1110+ Two Line Life Quotes In Hindi | जिन्दगी से जुडी सच्ची बाते

Two Line Life Quotes In Hindi, जिन्दगी से जुडी सच्ची बाते, two line positive status, 2 Line Motivational Shayari, Hindi Two Line Shayari On Zindagi, Life Quotes in Hindi, दिल को छू जाने वाली दो लाइन, 2 line quotes hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: June 24, 2023 Post Updated at: February 10, 2025

Two Line Life Quotes In Hindi: मंजिल के आगे बढ़कर मंजिल तलाश कर,मिल जाये तुझको दरिया तो समंदर तलाश कर। कभी पत्थर की ठोकर से भी नहीं आती जरा सी खरोच,कभी जरा सी बात पे इंसान बिखर जाता है।

वो आँखों ही आँखों में करती है ऐसे बातें,के कानों कान किसी को खबर नही होती।

हमें तो कबूल है हर दर्द… हर तकलीफ़ तेरी चाहत में,बस इतना बता दे क्या तुझे मेरी मोहब्बत क़बूल है ?

किसी के पैरों में गिरकर कामियाबी पाने के बदले अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो।

वो तो अपनी एक आदत भी ना बदल सका, पता नहीं क्यों मैंने उसके लिए, अपनी ज़िन्दगी बदल डाली।

मंजिल आगे बढ़कर मंजिल तलाश कर,मिल जाये तुझको तुझको दरिया तो समंदर तलाश कर।

अपनी मर्ज़ी से कहाँ सफर के हम हैं,रुख हवाओं का जिधर का है उधर के हम हैं।

पंख ही काफ़ी नहीं हैं आसमानों के लिए,हौसला भी चाहिए ऊंची उड़ानो के लिए।

हमारा दिल उसका सबसे पसंदीदा खिलौना हैं,रोज़ जोड़ देती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए।

है इश्क तो फिर असर भी होगा,जितना है इधर उधर भी होगा ।

तैरना सीखना है तो पानी में उतरना ही होगा, किनारे बैठ कर कोई गोताखोर नहीं बनता।

आपने सपनो को छोटा मत करो,बल्कि अपनी मेहनत को और ज्यादा बढ़ाओ।

भाग्य के दरवाजे पर सर पीटने से बेहतर है, कर्मों का तूफान पैदा करें, दरवाजे अपने आप खुल जाएंगे।

कोशिश करना कभी मत छोड़ना, क्या पता अगली कोशिश ही तुम्हे जीत दिला दे।

ज़िन्दगी हमेशा एक नया मौका देती है,सरल शब्दों में उससे आज कहते है।

जो इंसान आपको खुश रख सकता है,उससे ज्यादा ‘Perfect’आपके लिए कोई नहीं हो सकता !

जिंदा रहने की अब ये तरकीब निकाली है, जिंदा होने की खबर सब से छुपा ली है !

मेरे हाथों की लकीरों के इज़ाफ़े हैं गवाह,मैने पत्थर की तरह खुद को तराशा है बहुत।

ज्यादा अपनापन दिखाने वाले लोग एक दिन बता देते हैं कि वो पराये हैं

जिंदगी में सबसे ज्यादा दुःख देता है – “बिता हुआ सुख”

मेहनत ही एक ऐसी चीज है जो आपको उस मुकाम तक पहुंचाएगी जहां आप जाना चाहते हो।

निचे मेने कुछ और जिंदगी पर शायरी दो लाइन दी है, आपको इसको पढ़ो और जिंदगी के मतलब को ध्यान से जानो।

भीड़ में खड़ा होना मकसद नही है मेरा, बल्कि,भीड़ जिसके लिए खड़ी है वो बनना है मुझे।

जिंदगी में जीवन जीने का मजा ही कुछ अलग है, जिंदगी का हर एक लम्हा बहुत ही गजब है।

जो कट जाती है उसे उम्र कहते हैं और जिसे जीते हैं उसे जिंदगी कहते हैं।

~ उस इंसान से कभी झूठ मत बोलिए, जिसे आपके झूठ पर भी विश्वास हो।

जब आप बोलते हो तो आप वही दोहराते हो जो आप जानते हो लेकिन जब आप सुनते हो तो आप कुछ नया सीखते हो।

जो इंसान यह कहता है मैंने जीवन में कभी गलती नही की, तब समझ लेना की उस इंसान ने कभी कुछ नया करने की कोशिश ही नही की।

जूझती रही, बिखरती रही, टूटती रही, कुछ इस तरह ज़िन्दगी, निखरती रही।

~ जीवन में आप कितने खुश हैं ये महत्वपूर्ण नही है, बल्कि आपकी वजह से कितने लोग खुश हैं ये महत्वपूर्ण है।

“💐🌸 दुनिया की हर परेशानी आपकी हिम्मत के आगे धुटने टेक देती है। 🌸💐”

ऐ ज़िन्दगी बार बार न रुलाया कर, हर किसी के पास चुप कराने वाला नहीं होता।

मिल नहीं पाता तो क्या हुआ,मोहब्बत तो तुमसे फिर भी बेहिसाब करता हूं ।

जिंदगी एक किताब है और ऐसे हजारों पन्ने है जो मैंने अभी तक नहीं पढ़े हैं।

बेकसूर कौन होता हैं इस ज़माने में,बस सबके गुनाह पता नहीं चलते..!!

~ जीवन में गिरना भी अच्छा है, औकात का पता चलता है। बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को, तो अपनों का पता चलता है।

हर रोज ये जिन्दगी कुछ नए सितम दिखाती है, सही मायने में यही जिन्दगी को जीना सिखाती है !

हर मील के पत्थर पर लिख दो यह इबारत,मंजिल नहीं मिलती नाकाम इरादों से।

सबसे छोटा कार्य सबसे महान इरादे से हमेशा बेहतर होता है।

अगर समय के साथ चलते रहोगे तो पछतावा करने से जरूर बचोगे।

दुनिया मे मोहब्बत आज भी बरकरार है,क्योंकि एकतरफा प्यार अब भी वफादार है..

खुदा गवाह है दोनों हैं दुश्मने-परवाज,ग़म-ए-कफस हो या राहत हो आशियाने की।

मुझे तू चहियते तेरा साथ चाहिए जिसे थम्भ कर मै पूरी ज़िंदगी बिता दू…वो वाला हाथ चाहिए!!!😍

हर मील के पत्थर पर लिख दो यह इबारत,मंजिल नहीं मिलती नाकाम इरादों से।

इन्हीं गम की घटाओं से खुशी का चांद निकलेगा,अंधेरी रात के पर्दों में दिन की रौशनी भी है।

हमेशा डरते डरते रहने से अच्छा है एक बार खतरे का सामना किया जाए।

मेरी तो रातो की नींद ले गया,वो तेरा ख़ामोशी से चले जाना ना जाने क्या क्या कहे गया.

पैर को लगने वाली चोट संभल कर चलना सिखाती है और मन को लगने वाली चोट समझदारी से जीना सिखाती है।

मुझे नहीं मालूम वो पहली बार कब अच्छा लगामगर उसके बाद कभी बुरा भी नहीं

बीते हुए कल के बारे में सोचकर अपना समय व्यर्थ ना करो, बल्कि अपने भविष्य को साकार करने के लिए मेहनत करने में समय लगाओ।

शिकायत नहीं है रात से बस तुम्ही से कुछ कहना है,बस तुम थोड़ा ठहर जाओ रात कब ठहरती है।

मुझे परवाह नहीं कि लोग क्या कहते हैं ,मुझे नज़रे खुद से मिलानी हैं लोगो से नही .. !!

तेरे ना होने से बस इतनी सी कमी रहती है, मै खूब हंस लेता हु पर आखो मे नमी सी रहती है….!!’

यहां हर किसी को दरारों में झांकने की आदत हैदरवाजे खोल दो, कोई पूछने भी नहीं आएगा

हुनर’ सड़कों पर तमाशा करता है,और ‘किस्मत’ महलों में राज करती है।

वो शक्श अपनी जिंदगी में कुछ नहीं कर पाता जो काम करने से ज्यादा सिर्फ बोलने पर ध्यान देता है।

सफल होने का सबसे आसान तरीका हैं की, हर दिन की शुरुवात एक नयी सकारात्मक सोच के साथ शुरू करो।

यही सोच कर हर तपिश में जलता आया हूँ,धूप कितनी भी तेज हो समंदर नहीं सूखा करते।

जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं,मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी।

इत्र से कपड़ों को महकाना कोई बड़ी बात नहीं हे,मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबू आये।

पैरों को बस चलना सिखा दो,मंज़िल करीब आती चली जाएगी।

क्रोध के समय थोडा रुक जाये और गलती के समय थोडा झुक जाये, दुनिया की सब समस्याऍ हल हो जाएगी।

“💐🌸 बुराई को देखना और सुनना ही बुराई की शुरुआत है हारने से पहले हिम्मत से लड़ना लेकिन लड़े बिना हार न मानना 🌸💐”

जो सिरफिरे होते हैं वही इतिहास लिखते हैं और समझदार लोग तो सिर्फ उनके बारे में पढ़ते हैं।

मंजिल मिलेगी भटक कर ही सही,गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं।

अच्छी किताबे और अच्छे लोग तुरंत समाज में नहीं आते, उन्हें पढ़ना पड़ता है।

~ खुश रहने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप अपने जीवन का आनंद लें। यह सबसे ज़्यादा मायने रखता है।

मुश्किलों से कह दो उलझा ना करे हम से,हर हालात में जीने का हुनर आता है हमें।

छोड़ दिया हमने तेरे ख्यालों में जीना ,अब हम लोगों से नहीं , लोग हमसे मोहब्बत करते। ..

जहां पर दुसरो के लिए कुछ करना मुश्किल हो जाता है, वहां पर खुद के लिए कुछ करना बेहतर होता है।

खुद को खोजिये,वरना जिन्दगी भर आपको दूसरों कीराय पर निर्भर रहना पड़ेगा।

खुद को यूँ खोकर जिन्दगी को मायूस न कर,मंजिलें चारो तरफ हैं रास्तों की तलाश कर।

बचपन की सबसे बड़ी गलत? फेहमी ये थी कीबड़े होते ही ज़िन्दगी बड़ी मजेदार?हो जाएगी

Recent Posts