219+ Waqt Quotes | समय पर सुविचार

Waqt Quotes , समय पर सुविचार
Author: Quotes And Status Post Published at: October 7, 2023 Post Updated at: April 3, 2024

Waqt Quotes : कुछ पल का बुरा समयजिंदगी भर याद रह जाता हैं,चाहे कितनी भी खुशिया आ जाये,बुरा पल हमेशा याद रहता हैं। वक़्त रहते इश्क़ की कदर करें,ताजमहल दुनिया ने देखा है,मुमताज ने नहीं।

हर चीज़ की कीमत वक़्त आने पर ही पता चलती है।

चाहे अच्छा वक़्त हो या बुरा वक़्त। हमें बस चलते रहना चाहिए घड़ी की तरह।

बेशक ज़माना, कितना भी दर्द दे,जिन्दगी, जीना है तो दर्दों के साथ भी जी जाती है

जिन्दगी जीते भी है,और हम भी मदहोश हैं,दुनिया भी ख़ामोश है,,शोर भी है ज़माने में,,फिर भी इतना आक्रोश है

समय हमेशा आपके साथ होता है,वहबुरा या अच्छा यह आपके कर्म तय करते है।Samay hamesha apke sath hotahai wah bura ya acha apke krm taykarte hai.

औरों की मर्जी से कभी जिया नहीं करते, हम वक्त पर अफसोस किया नहीं करते !

अभी भी वक्त है, वक़्त यूँ बेकार ना करखींच ले कमान पर तीर, और वार करज़्यादा से ज़्यादा निशाना चूक जाएगाजीतना है अगर, कौशिशे सौ बार कर.

शौक भी मुकम्मल, रखे जनाब,जिन्दगी तो सभी जीते हैं,पर शौक सभी नहीं रखते

रोने से किसी को पाया नहीं जाता,खोने से किसी को भुलाया नहीं जाता,वक़्त सबको मिलता है ज़िन्दगी बदलने के लिएपर ज़िन्दगी नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए.

कभी वक्त मिला तो जुल्फें तेरी सुलझा दूंगा, आज उलझा हूं जरा वक्त को सुलझाने में !

ये वक्त गुजरता रहता है,इंसान भी बदलता रहता है,संभाल लो खुद को तुम जनाब,वक्त खुद चीख कर कहता है।

वो जो कपडे बदलने का शौक रखते थे, आखिरी वक्त न कह पाये कफ़न ठीक नही !

आगे वही बढ़ पायेगाजो जिंदगी को अपने हिसाब से चलाएगा,कौन रहेगा मैदान में कौन बाजी हारेगाकिस्मे है कितना दम अब ये समय बताएगा।

बुरा हो वक़्त तो सब आजमाने लगते हैं.बड़ो को छोटे भी आँखे दिखाने लगते हैं,नये अमीरों के घर भूल कर भी मत जाना,हर एक चीज की कीमत बताने लगते हैं।

जिन्हें दर्द देना है दर्द दे दोजिन्हें आजमाना है आजमाने दोहर एक चीज तुम्हे वापस लौटा दंगेबस अपना सही वक्त आने दो ।

वक्त जैसा भी हो बीतता जरुर है, आदमी अगर ठान ले तो, वक्त से भी जीत सकता है !

कभी भी सही समय का इंतज़ार मत करोबस चलते रहो,क्योंकि आप रुक सकते होलेकिन वक़्त कभी नहीं रुकताकिसी के लिए।

वक्त की रफ़्तार रुक गयी होती, शर्म से आँखें झुक गयी होती, अगर दर्द जानती शम्मा परवाने का, तो जलने से पहले ही वो बुझ गयी होती !

मैं जिसके साथ होकर वक्त को भूल जाता था, वो वक्त के साथ मुझे भूल गयी है।

वक़्त दर्द को भी बेदर्द कर देता हैजख्म छोटे हो चाहे घाव बड़े कर देता हैकौन चाहे की अपनो से दूर होनामगर ये समय सबको ऐसे ही मजबूर कर देता है.

उनका भरोसा मत करों,जिनका ख्याल वक्त के साथ बदल जाएँ,भरोसा उनका करोजिनका ख्याल वैसे ही रहे,जब आपका वक्त बदल जाए।

वक़्त नूर को बेनूर कर देता हैछोटे से ज़ख्म को नासूर कर देता हैकौन चाहता है अपनों से दूर होना..लेकिन वक़्त सबको मजबूर कर देता है.

जब हम रिश्तों के लिए वक़्त नहींनिकाल पाते,तब वक़्त हमारे बीच से रिश्ते कोनिकाल देता है।

अगर वक़्त बुरा हो तो मेहनत करना और अगर वक़्त अच्छा हो तो दुसरो की मदद करना।

वक़्त कभी हमारा साथ नहीं छोड़ता। हम वक़्त के साथ चलना छोड़ देते है।

किसी अच्छे काम को करने के लिए कोई भी वक़्त बुरा नहीं होता।

अभी तक कोई इतना अमीर नहीं हुआ है,कि बीता हुआ वक़्त खरीद सके,और कोई इतना गरीब भी नहीं है,कि आने वाला वक़्त न बदल सके।

किसी को कमजोर मत समझो तकदीर को बदलने में वक़्त नहीं लगता।

कुछ लोग यहाँ वक्त की तरह होते हैं, साथ तो चल सकते हैं, पर हमारे लिए रुक नहीं सकते हैं।

कुछ लोग प्यार करकेसमय बर्बाद करते है,कुछ लोग के पास समय ही नही है,कि प्यार करें।

रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती,खुशबू मौसम का इंतज़ार नहीं करती,जो भी खुशी मिले उसका आनंद लिया करो,क्योंकि ज़िन्दगी वक्त का इंतज़ार नही करती।

ये वक़्त ही था जिसने मुझे बदनाम किया है, वरना गिने जाते थे हम भी कभी उन शरीफों में।

सच्चे रिश्ते कुछ नहीं मागते,शिवाय वक़्त के और इज्जत के।

जनाब तौबा करना अपना वक़्त किसी का करने से, खुद की ज़िन्दगी का हिसाब नही कराया जाता औरों से।

कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर है, यह वक्त है साहब बदलता जरूर है !

वक़्तजब हमारा वक़्त ख़राब होता है तब लोग ग़लतियाँ पकड़ते हैंहाथ नहीं

जो इंसान अपनी गलती नहीं मानते, वक़्त उनसे मनवा लेता है।

हमें किसी भी ख़ास समय का इंतज़ार नहीं करना चाहिए,बल्कि अपने हर समय को ख़ास बनाने की पूरी कोशिश करनी चाहिए।

हार जाते है वो वक़्त के आगेजो घुटने टेक दिया करते हैजीत उन्ही की होती है जो बहनो केलिबास को उत्तार फेक दिया करते है।

वो वक़्त भी बहुत खास होता है, जब सर पर माता पिता का हाथ होता है।

“वक़्त” अगर ये सही तो सभी अपने, वरना कोई नहीं।

कौन अपना है और कौन पराया, यह बुरा वक़्त बता देता है।

जिंदगी में थी कुछ शिकायतें,zindagi quotes,जो अभी भी अधूरी हैं,शिकायतें भी न होती कभी पूरी,क्योंकि जिंदगी अभी अधूरी है

वक़्त दिखाई नहीं देता, पर दिखा बहुत कुछ देता है।

वक़्त रहते इश्क़ की कदर करें,ताजमहल दुनिया ने देखा है,मुमताज ने नहीं।

बेवजह तुम्हें यु याद करना, बेवजह दोस्तो को यु परेशान करना, फिजूल ही था तुम पर वक्त बर्बाद करना।

“रिश्तों को अपना बनाने के लिए, वक़्त इतना ही काफी होता है।”

तुझे चाहने वाले कम न होंगे, वक्त के साथ शायद हम न होंगे, चाहे किसी को कितना भी प्यार देना, लेकिन तेरी यादों के हकदार सिर्फ हम ही होंगे !

पैसा कमाने के लिएइतना वक़्त खर्च ना करो की,पैसा खर्च करने के लिएज़िन्दगी मे वक़्त ही ना मिले।

समय की परीक्षा कठिन जरूर होती है,लेकिन परिणाम आपके हाथों में होता है।Samay ki pariksha kathin zarurhoti hai lekin parinam apke hathonme hota hai.

खुद बदल गए तो ठीक, लेकिन वक़्त ने बदला तो बड़ी तकलीफ होगी।

तुझे चाहने वाले कम ना होंगे,समय के साथ शायद हम ना होंगे,चाहे किसी को कितना भी प्यार देना,लेकिन तेरी यादों के हकदारसिर्फ हम ही होंगे।

कुछ और वक्त बेशक लगा कर आना, लेकिन जरूर कुछ वक्त लेकर आना।

वक़्त तो वार करता है, अपने भी वार करते हैं, पर दर्द तब ज्यादा होता है, जब दोनों इकट्ठे वार करते हैं।

जिन्दगी जख्मो से भरी है,वक्त को मरहम बनाना सीख लो,हारना तो है,एक दिन मौत से फिलहालजिन्दगी जीना सीख लो।

आँखो में यु समन्दर लिए किनारे कि तलाश में हूँ, इस वक्त को वक्त देकर वक्त पाने कि आस में हूँ।

जो इंसान वक़्त की कदर नहीं करता, वक़्त उसकी कदर नहीं करता।

“रिश्तों की मायने मात्र एक वक़्त में नहीं समझे जा सकते।”

हर इश्क़ का एक वक़्त होता हैवो हमारा वक़्त नहीं थापर इसका मतलब ये नहीं कीवो इश्क़ नहीं था।

“जो रिश्ते वक़्त के साथ बदलते हैं, वो कमजोर होते हैं।”

वक्त मौसम और लोगों की एक ही फितरत होती है, कब कौन और कहाँ बदल जाए कुछ कह नहीं सकते !

कुछ घाव है अभी भी जहन में,,शायद लोग भूल गए हैं किअभी हम भी ज़िन्दा हैं

पता नहीं क्यूँ वक़्त इस तरह गुजर जाता है,जो वक़्त था वो पलट कर सामने आता है,और जिस वक़्त को हम दिल से पाना चाहते हैं,वो तो बस एक लम्हा बनकर बीत जाता है।

“जबकि वक़्त चलता रहता है, वक़्ती रिश्ते बदलते रहते हैं।”

“जो बचते हैं वक़्ती रिश्तों से, बचते हैं दिलों को टूटने से।”

ज़िन्दगी की भी अजीब सी कहानी है, किसी के साथ हम वक़्त को भूल जाते है, तो कोई वक़्त के साथ हमे भूल जाते है।

“वक़्त से सीखने वाले जानते हैं, रिश्तों का महत्व और उनकी अनमोलता।”

दिल खोल कर हंसना तो मैं भी चाहता था, जिम्मेदारियों के बीच कभी वक्त ही नही मिला !

वो वक़्त भी बहुत खास होता है, जब सर पर माता पिता का हाथ होता है।

इश्क़ का लम्हा महज़ एक वक़्त का फ़साना है, और वक़्त की तो फ़ितरत ही बदल जाना है।

“वक़्त के साथ बदलते हैं तो रिश्ते, मगर अच्छे रिश्ते कभी नहीं बदलते।”

अच्छे वक़्त की कीमत को केवल वहीव्यक्ति समझ सकता है,जिसने जीवन में बहुत बुरावक़्त देखा हो।

Recent Posts