777+ Zindagi Quotes In Hindi | ज़िन्दगी कोट्स हिंदी में

Zindagi Quotes In Hindi , ज़िन्दगी कोट्स हिंदी में
Author: Quotes And Status Post Published at: October 6, 2023 Post Updated at: April 4, 2024

Zindagi Quotes In Hindi : ज़िन्दगी में आपको कई बार हार का सामना करना पड़ेगा, लेकिन कभी भी अपने आप को हारने ना दें। -माया एंजेलो भविष्य उन लोगों का ही होता है जो अपने सपनों की सुंदरता में विश्वास रखते हैं। -लीनर रूजवेल्ट

जीवन में जो हमें मिला हैउसी में संतोष करना चाहिए…दूसरों के पास क्या है? यह देखते रहोगेतो अपना जीवन नहीं जी पाओगे।

मिट्टी का मटका और परिवार की क़ीमत,सिर्फ बनाने वाले को ही पता होती है,तोड़ने वाले को नहीं.

किसी को बुरे वक़्त पर साथ देना ही ज़िन्दगी का सबसे अच्छा काम है।

तवज्जो चाहिए जिंदगी को हमसे,पर हम भी जिद्दी हैं देंगे नहीं..!!

ज़िन्दगी एक खेल है,ये आपको तय करना है,आपको खेल बनना है या खिलाड़ी.

दुनिया का सहारा कभी टिका नहीं करताऔर भगवान का सहारा कभी बिखरा नहीं करता

बड़े होंगे तो जिएंगे जिंदगी अपने हिसाब से,बचपन के इस ख्याल पर अब बहुत हंसी आती है.

भविष्य उन लोगों का ही होता है,जो अपने सपनों की सुंदरता में विश्वास रखते हैं..!!

जिंदगी बहुत छोटी है इसे दुखी रहकर बर्बाद न करें,स्वछंद रहें, खुश रहें, वो करें जो आप करना चाहते हैं..!!

खुद की उलझने सुलझाने में लगे है,फुर्सत में करेंगे हिसाब तुमसे ए ज़िंदगी..!!

कल की बात क्यों करे अगर आज सुहाना है, हसना है और हसाना है जिंदगी का यही फसाना है !

ज़िन्दगी में एक बात तो तय है,कि तय कुछ भी नही हैं.

जीवन में एक बात हमेशा याद रखना,आप सबसे अलग हो बाकी सबकी तरह..!!

छोटी सी जिंदगी है,किस किस को खुश करें साहब,जलाते हैं गर चिराग़,तो अँधेरे बुरा मान जाते हैं.

जिंदगी के हर पल कीअहमियत को समझोजो पल तुम्हारे पास आज हैवह कल नहीं होगा…

सच्ची दोस्ती के रंग बड़े पक्के होते है !!ज़िन्दगी की धूप में भी उड़ा नहीं करते !!

जिंदगी के हाथ नहीं होते लेकिन कभी कभी वो,ऐसा थप्पड़ मारती हैं जो पूरी उम्र याद रहता है..!!

वो अपने ही होते है,जो लफ्जों से मार देते हैं.

आईना तू बता,क्यों न तुझे तमाशा कहूँ,हर आदमी ठहरता है जहाँ तू खड़ा हुआ.

रिश्ता जो भी हो,मज़बूत होना चाहिए,मजबूर नहीं.

जो कट जाती है उसे उम्र कहते हैं, और जिसे जीते हैं उसे जिंदगी कहते हैं।

जो लोग खतरा उठाने का साहस रखते है, उन्ही का भविष्य दूसरो से ज्यादा अच्छा होता है।

चंद रातों के ख्वाबउम्र भर की नींद मांगते है.

ज़िन्दगी की सबसे बड़ी खुशनसीबी ये हैं की,जब हम रूठ जाये तो कोई मनाने वाला हो.

जो लोग खुली आंखों से सपने देखते हैं..वह जिंदगी में अपनी मंजिल को पा ही लेते हैं।

जिसके पास उम्मीद और आस है, वो जिंदगी के हर इम्तेहां में पास है !!

आदमी अच्छा था,यह सुनने के लिए,आपको मरना पड़ता है.

जिंदगी में अगर किसी रास्ते पर चलने मेंआप अपने आप को असमर्थ मानते होतो खुद के लिए नए रास्ते बनाओऔर नई मंजिले चुनो…

ज़माने लगते है सुबह होने में,जिन्हें रात को नींद नहीं आती..!!

जरूरतों के हिसाब से लोगो के बात, करने का तरीका भी बदल जाता है !

जो कट जाती है उसे उम्र कहते हैं !!और जिसे जीते हैं उसे जिंदगी कहते हैं !!

दुनिया को अक्सर वो लोग बदल देते हैं, जिन्हे दुनिया कुछ करने लायक नहीं समझती !

मेरे शब्दों को इतने गौर से मत पढ़ा कीजिए जनाब,थोड़ा कुछ भी याद रह गया तो मुझे भुला नहीं पाओगे..!!

जिंदगी वो नहीं देती जो हमें चाहिए,जिंदगी वो देती है जिसके हम काबिल होते है।

अगर जिंदगी में किसी कोआप कुछ नहीं दे सकते..तो कम से कम अपने चेहरे कीमुस्कुराहट तो आप दे ही सकते हो!!…

टेंशन उतना ही लो जितने में काम हो जाये, उतनी नहीं कि जिंदगी ही तमाम हो जाये !

जहां रास्ता लेकर जा रहा है, वहां जाने की बजाए नया रास्ता बनाओ और अपने निशाँ छोड़ो। -राल्फ वाल्डो इमर्सन

यदि लक्ष्य ना मिले तो रास्ते बदलो, क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियां बदलते हैं जड़े नहीं !

ज़िन्दगी में किसी की ख़ुशी ख़राब ना करें,क्या पता ये उसकी आखिरी ख़ुशी हो..!!

जब कुछ देर की मुस्कुराहट से तस्वीर अच्छी आ सकती है,तो हमेशा मुस्कुरा कर जीने से ज़िंदगी अच्छी क्यों नहीं हो सकती।

मेरी हर सांस में तू है, मेरी हर ख़ुशी में तू है, तेरे बिन जिन्दगी कुछ नहीं, क्योंकि मेरी पूरी जिन्दगी ही तू है !

ये ज़िन्दगी है जनाब कोई दौड़ नहीं इसे दौड़कर नहीं चलकर जीता जाता है।

जिंदगी में सबसे ज्यादा जरूरी है,खुद को खुश रखना…

कभी-कभी एक ऐसा वक्त आ जाता है,कोई बात करें तो ठीक ना बात करें तो भी ठीक।

जिंदगी के बारे मेंइतना ज्यादा भी मत सोचोजिसने तुम्हें यह जिंदगी दी है,उसने भी कुछ सोच कर ही तुम्हेंइस धरती पर उतारा है।

जिंदगी के हर एक पल को जीना सीखो,क्योंकि मुसीबतें तो आती जाती रहेगी लेकिन जिंदगी नहीं।

भविष्य उन लोगों का ही होता है जो अपने सपनों की सुंदरता में विश्वास रखते हैं। -लीनर रूजवेल्ट

किसी को उजाड़ कर बसे तो क्या बसे,किसी को रुलाकर हंसे तो क्या हंसे..!!

तू और भी इम्तिहान ले ये जिंदगी, हमारे हौसलो की स्याही अब भी बाकी है।

अनजान राहों पर चल रहा था, ज़िंदगी से मुलाकात हो गई !

दुनिया में छोड़ने जैसा कुछ है तो,दुसरों से उम्मीद करना छोड़ दो..!!

ज़िन्दगी में आपका हर दिन अच्छा नहीं हो सकता लेकिन हर दिन में कुछ अच्छा हो सकता है। – अनजान

छोटी छोटी बाते मन मे रखने से मजबूत रिश्ते भी कमजोर हो जाते है।

जिन्दगी में हर मौके का फायदा उठाओ, लेकिन किसी के विश्वास का नहीं !

कभी कभी किसी रिश्ते को इसलिए भी छोड़ देना चाहिए,क्यूंकि आप उनकी चाहे जितनी फिक्र कर लो वो आपकी क़द्र नहीं करते..!!

अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जिंदगी बहुत छोटी है इसलिए अपना समय बर्बाद ना करे।

ज़िन्दगी जीने में सबसे बड़ा गौरव कभी ना गिरने में नहीं,बल्कि हर बार गिरकर उठने में है..!!

ऐ जिंदगी तेरे जज्बे को सलाम,पता है की मंजिल मौत हैफिर भी दौड़े जा रही है।

बच्चे को उपहार ना दिया जाए,तो वह कुछ ही समय रोयेगा,मगर संस्कार ना दिए जाए,तो वह जीवन भर रोयेगा.

इस जिंदगी की चालसाइकिल चलाने जैसी ही है..जिसमें बैलेंस भी बनाए रखना हैऔर आगे भी बढ़ते रहना है।

ज़िन्दगी में एक बात तो तय है,कि तय कुछ भी नही हैं..!!

हर एक चीज़ की कीमत लगते देखा हैं,इंसान छोड़ो भगवान को भी बिकते देखा है.

ए जिंदगी मैं तुझ से नहींखुद से ही कुछ हैरान हूं!!अपने हालात से नहींअपने सपनों से ही मैं परेशान हूं!!

जिंदगी में सबसे ज्यादा दुःख दिल टूटने पर नहीं,यकीन टूटने पर होता हैं..!!

तरक्की होगी तो गिराने वाले भी होंगे,तुम तैयार रहना आजमाने वाले भी होंगे.

संभलना पड़ता है, बुरे वक्त में कोई नहीं संभालता !

गिरने पर भी हर बार उठ जाना और,दुबारा कोशिश करना ही असली जीत है.

हम पीछे जाकरअपने भूतकाल को तो नहीं बदल सकते..लेकिन वर्तमान में संभल कर अपनेभविष्य को जरूर बदल सकते हैं..

अगर जिंदगी मे कुछ पाना हो,तो तरीके बदलो ईरादे नही..!!

किसान की भी क्या दुविधा छत टपकी है, उसकी फिर भी बारिश की दुआ करता है !!

अगर कुछ करना है तो भीड़ से हटकर चलो,भीड़ साहस तो देती है पर पहचान छीन लेती है.

रूह से जुड़े रिश्तों पर फरिश्तों के पहरे होते है,कोशिशें कर लो तोड़ने की ये और भी गहरे होते हैं..!!

Recent Posts