1110+ Two Line Life Quotes In Hindi | जिन्दगी से जुडी सच्ची बाते

Two Line Life Quotes In Hindi, जिन्दगी से जुडी सच्ची बाते, two line positive status, 2 Line Motivational Shayari, Hindi Two Line Shayari On Zindagi, Life Quotes in Hindi, दिल को छू जाने वाली दो लाइन, 2 line quotes hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: June 24, 2023 Post Updated at: February 10, 2025

Two Line Life Quotes In Hindi: मंजिल के आगे बढ़कर मंजिल तलाश कर,मिल जाये तुझको दरिया तो समंदर तलाश कर। कभी पत्थर की ठोकर से भी नहीं आती जरा सी खरोच,कभी जरा सी बात पे इंसान बिखर जाता है।

अपना ज़माना आप बनाते हैं अहले दिल,हम वो नहीं की जिनको ज़माना बना गया।

जिंदगी में तपिश कितनी भी हो कभी हताश मत होना क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समंदर कभी सूखा नहीं करते।

जिस नज़र से आप इस दुनिया को देखेंगे,ये दुनिया आपको वैसी ही दिखेगी।

आपका आज का संघर्ष आपको कल एक बेहतरीन जीवन देने वाला है।

ज़िन्दगी हमेशा एक नया मौका देती है,सरल शब्दों में उससे आज कहते है।

कुछ आरम्भ करने के लिए आप का महान होना कोई आवश्यक नही। लेकिन महान होने के लिए आप का कुछ आरम्भ करना अत्यंत आवश्यक हैं।

जिन्हें नींद नहीं आती उन्हें ही मालूम है, सुबह होने में कितना वक्त लगता है !

“💐🌸 शिक्षा सबसे शशक्त हथियार है जिससे दुनिया को बदला जा सकता है. 🌸💐”

~ जीवन में किसी को रूलाकर हवन भी करवाओगे तो कोई फायदा नहीं। और अगर रोज किसी एक आदमी को भी हंसा दिया तो आपको अगरबत्‍ती भी जलाने की जरूरत नहीं।

दोस्तों में जो इतना?? खराब है,शायद वही एक है जो ✔️कामयाब है।

ਜਿਸ ਦੇ ਬਗੈਰ ਮਰਨਾ ਔਖਾ ਹੈ,ਉਹ ਬੰਦਾ ਸੁਪਨੇ ਵਿੱਚ ਵੀ ਆਉਣਾ ਬੰਦ ਹੋ ਗਿਆ।

मत देखो हमें… तुम इस कदर,इश्क़ तुम कर बैठोगे और इलज़ाम हमपर आयेगा।

कुछ ना करके जीवन बिताने से बेहतर है, कुछ गलतियां करके जीवन बिताओ. सम्मान मिलेगा।

अगर महानता प्राप्त करना चाहते हो,तो अनुमति मांगना बंद कर दो।

हमनें हाथ फैला कर इश्क मांगा था,सनम ने हाथ चूमकर जान निकाल दी..

“💐🌸 कोशिश जारी रख जरूर सफल तेरा काम होगा तू बस धैर्य बाये रख शीर्ष पर तेरा भी नाम होगा 🌸💐”

जिंदगी में कई हारे हुए इंसान तो ऐसे हैं  जिन्हें यह एहसास ही नहीं कि वह जीत के कितने नजदीक थे।

जीवन में जब ठोकर लगती है,तभी आप अच्छा रास्ता चलते हैं।

गिरना भी जरूरी है,इससे हमारी मेहनत की पहचान होती है।

आप परफेक्ट नहीं हो सकते और अगर आप ऐसा करना चाहोगे तो दुःख ही मिलेंगे।

ज़िन्दगी की असली खूबसूरती ये नही की आप कितने 😀 खुश है! जिंदगी की असली खूबसूरती तो ये है कि दूसरे “आप “से कितने 😄 खुश हैं।

समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिएतेरे शहर में ज़िन्दगी कही तो होनी चाहिए

ना जाने इतना प्यार कहां से आया हैतुम्हारे लिये कि मेरा दिल भी तुम्हारेखातिर मुझसे रूठ जाता है

“💐🌸 बेहतर से बेहतर की तलाश करो, मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो, टूट जाते हैं शीशे पत्थरों की चोट से, तोड़ से पत्थर ऐसे शीशे की तलाश करो। 🌸💐”

“💐🌸 जिंदगी की थकान में गुम हो गए वो लफ़्ज जिसे सुकून कहते है. 🌸💐”

जब भी जिंदगी आपको रुलाए तो समझ लेना जिंदगी आपको रुला नही सीखा रही हैं

पसंद है मुझे.उन लोगों से हारना.जो लोग मेरे,हारने की वजह से पहली बार जीते हों।

जिंदगी की थकान में गुम हो गए वो शब्द जिसे सुकून कहते थे

चाहिए ख़ुद पे यक़ीन-ए-कामिल,हौसला किस का बढ़ाता है कोई।

हाथ का मजहब नही देखते परिंदे,जो भी दाना दे खुशी से खा लेते है।

आज तुझ पर हंस रहे हैं जो, वही लोग कल को तेरा गुणगान करेंगे। कर के दिखा दे कोई कमाल, तो तुझ पर सब अभिमान करेंगे।

~ ज़्यादातर लोग जीवन में उतने ही खुश रह पाते हैं, जितना वह अपने दिमाग तय कर लेते हैं।

मेहनत अगर लगन से की जाये तो अच्छे परिणाम मिलना तय होता हैं।

एक दिन आपको अकेला ही होना है, महफिले तो बस दिखावा कर रही है।

सही दिशा में उठाया गया एक छोटा कदम भी बहुत बड़ा साबित होता हैं।

मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे ।

l heard somewhere , ‘ किसी और कि जरूरत क्या हैं तुमसे बेहतर तुम्हें कौन मिलेगा ” And I Felt That … !

मेहनत करने से दिमाक,और सच बोलने से दिल साफ रहता है।

सुकून मिलता है जिनकी बातों से उनकी खामोशियाँ अक्सर मार डालती हैं !

~ हमारी जिन्दगी में कुछ ऐसे लक्ष्य भी होना चाहिए, जो सुबह उठने पर कुछ काम करने के लिए हमें मजबूर कर दे।

~ अगर जीवन में ख़ुशी चाहते हो तो लोगो की बातों को दिल से लगाना छोड़ दो।

दूसरो के बताये रास्ते पर चलकर आप कभी भी खुद को सफल नहीं बना पाएंगे।

रिश्ता बनाया है तो निभायेंगे,हर वक्त तुमसे लड़ेंगे और तुम्हे मनायेंगे!

ज़िन्दगी की हर शाम हसीन हो जाए….,अगर मेरी मोहब्बत मुझे नसीब हो जाये

जिन्दगी को हमेशा मुस्कुरा के गुजारो, क्योंकि आप नहीं जानते की, यह कितनी बाकी है।

“💐🌸 देख रहा हूँ सह रहा हू खामोश हूँ….क्यूंकि वक़्त आया नहीं अभी 🌸💐”

दर्द को गुस्से में बदल दो गुस्से को,प्रेरणा में और प्रेरणा को सफलता में।

~ ठोकर खा कर गिरना फिर खुद को खुद ही संभालना फिर दोबारा से चलना यही संघर्ष है यही जीवन का सत्य है।

कोई नही यहां एतबार के काबिल,किसी को राज बताओगे…मारे जाओगे।

~ अपनी ज़िन्दगी में हमेशा ऐसे लोगों को पसंद करो जिनका दिल चेहरे से ज़्यादा खूबसूरत हो।

आप ना तो खुद को गले लगा सकते हो और ना ही अपने कंधे पर सर रख सकते हो।

“💐🌸 रोज़ रोज़ गिर कर भी मुकम्मल खड़ा ई. ऐ मुश्किलों देखो मैं तुमसे कितना बड़ाई। 🌸💐”

काश अपनी ज़िन्दगी का दुलारा होता , जीत मेरी होती, मामला कोई भी होता।

कभी आँखों पे कभी सर पे बिठाए रखना, जिंदगी नागवार सही दिल से लगाए रखना !

“💐🌸 रास्ते कहां खत्म होते हैं जिंदगी के सफ़र में, मंज़िल तो वहां है जहां ख्वाहिशें थम जाएं। 🌸💐”

मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो,और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो

“💐🌸 वक्त जब भी शिकार करता है, हर दिशा से वार करता है! 🌸💐”

जिंदगी की थकान में गुम हो गए वो लफ़्ज जिसे सुकून कहते है

~ नादान लोग ही जीवन का आनंद लेते है, हमने ज्यादा समझदारों को मुश्किलों में ही देखा है।

मंजिल मिले न मिले, ये तो मुकद्दर की बात है,हम कोशिश ही न करे ये तो गलत बात है।

हौसलों पर अपने जो ऐतबार करते हैं उन्हें,मंज़िलें खुद पते बताती हैं रास्ते इंतज़ार करते हैं।

खुद को किसी की अमानत समझाकर ,हर लम्हा वफादार रहना ही इश्क हैं।

वो एक रात जला तो उसे चिराग कह गए, हम बरसों से दे रहे थे उजाला, और हमसे ही खफा हो गए।

~ ध्यान रखें कि महान प्रेम और महान उपलब्धियों में महान जोखिम शामिल हैं।

मुश्किलों के रास्ते जो भी चलता है ,बस वही इस दुनिया को बदलता है।

जिस व्यक्ति का जीवन लक्ष्य स्पष्ट होता है, उसे फिर किसी और की राय लेना पसंद नहीं होता है।

चरागों तक को जहाँ मय्यसर नहीं रौशनी,लौ उम्मीद की हमने वहाँ भी जलाये रक्खी।

कैसे बयान करें सादगी अपने महबूब की,पर्दा हमीं से था मगर नजर भी हमीं पे थी।

अपनी मर्ज़ी से कहाँ सफर के हम हैं,रुख हवाओं का जिधर का है उधर के हम हैं।

खुद वो बदलाव बनिए जो,आप दुनिया में देखना चाहते हैं।

चरागों तक को जहाँ मय्यसर नहीं रौशनी,लौ उम्मीद की हमने वहाँ भी जलाये रक्खी।

रात भर जागने से महबूब लौटा कहाँ करते हैंदोस्ती का सौदा कुछ लोग जहाँ करते हैं

Recent Posts