1221+ Study Motivational Quotes In Hindi | विद्यार्थियों के लिए मोटिवेशनल कोट्स

study motivational quotes in hindi, विद्यार्थियों के लिए मोटिवेशनल कोट्स, Powerful Study Motivational Quotes, Study quotes in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: June 27, 2023 Post Updated at: April 4, 2024

Study Motivational Quotes In Hindi: पढ़ने लिखने से सिर्फ उनका कुछ नहीं होगा जो कुछ भी पढ़ते लिखते नहीं। जब सब दूसरों को हराने के लिए दौड़ रहे हो तब तुम्हे जीतने के लिए भागना होगा।

अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है,तो मेहनत पर विश्वास करें,किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती है ।

दुनिया की कोई परेशानीआपके साहस से बड़ी नहीं है.

उम्र का मोड़ चाहे कोई भी हो,बस धड़कनों में नशा ज़िन्दगीजीने का होना चाहिए….

हारने वालों के चेहरे पर भीएक मुस्कान होनी चाहिए,क्योंकि अफसोस तो उन्हें होना चाहिए,जो मैदान में शामिल ही ना हुए हो।

ख़ुशी एक ऐसा अहसास है,जिसकी हर किसी को तलाश है,गम एक ऐसा अनुभव है, जो सबके पास है,मगर ज़िन्दगी तो वही जीता है,जिसको खुद पर विश्वास है।

उम्र थका नहीं सकती,ठोकरें गिरा नहीं सकती,अगर ज़िद हो जीतने की,तो हार हरा नहीं सकती।

“दो चीजें अनंत हैं ब्रह्मांड और मानव मूर्खता और मैं ब्रह्मांड के बारे में निश्चित नहीं हूं।”

जब तुम IAS कार से चलोगे तो तुम्हारीdegree और marks कोई नहीं पूछेगालेकिन तुम्हारे दिमाग और मेहनत की तारीफ सभी करेंगे।📚📚📚📚

आपका लक्ष्य किसी जादू से नहीं पूरा होगा, बल्कि आपको ही अपना लक्ष्य प्राप्त करना पड़ेगा।

मुमकिन नहीं,हर वक्त मेहरबां रहे ज़िन्दगी,कुछ लम्हे जीने का तजुर्बा भी सिखाते है.

~ व्यक्ति को कभी भी मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए। क्योंकि जो आज है वो ही सबसे बड़ा मौका है।

मेहनत का रास्ता आसान नहीं है इसीलिए इस रास्ते पर भीड़ नहीं है।

धन से ज्ञान उत्तम है,क्योंकि धन की रक्षाकरनी पड़ती है औरज्ञान हमारी रक्षा करता है📚📚📚📚Motivational Quotes in Hindi for Students

सबसे आगे पहुँचने के लिए किसी को रोकना ज़रूरी नहीं बल्कि खुद दौड़ते रहना ज़रूरी है।

एक शिक्षक ही वह जोहरी है जो हर बच्चे के भीतर छुपी प्रतिभा रूपी हीरे को तराश सकता है ।

जीवन को दिशा देने के लिए PURPOSE का होना उतना ही ज़रुरी है जितना शरीर के लिए ऑक्सीजन का ।

“तुम दिल के खूबसूरत हो मै तो चेहरा ढूंटा रहा तुम एक नेक इंसान थे मै बेवकूफियाँ करके तुमको पहचान ना सका

उत्साह (Enthusiasm), उर्जा (Energy) व् जोश (Passion) किसी भी असंभव को संभव में बदल सकते है ।

चोट ख़ाकर ही कोई व्यक्ति महान होता है,चोट ख़ाकर ही पत्थर बैठा मन्दिर में भगवान होता है।

यदि आप जिंदगी में खुश नहीं हो तो दूसरों की ख़ुशी का कारण बनना शुरू कर दो, आप अपने आप खुश रहने लग जाओगे ।

कोई इंसान चाहे लाखों चीजें जान ले,चाहें वो पूरे वर्ल्ड को जान ले,लेकिन अगर वह खुद को नहीं जानता तो वो अज्ञानी है।

अहंकार ज्ञान का उल्टा है | जितना ज्ञान होगा उतना काम अहंकार होगा

उदास तो बहुत रहे मगर कभी जाहिर नहीं कियाठीक हूँ बस इसी लफ्ज़ ने सब संभाल लिया

जो लोग अंदर से मर जाते है,अक्सर वही लोगदूसरों को जीना सिखाते है.

शिक्षा एक भक्ति है जो इसमें लीन होजाएगा वह ज्ञान प्राप्त कर लेगा ।

सिफारिश और गुज़ारिश से मैं अपना Admission नहीं चाहतामैं तो अपनी जगह अपनी मेहनत के बल-बूते पर बनाऊंगा ।

“खुशबू बनकर गुलों से उड़ा करते हैंधुआं बनकर पर्वतों से उड़ा करते हैंये कैंचियाँ खाक हमें उड़ने से रोकेगीहम परों से नहीं हौसलों से उड़ा करते हैं”

कड़वा सचतुम निचे गिरके देखोकोई नहीं आएगा उठानेतुम जरा उड़कर तो देखोसब आएंगे गिराने.

कई बार सिर्फ सुन लिया करो,इस दुनिया में अब और समझाने वालों की जरूरत नहीं है,समझने वालों की है।

बीते हुए कल के बारे में सोचकर हमेशा दुःख ही मिलेगा,अगर अपने भविष्य के बारे में सोचोगे तो,आने वाले समय में जरूर सुख मिलेगा।

“जब मंजिल करीब हो तो मेहनतजबरजस्त करना, जीत निश्चित है तुम्हारीबस तुम अपनी पढ़ाई में व्यस्त रहना…!!”📚📚📚📚

मेहनत अगर आदत बनजाए, तो कामयाबी मुकद्दरबन जाती है।

काम की अधिकता नहीं, अनियमितता आदमी को मार डालती है

हो सकता है आप में Talent दूसरों से कम हो पर हार ना मानने (Never Give Up) की Skill आपको उनसे अलग बनाती है ।

आप हमेशा जिस चीज को सही मानते है,उसके साथ डट करे खड़े रहे औरजहां एक संभव हो,निष्पक्ष बने रहे।

एग्जाम हाल में बैठकर सब साथ पेपर जरूर देते लेकिन बस कोई किसी का सगा नहीं होता ।

मेहनत इतनी खामोशी से करोकि सफलता शोर मचा दे ।

अपने लक्ष्य के साथ उठो अपने लक्ष्य के साथ ही सोने जाओ, अपने लक्ष्य के साथ तैरो और अपने लक्ष्य में ही डूब जाओ ।

“आओ झुककर सलाम करे उनकोजिनके हिस्से में ये मुकाम आता हैखुशनसीब होते है वो लोगजिनका लहू इस देश के काम आता है”

खुश रहना है तो जिंदगी के फैसले अपनी परिस्थिति को देखकर ले,दुनिया को देखकर जो फैसले लेते हैं वो दुखी ही रहते है।

जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते,वो चीजों को अलग तरह से करते हैं।

“तू और भी इम्तिहान ले ऐ जिंदगीहमारे हौसलों की स्याही अब भी बाकी है”

बिना किताब वाला कमराशरीर बिना आत्मा समान है ।

“यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो ! क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नहीं !!”

भगवान के भरोसे कभी मत बैठो,क्या पता भगवान तुम्हारे भरोसे बैठा हो।

सच्चाई के रास्ते पर चलना फायदे की बात होती है,क्योंकि इसी राह पर भीड़ कम होती है।

इस जिंदगी से बहुत कुछ मांगने वालों को कुछ भी नहीं मिलता पर इस जिंदगी को कुछ देने वालों को बहुत कुछ मिल जाता है ।

“कभी कभी किसी की जुनून को देख कर अपने आप में भी जुनून आ जाता है I”

एक विद्यार्थी का जन्म पढ़ने के लिए होता है बाकी के सभी कार्य तो जवानी में पूरे करने होते हैं ।

मुश्किलों को कुछ इस तरह से टक्कर दो,कि जीतो तो भी इतिहास और हारो तो भी इतिहास।

🌿कभी ये मत सोचिए कि आप अकेलेहो, बल्कि ये सोचिए कि आप अकेलेही काफी हो।🌿

मित्र वही जो भीड़ में खोने ना दे औरलक्ष्य वही जो रात में सोने ना दे📚📚📚📚

मनुष्य को धोखा मनुष्य नहीं देता है,बल्कि वो उम्मीदें धोखा दे जाती है,जो वो दूसरों से रखता है।

जुनून जैसी कोई आग नहीं है,नफरत जैसा कोई दरिंदा नहीं है,मूर्खता जैसी कोई जाल नहीं है,लालच जैसी कोई धार नहीं है।

या तो RISK उठाओ और आगे बढ़ो या फिर RISK न उठाकर अपने लिए खुद एक RISK बन जाओ ।

“शिक्षा सबसे सशक्त हथियार है जिससे दुनिया को बदला जा सकता है l” – नेल्सन मंडेला

कौन काबिल है और कौन नहीं,यह तो सिर्फ वक्त ही बताता है.

सफलता (Success) का मिलना तो तय है देखना तो यह है की आप उसकी कितनी कीमत चुकाने को तैयार है ।

आप जब exam में top करने का सपना देख रहे होते हैं उस समय एक टोपर अपनी नींद त्याग कर पढ़ रहा होता है ।

इतनी जी जान से पढाई कीजिए की नौकरी न करनी पड़े बल्कि नौकरी देनी पड़े ।

कल को आसान बनाने के लिए आजआपको कड़ी म्हणत करनी ही पड़ेगी।

कपडे तो Branded खरीद सकते है, लेकिन ख्याल किसी बाज़ार में नहीं मिलती I”

कामयाबी हासिल करने के लिए तीन चीजों की जरूरत होती है,सही समय, सही सोच और सही तरीका।

खुद को इतना कमजोर मत होने दो,की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो.

आप यह नहीं कह सकते कि आपके पास समय नहीं है,क्योंकि आपको भी दिन में उतना ही समय (24 घंटे) मिलता है।

लोगों की निंदा से कभी भी अपना रास्ता मत बदलना,क्योंकि सफ़लता शर्म से नहीं,साहस से मिलती है।

कोई भी व्यक्ति जो चाहे बन सकता है, यदि वह व्यक्ति एक विश्वास के साथ इच्छित वस्तु पर लगातार चिंतन करे।

उठो, जागो, बढ़ो और तबतक मत रुकोजबतक की लक्ष्य न प्राप्त हो जाये.

“अगर फलक को जिद हैबिजलियाँ गिराने कीतो हमें भी जिद हैवहीं आशियाना बनाने की”

मुझे शतरंज पसंद हैं,क्योंकि इसका एक नियम बहुत ही अच्छा हैं,चाल कोई भी चले पर अपने अपनों को नहीं मारते।

जब एक ही जोक पर दोबारा नहीं हंसते,तो एक ही दुख पर भी दोबारा परेशान नहीं होना चाहिए।

हर सुबह आपके पास दो विकल्प होते हैं: अपने सपनों के साथ सोना जारी रखें, या जागें और उनका पीछा करें।

Recent Posts