783+ Woman Self Respect Quotes in Hindi | Respect Women Quotes

Woman Self Respect Quotes in Hindi, प्रेरणादायक Woman Self Respect Quotes, Self Respect Quotes, Respect Women Quotes, self respect in hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: June 24, 2023 Post Updated at: March 24, 2025

Woman Self Respect Quotes in Hindi: स्वाभिमान एक महिला के आत्म-प्रेम और स्वीकृति की नींव है. एक महिला जो खुद का सम्मान करती है, वह जानती है कि वह सफलता और खुशी के योग्य है.

लोगों की हमारे बारे में राय क्या है?इस पर हमें ध्यान नहीं देना चाहिएहमें अपने आप परपूरा भरोसा होना चाहिएलोगों की राय पर नहीं!…

दुनिया में हर चीज के बारे में लोगों की अपनी राय हो सकती है, लेकिन लोगों की राय खत्म हो जाती है, जहां मेरी नाक की नोक शुरू होती है । -सी. जॉयबेल

स्वाभिमान आत्म-सम्मान की सर्वोच्च अभिव्यक्ति है..!!

मैं अपनी तारीफ खुद ही कर लेती हूँ क्योंकि,जमाने को रोक ही नहीं सकती अपनी बुराई करने से..!!

अगर खुद का सम्मान करोगे,तो दूसरे भी आप का सम्मान करेंगे।

मुझे छोटा मालिक बनाना ज्यादा पसंद है,बड़ा नौकर बनने से..!!

जब लोग आपकी गैर माजूदगी में!!आपके बारे में अच्छा बोलने लगे!!तो समझों वो सच में आपकी इज़्ज़त करते है!!

कभी -कभी कुछ रिश्तों से!!बाहर आ जाना ही अच्छा होता है!!Ego के लिए नही!!Self- respect के लिए!!

“💐👩‍💼💐 लड़कियों खुद कमा कर अपना घर खरीद लो, क्योंकि,माँ बाप के लिए तुम पराया धन हो और ससुराल वालों के लिए तुम पराये घर से आई हो… 💐👩‍💼💐”

एक आदमी पैसों से घर बनाना जानता है, पर एक स्त्री उस घर को चलाना जानती है।

अगर तेरी नज़र में हर नारी एक माल है,तो भाई किसी और की नज़र में वो भी एक माल है“जिसका तू लाल है”

अगर खुद का सम्मान करोगे,तो दूसरे भी आप का सम्मान करेंगे..!!

“💐👩‍💼💐 पुरुष की “”वासना”” पूरी करने में हर स्त्री सक्षम है परंतु स्त्री का “”प्रेम”” पूरा करने में हर पुरुष सक्षम नहीं है। 💐👩‍💼💐”

बड़ा नौकर बनकरअपना स्वाभिमान गवाने से बेहतर है…एक छोटा मालिक बनकरअपना आत्मसम्मान बनाकर जिओ…

“जब बात स्वाभिमान की हो तो दोस्त भी छोड़ देना कोई बड़ी बात नहीं।”

दुनिया में सबसे बड़ी बात खुद को जानना है। मिशेल डी मोंटेनग्यू

जब बात इज़्ज़त पर आजाये,तो औरत अपनी मोहब्बत कोभी छोड़ देती है।

हमारा पहला फर्ज…हमारे खुद के आत्मसम्मान कीरक्षा करना होता है।

यदि आप एक बार अपने साथी नागरिकों का भरोसा तोड़ दें, तो आप फिर कभी उनका सत्कार और सम्मान नहीं पा सकेंगे !

कोई दूसरा आपके साथ हो या ना हो,आप खुद हमेशा अपने साथ रहेंगे..!!

अपने सम्मान का ध्यान रखनाइसे अहंकार या घमंड नहींइसे आत्म सम्मान कहते हैं।

समाज का नजरिया इतना खराब है की लड़का रास्ते में लड़की को छेड़ देता है तब भी गलती माँ की परवरिश की होती है।

“भागना” शब्द लड़कियों के हिस्से इसलिए आया क्योकि उनके घर और जमीन नहीं होती है, जिस दिन होगी उस दिन लड़कों के हिस्से में “बेदखल” शब्द आएगा।

समाज को आज एक प्राण लेना चाहिए की सम्मान भी उस ही पुरुष का समाज में होगा जो स्त्रियों का सम्मान करता है।

“💐👩‍💼💐 बहुत सोचना पड़ता हैं अब मुँह खोलने से पहले क्यूंकि, अब दुनिया दिल से नहीं दिमाग से रिश्ता निभाती हैं। 💐👩‍💼💐”

जीवन का सबसे बड़ा पछतावा वह है,जो दूसरे आपको बना देते है,और आप खुद को खो देते है।

एक महिला जो खुद का सम्मान करती है, वह जानती है कि वह सम्मान और सम्मान के साथ व्यवहार करने की हकदार है.

खुद में रहो,खुस को पढ़ोऔर सबसे आगे बड़ो।

“💐👩‍💼💐 मान लीजिए हालात से मजबूर उसने जिस्म बेचा तुम इतने शरीफ थे तो बदन ढक भी तो सकते थे… 💐👩‍💼💐”

स्वाभिमान वाली महिला जानती है कि वह दया और सम्मान के साथ व्यवहार करने की हकदार है.

किसी को आपने साथ सर्फइसलिए बुरा व्यबहार करने कीअनुमति न दे की आप उससे प्यार करते है.

“💐👩‍💼💐 अगर मौन हैं तो संस्कारी लगती हैं, वही स्त्री”” अगर अपने लिये लड़ती हैं। तो “” असंस्कारी और “” चरित्रहीन”” 💐👩‍💼💐”

अपने आप से यह मत पूछो कि दुनिया को क्या चाहिए, अपने आप से पूछो कि तुम क्या चाहते हो। और फिर जाकर वह सब करो। – हॉवर्ड वाशिंगटन थरमन

स्वाभिमान एक महिला की अपने जीवन की जिम्मेदारी लेने की क्षमता की आधारशिला है.

मुझे खुद से प्यार है और यह अब तक की सबसे शान्त, सबसे सरल, सबसे ताकतवर क्रान्ति थी।

आप अपने आप को परख ले फिर,किसी और को परखने की जरुरत नहीं पड़ेगी..!!

जिंदगी में सबसे बुरी बात यह है किजो आप नहीं होते लोग आपको वैसासाबित करना चाहते हैं औरआप ऐसा मानने भी लगते हैं!…

हाउसवाइफ की तनखाह क्याहोती है प्रेम सम्मान और अपनापन….

स्वाभिमान परिपूर्ण होने के बारे में नहीं है, यह अपने आप को प्यार करने और स्वीकार करने के बारे में है जैसा आप हैं.

परिभाषा के अनुसार स्वाभिमान यह विश्वास और गर्व है कि आपका व्यवहार सम्माननीय और सम्मानजनक है। – मियाअमा

वो मेरे आत्म सम्मान को बार बार चोट कर रहे हैं और उपर से मुझे लम्बी उम्र का वरदान दे रहे हैं।

सबसे बेहतरीन नजर वो है!!जो अपनी कमियों को भी देख सके!!क्योंकि नींद तो रोज खुलती हैं!!परंतु आंखे कभी-कभी!!

स्वाभिमान वाली महिला जानती है कि वह अपनी उपस्थिति, वजन या शरीर के आकार से परिभाषित नहीं है.

“💐👩‍💼💐 जिनकी आँखें बात-बात में भीग जाती है, वो कमज़ोर नहीं होते बल्कि दिल से सच्चे होते है !! 💐👩‍💼💐”

हर बात में चुप रहनाअपने आत्मसम्मान को धीमी गति सेबढ़ने वाले कैंसर की तरह होता है।

स्वाभिमान वाली महिला जानती है कि उसके पास दुनिया में सकारात्मक बदलाव लाने की शक्ति है.

स्वाभिमान एक महिला के आत्म-मूल्य और आत्म-सम्मान की नींव है.

लोगों को कभी इतना हक मत दो किवह आपसे आपका स्वाभिमान छीन सके!

खुद का स्वाभिमान हीअपने आत्म सम्मान कोबचाए रखने की जड़ होती है।

एक महिला जो खुद का सम्मान करती है, वह जानती है कि वह प्यार और खुशी की पात्र है.

दुनिया में हर चीज कीअपनी एक कीमत होती है…फिर वो रिश्ता हो या वस्तुउसकी असली कीमतउसे खोने के बाद ही पता चलती हैइसलिए आपको जो मिला हैउसका सम्मान करें…

स्वाभिमान एक महिला की अपनी जरूरतों और इच्छाओं को पहचानने और प्राथमिकता देने की क्षमता की कुंजी है.

हर बार जब हम अपने डर का सामना करते हैं, तो हमारी शक्ति साहस और आत्मविश्वास बढ़ता है।

एक महिला जो खुद का सम्मान करती है, वह जानती है कि वह अपनी उम्र की परवाह किए बिना खुद से और दूसरों से प्यार और सम्मान की पात्र है.

अपने आप को पर्याप्त सम्मान दें कि किसी भी चीज़ को जाने दें जो आपके उच्चतम अच्छे की सेवा नहीं करता है.

इंसान कितने भी Branded कपडे पहनता है!!उससे उसकी कोई Value नही होती!!वो दूसरो के साथ कैसा रहता है ये Important है!!

अपने आप को यह जानने के लिए पर्याप्त सम्मान दें कि आप सबसे अच्छे हैं.

आत्मसम्मान की तलाश इसकी कमी का सबूत है। -एयन रैण्ड

अगर आत्मसम्मान खोकरकोई चीज हासिल करने पड़ेतो यह सौदा बहुत महंगा है।

जिन लोगों में आत्मसम्मान होता है!!वे लोग बुढ़ापे में भी अपने माता-पिता!!को बोझ नहीं समझते हैं!!

स्वाभिमान हो तो ऐसा की दुनिया देखती रह जाए दोस्ती करो तो ऐसी की दुनिया जलती रह जाए

अपनी वफादारी को कभी भी गुलामी न बनने दें,और अपने स्वाभिमान से कभी समझौता ना होने दें..!!

जहां गलती ना हो वहां झूको मत,औट जहां इज्जत ना मिले वहां रुको मत..!!

एक महिला जो खुद का सम्मान करती है वह अपनी सीमाओं को जानती है और उन्हें लागू करती है.

अभिमानी व्यक्ति सभी की तुलना में खुद को बड़ा समझता है,और स्वाभिमानी व्यक्ति सबको बराबर समझता है..!!

नारी को सदा सम्मान दीजिये।महिला प्यार-मोहब्बत करने वालो को भूल सकती हैपर इज़्ज़त करने वालो को कभी नहीं भूलती।

स्वाभिमान एक महिला की अपनी ताकत और प्रतिभा को पहचानने और उसकी सराहना करने की क्षमता की कुंजी है.

“💐👩‍💼💐 सिर्फ एक वादा अपने आप से ज़िन्दगी भर निभाना… जहाँ आप गलत ना हो, वहाँ सिर मत झुकाना… 💐👩‍💼💐”

दुनिया में मेरे चाहने वाले बहोत है परमेरे लिए तो बस तेरा प्यार ही बहुत है।

जिस शख्स के अंदर गुरुर कूट-कूट के भरा हो!!उस शक्श को सम्मना कमाने में बहुत कठिनाई आती है!!

जब भी हम खुद को नीचा महसूस करते हैं,तो वास्तव में हम अपने आत्म सम्मान को ठेस पहुंचाते हैं..!!

बहुत से लोग उस बात को अधिक मूल्य देते हैं जो वे नहीं होते हैं और जो वो होते हैं वे इसका न्यून मूल्यांकन करते हैं। – मैल्कम एस फोर्ब्स

Recent Posts