1110+ Two Line Life Quotes In Hindi | जिन्दगी से जुडी सच्ची बाते

Two Line Life Quotes In Hindi, जिन्दगी से जुडी सच्ची बाते, two line positive status, 2 Line Motivational Shayari, Hindi Two Line Shayari On Zindagi, Life Quotes in Hindi, दिल को छू जाने वाली दो लाइन, 2 line quotes hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: June 24, 2023 Post Updated at: February 10, 2025

Two Line Life Quotes In Hindi: मंजिल के आगे बढ़कर मंजिल तलाश कर,मिल जाये तुझको दरिया तो समंदर तलाश कर। कभी पत्थर की ठोकर से भी नहीं आती जरा सी खरोच,कभी जरा सी बात पे इंसान बिखर जाता है।

~ बस हिम्मत रखो जीवन की शुरुआत कहीं से भी की जा सकती है।

इंतजार मत करो , जितना तुम सोचते हो जिंदगी उससे कहीं ज्यादा तेजी से निकल रही है।

“जिंदगी में सभी का प्यार पाने का एक आसान तरीका है.. हमेशा नासमझ बने रहो…!”

बदल जाती है जिंदगी की हक़ीक़त, जब तुम मुस्कुराकर कहते हो तुम बहुत प्यारे हो।

खुद की तरक्की में इतना वक़्त लगा दो की,दूसरे की बुराई करने का वक़्त ही न मिले।

पंख ही काफ़ी नहीं हैं आसमानों के लिए,हौसला भी चाहिए ऊंची उड़ानो के लिए।

भूखा पेट, खाली जेब, और झूठा प्रेमजीवन में बहुत कुछ सिखा जाता है!

थोड़े गुस्से वाले थोड़े से नादान से,मगर जैसे भी हो तुम मेरे हो

“💐🌸 ख्वाहिशों के बोझ में न क्या कर रही है इतना तो जीना भी नहीं मुझे जितना तू मार 🌸💐”

वो स्वाद बदला लेने में कहाँ जो सामने वाले को बदल देने में है।

ना किसी से ईर्ष्या ना किसी से कोई होड़ ! मेरी अपनी मंजीले मेरी अपनी दौड़ !

अगर आप समय को बर्बाद करोगे तो समय आपको बर्बाद कर देगा।

शायद इश्क अब उतर रहा है सर से,मुझे अलफ़ाज़ नहीं मिलते शायरी के लिए..

तू रख यकीन बस अपने इरादों पर,तेरी हार तेरे हौसलों से तो बड़ी नहीं होगी।

आप मरने वाले हो. लेकिन पता नहीं कब।

कैसे हार जाऊं मैं इन तकलीफों के सामने,मेरी माँ तरक्की की आस में कब से बैठी है।

~ अपने आप को जीतना, लड़ाई में हजारों जीत हासिल करने की तुलना में एक बड़ी जीत है।

अगर हारने से डर लगता है तो जितने की इच्छा कभी मत रखना, अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो तरीके बदलो ईरादे नही।”

जीवन में कभी भी अपने रहस्य किसी अन्य व्यक्ति को नही बताना चाहिए क्योंकि ये आपके लिए भारी मुसीबत बन सकती है।

~ उड़ा देती हैं नींदे कुछ जिम्मेदारियां घर की, रात में जागने वाला हर शख्स आशिक नहीं होता।

यूँ सामने आकर आप बेठा न कीजिये, ये सबर हर बार नहीं होता जनाब!😻

दिया जलाने के बाद अक्सर तीली फेंक दी जाती है, इसलिए याद रखो, लोग आपको तब तक ही पहचानेंगे जब उन्हें आप से काम है।

क्या खूब रंग दिखाती है जिंदगी क्या इक्तेफ़ाक होता है,प्यार में ऊम्र नही होती पर…. हर ऊम्र में प्यार होता है |

सफलता की शुरुआत करोगे ही नहीं,हम तो निश्चित है कि हम मंजिल तक पहुंचेंगे भी नहीं।

जिंदगी को समझना बहुत मुशकिल है। कोई सपनों की खातिर अपनों से दूर रहता है और कोई अपनों के खातिर सपनों से दूर।

सारे सबक हम किताबें से नही सिखते है, कुछ सबक हमें जिंदगी खुद सिखाती है।

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके पास नैनो है या मर्सिडीज-  सड़क वही रहेगी।

मुद्दतों बैठे रहे हम तेरे एहसास के साथदूर के दूर रहे और पास के पास…

हवाओं, बादलों में न जाने क्या साजिशाना बात हुई,मेरा ही घर मिट्टी का था, वहीं सारी बरसात हुई।।

थकान भरी है जिंदगी, मंज़िल अभी दूर है, ज़िदगी का ‘सफ़र’ का खेल यही है सुहाना।

~ एक सुबह आपके द्वारा सोचा गया, केवल एक छोटा सा सकारात्मक विचार, आपके पूरे दिन को बदल सकता है।

जिंदगी में ऐसे कुछ फसाने होते है, चाहे कितने भी आंखों में आंसू हो मगर छुपाने होते है।

किसान ही पेड़ लगाए , जल बचाए और बाकी लोग AC में बैठ मज़े से प्लास्टिकपॉलीथीन फैलाए फिर एक पौधा लगाकर , 15 लोग फ़ोटो खींचवाए

अगर कोई बधाई देने वाला ना हो तो सफलता भी फीकी लगती है मगर विफलता भी सुंदर लगती है जब कोई आपके साथ खड़ा हो।

मेरे चेहरे का रंग ही आईना है मेरे इरादे कामैंने जब तक नहीं बोला है,तब तक ध्यान से सुनिए

जहाँ दूसरों को समझाना मुश्किल हो जाए, वहाँ खुद को समझा लेना बेहतर होता है।

जो सही वक्त पर मेहनत नहीं करते वो जिंदगी भर दूसरों की गुलामी करतें है।

“💐🌸 वक्त तू कितना भी परेशान कर ल हमें लेकिन याद रख किसी मोड़ पर तुझे भी बदल देंगे हम। 🌸💐”

उसके होठ किसी किताब में लिखी खूबसूरत तहरीर से कम नही,ऊँगली रखो तो पढते चले जाने का जी चाहता है.

~ जिंदगी ऐसे जियो कि खुद को पसंद आ जाए, दुनिया वालों की पसंद तो पल भर में बदलती है।

कोई पूछेगा तो सुबह का भूला कह देंगे,,तुम आओ तो सही,हम शाम को सवेरा कह देंगे..

अगर तुम डरे तो तुम्हारी जिन्दगी के फैसले लोग कर देंगे और अपने मन का कुछ भी ना कर पाओगे

आराम से तन्हा कट रही थी तो अच्छी थी, जिन्दगी तू कहाँ दिल की बातों में आ गयी !

जिनको इज्जत का खाना पसंद हैं, वो कभी भी मेहनत करने से पीछे नहीं हटते।

जिसने भी इस दुनिया में जनम लिया है, उसका मरना निश्चित है. यही है जीवन का सबसे कटु सत्य।

उड़ने दो मिटटी कह तक जाएगी हवा का साथ छूटेगा जमींन पर ही आएगी

मन से उतार दो उन लोगो को, जो आपका मन भारी किये रहते है !

कुछ ऐसे लोग भी कमाए हैं मैने , जब कुछ नहीं था तब वो साथ थे .. !

जिंदगी आपको बहुत कुछ देने के लिए तैयार है लेकिन उसके लिए पहले आपको काबिल बनना पड़ेगा।

तेरे इश्क में में इस तरह नीलाम हो जाऊँ,आखरी हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ ।

जब जिंदगी में मुश्किलों के बादल चाहते हैं तब अपने और प्रायो की पहचान अपने आप हो जाती है।

अपने ही होते है जो दिल पर वार करते है, गैरों को क्या खबर दिल किस बात पर दुखता है !

एक बात याद रखना,अपने लक्ष्य के बारे में किसी को मत बताना।

इन्हीं जर्रों से कल होंगे नए कुछ कारवां पैदा,जो जर्रे आज उड़ते हैं गुबार-ए-कारवां होकर।

झुकी झुकी सी नज़र बेक़रार है की नहींदबा दबा सा सही दिल में प्यार है की नहीं

“💐🌸 काल गिर गए थे तो आज खड़े उठो और आगे बढ़ो 🌸💐”

कभी मतलब के लिए तो कभी बस दिलग लिए हर कोई मोहब्बत ढूढ़ रहा है । अपनी लाइफ के लिए

~ कठिन परिश्रम करना बहुत जरुरी है, लेकिन उससे भी अधिक महत्वपूर्ण है खुद पर विश्वास करना।

हौसले अगर बुलंद हो तो जीत के नजदीक पहुंचना तय होता हैं।

मत समझिये कि मैं औरत हूं, नशा है मुझमेंमां भी हूं, बहन भी, बेटी भी, दुआ है मुझमें।

गुस्सा चाहे दो पल का हो, प्यार भरा रिश्ता तोड़ देता है।

अगर तुम्हें यकीन है अपने शक पर,तो हमे भी शक है तुम्हारे यकीन पर।

भँवर से लड़ो तुंद लहरों से उलझो,कहाँ तक चलोगे किनारे किनारे।

कुछ तो तन्हाई की रातों में सहारा होता, तुम न होते न सही जिक्र तुम्हारा होता !

अजीब जुल्म करती हैं तेरी यादें मुझ परसो जाऊं तो उठा देती हैं जाग जाऊँ तो रुला देती है

पसंद है मुझे.उन लोगों से हारना.जो लोग मेरे,हारने की वजह से पहली बार जीते हों।

भूखा पेट, खाली ज़ेब और झूठा प्रेम,इंसान को बहुत कुछ सिखा देता हैं।

भूखा पेट, खाली बटुवा , और झूठा प्रेमइंसान को जीवन में कुछ न कुछ सिखा जाता है!

जिंदगी में क्यों भरोसा करते हो गैरों पर, जब चलना है अपने ही पैरों पर !

याद रखना ही मोहब्बत में नहीं है सब कुछ,भूल जाना भी बड़ी बात हुआ करती है।

पहले लोगों ने सिखाया था कि वक्त बदल जाता है, अब वक्त ने सिखा दिया कि लोग भी बदल जाते है।

खुद की तरक्की में इतना वक़्त लगा दो की,दूसरे की बुराई करने का वक़्त ही न मिले।

Recent Posts