Two Line Life Quotes In Hindi : अगर आप किसी का अपमान कर रहे हैं, तो वास्तव में आप अपना सम्मान खो रहे हैं। जो सिरफिरे होते हैं वही इतिहास लिखते हैं और समझदार लोग तो सिर्फ उनके बारे में पढ़ते हैं।
जिंदगी में आप कितनी बार हारे ये कोई मायने नहीं रखता क्योकि आप जीतने के लिए पैदा हुए है।
सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर, चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए !
आदमी बड़ा हो या छोटा कोई फर्क नहीं पड़ता,उसकी कहानी बड़ी होना चाहिए।
देख रहा हूँसह रहा हूखामोश हूँ….क्यूंकिवक़्त आया नहीं अभी
मत सोच इतना जिंदगी के बारे में, जिसने जिंदगी दी है उसने भी कुछ तो सोचा होगा !
जीतने का मजा तब ही आता है,जब सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो।
किताबों में ज्ञान का इतना खजाना छुपा हुआ है किकोई लुटेरा कभी लूट नहीं सकता.
“💐🌸 अपनी जिन्दगी से मैं बहुत खुश हूँ! क्योंकि मुझे सपनो से ज़्यादा अपनों की फ़िक्र है। 🌸💐”
समझ ज्ञान से गहरी होती है बहुत से लोग आपको जानते होंगे परंतु कुछ ही लोग आपको समझते होंगे।
उम्र छोटी है तो क्या, देखा है ज़िंदगी का हर मंजर, मैंने नकली मुस्कान देखी है, और मैंने बग़ल में खंजर देखा है।
जिंदगी की जंग में वही जीतता है, जो हर परिस्थिति में चलना जानता है !
भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है, और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है
सोचने वालों की दुनिया… दुनिया वालों की सोच से अलग होती है
“💐🌸 जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी.. 🌸💐”
कुछ आरम्भ करने के लिए आप का महान होना कोई आवश्यक नही। लेकिन महान होने के लिए आप का कुछ आरम्भ करना अत्यंत आवश्यक हैं।
मैं अकेला ही चला था मंज़िल की ओर मगर,लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया।
पहले से उन कदमों की आहट जान लेते हैं, तुझे ऐ जिंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं !
हमेशा डरते डरते रहने से अच्छा हैएक बार खतरे का सामना किया जाए।
दूसरों को जानना ज्ञान है और स्वयं को जानना आत्मज्ञान है।
लहरों से डरकर नौका पारनहीं होती हैं,कोशिश करने वालों की हारनहीं होती हैं।
क्यों बदनाम करते हो सिर्फ लड़कियों को, पूरी दुनिया तो पैसों पर ही मरती है !
“आज ऐसा करो जो कल आपको गर्व महसूस कराएगा।”
जो किसी केFan हैउनका कभी कोईFan नहीं बनता.
ज़िन्दगी सिर्फ साँसों का नाम नहीं है, इसलिए हर सांस लेने वाला जिंदा नहीं होता।
हर रोज ये जिन्दगी कुछ नए सितम दिखाती है, सही मायने में यही जिन्दगी को जीना सिखाती है !
हो सकता है हर दिन अच्छा ना हो, लेकिन हर दिन में कुछ न कुछ अच्छा होता है।
कभी आँखों पे कभी सर पे बिठाए रखना, जिंदगी नागवार सही दिल से लगाए रखना !
जीतने का जुनून होना चाहिए कमजोरियां तो दिमाग पैदा करता हैं।
“💐🌸 चाइये अगर हिम्मत तो खुदा से दुआ चाइये अगर विश्वास खुद पर तो कुछ दुनिया भले कामचोर कहती रहे उसे… लेकिन बो उतना ही अपने काम में सफल रहता है। 🌸💐”
जीवन में तीन मंत्र हमेशा याद रखो – आनंद में वचन मत दीजिये, क्रोध में उत्तर मर दीजिये और दुख में निर्णय मत लीजिये।
अगर रखोगे खुद पर यकीन तो जिंदगी में वो मिलेगा जो तुमने कभी सोचा भी नहीं होगा।
“💐🌸 जो किसी के Fan है उनका कमी कोई Fan नहीं बनता. 🌸💐”
लोग कहते है तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है। यदि लोग सच में साथ होते, तो संघर्ष की जरुरत ही नहीं पड़ती।
“💐🌸 दुनिया की हर परेशानी आपकी हिम्मत के आगे धुटने टेक देती है। 🌸💐”
बड़ी मंजिलों के मुसाफिरछोटा दिल नहीं रखते।।
कितने ग़म, कितनी तड़प इसमें है, फिर भी लेकिन, जिन्दगी चीज ही ऐसी है, ना छोडी जाये।
बिना कमाए जिंदगी में कुछ नहीं मिलता, ना प्यार, ना इज्जत और ना पैसा।
वो तो अपनी एक आदत भी ना बदल सका, पता नहीं क्यों मैंने उसके लिए, अपनी ज़िन्दगी बदल डाली।
कुछ उलझनों के हल वक्त पे छोड़ देने चाहिए, बेशक जवाब देर से मिलेंगे लेकिन बेहतरीन होंगे।
कामियाब बनने से पहले जिंदगी तुम्हे हार का मजा जरूर चखाएगी।
जिंदा रहने की अब ये तरकीब निकाली है, जिंदा होने की खबर सब से छुपा ली है !
खुद को खोजिये,वरना जिन्दगी भर आपको दूसरों कीराय पर निर्भर रहना पड़ेगा।
“💐🌸 हमेशा याद रखना बेहतरीन दिनों के लिए बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है 🌸💐”
ना संघर्ष, ना तकलीफ…तो क्या मज़ा है जीने में बड़े बड़े तूफ़ान थम जाते हैं,जब आग लगी हो सीने में !
अपनी ज़िंदगी की तारीफ तब भी करो, जब वो तुम्हे कुछ ना भी दे रही हो।
इंसान कहता हैं कि पैसा आये तो मैं कुछ कर के दिखाऊ और पैसा कहता हैं कि तू कुछ कर तो मैं आऊं।
ख्वाहिशों से नहीं गिरते फल झोली में कर्म की शाखा को हिलाना पड़ता है।
जो बाहर की सुनता है वही डर जाता है।जो अंदर की सुनता है वह सवर जाता है ।
पैसे को दिमाग मे नही जेब मे रखना चाहये, रिश्तों को खुले में नही दिलों में रखना चाहिये।
जिंदगी में लक्ष्य पर पहुंचने से पहले,अपने दिमाग को लक्ष्य में पहुंचाना पड़ता है।।
जिस-जिस पर ये जग हँसा है, उसी ने इतिहास रचा है।
दर्द जो बेहिसाब दिया है आपने, काश प्यार भी ऐसा ही किया होता !
लकीरें खींचते रहने से बन गई तस्वीर,कोई भी काम हो, बे-कार थोड़ी होता है।
जिंदगी का सफर भी कितना अजीब है, शामे कटती नहीं और साल गुज़रते चले जा रहे है!
जिसको जो कहना है कहने दो अपना क्या जाता है। ये वक्त-वक्त कि बात है, सबका वक्त आता है।
अक्सर अकेलेपन से वहीं गुजरता है,जो ज़िंदगी में सही फैंसलों को चुनता है।।
बिना संघर्ष किये जिंदगी जीना का मजा बिलकुल भी नहीं।
जरा मुस्कुराना भी सीखा दे ऐ जिंदगी, रोना तो पैदा होते ही सीख लिया था !
विश्वास ही वो चीज है जो दिल से पहले टूटती है।
“भले ही अपनी मेहनत धीमी हो, लेकिन कभी हौंसले को टूटने न दें।”
विजेता वो नही बनते जो कभी असफल नही हुएबल्कि वो बनते है जो कभी हार नहीं मानते।
जब जरुरत से इच्छा रखना छोड़ दोगे तब ये दुनिया को तुम हसीं पाओगे।
“💐🌸 सुन जिंदगी आ बैठ 2 बाते करते है थक गयी होगी तू भी मुझे भगाते भगाते 🌸💐”
इंसान अच्छा या बुरा नहीं होता, बस वक्त अच्छा और बुरा होता है !
सपनों के चक्कर में जीना भूल जाना अच्छा नहीं हैं।
ये रास्ते ले ही जाएंगे…. मंजिल तक, तू हौसला रख, कभी सुना है कि अंधेरे ने सुबह ना होने दी हो..
जिंदगी की थकान में गुम हो गए वो लफ़्जजिसे सुकून कहते है.
पैर को लगने वाली चोट संभल कर चलना सिखाती है और मन को लगने वाली चोट समझदारी से जीना सिखाती है।
जीवन में कभी भी अपने रहस्य किसी अन्य व्यक्ति को नही बताना चाहिए क्योंकि ये आपके लिए भारी मुसीबत बन सकती है।
हम अपनी गलतियों के लिए बहुत अच्छे वकील बन जाते है और दूसरों की गलतियों के लिए बहुत अच्छे न्यायाधीश।
जो इंसान हार के डर से कभी आगे नही बढ़ता, वो इंसान जीवन में कभी कामयाब नही हो सकता।
खोने की दहशत और पाने की चाहत न होती, तो ना ख़ुदा होता कोई और न इबादत होती