Two Line Life Quotes In Hindi: मंजिल के आगे बढ़कर मंजिल तलाश कर,मिल जाये तुझको दरिया तो समंदर तलाश कर। कभी पत्थर की ठोकर से भी नहीं आती जरा सी खरोच,कभी जरा सी बात पे इंसान बिखर जाता है।
फिक्र है सब को खुद को सही साबित करने की, जैसे ये जिन्दगी, जिन्दगी नही, कोई इल्जाम है।
“💐🌸 कभी भी मुश्किलों के आगे हार नहीं मानो। 🌸💐”
ज़िन्दगी की हकीकत बस इतनी सी है, की इंसान पल भर में याद बन जाता है।
ये जो मेरे अलावा तुम पर मरते हैवो मर क्यों नहीं जाते !
ऐसा नही की आपकी याद आती नही,ख़ता सिर्फ़ इतनी है के हम बताते नही !
तुम्हें दिल में हजार बार याद करता हूँ,मैं तुम्हें तुमसे ज्यादा प्यार करता हूँ ।
जीवन मे सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है,जिसे लोग कहते है कि आप नहीं कर सकते।
चलो चाँद का किरदार अपना लें हम दोस्तों,दाग अपने पास रखें और रोशनी बाँट दे।
~ दुनिया की कोई भी चीज आपको खुश नहीं कर सकती जब तक आप खुद खुश होना नहीं चाहते।
किसी को कोई परवाह नहीं कि आपका जीवन कितना मुश्किल है, अपनी ज़िन्दगी आप खुद लिखते हैं।
~ जीवन या तो स्वीकार किया जा सकता है या बदला जा सकता है। अगर स्वीकार न किया जाए तो बदलना आवश्यक है और अगर बदला नहीं जा सकता तो स्वीकार करना आवश्यक है।
मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है। लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता।
~ एक खुला दिल भी खुले दिमाग की तरह होता है।
क्यों भरोसा करते हो गैरो पर?,जब चलना है अपने ही पैरों? पर!
जिंदगी में यह हुनर भी आजमाना चाहिएजंग अगर अपनों से हो तो हार जाना चाहिए!!
विश्वास ही वो चीज है जो दिल से पहले टूटती है।
आप सफर चाहे इकॉनमी में करो चाहे बिजनेस क्लास में- पहुंचोगे उसी समय पर ही।
न मैं गिरा और न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे,पर कुछ लोग मुझे गिराने में कई बार गिरे
जिद्द करना सीखो , जो लिखा नहीं है,मुकद्दर में उससे हासिल करना सीखो।
ज़िन्दगी है सो गुज़र रही है वरना, हमें गुजरे काफी समय हो गया है।
कितनी खूबसूरत हो जाती है दुनिया जब कोई अपना कहता है के तुम बहुत याद आ रहे हो!!💌😍
हुकूमत बाजुओं के ज़ोर पर तो कोई भी कर ले,जो सबके दिल पे छा जाए उसे इंसान कहते हैं।
“💐🌸 मंज़िल की पुकार का इंतज़ार मत करो, बस रास्तों की तलाश में चलते रहो 🌸💐”
असफल होना बुरा है लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है।
तेरे हर सवाल पर यू ही नही में खामोश हो जाता हूँ,हुस्न -ऐ -अदा तेरी देख में हर लफ्ज़ भूल जाता हूँ
इंसान नीचे बैठा दौलत 🤑 गिनता है । कल इतनी थी आज इतनी बढ़ 💰 गयी . . ऊपर वाला हंसता है और इंसान की सांसे 😇 गिनता है, कल इतनी थीं आज इतनी कम हो गयीं .
दुनिया को अक्सर वो लोग बदल देते हैं, जिन्हें दुनिया कुछ करने लायक नहीं समझती।
मत छोड़ना मेरे हाथ तुम ज़िन्दगी में कभी का मैं ज़िंदा हूँ तुम्हारे साथ ही रहने दो
दबा दबा सा सही दिल में प्यार है की नहींझुकी झुकी सी नज़र बेक़रार है की नहीं
अजीब लोग हैं , खुशिया छीन कर कहते हैं खुश रहो ।
हमने भी एक ऐसे शख्स को चाहाजिसको भुला न सके और वो किस्मत मैं भी नहीं
मुझे लगा कि मेरी आंखें चमक उठेंगी, आंसू किसी की याद के कितने करीब होते हैं !
फासला नजरों का धोखा भी तो हो सकता है,कोई मिले या ना मिले हाथ बढ़ा कर देखो।
मरना भी मुश्किल है जिस शख्श के वगैर,उस शख्स ने ख्वाबों में भी आना छोड़ दिया।😑
“💐🌸 हमेशा याद रखना बेहतरीन दिनों के लिए बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है 🌸💐”
ज़िन्दगी की हर शाम हसीन हो जाएमेरी मोहब्बत मुझे नसीब हो जाये
चाहिए ख़ुद पे यक़ीन-ए-कामिल,हौसला किस का बढ़ाता है कोई।
ले चलो फिर मुझको पहाड़ों पे यारों , ये शहरों की हवाएं अब चुभने सी लगी हैं ।
जीवन में मुसीबत आये तो कभी घबराना मत क्योकि गिरकर उठने वाले को ही बाजीगर कहते है।
जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है कभी हंसी तो कभी जिंदगी रुला देती है लेकिन जिंदगी खुशियों के आगे सिर झुका देती है।
बिना मेहनत के तो इस जिंदगी में लोगो से झूठा प्यार भी नहीं मिलता।
अजीज हसीं होता वो लम्हा उसकाझुका के पलकें उसका नाम लेना
तेरा वजूद मेरी दुआओं में होमेरी हाथों की लकीरों में तू ऐसे समायेमैं दुआ में अमीन कहूंऔर तू मेरी हो जाये
जानते हो मोहब्बत किसे कहते है, किसी को दिल से चाहना, उसे हार जाना, और फिर खामोश हो जाना।😢
~ जिंदगी की हकीकत बस इतनी सी है, कि इंसान पल भर में याद बन जाता है।
मंजिल आगे बढ़कर मंजिल तलाश कर,मिल जाये अगर तुझको दरिया तो समंदर तलाश कर।
जिंदगी छोटी नहीं होती है जनाब लोग जीना ही देर से शुरू करते हैं“मैंने कुछ लोग लगा रखे हैं ‘पीठ पीछे’ बात करने के लिए
~ मुझे मंदिरों की तथा जटिल दर्शनों की कोई आवश्यकता नहीं है। मेरा मस्तिष्क और मेरा हृदय ही मेरा मंदिर है और मेरा दर्शन दयालुता और विनम्रता है।
जो माँ बाप के ज़्यादह लाडले होते हैं,अकसर Life उनसे कठिन इम्तेहान लेती है।
ज़िंदेगी में इतनी तेज़ी से आगे दौड़ो की लोगों के बुराई के धागे आपके पैरों में ही आकर टूट जाए।
फासला नजरों का धोखा भी तो हो सकता है,कोई मिले या ना मिले हाथ बढ़ा कर देखो।
यहाँ बिकता है सबकुछ जरा संभलकर रहना,लोग हवाओ को भी बेच देते हैं गुब्बारों में डालकर।
कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं,जीता वही जो डरा नहीं।
दिल ना-उमीद तो नहीं नाकाम ही तो है,लम्बी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है।
जो माँ बाप के ज़्यादह लाडले होते हैं,अकसर Life उनसे कठिन इम्तेहान लेती है।
फायदा कमाने के लिएन्योते की ज़रुरत नहीं होती।
~ जीवन खुशियों और आंसुओं से भरा है; मजबूत बनो और खुद पर विश्वास रखो।
~ जिंदगी के मजे लेना सीखो, वक्त तो तुम्हारे मजे लेता ही रहेगा।
“💐🌸 रोज़ रोज़ गिर कर भी मुकम्मल खड़ा हूँ, ऐ मुश्किलों देखो… मैं तुमसे कितना बड़ा हूँ। 🌸💐”
हौसला देती रहीं… मुझको मेरी बैसाखियाँ,सर उन्ही के दम पे सारी मंजिलें होती रहीं।
जो आपके साथ दिल से बात करता हो,उसको कभी दिमाग से जवाब मत देना।
हर सुबह कुछ उम्मीदे लेकर आती हैहर शाम कुछ तजुर्बे देकर जाती है…
अगर रखोगे खुद पर यकीन तो जिंदगी में वो मिलेगा जो तुमने कभी सोचा भी नहीं होगा।
अभी तो बहुत लम्बा सफर तय करना है, ये छोटी-मोटी परेशानियां तो आती रहेंगी जिंदगी में।
ख़ुशी पाने का जो आपका जूनून है, वही उसे पाने में रुकावट बन रहा है।
समझ में नही आता, सारी रात गुजर जाती हैं,रजाई में हवा किधर से घुस जाती हैं.
अच्छे लोगों की सबसे बड़ी खूबी यह होती है कि उन्हें याद रखना नहीं पड़ता, वो याद रह जाते है।
मौका मिलने पर पलट जाती है बाज़ी, किसी का बुरा न करो वरना जिंदगी बहुत रंग दिखाती।
हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतजार करो, धूप में तो काँच के टुकड़े भी चमकने लगते है।
अनजाने में बहुत कुछ सिखाया जिंदगी के सफर ने, वो किताबों में दर्ज़ था ही नहीं जो सबक सिखाया जमाने ने।
अंगड़ाईया लेते लेते ही रुक जाते है ये,कमाल करते है सुबह सुबह ही मुझमे खो जाते है ये .
इंसान अच्छा या बुरा नहीं होता, बस वक्त अच्छा और बुरा होता है !