Study Motivational Quotes In Hindi: पढ़ने लिखने से सिर्फ उनका कुछ नहीं होगा जो कुछ भी पढ़ते लिखते नहीं। जब सब दूसरों को हराने के लिए दौड़ रहे हो तब तुम्हे जीतने के लिए भागना होगा।
जीवन में कई असफलताएं वे लोग होते हैं जिन्हें इस बात का अहसास नहीं होता कि वे सफलता के कितने करीब थे जब उन्होंने हार मान ली।
शिकारी तो हम भी है मगरहमने कभी कुत्ते नहीं मारे
पढाई वह पढ़ाव है जो आप को ऊंचाइयों तक ले ही जाएगा, बस पढाई रोकना मत ।
उम्र जाया कर दी लोगों नेऔरों के वजूद में नुक्स निकालते निकालते..इतना ही खुद को तराशा होता तोफ़रिश्ते बन जाते.
यक़ीन ताख अपने मेहनत के जूते पर, कुछ कर के दिखा तू अपने बलबूते पर।
जीवन मिलना भाग्य की बात है,मृत्यु होना समय की बात है,लेकिन मृत्यु के बाद भी लोगों के दिलों में जीवित रहना,ये कर्मों की बात है।
कभी किसी के सामने अपनी सफाई पेश न करो ,जिसे तुम पर यकीन है उसे जरूरत नहीं,और जिसे तुम पर यकीन नही वो मानेगा नहीं।
“जब आप किसी को सम्मान देंगे तो सामने वाला आपका अपमान करने से पहले विचार करेगा और शर्मिंदगी महसूस करेगा और वापस आपका सम्मान करने को मजबूर होगा.
भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है,जो रास्ता आसान लगता है,लेकिन इसका मतलब यह नहीं की,भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है।
उत्साह (Enthusiasm), उर्जा (Energy) व् जोश (Passion) किसी भी असंभव को संभव में बदल सकते है ।
जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते हैवो समुन्द्रों पर भी पत्थरो के पुल बना देते है
लगकर मेहनत लगातार कर, फिर उठ खड़ा हो लाख बार हार कर।
हौसले के तरकश में कोशिश का वो तीर ज़िंदा रखो,हार जाओ चाहे जिन्दगी मे सब कुछ,मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिन्दा रखो।
कर लूँगा चैन से आराम जिस दिन अपने पिता के सर से उधार का बोझ उतार दूंगा ।
साधारण और श्रेष्ठ में सिर्फ इतना सा अंतर है की साधारण उसको चुनते है जो आसान है लेकिन श्रेष्ठ उसे चुनता है जो मुश्किल है ।
परेशानी में अगर कोई सलाह मांगे तो सलाह के साथ अपना साथ भी देना,क्योकि सलाह गलत हो सकती हे साथ नहीं I
हमारा मकसद अपने बच्चें को एक अच्छा इंसान बनाना होना चाहिए, सफल तो वह स्वंय हो जायेगा ।
इस जिंदगी से बहुत कुछ मांगने वालों को कुछ भी नहीं मिलता पर इस जिंदगी को कुछ देने वालों को बहुत कुछ मिल जाता है ।
दुनिया का सबसे खूबसूरत संगीत आपकी अपनी दिल की धड़कन है, क्योकि इसे खुद भगवान ने रचना किया है,इसलिए हमेशा अपने दिल की सुने।
खुद से लड़ो, बाहर के शत्रुओं से क्या लड़ना। वह व्यक्ति जो खुद पर विजय प्राप्त कर लेता है उसे ही आनंद की प्राप्ति होती है।
जीवन तो बाँसुरी की तरह है,इसमें बाधा रूपी कितने ही छिद्र क्यों ना हो,लेकिन जिसे बजाना आ गया समझो, उसे जीना आ गया।
कौन कहता है कि नेचर और सिग्नेचर कभी बदलता नही,बस एक चोट की ज़रूरत है,अगर ऊँगली पे लगी तो सिग्नेचर बदल जाता हैऔर दिल पर लगी तो नेचर बदल जाता है।
कभी न ख़त्म होने वाली ख़ुशी को पाने का कोई भी शार्ट कट नहीं है|
जब तक आप खुद को Motivate नहीं करेंगे,तब तक कोई आपको Motivate नहीं कर सकता।
पीछे देखने पर अफसोसहो सकता है लेकिन आगेदेखने पर हमेशाअवसर ही दिखाई देंगे📚📚📚📚
कुछ गलतियों को माफ़ करना हीसबसे बड़ी गलती होती है.
अच्छी शिक्षा + अच्छी परीक्षा = उज्जवल भविष्य।
“जो सिरफिरे होते हैं वही इतिहास लिखते हैंहोशियार तो सिर्फ उसे पढ़ते हैं”
“समय और शिक्षा का सही उपयोग हीवयक्ति को सफल बनता है ।”
उजालों में मिल ही जायेगा कोई ना कोई,तलाश उस हिरे की हैं जो अंधेरों में भी साथ दे.
“सफल होने के लिए सबसे पहले हमें खुद पर भरोसा करना होगा।”
बेजान चीज़ो को बदनाम करने के तरीके कितने आसान होते है,लोग सुनते है छुप छुप के बाते और कहते है के दीवारो को भी कान होते हैं
तब तक मेहनत करते रहोजब तक आपको अपनापरिचय खुद किसी को देनेकी जरूरत ना पड़े📚📚📚📚
एक नया दिन , नयी ताकत और नए विचार के साथ आता है |
एक नया दिन , नयी ताकत और नए विचार के साथ आता है |
लाइफ में सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है,जिसे लोग कहते हैं, तुम नहीं कर सकते।
मेरीकोई policy नहीं है मैं हर दिन अपना बेस्ट try करता हु.
सही दिशा में कदम बढ़ते चलो इससे फर्क नहीं पढ़ता, की तुम्हारे कदम कितने छोटे हैं पर अपने गोयल की तरफ बढ़ते चलो|
माना आधी दौड़ निकल चुकी है अब या तो ठहर कर अफ़सोस मना लीजिए या अभी भी मौका है यह जान कर अपनी पूरी जान से दौड़ लगाकर दौड़ को जीतिए ।
किसी भी काम में अगर आप अपना 100% देंगेतो आप सफल हो जाएंगे।
अपने जीवन में Miracle होने का इंतज़ार मत करो,प्रयास करो और खुद एक Miracle बन जाओ।
शिक्षा अचानक से प्राप्त नहीं की जा सकती, इसे उत्साह और परिश्रम के द्वारा प्राप्त किया जाना चाहिए।
जो अपने आप को पढ़ सकता है,वो दुनिया में कुछ भी सीख सकता है
लोग जब आपको पूछते है किआप क्या काम करते है,तब असल में वो हिसाब लगाते है,कि आपको कितनी इज्ज़त देनी है।
सफलता पहले से की गई तैयारी पर निर्भर करती है, नहीं तो विफलता निश्चित है।
सही करने की हिम्मत उसी में आती हैजो गलती करने से नहीं डरते है ।
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,हासिल उन्ही को होती है सफलता,जो वक़्त और हालात पर रोया नहीं करते।
फूलों की खुशबू हवा की दिशा में ही फैलती है, लेकिन एक व्यक्ति की अच्छाई चारों तरफ फैलती है।
वक़्त और ये कक्षाएं वापस नहीं आएगी अभी ध्यान देना ताकि बाद में आपके पास ज्ञान हो पछतावा नहीं ।
ये किताबें उतनी भी पसंद नहीं,लेकिन पढ़ लेंगेसुना हैं माँ का सपना यहीं पूरा करेगी।📚📚📚📚
जो आप कर रहे हैं अगर आप उस में नाकाम नहीं हो रहे हैं तो समझ लीजिए आप वह कर रहे हैं जो सब कर सकते हैं ।
अहंकार की बस एक खराबी है ये आपको कभीमेहसूस ही नहीं होने देता की आप गलत है.. ????
मन ना माने तो मन की मत मानो, तुम्हे अभी और मेहनत करनी है इस बात को जानो।
जब तक आपकी नज़र आपके लक्ष्य पर है, आप बाधाओं को नहीं देखते।
मेहनत अगर कड़ी होगी तो मंज़िल भी बड़ी होगी।
कल गिरे थे तो आज खड़े हो जाओ।
छाता और दिमाग तभी काम करते है,जब वो खुले हो,बंद होने पर दोनों बोझ लगते है.
खुद में थोड़ा स्वाभिमान होना जरुरी हैवरना लोग तुम्हे वहां भी दबाने कीकोशिश करेंगे जहां तुम्हारा अधिकार है
अपनी जीत को अपने सर पर चढ़ा लेना ये आपको घमंडी बना देगा और अपनी हार को दिल में मत बैठा लेना ये आपको बुझदिल बना देगा।
दिन-रात अपने मस्तिष्क को, उच्चकोटि के विचारो से भरो। जो फल प्राप्त होगा वह निश्चित ही अनोखा होगा।
जो लक्ष्य में खो गया हैसमझो वही सफल हो गया ।
सही दिशा में कदम बढ़ते चलो इससे फर्क नहीं पढ़ता, की तुम्हारे कदम कितने छोटे हैं पर अपने गोयल की तरफ बढ़ते चलो|
यदि आप वही करते हैं जो आप हमेशा से करते आये हैं, तो आपको उतना ही मिलेगा जो हमेशा से मिलता आया है.
भाग्यशाली वे नही होते जिन्हें सब कुछ अच्छा मिलता है,बल्कि वे होते हैं जिन्हें जो मिलता है,उसे वो अच्छा बना लेते हैं।
अपनी हर तब होती हैजब आप ये मन लेते हो कीये मेरे बस का नहीं
थोड़ा जिद्दी हूं ख्वाब देखने से बाज नहीं आता,अपने सपनों के लिए बिना संघर्ष किये हार जाऊं,यह मुझे नहीं आता।
“जिस काम में काम करने की हद पार ना फिर वो काम किसी काम का नहीं I”
अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करो और सभी दूसरे विचार को अपने दिमाग से निकाल दो यही सफलता की पूंजी है
कम मेहनत वो करें जिन्हे कुछ करना है मैं जान लगा दूंगा मुझे सब कुछ करना है।
आप मुझे संघर्ष करते हुए देख सकते हैं लेकिन आप मुझे कभी छोड़ते नहीं देखेंगे।
समय और शिक्षा का सही उपयोग ही व्यक्तिको सफल बना देता है
कोई भी क़दम बिना सोचे समझे आगे मत रखना पर एक बार जो क़दम आगे बढ़ा लेना तो फिर पीछे मत हटना ।