677+ Study Motivational Quotes In Hindi | Motivational Quotes in Hindi

Study Motivational Quotes In Hindi , Motivational Quotes in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: October 14, 2023 Post Updated at: April 2, 2024

Study Motivational Quotes In Hindi : साधारण लिखने वाले लोग यह दुनिया के सबसे अच्छे लोग होते हैं यही वजह है कि भगवान ऐसे बहुत से लोगों का निर्माण करते हैं- अब्राहम लिंकन “जब तक किसी काम को किया नहीं जाता ! तब तक वह असंभव ही लगता है !!”

ढ़ो क्यूंकि जितना जितना पढोगे उतना तुम्हारा ज्ञान बढ़ेगा और जितना ज्यादा ज्ञान बढ़ेगा इस दुनिया में तुम्हारा सम्मान बढ़ेगा ।

जब प्यार और नफरत दोनों ही ना हो तो हर चीज साफ़ और स्पष्ट हो जाती है।

अंदाजा ताकत का लगाया जा सकता है,किसीके हौंसले का नहीं साहब.

एकाग्रता से बड़ी कोई शिक्षा नहीं कोई और अनुभव से बड़ा कोई शिक्षक नहीं ।

पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आतेठीक उसी तरह परेशानी और कठिनाईसहे बिना इंसान के अच्छे दिन नहीं आते.

अभी गर्दन झुकाकर पढ़ लो तुम,यकीन मानों एक दिन पुरे जिले मेंसबसे ऊंचा सर तुम्हारा होगा !📚📚📚📚

बस इतनी कोशिशें तो कर ही लेना की आप खुद से नाराज़ न हो बल्कि खुद पर नाज़ हो ।

“अगर आप सच में अपना भाग्य बदलना चाहते हैं तो अपनी पड़ाई में कोई ऐसा मंथन कीजिए जो आज तक किसी ने नहीं किया हो” – लक्ष्य शर्मा

मंजर धुंधला हो सकता है मंजिल नहीं,दौर बुरा हो सकता है जिंदगी नहीं।

जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते,वो चीजों को अलग तरह से करते हैं।

वक़्त खराब चल रहा है तो समझ लेना की आपकी घडी खराब है इसमें कोशिशों का cell लगाइए और वक़्त सही तरह से चलने लगेगा ।

नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते हैं , सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं !!कश्तियां बदलने की जरुरत नहीं दिशाओं को बदलो तो किनारे खुद ब खुद बदल जाते हैं!

अगर तुम सच में कुछ करना चाहते हो,तो रास्ता निकाल लेंगे,वरना न करने का बहाना निकाल लेंगे।

जिनकी नज़रेंअपनी मंजिलों पर होती हैं…उनका ध्यान सिर्फअपनी राहों पर होता है…वो ये नहीं देखते किहमारे आसपास के लोग क्या कहते हैं??

ना संघर्ष, ना तकलीफ तो क्या मज़ा है जीने में,बड़े बड़े तूफ़ान थम जाते हैं,जब आग लगी हो सीने में।

जीवन की समस्याओं का हल बड़े ख्वाबों में नहीं किताबों में छिपा है ।

आज कुछ इस क़दर पढ़ जाओ की तुम्हारा नाम कल के इतिहास में लिख जाए।

ईमानदारी एक महंगा शौक हैं,जो हर किसी के बस की बात नहीं हैं।

सच्चाई के रास्ते पर चलना फायदे की बात होती है,क्योंकि इसी राह पर भीड़ कम होती है।

एक अध्यापकविद्यार्थी को कामियाबी के दरवाज़े तक ले जा सकता है परन्तु दरवाजे के भीतर तो शिक्षक को खुद ही प्रवेश करना होगा ।

ईमानदारी एक महंगा शौक हैं,जो हर किसी के बस की बात नहीं हैं।

अपने मन को कंट्रोल करो,इससे पहले कि मन आपको कंट्रोल करें।

“अपने अंदर सीखने का जुनून विकसित कीजिएअगर आपने यह कर दिया तो आपको आगेबढ़ने से कोई भी रोक पायेगा l”

मैं वास्तव में यकीन करता हूँ कि मेरा काम ये सुनिश्चित करना है की लोग हंसें।

उस व्यक्ति को कोई नहीं हरा सकता जो कभी हार नहीं मानता ।

तब तक परिश्रम करते रहो जब तक कि तुम्हें तुम्हारी मंजिल न मिल जाये।

“मिसाल क़ायम करने के लिए !अपना रास्ता स्वयं बनाना होता है !!

जब एक समय पर बस एक काम होगा तभी तो विश्व भर में सिर्फ तुम्हारा नाम होगा ।

ज्ञान में प्रगति भले थोड़ी सी हो पर रोज होनी चाहिए ।

“जब मंजिल करीब हो तो मेहनतजबरजस्त करना, जीत निश्चित है तुम्हारीबस तुम अपनी पढ़ाई में व्यस्त रहना…!!”📚📚📚📚

भगवान् पर भरोसा करना अच्छी बात है लेकिन भगवान् के भरोसे बैठना गलत बात है।

जब तक आप खुद को Motivate नहीं करेंगे,तब तक कोई आपको Motivate नहीं कर सकता।

कभी कभी कोई कार्य कर के किसी को कभी कामियाबी नहीं मिल सकती ।

शिक्षा का कार्य गहराई से और गंभीर रूप से सोचना सीखना है। बुद्धिमत्ता के साथ चरित्र – यही सच्ची शिक्षा का लक्ष्य है।

सपनों में हकीकत के रंगभरने के लिए अक्सरमेहनत की स्याही की जरूरत पड़ती है…

“असंभव शब्द का प्रयोग केवल कायर ही करते हैं !बहादुर और बुद्धिमान व्यक्ति अपना मार्ग स्वयं बनाते हैं !!

अगर लोगों की सोचतुम्हें गलत साबित करती है तोअपनी कोशिशों को अपने आपकोसही साबित करने में लगा दो…

मंज़िल उन्हीं को मिलती है , जिनके सपनों में जान होती है!!पंख से कुछ नहीं होता , हौसलों से उड़ान होती है!

जीन की राहों में मुश्किलों से ज्यादा मेहनत लिखी होती है…खुदा की रहमत, बरकत भी उन्हीं पर बरसती है…

अगर आप इम्तेहान में प्रथम आना चाहते हैं तो आपको सबसे ज्यादा मेहनत नहीं करनी बल्कि उस से ज्यादा मेहनत करनी है जो कक्षा में प्रथम आता है ।

अपने लक्ष्य के साथ उठो अपने लक्ष्य के साथ ही सोने जाओ, अपने लक्ष्य के साथ तैरो और अपने लक्ष्य में ही डूब जाओ ।

यूं ही बैठे-बैठेतख्तो ताज नहीं मिला करते…अगर ढूंढो अपनी मंजिल तोअंधेरों में भी उम्मीदों के चिराग नहीं बुझा करते…

कैसे सो जाऊं इतनी आसानी से जब मेरे नींद से बड़े मेरे ख्वाब है।

अगर आपने एक बार ठान लिया तो संसार की हर परेशानी आपके साहस के आगे घुटने टेक देगी।

अपने काम को एक रहस्य ही रहने दोलोगो को काम का नतीजा दिखाओ।📚📚📚📚

शीशा टूटने के बादबिखर जाए वो ही बेहतर है,क्योंकि दरारे न जीने देती हैऔर न ही मरने देती है.

तड़प होनी चाहिए कामयाबी की,वरना सोच तो हर कोई लेता है।

आपकी सोच आपकी शक्ति है। – स्वामी विवेकानंद

जो बीत गया उस पर बात मत कीजिए और जो वक़्त बच गया है उसे बर्बाद मत कीजिए ।

कुदरत के फैसले पर कभी शक मत करना,अगर सजा मिल रही है तो गुनाह भी हुआ होगा।

तुम बस अपना मेहनत का कर्त्तव्य याद रखना एक दिन आएगा जब दुनिया तुम्हे याद रखेगी ।

” तपस्या धर्म का पहला और आखिरी कदम है । –महात्मा गांधी

साधारण लिखने वाले लोग यह दुनिया के सबसे अच्छे लोग होते हैं यही वजह है कि भगवान ऐसे बहुत से लोगों का निर्माण करते हैं- अब्राहम लिंकन

शुरुआत करने के लिएमहान होने की जरूरत नहीं है..लेकिन महान होने के लिएशुरआत की जरुरत है.

अगर आपमें लाख कमजोरी है,तो कोई बात नही लेकिन आप में एक हुनर ऐसा होगा,जो आपके लाख कमजोरी को पीछे छोड़ देगा।

जिस प्रकार petrol गाडी का ईंधन है गाडी इसके बिना आगे नहीं बढ़ सकती उसी तरह अध्यन इंसान का ईंधन है बिना जिसके बिना इंसान आगे नहीं बढ़ सकते ।

इश्क कर लीजियेबेइंतेहा अपने किताबों से,एक यही हैं जो अपनी बातों सेपल्टा नहीं करती।📚📚📚📚

सफलता पाने के लिएकभी भी शॉर्टकट रास्ते नहीं होतेकड़ी मेहनत की राहों पर चलकर हीसफलता पाई जाती है…

उठ जाइए यह वक़्त सोने का नहीं पढ़ने का है ।

उस व्यक्ति ने अमरत्त्व प्राप्त कर लिया है, जो किसी सांसारिक वस्तु से व्याकुल नहीं होता।

जब प्यार और नफ़रत दोनों ही ना हो तो हर चीज साफ और स्पष्ट हो जाती है।

जब सब दूसरों को हराने के लिए दौड़ रहे हो तब तुम्हे जीतने के लिए भागना होगा।

“शिक्षा सबसे सशक्त हथियार है जिससे दुनिया को बदला जा सकता है l” – नेल्सन मंडेला

भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है,जो रास्ता आसान लगता है,लेकिन इसका मतलब यह नहीं की,भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है।

नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते हैं , सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं !!कश्तियां बदलने की जरुरत नहीं दिशाओं को बदलो तो किनारे खुद ब खुद बदल जाते हैं!

जो पढाई आज तुम्हे आज दर्द लग रही है अगर इस दर्द को झेलते रहे तो कल ये दर्द तुम्हारी सबसे बड़ी ताक़त बन जाएगी ।

कौन कहता है कि नेचर और सिग्नेचर कभी बदलता नही,बस एक चोट की ज़रूरत है,अगर ऊँगली पे लगी तो सिग्नेचर बदल जाता हैऔर दिल पर लगी तो नेचर बदल जाता है।

परेशानी में अगर कोई सलाह मांगे तो सलाह के साथ अपना साथ भी देना,क्योकि सलाह गलत हो सकती हे साथ नहीं I

जब भी रुकने का मन करे तो याद रखना तुम इतनी दूर तक बस इतनी दूर तक चलने के लिए नहीं आए थे ।

नकारात्मक लोगो से हमेशा दूर रहना चाहिए,क्योंकि उनके पास हर समाधान के लिए,एक नया परेशानी रहता है।

इंसान असफल तब नहीं होता जब वह हार जाता है,बल्कि असफल तब होता है,जब वो यह सोच लेता है कि वह अब जीत ही नहीं सकता।

“उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़े !लेकिन उतना ही जहां से ज़मीन साफ      दिखाई    दें !!”

Recent Posts