Whatsapp Status Quotes In Hindi : हिम्मत मत खोना मेरे दोस्त क्योंकि अभी बहुत दूर जाना है, जिसने कहा था तेरे बस का नहीं उन्हें भी कुछ करके दिखाना है। अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की है तो दिल और दिमाग के बीच बगावत लाजमी है
अजीब दस्तूर है ज़माने का अच्छी यादें पेनड्राइव में और बुरी यादें दिल में रखते है
दिल बड़ा होना चाहिए,बाते तो सब बड़ी बड़ी करते हैं.
ज़िन्दगी में सफल होने के लिएकेवल दो चीजें ज़रूरी हैं –सही दिशा और सही दृष्टिकोण.
जिंदगी छोटी है, खुल कर जिओ ।
अगर ज़िन्दगी में कामयाब होना चाहते हो तो बोलने से ज़्यादा सुनने की आदत डालो।
चुप थे तो चल रही थी ज़िंदगी लाजवाब खामोशियां बोलने लगी तो बवाल हो गया
शेर का शिकार नहीं किया जाता, राजा को दरबार में नहीं मारा जाता! दुश्मनी अपने औकात वालों से कर, बाप से खेल खेला नहीं जाता
मैं वो खेल नहीं खेलताजिसमे जीतना फिक्स हो,क्योंकि जीतने का मजा तब हैं,जब हारने का रिस्क हो.
अपनों से कभी इतनी भी दूरी ना बढ़ाये, कि खुला हो दरवाजा फिर भी खटखटाना पड़े |
हाल मीठे फलों का न पूछिये साहब रात-दिन चाकू की नोक पे रहते हैं!
जबतक शिक्षा का मकसद नौकरी पाना होगा,तब तक समझ में नौकर ही पैदा होंगे,मालिक नहीं.
समय हाथ से निकल जाने के बाद केवल पश्चाताप ही हाथ लगता हैं।
इंसान खुद की गलती पर,अच्छा वकील बनता है,और दूसरो की गलती पर सीधाजज बन जाता है.
कहते हैं कब्र में सुकून की नींद होती है,अजीब बात है की,यह बात भी ज़िन्दा लोगों ने कही.
शहंशाही नहीं मुझे…ईन्सानियत अदा कर मौला…मैं लोगो पर नहीं…दिलों पर राज करना चाहता हूँ…
भाग्य को और दूसरों को दोष क्यों देना.जब सपने हमारे हैं तोकोशिशें भी हमारी होनी चाहिए.
न कोई कठनाई न कोई तकलीफ,तो क्या मज़ा है जीने में,बड़े बड़े तूफान थम जाते है,जब आग लगी हो सीने में.
बरसात गिरी और कानों में इतना कह गई…गर्मी किसीकी भी हो हमेशा नहीं रहती….
“बड़े महंगे किरदार हैं, जिन्दगी में जनाब, वक़्त वक़्त पर सबके भाव बढ़ जाते हैं।”
मेरी अक्कड़ खानदानी है, मत कर घमंड तू तेरा EGO तो बस 2 दिन की कहानी है||
कुछ बातें तब तक समझ में नहीं आती,जब तक ख़ुद पर ना गुजरे.
“किताबों की अहमियत अपनी जगह है, मगर सबको वही याद रहता है जो वक्त और लोग सिखाते है।”
सब कहने की बातें हैंजो सबके साथ अच्छा करता हैं,उसके साथ कुछ भी अच्छा नहीं होता.
उड़ने वाले परिंदों पर कभी भरोसा मत करना, इनका आता पता घर का ठिकाना नहीं होता।🙂
नींद तो बचपन में आती थी, अब तो बस थक कर सो जाते है।
वहाँ तूफान भी हार जाते है,जहाँ कश्तियाँ ज़िद पे होती है.
असल में वही जीवन की चाल समझता है,जो सफ़र में धूल को गुलाल समझता है.
ना पेशी होगी, न गवाह होगा, अब जो भी हमसे उलझेगा बस सीधा तबाह होगा|
जिम्मेदारियां मजबूर कर देती हैं,अपना शहर छोड़ने को,वरना कौन अपनी गली मेंजीना नहीं चाहता.
कड़वी बात हैं लेकिन सच बात हैं !हम किसीके लिए उस वक़्त तक ख़ास होते हैं,जब तक उन्हें कोई दूसरा मिल नहीं जाता.
हर इंसान ने PHD कर रखी हैं, दूसरों में कमियां निकालने में😤🤬
गलत पासवर्ड से एक छोटा सामोबाईल का लॉक तक नहीं खुलता,गलत तरीके से जिंदगी जीने सेजन्नत के दरवाजे कैसे खुलेंगे.
इबादत एक मुकाम तक ले जाती है,आगे दीवानगी रास्ता दिखाती है.
“दिल में चाहत का होना जरूरी है…वरना, याद तो रोज दुश्मन भी करते हैं।”
ये हमारा दिल है तेरे शहर _का अख़बार नहीं.
हम किसी को इतना बर्बाद करते हैं जितना उसकी औकात हो.||
जानवर मार खा कर भी, वफादार है और इंसान प्यार पाकर भी गद्दार है…
हे भगवान, कृपया मुझे इंटरनेट पर लोगों को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
“सुन पगली तू Doll है, तो मैं Doller हूँ, तू Brand है तो में Branded हूँ।”
मेरा जो रुतबा कल था, वो आज भी है और कल भी रहेगा, कैलेंडर नहीं Attitude है मेरा, जो साल के साथ बदलता नहीं दोस्तों..!
शायद ये चेहरा मेरा नहीं है लेकिन कुछ चेहरे देखकर मुझे मेरा चेहरा बदलने का मन करता है I
ठोकर इसलिए नही लगती के इंसान गिर जाए बल्कि ठोकर इसलिए लगती हैं कि इंसान संभल जाए।
जो अपना हैं,वो कभी दूर जायेगा ही नहीं,जो दूर चला गया,वो कभी अपना था ही नहीं.
वाफिक तो मैं भी हूँ…दुनिया के तौर-तरीकों से…पर जिद्द तो यहां हिसाब से जीने की हैं…..
जो लडकिया मुझे Bad Boy केहेती है, शायद उन्हें ए नही पता की शेहेजादे कभी सुधरे हुए नही होते
शीशा टूटने के बादबिखर जाए वो ही बेहतर है,क्योंकि दरारे न जीने देती हैऔर न ही मरने देती है.
दर्द, गम, डर जो भी है बस तेरे अंदर हैं….खुद के बनाये पिंजरे से निकल कर देख..तू भी एक सिकंदर हैं….
“जब रिश्तों में ग़लतफहमी आ जाये तो सच्चा प्यार भी झूठा लगने लगता है।”
क्या कमाल करते हैं हमसे जलने वाले महफिल खुद की और चर्चे हमारे.||
इस साल का सफर कुछ यूँ गुज़र गया,कुछ अपने अनजाने हो गए,कुछ अनजानों को अपना कर गया.
“खेल जो भी खेलो दिमाग से खेलना जीत जाओगे, दिल को बीच मे लाए तो हार जाओगे।”
“सूखे होंटों पे ही होती हैं मीठी बातें, प्यास जब बुझ जाये तो लहजे बदल जाते हैं।”
जैसा करोगे वैसा मिलेगा, ये मैं नहीं कर्मा कहता है।
सोच अच्छी होनी चाहिए क्यूंकि नजर का इलाज तो मुमकिन है पर नजरिये का नहीं।
कभी-कभी यह दिखावा करना आसान होता है कि आपको कोई परवाह नहीं है बजाय यह स्वीकार करने के कि यह आपको मार रहा है।
“हम अपनी इस अदा पर थोड़ा गुरूर करते हैं , किसी से प्यार हो या नफरत भरपूर करते हैं।”
जीतने वाले कुछ अलग चीज़े नहीं करते बस वो चीज़ो को अलग तरीके से करते हैं
जिसने संसार को बदलने की कोशिश की,वो हार गया,और जिसने खुद को बदल दिया,वो जीत गया.
“गुजर गया आज का दिन भी पहले की तरह, ना हमें फूरसत मिली ना उन्हें ख्याल आया।”
अभी तो नापी हैं मुट्ठीभर जमी हमनें..आगें अभी सारा आसमान बाक़ी हैं..
देखती कहाँ है दुनिया ख़ूबसूरती किरदार की, लोग फ़क़त चमकती आँखों पे मर जाते हैं.!!💯❣️
जी भर के बदनाम हो गए, हक अदा हो गया जवानी का…
उसके दिल ️ को भी आधारकार्ड से जोड़ साहब, पता तो चले कितने खाते खुले हैं..
दुनियां का सबसे बेहतरीन रिश्ता वही होता है जहाँ एक हल्की सी मुस्कुराहट और छोटी सी माफी से जिंदगी दुबारा पहले जैसी हो जाती है।
मुर्ख व्यक्ति दूसरों को बर्बाद करने की चाहत में,इतना अँधा हो जाता हैं की उसको खुद के बर्बादहोने का पता नहीं चलता.
मैदान में हारा हुआ इंसान,फिर से जीत सकता है,लेकिन मन से हारा हुआ इंसान,कभी नहीं जीत सकता.
बातें जब दिल पे लग जाती हैं, सांसो के होते हुए भी जीने में मुश्किल आ जाती हैं।
“दोस्ती और दुश्मनी दोनों ही मज़ेदार है बस निभाने का दम होना चाहिए।”
ज़ज़बात पे क़ाबू वो भी मोहब्बत में ,., तूफ़ान से कहते हो चुपचाप गुज़र जाओ
पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आतेठीक उसी तरह परेशानी और कठिनाईसहे बिना इंसान के अच्छे दिन नहीं आते.
अपनी रफ्तार को थामें रखिए दुनिया अपने आप काबू में आ जाएगी हौसला बनाए रखिए मंजिल साफ नजर आएगी
दुनिया का उसूल हैंजबतक काम हैं तबतक तेरा नाम हैंवरना दूर से ही सलाम हैं.