाँव रख देते है !!इसीलिए ज़िंदगी मुहं के बल गिर जाती है !!
ज़िंदगी हर बेबसी पर मुस्कुराती है और कहती है, अगर आज खुद पर भरोसा करेगा, तो कल सब तुझ पर भरोसा करेंगे !
अगर जिंदगी में कुछ बड़ा हासिल करना है तो अपने लक्ष्यों को उच्च सेट करें,और जब तक आप लक्ष्य तक नहीं पहुंच जाते तब तक मत रुके।
ज़िन्दगी में जो आसानी से मिलता है वो लम्बे समय तक नहीं चलता और जो लम्बे समय तक चलता है वो आसानी से नहीं मिलता। – अनजान
Life में कठिनाइयाँ अच्छे इंसान को ही मिलती है ऐसा इसलिए क्योकि वही इंसान उसे अच्छे तरह से सुलझा सकता है।
जिंदगी में..कभी ना गिरने वाला महान नहीं होतालेकिन जो गिरकर उठने कीहिम्मत रखता है, वही महान होता है।
जीवन में गिरना भी अच्छा है,इससे औकात का पता चलता है,जब हाथ बढ़ते है उठाने को,तब अपनों का पता चलता है.
कमज़ोर तब रूकते है, जब वे थक जाते हैं,और विजेता तब रूकते जब वे जीत जाते हैं.
जो सबक हमें जिंदगी सिखाती है..वह सबक अक्सर हमेंजिंदगी भर याद रह जाते हैं!!.
आओ मिलकर आग लगा दें इस महोब्बत को, ताकि फिर ना तबाह हो किसी मासूम की जिन्दगी !
सच कहा है किसी ने !!जितनी भीड़ बढ़ रही है ज़माने में !!लोग उतने ही अकेले होते जा रहे हैं !!
तुमसे यह किसने कह दिया कि जिंदगी आसान होगी,यह जिंदगी है जनाब, उलझोगो नहीं तो सुलझोगे कैसे।
जो लोग अंदर से रोशन होते हैं उन्हें कोई मद्धम नहीं कर सकता। – माया एंजेलो
यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो,क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नहीं.
सभी लोगो का जीवन एक जैसा ही होता है बस जीवन को देखने का नजरिया अलग-अलग होता है।
परिस्थितियां विपरीत हो तो कुछ लोग टूट जाते हैं,और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ देते हैं.
कभी सुख, कभी दुख, तो कभी बारिश,यही तो जिंदगी के रंग है,इसके बिना जिंदगी बे-रंग है।
अजीब तरह से गुजर रही ज़िन्दगी अपनी, दिलों पे राज किया फिर भी मोहब्बत को तरस रहे है !
हमे अपनी ज़िन्दगी में नकारात्मक सोच कोतुरन्त बदल लेना चाहिए,जब आपकी सोच सकारात्मक होगीतभी आपको कामयाबी मिलना शुरू होगी.
जिंदगी में कितनी भी तकलीफ हो कभी निराश मत होना क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समंदर कभी सूखा नहीं होता
निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को न छोड़े,क्योंकि लक्ष्य प्राप्त होते हीनिंदा करने वालो की राय बदल जाती है.
कहते हैं जिंदगी चार दिन की है…तो फिर ये चार दिनकिसी और के जैसा जीने मेंहम बर्बाद क्यों करें??
आपका समय सीमित है,इसलिए इसे किसी और की ज़िंदगी जीने में बर्बाद न करें..!!
Success और failure दोनों हमारे ज़िन्दगी के अहम् हिस्से हैं,लेकिन दोनों ही कभी स्थायी नहीं रहते है।
इस साल का सफर कुछ यूं गुजर गया !!कुछ अपने अनजाने हो गए !!कुछ अनजानों को अपनाकर गया !!
हम खुद से बिछड़े हुए लोग है,तुमसे क्या मिल पाएंगे.
ये ना पूछँना जिंदगी ख़ुशी कब देती है !!क्योकि शिकायते तो उन्हें भी है !!जिन्हें जिंदगी सब देती है !!मानो तो मौज है नहीं तो समस्या तो रोज है !!
अपनी ज़िंदगी परखने के लिए नहीं !!समझने के लिए खर्च करो !!
मुस्कुराते इंसान की कभी जेबें टटोलना,हो सकता है उसका रुमाल गिला मिले.
अगर जिंदगी से आप कुछ हासिल करना चाहते होतो सबसे पहले अपने आपसे यह पूछो किआप जिंदगी के लिए क्या कर सकते हो?
जीने का सबक किताबें नहीं ज़िन्दगी सिखाती है..!!