Yaad Quotes In Hindi : बहुत याद आता है मेरे दिल को तड़पाता है, वो तेरा पास न होना मुझ को बहुत रुलाता है ! जमाने में एक हुनर ये भी रखना, अपने आसुओं को छुपाये रखना क्योंकि जब किसी की याद आती है तो, नमी गालों पे छा जाती है !
सांस को बहुत देर लगती है आने में, हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है !
मैं उन रिश्तो की तरह नहीं किजब मतलब हो तभी याद करूंतुम चाहे मुझे याद करो या ना करो लेकिनमैं हर रोज तुम्हें दिल से याद करता हूं।
आज फिर दिन भर पड़ा रहा बिस्तर पर मैं, आज फिर दिन पर ये तेरी याद भारी ही रही।
तेरी यादें मुझे आज भी इतना तंग करती हैं की, रात को चैन की नींद तक नहीं सोने देती है।
●•● जीवन एक कठिन रास्ता है। yaadein हर कठिन रस्ते को आसान करती हैं।
●•● एक बात हमेशा याद रखना नए दोस्त तो बना लोगे
हम कैसे याद नहीं करते उन्हें इस बात की हैरानी है, यहां तो हर सांस में तेरे मेरे प्यार की कहानी है।
धूप गई छाँव गई दिन गया रात गई
हमारी किस्मत में तो सिर्फ यादें हैं तुम्हारी,जिसके नसीब में तू है उसे जिंदगी मुबारक !
ज़िन्दगी मे कुछ हसीन पल बस यूँही गुज़र जाते है..
गुजरी थी जो कल शाम सामने से मेरे, उसी की याद में मैंने सारी रात गुजार दी।
याद तुम्हें जब मेरी आएगीरो रो कर तुम्हें तड़पाएगीचाहे कितनी ही कोशिश कर लोमुझे भूल जाने की लेकिन…याद रखना तुम भूल नहीं पाओगी!!
आज फिर याद आ गया कोई शख़्स, आज फिर नींद नहीं आयी सारी रात।
“जीवन की यादें अपने आप ही_बनती जाती है। हो रही ‘घटनाओं’ पर नियंत्रण करने के बजाय आप अपने चुने हुए #रास्तों पर ध्यान दें II”
तुम्हारे यादों का गम कुछ यूं मेरे साथ चलता हैं। जब याद आती हैं तुम्हारी आंखों से गंगा बहती हैं।
“जीवन कितना ‘आसान’ होता अगर हम_बीती हुई यादों में #सिर्फ अच्छी यादें ही जमा कर रख सकते.
यादें अतीत की नहीं, बल्कि भविष्य की कुंजी हैं
कभी-कभी आपको एक पल का मूल्य तब तक पता नहीं चलेगा जब तक कि वह याद नहीं बन जाता
“तेरी याद दिल को रोती हुई छोड़ गई है, जैसे कि कोई रोटी हमेशा से ही उबलती हुई हो.”
तू ना सही तेरी याद में गुजारनी पड़े उम्र, ऐसी ज़िंदगी भी मुझे हर जन्म चाहिए।
तुम्हारी आवाज सुन्ना चाहती हूँ, कैसे बताऊ तुझे कितना याद चाहती हूँ, कैसे बताऊ तुझे कितना तुमसे प्यार करती चाहती हूँ..।
वो जो स्कूल के दरमियां गुजारे थे दिन, अब याद आ रहा है वाह वाह क्या थे वो दिन।
बैठे थे अपनी मस्ती में कि अचानक तड़प उठे,आ कर तुम्हारी याद ने अच्छा नहीं किया !
आज फिर से खुद को बर्बाद कर लेते हैं, आज फिर से तुझे याद कर लेते हैं। Aaj fir se khud ko barbad kar lete hai aaj fir se tujhe yaad kr lete hai.
इस प्यार का भी,अजीब सा फसाना है।अगर हो जाए,तो बातें लंबी…अगर प्यार टूट जाए,तो यादें लंबी….
एक अजीब सी जंग छिड़ी है तेरी यादो को लेकर, आँखे कहती हैं सोने दे, दिल कहता है रोने दे।
“तेरी याद मेरे दिल का हिस्सा है, बिना तेरे जीवन गांव सा है.”
ना वो आ पाते हैं…ना हम उनके पास जा पाते हैं…दर्दे दिल का हाल क्या सुनाएं यारों…खोए हुए हैं उनकी यादों में कुछ इस तरह कीबस उन्हें याद किए हम जाते हैं…
एक दिन आप लोगों के लिए एक yaad बनकर रह जाएंगे। एक अच्छा इंसान बनने की कोशिश करें।
●•● एक दिन आप लोगों के लिए एक yaad बनकर रह जाएंगे। एक अच्छा इंसान बनने की कोशिश करें।
ए दिले नादान…तू मत कर याद उन्हेंतेरे याद करने से उन्हेंकोई फर्क नहीं पड़तावह बड़े लोग हैं अपनी फुर्सत मेंयाद करते हैं!!
जब सब जरूरत से ज्यादा हो न तो वह सेहत के लिए हानिकारक हो जाता हैं।
Purani yaadein वो विशेष पल होते हैं जो हमारी कहानी बताती हैं।
बहुत याद आता है मेरे दिल को तड़पाता है,वो तेरा पास न होना मुझ को बहुत रुलाता है !
“इंसान बुरी यादों में जीने का चुनाव तब कर लेता है, जब वह मानसिक रूप से संकीर्ण हो जाता है।”
याद हमेशा उन्ही लोगो की आती हैं, जिन्हे हम तहे दिल से चाहने लगते हैं।
कुछ लोग कहते हैं कि रिश्ते बनाना सबसे कठिन है, मैं कहता हूँ कि यादों को याद करना सबसे कठिन है, यह जीवन का एक हिस्सा है जिसे आप कभी वापस नहीं पा सकते।
कुछ वादे टूट जाते हैंबस बातें रह जाती हैंमिलने वाले बिछड़ जाते हैंऔर यादें रह जाती हैं
जान जान कहनेवाले जान ही ले लेते हैं।
यादें जीवन मैं बहुत उलझन पैदा करती हैं, जब हम उन लम्हों को याद करके खुश होते हैं जब हम रोया करते थे और वो यादें रुलाती है जब हम खुश हुआ करे थे।
बीते हुए वक्त की सारी बातें…बस यादें बनकर दिलों में रह जाती है।चाहे कितना भी बुलाएं बीते लम्हों कोवह लम्हे लौटकर फिर कहां आते हैं…बस यादें रह जाती है।
दुनिया भर की यादें हम से मिलने आती हैं, शाम ढलते ही मेरे घर में मेला लगता है !
जब हम तुमसे प्यार करते थे तो तुम मुझे भाव ही नहीं देते थे।
ये दूरियां कहां मायने रखती इश्क में जनाब, दिल-ए-मुस्कुराहट के लिए तेरी याद ही काफी है।
कब मुस्कुराया था मैं. याद नहीं आता, तुझे याद आया था मैं, याद नहीं आता।
जब जब तेरी यादों का रमजान आता है तब तब, मेरी आँखें नींद के रोजे रखती है !
तुझसे महोब्बत करना मेरी सबसे बड़ी भूल थी, तुझसे बिछड़ने के बाद तेरी यादों ने मेरा जीना हराम कर रखा हैं।
हमें याद करने के लिए उनके पास वक़्त ही कहा हैं, यहां तो हम ही पागल बैठे हैं जो हर वक़्त उसी का ख्याल करते रहते हैं।
अब तो हमारी गलियों से गुजरती नहीं यादें तुम्हारी, लगता है इस शहर को हुई इश्क़ से भी बड़ी बीमारी।
इतनी सारी यादें मेरे दिमाग में आती हैं काश मैं पुराने समय में वापिस जा सकता और उन यादों को फिर से बना सकता।
यादें आशीर्वाद हैं। यदि आप सहमत नहीं हैं, तो आप अपने जीवन को गलत तरीके से जीते हैं।
अब तो बस तन्हाई हैऔर तेरी यादें साथ हैकीससे तेरी बातें करें हमइन तन्हा रातों में…चांद में तुझे देख करतेरी यादों में जी लिया करते हैं!!
अक्सर जब हम उनको याद करते हैं, अपने रब से यही फरयाद करते हैं, उम्र हमारी भी लग जाये उनको, क्योंकी हम उनको खुद से ज्यादा प्यार करते हैं.
“तेरी यादें मेरे लिए एक तोहफ़ा है, जो मिलते-जुलते तोहफ़ों से भी अलग है.”
एक तस्वीर एक हजार शब्दों के बराबर है, लेकिन एक purani yaad अनमोल होती है।
आँखों को बन्द करके भी न रोक पाया, ये याद का आँसू है गिर कर ही दम लेगा।
लाखों यादें, हजारों मजाक, अनेकों रहस्य, एक कारण…। सबसे अच्छे दोस्त।
सालगिरह आज की खुशियाँ, कल की यादें और आने वाले कल की खुशियाँ मनाने का समय है।
तेरी हर खुशी मेरी खुशी थी। तेरी हर एक गम मेरा गम था। फिर भी तुमने मुझे भुल गये।
कभी टूटा नहीं मेरे दिल से तेरी यादों का रिश्ता, गुफ़्तगू किसी से भी हो ख़याल तेरा ही रहता है।
मांगी हुई खुशी से किसका भला होता है। होता वहीं हैं जो किस्मत में लिखा होता हैं।
हमारी किस्मत में तो सिर्फ यादें हैं तुम्हारी, जिसके नसीब में तू है उसे जिंदगी मुबारक !
मसला ये नहीं कि तुम याद आती हो, बात ये है कि रूलाना ज़रुरी है क्या।
“गांव से मैं जरूर निकल गया, लेकिन मेरे अंदर से गांव कभी नहीं निकल पायेगा।”
बहुत मुश्किल से करते हैं तेरी यादों,का कारोबार मुनाफा कम ही सही,मगर गुजारा हो ही जाता है !
हम वो नहीं जो मतलब से याद करते है, हम वह नहीं जो रिश्तों से प्यार करते हैं, आप का पैगाम आए या ना आए, हम रोज आपको दिल से याद करते हैं।
मुझे मार ही ना डाले इन बादलों की साज़िश, ये जब से बरस रहे हैं तुम याद आ रहे हो..
जमाने में एक हुनर ये भी रखना, अपने आसुओं को छुपाये रखना क्योंकि जब किसी की याद आती है तो, नमी गालों पे छा जाती है !
वापस पहुँच गए हैं नौकरी वाले दूर शहर में, अब घर की याद आएगी दिन के हर पहर में।
#हम तो वो है जो #गुस्सा😣 भी करते है और #प्यार😍 भी करते हैं,
एक अच्छा जीवन, अच्छी यादों का एक संग्रह है।
हम केवल मस्ती नहीं कर रहे हैं, हम यादें बना रहे हैं।