1110+ Two Line Life Quotes In Hindi | जिन्दगी से जुडी सच्ची बाते

Two Line Life Quotes In Hindi, जिन्दगी से जुडी सच्ची बाते, two line positive status, 2 Line Motivational Shayari, Hindi Two Line Shayari On Zindagi, Life Quotes in Hindi, दिल को छू जाने वाली दो लाइन, 2 line quotes hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: June 24, 2023 Post Updated at: February 10, 2025

Two Line Life Quotes In Hindi: मंजिल के आगे बढ़कर मंजिल तलाश कर,मिल जाये तुझको दरिया तो समंदर तलाश कर। कभी पत्थर की ठोकर से भी नहीं आती जरा सी खरोच,कभी जरा सी बात पे इंसान बिखर जाता है।

अपने आप को प्रभावी ढंग से बदलने के लिए,पहले हमें हमारी धारणाएं बदलनी पड़ेगी ।

जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते है,वो समुन्द्रों पर भी पत्थरो के पुल बना देते है।

आपकी सफलताएं और आपकी उपलब्धियां आपके मरने पर आपके काम नहीं आती।

रिश्तों की फिक्र करना छोड़ दो, जिसे जितना साथ देना हैं वो उतना ही निभाएगा !

बड़े अजीब सिलसिले है, किसी ने वक़्त गुजारने के लिए अपना बनाया, किसी ने अपना बना कर वक़्त गुज़ार लिया।

हाथ बांधें क्यों खड़े हो हादसों के सामने हादसे भी कुछ नहीं है हौसलों के सामने।

“💐🌸 दुनिया की कोई परेशानी आपके साहस से बड़ी नहीं है 🌸💐”

बिना कमाए जिंदगी में कुछ नहीं मिलता, ना प्यार, ना इज्जत और ना पैसा।

अगर भगवान ने तुमसे कुछ लिया है तो तुम्हें उससे बेहतर ही वापस मिलेगा।

~ हौसला होना चाहिए जिंदगी तो कहीं से भी शुरू हो सकती है।

बदल जाओ वक्त के साथ या वक्त बदलना सीखो,मजबूरियों को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो।

लोग जिस हाल में मरने की दुआ करते हैं,मैंने उस हाल में जीने की क़सम खाई है।

तेरी अदाओं ने ना जाने कैसे बंधा है मुझको,तू जहा भी जाती है तेरे पीछे चले आने को जी चाहता है.

कितनी लंबी नहीं कितनी बेहतर आपने जिंदगी जी है वह मायने रखता है।

खुद की कमजोरी पर नही,काबिलियत ओर ध्यान दो।

जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था,माँ तुमने जब गोद मे उठाकर प्यार किया था।

~ जीवन मे प्रयास सदैव कीजिए, ‘लक्ष्य’ मिले या ‘अनुभव’। दोनों ही अमूल्य है।

हादसों की मार टूटे मगर जिन्दा हैं,Life जो जख्म भी तूने दिया गहरा न था।

आये हो निभाने को जब, किरदार ज़मीं पर,कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे।

आपके शब्द आपके विचारों से अधिक महत्वपूर्ण हैं, इसलिए लोगों को अपने शब्दों से प्रेरित करते रहें।

जीवन मे सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है,जिसे लोग कहते है कि आप नहीं कर सकते।

~ ज़िंदगी में ये मायने नहीं रखता कि आपने ज़िंदगी को कितना जिया, बल्कि ये मायने रखता है कि आप ज़िंदगी में कितना खुश रहे।

जीवन का आनंद लेने के लिए सबसे जरूरी यह है कि आप खुश रहे, बस यही मायने रखता हैं।

हवाओं को पता था मैं जरा मजबूत टहनी हूँ,यही सच आँधियों ने अब हवाओं को बताया है।

~ टेंशन उतना ही लो जितने में काम हो जाए, उतनी नहीं कि जिंदगी ही तमाम हो जाए।

जिंदगी की जंग में वही जीतता है, जो हर परिस्थिति में चलना जानता है !

अपना ज़माना आप बनाते हैं अहले दिल,हम वो नहीं की जिनको ज़माना बना गया।

तुम पसंद तो हो लेकिन अब चाहिए नहीं

मैं अकेला ही चला था मंज़िल की ओर मगर,लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया।

ना जाने यह कैसी मोहब्बत है तुझसेबात नहीं होती फिर भी दिल को फ़िक्र बस तेरी होती है

~ तनाव से केवल समस्याएं जन्म ले सकती है, समाधान खोजना हो तो मुस्कुराना ही पड़ेगा।

अवसर और सूर्योदय में एक ही समानता है, देर करने वाले इन्हें खो देते हैं।

हम भी दरिया हैं, हमें अपना हुनर मालूम है,जिस तरफ़ भी चल पड़ेगे, रास्ता हो जाएगा।

जिंदगी आसान नही होती है बल्कि उसे आसान बनाना पड़ता है, जीवन में कुछ करने का एक अलग ही अंदाज रखना पड़ता है।

~ जीवन में कुछ भी मुफ्त में नहीं मिलता है, सांस लेने के लिए भी अपनी एक सांस छोड़नी पड़ती है।

किसी की किस्मत बुलंद, तो किसी की ख़राब होती है, ये ज़िन्दगी है साहब, सबका हिसाब रखती है।

कितने ग़म, कितनी तड़प इसमें है, फिर भी लेकिन, जिन्दगी चीज ही ऐसी है, ना छोडी जाये।

ਏਹਸਾਸ-ਏ-ਮੁਹੱਬਤ ਲਈ ਇਹ ਹੀ ਕਾਫੀ ਹੈ,ਅਸੀਂ ਤੇਰੇ ਬਿਨਾਂ ਵੀ ਜਿਉਂਦੇ ਹਾਂ।

“💐🌸 जिनके पास इरादे होते हैं उनके पास बहाने नही होते 🌸💐”

जिंदगी आपको वो नहीं देती जो आप चाहते हैं बल्कि जिंदगी आपको वो देती हैं जिसके आप लायक हो।

ये कह के दिल ने मेरे हौसले बढ़ाए हैं,ग़मों की धूप के आगे ख़ुशी के साए हैं।

~ जब तक हम ये जान पाते हैं कि जिंदगी क्या है तब तक ये आधी खत्म हो चुकी होती है।

कितना अजिब है दुनिया का दस्तूर, लोग इतनी जल्दी बात नहीं मानते, जितनी जल्दी बुरा मान जाते है।

जंग में कागज़ी अफ़रात से क्या होता है,हिम्मतें लड़ती हैं तादाद से क्या होता है।

कल ही तो तौबा की मैंने शराब से,कम्बख्त मौसम आज फिर बेईमान हो गया।

बेहद सर्दी भी गर्मी सी लगने लगती है,जब निगाहे तेरी मेरी निगाहो से मिलने लगती है..

ज़ाया ना कर अपने अल्फाज़ हर किसी के लिए,बस ख़ामोश रह कर देख तुझे समझता कौन है..

रख हौसला वोमंज़र भी आएगाप्यासे के पासचल के समुन्दरभी आएगा।

याद रखना कुछ लोग,हमें उनके मतलब के लिए याद रखते है।

कल यही ख्वाब हकीकत में बदल जायेंगे,आज जो ख्वाब फकत ख्वाब नजर आते हैं।

“💐🌸 बेकसूर कौन होता हैं इस ज़माने में, बस सबके गुनाह पता नहीं चलते..!! 🌸💐”

रोज रोज गिरकर भी मुकम्मल खड़ा हूँ,ऐ मुश्किलों! देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूँ।

पैरों को बस चलना सिखा दो,मंज़िल करीब आती चली जाएगी।

शब्द ही जीवन को अर्थ दे जाते है और शब्द ही जीवन में अनर्थ कर जाते है।

लफ्ज़ों के दांत नहीं होते, पर ये काट लेते हैंदीवारें  खड़े  किये  बगैर, बांट देते हैं

जो लोग झूठी बातो पे वाह वाह करते है वही लोग आपको तबाह करते है।

वक्त पर अपनी गलती ना मानना एक और गलती करना है।

इन्हीं जर्रों से कल होंगे नए कुछ कारवां पैदा,जो जर्रे आज उड़ते हैं गुबार-ए-कारवां होकर।

अपना ज़माना आप बनाते हैं अहल-ए-दिल,हम वो नहीं कि जिन को ज़माना बना गया।

अपनों के लिए चिंता हृदय में होती है शब्दों में नहीं और अपनों के लिए गुस्सा शब्दों में होता है हृदय में नहीं।

कर दे नजर-ए-करम मुझपर मैं तुझ पर एतबार कर लूँ,दीवाना हूं मैं तेरा ऐसा कि दीवानगी की हद पार कर लूं।

गिरा दे जितना पानी है तेरे पास ऐ बादल.ये प्यास किसी के मिलने से बुझेगी तेरे बरसने से नही।

संस्कारों से बड़ी कोई वसीयत नहीं होती और ईमानदारी से बड़ी कोई विरासत नहीं होती।

मंजिल मिलेगी भटक कर ही सही,गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं।

दीवाना उस ने कर दिया एक बार देख कर,हम कर सके न कुछ भी लगातार देख कर।

“💐🌸 सुन जिंदगी आ बैठ 2 बाते करते है थक गयी होगी तू भी मुझे भगाते भगाते 🌸💐”

सपने को पाने के लिए समझदार नहीं पागल बनना पड़ता है।

“💐🌸 अपने समस्याओं की पहचान खुद करें, दूसरे तो उलझन पैदा करेंगे। 🌸💐”

तुम्हारी फिक्र है मुझे इसमे कोई शक नही,तुम्हे कोई और देखे किसी को ये हक नही।

मंजिल मिले न मिले, ये तो मुकद्दर की बात है,हम कोशिश ही न करे ये तो गलत बात है।

बोल कर नही करके दिखाओ क्योंकि,लोग सुनना नही देखना पसंद करते है।

हुकूमत बाजुओं के ज़ोर पर तो कोई भी कर ले,जो सबके दिल पे छा जाए उसे इंसान कहते हैं।

Recent Posts