1032+ True Love Radha Krishna Quotes In Hindi | Radha Krishna Shayari In Hindi

True Love Radha Krishna Quotes In Hindi , Radha Krishna Shayari In Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: October 14, 2023 Post Updated at: April 2, 2024

True Love Radha Krishna Quotes In Hindi : प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं,राधा – कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं। कृष्ण की प्रेम बाँसुरियासुन भई वो प्रेम दिवानी,जब-जब कान्हा मुरली,बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी।

हमको तो कान्हा तेरे पास होने सेखुद पर बहुत गुरूर हैतुम बसते हो हमारे दिल मेंतुम से ही हमारी जिंदगी में नूर हैराधे कृष्ण… राधे कृष्ण…

हे कान्हा समझ नहीं आता कीतुम मुझे दर्द दे रहे हो या ख़ुशीतुम्हे याद करते ही तेरी आँखों में आंसूआ जाते है और होटों पर मुस्कान🌺🌺

जैसे एक भरी मटकी में और पानी आ ही नहीं सकता। यदि प्रेम को पाना है तो मन को खाली करना होगा। अपनी इच्छाएं, अपना सुख सब त्याग कर समर्पण करना होगा।

कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा !!पुरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा !!

राधा की चाहत है श्रीकृष्ण उसके दिल की विरासत है श्रीकृष्ण दुनिया तो फिर भी यही कहती है राधे कृष्ण, राधे कृष्ण.

कान्हा तुझे ख्वाबों में, पाकर दिल खो ही जाता हैं, खुदको जितना भी रोक लू, प्यार हो ही जाता हैं.

तो यदि प्रेम को पाना है तो हृदय पर काम करना होगा और मन से कहना होगा राधे-राधे!

कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करे, जो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं. मेरे राधा कृष्णा.

प्यार और तकदीर कभी साथ साथ नहीं चलते,क्योकि जो तकदीर में होते है उनसे कभी प्यार नहीं होता,और जिससे हमे प्यार हो जाता है वह तकदीर में नहीं होता।

राधा कृष्ण का प्रेम विश्वास की अनुभूति को जगाता है।

इसीलिए आज के विषय में सोचिये उसे उत्तम बनाये, आपका भूतकाल और आपका भविष्य अपने आप उत्तम हो जाएगा। राधे-राधे!

किसी के पास ego है किसी के पास attitude हैमेरे पास तो मेरा साँवरा है वो भी बड़ा cute हैं.

जो मन को नियंत्रित नहीं करते उनके !!लिए वह शत्रु के समान कार्य करता है !!

इसी प्रकार मन को भी भावनाओं से मुक्त रखना आवश्यक है। स्मरण रखिये, मन में कुछ भर कर जियोगे तो मन भर के जी नहीं पाओगे। राधे-राधे!

बताइये श्रेष्ठ कौन, रेशम के धागे बनाने वाला या उन धागों को बुन कर वस्त्र बनाने वाला? निश्चित रूप से वस्त्र बनाने वाला अब बताइये श्रेष्ठ क्या है?

कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी ,इन नैनों में खो गये मेरे बांकेबिहारी।

“कृष्ण की मोहक मुस्कान कही जाती है कि राधा के शाश्वत भक्ति का कारण था।”

इश्क पर कभी कोई बंधननहीं हो सकता…अगर होता तो,आज कृष्ण के साथराधा का नाम न होता…

हर सच्ची मोहब्बत यदि मुकम्मल होती तो निसंदेह राधे भी श्रीकृष्ण की होती.

“राधा कृष्ण की आस्था और प्रेम की प्रार्थना करें, और आध्यात्मिक सुंदरता का आनंद लें।”

प्यार करो तो “राधा-कृष्ण”.!!जैसा शादी के बंधन.!!मैं भले ना बंधे लेकिन.!!दिल में हमेशा महफूज रहे.!!

बड़ा मीठा नशा है कृष्ण की याद का..वक्त गुजरात गया और हम आदि होते गए.जय राधे कृष्णा….!!

पूर्ण है श्री कृष्ण.!!परिपूर्ण है श्री राधे.!!आदि है श्री कृष्ण.!!अनंत है श्री राधे.!!

कल आप भी किसी के स्थान पर आये थे और कल आपके स्थान पर भी कोई और अवश्य आएगा। क्योंकि ये परिवर्तन है, ये इस प्रकृति का नियम है, इसमें शोक कैसा?

“बुद्धिमान इंसान” आपका दिमाग खोलता है, “सुंदर इंसान”आपकी आँखें खोलता है, लेकिन आपसे दिल से… ”प्यार करनेवाला इंसान” हृदय खोल देता हैं।”

सुनो कन्हैया जहाँ से तेरा मन करे.!!मेरी जिन्दगी को पड़ लो पन्ना चाहे.!!कोईं भी खोलो हर पन्ने पर.!!तेरा नाम होगा मेरे कान्हा.!!

पाने को ही प्रेम कहे,जग की ये है रीत..प्रेम का सही अर्थसमझायेगी राधा-कृष्णा की प्रीत…!!

माता-पिता भी कुछ ऐसे ही होते है आपकी भलाई के लिए, आपकी सुरक्षा के लिए सदा तत्पर रहते है।

कृष्णा जी के पास गोपियाँ तो बहुत है.!!पर कृष्णा का मन राधा के सिवा कहीं.!!लगता ही नहीं,जय श्री राधा कृष्ण.!!

जीवन में कुछ भी पाना हो तो “सोच” और “कर्म” बड़े आवश्यक होते है। किन्तु क्या केवल सोच से, क्या केवल कर्म करने से आपको सफलता प्राप्त होगी?

हे कान्हा, तुम संग बीते वक़्त #का मैं कोई हिसाब नहीं रखतीमैं बस लम्हे जीती हूँ, इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती।

मधुवन में भले ही कान्हा किसी गोपी से मिले.!!मन में तो राधा के ही प्रेम के है फूल खिले.!!प्रेम से बोलो राधे-राधे.!!

अधुरा है मेरा इश्क तेरे नाम के बिना.!!जैसे अधूरी है राधा श्याम के बिना.!!

कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी, जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी.

मैं कहता हूँ शुभ कर्म करते रहो, आनंदित रहो, स्वयं पर और ईश्वर पर विश्वास रखो बुरा समय कभी आएगा ही नहीं। राधे-राधे!

प्रेम का सच्चा मतलबसिर्फ पा लेना नहीं होता हैप्रेम का सच्चा मतलबअपना सब कुछ समर्पित कर देना होता है…

“राधा और कृष्ण की प्यार कहानी दिव्य pyaar के खोजने वालों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।”

प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती है .राधा -कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देगी है ..

हे कान्हा अब ज़िन्दगी चाहे कितने भी पल की मिले बस दुआ है तुम्हारे साथ मिले। जय श्री कृष्णा.

मटकी तोड़े माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये.!!राधा के वो प्यारे मोहन महिमा उनकी दुनिया गाये.!!

राधा कृष्ण का प्रेम दिल की गहराइयों में समाया होता है।

राधा को बहुत परेशान करते है कृष्ण..लेकिन प्यार भी हद से ज्यादा ही करते है. राधे राधे। ❤️राधे-राधे❤️

कर भरोसा राधे नाम का धोखा कभी ना खायेगा, हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा।

प्यार को जताया नहीं निभाया जाता है, चाहे वो कितना भी दूर हो या पास। ❤️राधे-राधे❤️

जिस पर राधा को मान हैं,जिस पर राधा को गुमान हैं,यह वही कृष्ण हैं जो राधा के दिल हर जगह विराजमान हैं.

इंतज़ार तो प्रेम में सिर्फ वही कर सकता है.!!जिसने प्रेम हृदय से किया हो जिस्म से नहीं.!!

हर पल, हर #दिन कहता हैं कान्हा का मनतू कर ले पल-पल राधा का सुमिरन।

अगर तुमने राधा के कृष्ण.!!के प्रति समर्पण को जान लिया.!!तो तुमने प्यार को सच्चे.!!अर्थों में जान लिया.!!

जो है माखन चोर जो है मुरली वाला,वही है हम सबके दुःख दूर करने वाला।

राम बना तो सीता नही मिली,कृष्णा बना तो राधा नहीं मिली,मोहब्बत तो दोनों ने की थी मगर,मुक्कादर को मोहब्बत ही न मिली।

जिस पर राधा को मान हैं ,जिस पर.!!राधा को गुमान हैं,यह वही कृष्ण हैं.!!जो राधा के दिल हर जगह विराजमान हैं.!!

उद्धव के ज्ञान के आगे भीटूटता नहीं है राधा का प्यार…बिरहा को गले लगाकर भीअमर है राधे कृष्ण का प्यार…राधे कृष्ण… राधे कृष्ण…

कृष्ण ने राधा से पूछा ऐसी एक जगह बताओ.!!जहाँ में नहीं हूँ.!!राधा ने मुस्कुरा के कहा बस मेरे नसीब में.!!

पग पग वो चला आएगा, खुशियाँ आपने साथ लाएगा आएगा नटखट नंदलाल, आपका जीवन सुख समृद्धि से भर जाएगा।

बहुत खूबसूरत है मेरे #ख्यालों की #दुनिया, बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही खत्म राधे राधे श्री #कृष्ण भगवान।

कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता हैंखुदको जितना भी रोक लू, प्यार हो ही जाता हैं।

राधा का प्यार कृष्णा के लिए उनकी जिंदगी का आधार होता है।

सच्ची मोहब्बत का अंजाम अगर विवाह होतातो रुक्मणि की जगह राधा का स्थान होता..!!🌺🌺

जीवन में सफलता के साथ भी ऐसा ही होता है आपको एक दिन में सफलता नहीं मिलती किन्तु यदि आप प्रतिदिन प्रयास करते रहे तो एक दिन आपको सफलता अवश्य मिलेगी।

जिस पर राधा को मान हैं,जिस पर राधा को गुमान हैं, यह वही कृष्ण हैं जोराधा के दिल में विराजमान हैं…!!—-राधे-राधे

असल में देखा जाये तो बस ये थोड़े भिन्न है जो कर्म हमारे लिए करना थोड़े भिन्न हो हम उसे कठिन समझ लेते है।

जब प्रेम का #सुरूर मेरे दिल पर छाता है,मेरा हृदय चारों तरफ राधा-कृष्ण को ही पाता है.

अगर तुमने राधा के कृष्ण के प्रति समर्पण को जान लिया,तो तुमने प्यार को सच्चे अर्थों में जान लिया।

बीती हुई बातों को भूल जाइये और उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर हो जाइये। समय सदैव अच्छा ही लगेगा, प्रेम कीजिये सबसे। समय सदैव प्यारा ही लगेगा, राधे-राधे!

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था, दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।

अग्नि क्या करती है? जलाती है फिर चाहे वो लकड़ी हो, कोयला हो, वस्त्र हो जो भी आप अग्नि में डालोगे वो भस्म हो जायेगा।

“प्यार की अनुभूति के लिए राधा कृष्ण का ध्यान धारण करो, और सच्ची ख़ुशी पाओ।”

बिलकुल उचित सोच रहे है आप? बस आश्चर्य की बात ये है कि पुस्तक के विषय में आप ये सारी बात जानते है।

देखिये, संसार में कठिन कुछ भी नहीं है बस एक-दूसरे से भिन्न है जैसे कुछ लोग हो, संबंध, किसी की सोच या विचारधारा हो।

आत्मा तो हमेशा से जानती है कि सही क्या है.!!चुनौती तो मन को समझाने की होती है शुभ.!!सवेरा जय श्री राधे कृष्णा.!!

जानते हो कृष्ण क्युं तुम पर हमें गुरुर हैं, क्युंकि तुम्हारे होने से हमारी ज़िन्दगी मे नूर है.

किन्तु सोचिये यदि ये संसार दुःख का सागर होता तो क्या नियति आपको यहां जन्म लेने देती? क्या ईश्वर यहाँ पर अवतार लेते?

Recent Posts